Affiliate Marketing क्या हैं? – हिंदी में

Affiliate Marketing Kya hai – दोस्तों अगर आप घर बैठे इंटरनेट की मदद से बिना पैसे के पैसे कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको Affiliate Marketing का Business करना चाहिए, पर मेरे ख्याल से मुझे नहीं लगता हैं की आपको मालूम होगा की आखिर Affiliate Marketing क्या हैं, और आखिर हम 2023 में एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें,

इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Fully Details के चाहे वो हमारा बताएँगे की आखिर Affiliate Marketing क्या हैं, और किस प्रकार हम एफिलिएट मार्केटिंग को शुरू कर सकते हैं, और सबसे जरुरी बात की आखिर हम 2023 में एफिलिएट मार्केटिंग Business को शुरू करके कितना कमा सकते हैं |

अब दोस्तों यहाँ पर हम एक बात पहले ही आपसे कह देना चाहते हैं, की जैसे की आपको मालूम हैं की हम इस ब्लॉग पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के जो भी तारिका आता हैं, उसे हम इस Blog के जरिये आपको बताते रहते हैं, साथ ही हम इस ब्लॉग पर पैसा कमाने से संबंधित जो भी जानकारी लिखते हैं, उसमे हम कोशिश करते हैं की हम आपको जितना हो सके उतना मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में बता सकूँ |

यानि हम आपको इस ब्लॉग पर ऐसे ऐसे पैसे कमाने के तरीके के बताते हैं, जिसको आप केवल अपने मोबाइल फ़ोन से भी कर सकते हैं, चाहे वो हमारा पोस्ट पैसा कमाने वाला एप हो या फिर पैसा कमाने वाला गेम हम सब पोस्ट को इस तरह से लिखते हैं, जिसे पढ़कर जिस व्यक्ति के पास केवल मोबाइल फ़ोन हैं, वो भी ऑनलाइन पैसे कमा सके |

Affiliate Marketing

तो इस पोस्ट में भी हम मोबाइल यूजर्स को ध्यान में रखते हुए एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए, और आखिर हम मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे इसके बारे में पुरी जानकारी देने वाले हैं, तो चलिए दोस्तों अब हम इस Post को शुरू करते हैं, और सबसे पहले यह समझते हैं की आखिर एफिलिएट मार्केटिंग होता क्या हैं |

Table of Contents

Affiliate Marketing क्या हैं?

आपको बताते चले की Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसा कमाने का एक ऐसा तारिका हैं, जिसमे कोई भी व्यक्ति किसी Company के Product या Service को अपने Network जैसे YouTube Channel, Blog, WhatsApp Group, etc, में प्रमोट करके कमीशन के रूप में पैसे कमाता हैं , जब भी कोई व्यक्ति किसी Company के Affiliate Program से जुड़ता हैं,

तो एफिलिएट प्रोग्राम चलाने वाली Company के तरफ से उसको एक Affiliate Dashboard दिया जाता हैं, जहाँ से वो अपना एफिलिएट लिंक ( वो लिंक जिसके द्वारा कंपनी के किसी प्रोडक्ट को खरीदने पर कमीशन मिलता हैं _ के साथ साथ कितने लोग उसके Affiliate Link से प्रोडक्ट ख़रीदे हैं, जैसी जानकारी को देख सकता हैं |

अब जैसे की हमने आपको ऊपर बताया था की Company अपने Product को अधिक Sell करवाने के लिए Affiliate Marketing का Program चलाती हैं , लेकिन मेरे ख्याल से आप नहीं समझे होंगे की आखिर Affiliate Marketing कैसे काम करती हैं, खैर हम आपको आगे बताएँगे की आखिर Affiliate Marketing कैसे काम करता हैं,

लेकिन उससे पहले हम यह समझने की कोशिश करते हैं, की आखिर किस किस प्रकार की Company Affiliate Marketing Program को Run करती हैं |

किस प्रकार की Company Affiliate Marketing Program को चलाती हैं?

