Patna Metro में जॉब कैसे पाए ( Patna Metro Bharti 2024 )

Patna Metro Me Job Kaise Paye –  नमस्कार दोस्तों , जैसा की आप जानते है की Patna Metro का काम तेजी से चल रहा है , Expert के मुताबिक़ साल 2025 ख़त्म होते होते पटना में Metro Rail चलने लग जाएगी | 

Patna Metro Me Job Kaise Paye

हालाँकि दोस्तों अभी Patna Metro पुरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है , लेकिन फिर भी इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://pmrconline.in/ पर समय समय बहुत सारी Job Vacancy आती रहती है | 

अभी 7 June को ही PMRCL ( Patna Metro Rail Corporation Limited ) के द्वारा 24 Post पर Vacancy निकाली गयी है | जिसके लिए आप घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है | 

तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी चीज के बारे में बताने जा रहे है , हम इस पोस्ट में निम्नलिखित Topic को Cover करेंगे | जैसे की 

  • Patna Metro के तरफ से आने वाली Latest Vacancy को कैसे चेक करें 
  • जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 
  • पटना Metro में जॉब पाने की क्या योग्यता है ?
  • Metro की नौकरी सरकारी होता है या प्राइवेट 

तो चलिए दोस्तों अब हम आपको Patna Metro Bharti के Process के बारे में बताना शुरू करते है |

Patna Metro के तरफ से आने वाली Latest Vacancy को कैसे चेक करें 

आपकी जानकारी के लिए बता दें दोस्तों की Patna Metro के तरफ से आने वाली , सभी Latest Vacancy आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://pmrconline.in/vacancy.php पर जाकर देख सकते है | 

Patna Metro Official Website Screenshots

तथा इसी वेबसाइट के जरिये आप उन जॉब को पाने के लिए Online Apply कर सकते है | इस वेबसाइट के अलावा Patna Metro का कोई भी Official Website नहीं है | 

✅ नोट कीजिए – आपको अपने नजदीकी शहर में Security Guard का जॉब चाहिए क्या , तो अभी हमारे पोस्ट ( Security Guard Ki Job Kaise Paye) को पढ़िए ।

Patna Metro Me Job Kaise Paye ( जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें  )

अगर आप साल 2024 में Patna Metro में जॉब पाना चाहते है , तो इसके लिए आपको यहाँ नीचे बताए गए Steps को Follow करना होगा | 

1. सबसे पहले pmrconline.in वेबसाइट पर जाएँ 

अगर आप Patna Metro में Job करना चाहते है , तो इसके लिए सबसे पहले आपको https://pmrconline.in/ वेबसाइट पर जाना होगा | 

जब आप इस वेबसाइट पर Visit करेंगे , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Homepage Open होकर आएगा , जैसा की आप यहाँ नीचे दिए गए Photo में देख पा रहे होंगे | 

2. Register Here के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने आप को रजिस्टर कीजिए 

जब आप PMRCL के ऑफिशियल वेबसाइट पर चले आते है । तो आपको Registration Here नाम का एक ऑप्शन मिलता है। 

बस आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करके , सबसे पहले आपको अपना Registration कर लेना है । 

Registration करते समय आपको अपना नाम , पता, आधार कार्ड इत्यादि की जानकारी देनी होती हैं। 

अब वैसे तो दोस्तों pmrconline.in वेबसाईट पर अपने आप को रजिस्टर करने का प्रोसेस काफी आसान है। लेकिन अगर आपको फिर भी कोई Problem आ रही हैं। 

तो आप यहां नीचे दिए गए YouTube Video को देखिए ।

अब दोस्तों एक बार जब Registration की प्रक्रिया पूरा कर लेते हैं। तो इसके बाद आपको इस वेबसाइट के Homepage पर आकर अपना Account Login कर लेना है ।

3. अब Job Application को भरिए 

Registration करने के बाद दोस्तों , जब आप अपना Account Login करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस खुलकर आएगा। 

अब यहां पर दोस्तों आपको “ No Any Application Found Click Here To Apply Now  लिखा हुआ मिलेगा । 

बस आपको यहां दिख रहे Here के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं। इसके बाद आपके सामने एक बहुत बड़ा Application Form खुलकर आ जायेगा ।

आपको इस Application Form को काफी अच्छे तरीके से Fill करना है । अब दोस्तों मुझे लगता की इस Application Form में ऐसे बहुत सारे ऑप्शन होंगे , जिसमे आपको समझ में ही नही आयेगा की आखिर इसमें आपको कौन सा ऑप्शन चुनना है।

इसलिए यहां नीचे हम आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में दिए गए  सभी ऑप्शन के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी दें रहे है ।

