2024 में अमेज़न डिलीवरी बॉय कैसे बने ( पुरी जानकारी )

Amazon Delivery Boy Kaise Bane – नमस्कार दोस्तों , Amazon के साथ डिलीवरी बॉय का काम करके आज लाखों इंडियन लोग अपना घर खर्च चला रहे है , ऐसे में दोस्तों अगर आप भी 2024 में अमेज़न डिलीवरी बॉय बनने के बारे में सोच रहे है | 

Amazon Delivery Boy Kaise Bane Post Featured image

तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही है , इस पोस्ट में हम आपको अपने नजदीकी एरिया में अमेज़न डिलीवरी बॉय का जॉब पाने से लेकर सैलरी तक के बारे में पुरी जानकारी देने जा रहे है  

तो भैया जी अगर आप 10 दिन के अन्दर अन्दर अमेज़न डिलीवरी बॉय का जॉब पाना चाहते है , तो आप बस इस पोस्ट को ध्यान से पढ़कर इसमें बातये गए स्टेप्स को Follow कीजिये |

अमेज़न में डिलीवरी बॉय बनने के लिए योग्यता 

साल 2024 में अगर आप अमेज़न में डिलीवरी बॉय बनना चाहते है , तो इसके लिए आपकी पढाई कम से कम 10 वी कक्षा तक होनी चाहिए | इसके आलवा डिलीवरी का काम करने के लिए आपके पास खुद का एक बाइक और स्मार्टफोन होना चाहिए | 

और बाकी दोस्तों सैलरी के लिए आपके पास खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए ,

बस अमेज़न डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको इन्ही योग्यताओ को पूरा करना होगा , इसमें ज्यादा कुछ नहीं है |

यह भी पढ़े

2024 में अमेज़न डिलीवरी बॉय का जॉब कैसे मिलेगा 

आज के समय में आप कुल 2 तरीकों के जरिए अमेज़न कंपनी में डिलीवरी बॉय का जॉब पा सकते हैं। 

इन दोनों तरीकों के बारे में हम आपको यहां नीचे विस्तार पूर्वक बता रहे हैं।

1 Job Searching Application के जरिए 

देखिए दोस्तों Amazon के डिलीवरी बॉय का जॉब एक ऐसा जॉब हैं। जिसे करने के लिए आप कहीं से भी ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते है। 

हालांकि दोस्तों Amazon Flex के नाम से अमेजन का एक ऑफिशियल डिलीवरी पार्टनर एप्लीकेशन है। जिसके जरिए आप अमेजन ने डिलीवरी बॉय के जॉब के लिए अपना अकाउंट बना सकते हैं। 

लेकिन यह App इंडिया के कुछ गिने चुने शहरों में ही काम करता हैं। 

तो Amazon में आज के समय में डिलीवरी बॉय का जॉब पाने का सबसे आसान तरीका Job Searching Application है । 

जितने लोग भी Amazon का Delivery franchise चलाते हैं। उन्हे जब भी किसी डिलीवरी पर्सन की जरूरत होती हैं।

तो वो इसके बारे में Apna App, Job Hai , Workindia जैसे Job Searching Application में Add कर देते हैं। 

जिसके बाद आप सीधे उनसे कॉल के जरिए जॉब के बारे में पूछ ताछ कर सकते हैं। इन Job Searching Application पर आपको लगभग सभी एरिया में डिलीवरी का काम मिल जायेगा । 

तो दोस्तों अगर आप जल्दी से जल्दी Amazon Delivery Boy बनना चाहते है । तो आप Apna App और Workindia जैसे Job Searching Application को अपने फोन में डाउनलोड कर अकाउंट बनाइए। 

इसके बाद आप Amazon Delivery Boy Job को सर्च करके डायरेक्ट डिलीवरी बॉय का जॉब देने वाले व्यक्ति से बात कीजिए ।

बाकी दोस्तों अगर आपको इन Job Searching Application को Use कैसे किया जाता है । इसके बारे में जानकारी चाहिए तो आप बस यहां नीचे दिए गए गाइड वीडियो को देखिए ।


#2. वेंडर के जरिये अमेज़न डिलीवरी बॉय का जॉब पाए 

जो लोग Amazon का delivery franchise लेकर किसी एरिया में आर्डर किये गए प्रोडक्ट को डिलीवरी बॉय के जरिये डिलीवर कराते है | 

उन्हें ही हम वेंडर के नाम से जानते है , तो अगर आपको जल्दी से जल्दी अपने एरिया में अमेज़न डिलीवरी बॉय का जॉब चाहिए , तो आप अपने नजदीकी वेंडर से जाकर जॉब के बारे में पूछ ताछ कर सकते है | 

ज्यादातर केस में वेंडर के पास किसी एरिया में प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए हमेशा डिलीवरी बॉय की जरूरत होती है | मान लीजिये की आपने वेंडर से बात किया और उसने कहाँ की अभी डिलीवरी बॉय का जॉब उपलब्ध नहीं है | 

तो आप उसे अपना नंबर देते हुए कह सकते है , की ठीक है जब जॉब उपलब्ध हो तो मुझे इस नंबर पर कॉल करके जानकारी दें | 

बाकी दोस्तों आपका वेंडर का पता वही होता है , जहाँ से डिलीवरी बॉय प्रोडक्ट को उठाकर डिलीवरी के लिए रवाना होता है |

✅नोट कीजिये – तो कुल मिलाकर आप इन 2 तरीकों के जरिये अमेज़न डिलीवरी बॉय का जॉब पा सकते हैं |

बड़े शहरों में अमेज़न डिलीवरी बॉय का जॉब कैसे पाए

बड़े शहरों में अमेज़न डिलीवरी बॉय का जॉब पाना बहुत आसान हैं , आप Google Play Store से Amazon Flex App को डाउनलोड कर अपना अकाउंट बनाकर , एक दिन के अन्दर अन्दर अमेज़न डिलीवरी बॉय बन सकते हैं |

लेकिन Amazon Flex कुछ गिने चुने शहरों में ही काम करता हैं , इन शहरों का लिस्ट आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं |

अमेज़न डिलीवरी बॉय को कितना समय तक काम करना पड़ता है ?

औसतन एक अमेज़न डिलीवरी बॉय को 6 से 8 घंटे काम करना होता है , इन डिलीवरी बॉय को 40 से 50 पैकेज दिया जाता है , जितना जल्दी आप इन पैकेज को डिलीवर कर देते है | 

उतना जल्दी आपकी काम से छुट्टी हो जाती है | 

अमेज़न डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी होती हैं – Salary of Amazon Delivery Boy

अमेज़न अपने डिलीवरी बॉय को 2 Type की सैलरी ऑफर करता है , डिलीवरी बॉय किसी भी सैलरी टाइप को चुन सकते है , इन दोनों सैलरी टाइप की जानकारी आपको यहाँ नीचे दी गई है |

फिक्स सैलरी ₹12000 से ₹15000 + INCENTIVE )पेट्रोल का खर्चा कंपनी देती है 
PER पैकेज सैलरी PER पैकेज ₹18 से ₹25 + INCENTIVE पेट्रोल का खर्चा आपको खुद उठाना पड़ता है ?

तो दोस्तों ऊपर दिए गए टेबल को देखकर आप समझ गए होंगे , की अगर आप Fixed Salary पर अमेज़न डिलीवरी बॉय का जॉब करते है , तो आपको ₹12000 से ₹15000 तक की सैलरी दिया जाता है | इस सैलरी टाइप में पेट्रोल का खर्चा कंपनी खुद उठाती है | 

वही अगर आप PER पैकेज सैलरी टाइप को चुनते है , तो उसमे आपको हर एक पैकेज डिलीवर करने पर ₹18 से ₹25 मिलता है , लेकिन इसमें पेट्रोल का खर्चा आपको खुद से उठाना पड़ता है | 

बाकी INCENTIVE आपको दोनों टाइप की सैलरी में मिल जाती है |

✅हम सब का एक ही मकसद हैं

अपने लाइफ का Chin Tapak Dam Dam ना करते हुए , अपने परिवार के हर ज़रूरतों को पूरा करना है, चिंता मत कीजिये घर बैठे, ऑनलाइन काम करके रोजाना ₹500 कमाइए अभी नीचे क्लिक कीजिये और जानिए कैसे!

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों अगर आप गाँव से हैं और अपने नजदीकी एरिया में अमेज़न डिलीवरी का काम करना चाहते हैं , तो आपके लिए बेस्ट यही रहेगा की आप अपने नजदीकी वेंडर के पास जाकर जॉब के बारे में पूछ ताछ करें |

अगर उस समय उसे किसी एरिया के लिए डिलीवरी पर्सन की जरुरत होगी , तो वो आपको डिलीवरी के काम पर रख लेगा,

अब वैसे तो दोस्तों , हमने इस पोस्ट में आपको Amazon Delivery Boy Kaise Bane के बारे में पुरी जानकारी देने की कोशिश की हैं | लेकिन अगर आपके मन में अभी भी इससे सबंधित कोई सवाल हैं |

तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं , मैं 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देने की कोशिश करूँगा |

क्या Amazon Delivery Boy के लिए अपना बाइक ज़रुरी हैं?

नहीं, Amazon Delivery Boy के आप अपने भाई या किसी रिश्तेदार का बाइक लेकर भी डिलीवरी बॉय के तौर पर काम कर सकते हैं लेकिन आपके पास बाइक के ज़रुरी डॉक्यूमेंट होना चाहिए साथ में आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी होना ज़रुरी हैं.

क्या अमेज़न डिलीवरी बॉय को पेट्रोल के पैसे मिलते हैं?

हाँ अगर आप FIXED सैलरी बेसिस पर काम करते हैं , तो आपको अमेज़न के तरफ से PER Kilometer 2 से 3 रुपया पेट्रोल खर्च के लिए मिलता हैं |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

14 thoughts on “2024 में अमेज़न डिलीवरी बॉय कैसे बने ( पुरी जानकारी )”

  1. Mai delivery boy Banna chahta hu mujhe kam ki sakht jarurat hai meri Maa ki tabiyat kharab hai mai padhaai chhodkar naukari karna chahta hu kyunki meri Maa ke ilaj mei Paisa lagega bahut sara mai bhaiya naukari kar rahe Hai Magar unke paisa se nahi Ho pa Raha mai bhi NCC ki padhaai kar raha hu meri school ki fees bhi nahi jama hai teacher datate Hai maa ki bhi chinta hai isliye naukari karna chahta hu

    प्रतिक्रिया
    • मुझे जहां तक समझ में आ रहा है, कि आप अमेजॉन के डिलीवरी बॉय जॉब को करना चाहते हैं । आप जॉब सर्चिंग एप्लीकेशन जैसे Apna App, Job Hai इत्यादि का USE करके भारत के किस में शहर में बढ़िया आसानी से अमेजॉन डिलीवरी बॉय का जॉब पा सकते हैं ।

      प्रतिक्रिया

Leave a Comment