Patna Metro Bharti का फॉर्म ऐसे भरे।

  • Recruitment Type – Patna Metro Bharti का Form भरते समय , सबसे पहले आपको अपना Recruitment Type को चुनना होता है , इसमें आपको Deputation तथा Contractual का ऑप्शन मिलता है | तो अगर आप पहले से रेलवे के किसी विभाग में जॉब कर रहे है | तो आप Deputation  के ऑप्शन को चुनेंगे वही अगर आप रेलवे के कर्मचारी नहीं है, तो आप Contractual के ऑप्शन को चुनेंगे | 
  • Post Applied For – इस ऑप्शन में आपको अपनी Job Choose करना होता है , जिसके लिए आप Online Apply करना चाहते है |
  • Parent Department – अगर आपने Recruitment Type में Deputation ऑप्शन को चुना है , तो यहाँ पर आपको अपने Parent Department के बारे में बताना होगा , यानी की आप रेलवे के किस विभाग में काम करते है |
  • Professional Experience – आप इससे पहले किस कंपनी में किस पद पर काम कर रहे थे , उसके बारे में आपको इस बॉक्स में बताना होता है | 

तो दोस्तों यह 4 ऐसे आप्शन थे , जिसमे अधिकतर लोग फंस जाते है | उन्हें मालुम ही नहीं होता की आखिर इन ऑप्शन का मतलब क्या होता है | इसलिए हमने पहले ही आपको इसके बारे में बता दिया है | 

4. Form को Submit कीजिये 

दोस्तों एक बार जब आप Patna Metro Bharti के Application Form को अच्छे से Fill कर लेते है , तो इसके बाद आपको एक बार अपने द्वारा भरी गयी डिटेल्स को एक बार अच्छे से मिला लेना है | 

अगर आपको लगता है , की आपने सभी डिटेल्स को अच्छे से Fill किया है , तब आपको Save के ऑप्शन पर क्लिक करके Application को Submit कर देना है | 

5. अब Patna Metro में जाकर Interview दीजिए 

अभी के समय में Patna Metro में जितनी भी Job Vacancy आ रही है , उसमें उम्मीदवार का Selection Interview Bases पर होता है , 

अगर साफ़ साफ़ शब्दों में कहूँ , तो एक बार जब आप Patna Metro का Bharti Form Fill कर देते है , तो इसके बाद आपका Interview Shadule किया जाता है | आपको Interview कब और कहाँ आकर देनी है इसकी सुचना आपको आपके Email पर भेजी जाती है | 

आपको बस उनके बताए गए Address पर जाकर Interview को देना है , अगर आप अच्छे से Interview दें देते है तो आपकी जॉब लग जाती है | 

आमतौर पर Interview का Location Patna Metro की किसी ऑफिस में ही होता है , तो आप यह बात नोट कर लीजिये की आपको Interview देने के लिए पटना ही जाना पड़ेगा | 

Patna Metro Latest Vacancy

7 जून 2024 को Patna Metro ने कुल 24 Post पर Vacancy निकाली है , जिसकी Last Date 26/06/2024 है | आप Patna Metro के ऑफिसियल Recruitment Website “ https://pmrconline.in/ “ पर जाकर इन सभी Vacancy को देखकर ऑनलाइन फॉर्म Fill Up कर सकते है | 

नोट करने वाली बात यह है , की Patna Metro ने जो इन 24 Post की Vacancy निकाली है , उसमे आपका किसी भी तरह का Exam नहीं होगा आपका Selection Interview Bases पर होगा | 

Earning Man Winzo Promotion

इंडिया का NO 1 पैसा कमाने वाला गेम Winzo को ज्वाइन कीजिए और

  • लूडो गेम खेलकर पैसे कमाइए
  • रेफर करके पैसा कमाइए
  • डेली 100 से 400 तक कमा सकते हैं ,
  • Earning Proof यहाँ नीचे देखिये

Patna Metro में जॉब पाने के बारे में / गाइड वीडियो


यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमें आशा नहीं पूरा उम्मीद हैं , की आपको हमारा यह पोस्ट ( Patna Metro Me Job Kaise Paye ) बहुत पसंद आया होगा , दोस्तों कुल मिलाकर अगर आप Patna Metro में जॉब पाना चाहते हैं |

तो इसके लिए आपको https://pmrconline.in/ वेबसाइट पर जाकर , Application Form को Fill Up करना होगा , जिसके बाद आपका Interview होगा | अगर आप Interview को Clear कर लेते हैं | तो आपकी Patna Metro में आसानी से जॉब लग जाएगी |

FAQ – Patna Metro Bharti 2024

Patna Metro में जॉब पाने की क्या योग्यता हैं ?

अलग अलग जॉब की अलग अलग योग्यता हैं , आप Patna Metro के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर हर तरह के Qualification की जानकारी को पढ़ सकते हैं |

पटना मेट्रो का काम पूरा नहीं हुआ हैं , फिर जॉब कैसे लग रही हैं

हाँ यह बात सही हैं , की Patna Metro का काम अभी पूरा नहीं हुआ हैं , लेकिन अभी जो Patna Metro जॉब की Vacancy निकाल रहा हैं | वो इस प्रोजेक्ट को पूरा करने से Related हैं |

क्या Patna Metro में जॉब पाने के लिए कोई Fees भी Pay करना पड़ता हैं |

नहीं अभी के टाइम में आपको Patna Metro में जॉब पाने के लिए किसी भी तरह का Fees Pay नहीं करना पड़ता हैं |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

Leave a Comment