मुझे लगता हैं की अगर आप एक Beginner हैं, तो आपके मन में यह सवाल ज़रुर आया होगा की आखिर किस किस प्रकार की Company Affiliate Program’s चलाती हैं, तो चलिए मैं अपने अनुभव के मुताबिक़ आपको बताता हूँ, की आखिर इंटरनेट पर किस किस प्रकार के कंपनी एफिलिएट मार्केटिंग को Run करती हैं |

  • Shopping Company Affiliate
  • Hosting Company Affiliate
  • Course Affiliate
  • Tool Affiliate

#1. Shopping Company

आपको बता दे की जितने भी Online Shopping Company हैं, वो सब अपने Product को Promote करने के लिए Affiliate Marketing का Program चलाती हैं, भारत में मौजूद कुछ लोकप्रिय Shopping Company जैसे Amazon, Flipkart, Boat, भी अपने प्रोडक्ट को अधिक Sell करने के लिए Affiliate Marketing का Program चलाती हैं |

अब यहाँ पर हमने जान लिया की जितने भी Shopping Company हैं, जैसे Amazon, Flipkart, Boat, Mantra etc वो सब एफिलिएट मार्केटिंग का प्रोग्राम को चलाती हैं, अब यहाँ पर मैं आपको बताता चलू की अगर आप Affiliate Marketing में अभी Beginner हैं |

तो आपको इन Shopping Company के ही Affiliate Program को Join करके , अपने एफिलिएट मार्केटिंग करियर को शुरू करना चाहिए, और अगर आप अभी से शुरुआत करना चाहते हैं, तो आप Amazon के Affiliate Marketing Program को Join कर सकते हैं |

क्योंकि बाकी Country को तो मुझे मालूम नहीं हैं, लेकिन INDIA में सबसे ज्यादा लोग Amazon से ही Shopping करना पसंद करते हैं |

????????आपको Amazon Affiliate Marketing क्यों चुनना चाहिए – दोस्तों अगर आप INDIA से हैं, तो आपको Amazon के ही Affiliate Program को Join कर अपने एफिलिएट करियर की शुरुआत करना चाहिए, क्योंकि भारत में सबसे ज्यादा Shopping Amazon Company से ही की जाती हैं |

#2. Hosting Company

आपको बता दे की इंटरनेट पर जितने भी Hosting Company हैं, उनमें से लगभग सभी Company अपने Hosting को Promote और अधिक Sell करवाने के लिए Affiliate Program चलाती हैं, वैसे अगर आपको मालूम नहीं हैं की आखिर Hosting क्या होता हैं |

तो आपको बता दे की Hosting का इस्तेमाल Website या Blog बनाने में किया जाता हैं, आप इतना समझ लीजिए की जिस प्रकार हमारे मोबाइल में गाने और मूवी को Store करने के लिए Memory का Use किया जाता हैं, ठीक उसी प्रकार Website या Blog पर जो फाइल होता हैं, उसे इंटरनेट पर Store करने के लिए Hosting की जरुरत होती हैं |

तो अगर आपके पास ऐसे ऑडियंस हैं, हो Website , Blog से संबंधित कोई Business करते हैं, तो आप किसी अच्छे Hosting Company के Affiliate Program को Join करके काफी अच्छा खासा इनकम कर सकते हैं, वैसे अगर आप एक Beginner हैं,

और किसी Hosting Company के Affiliate Program को Join कर अपना Affiliate Marketing का Career Start करना चाहते हैं, तो आप Hostinger, Cloudways, Bluehost etc, Hosting Company के एफिलिएट प्रोग्राम को Join कर सकते हैं |

????????कृपया ध्यान दे – दोस्तों अगर Hosting Company के साथ मिलकर Affiliate Marketing का Business करना चाहते हैं, तो आप Hostinger या Cloudways का Affiliate Program को Join कर सकते हैं, क्योंकि इनके Affiliate Program में आपको सबसे ज्यादा कमीशन मिलता हैं |

#3. Course Affiliate

आपको बताते चले की जिस तरह से Hosting Company तथा E – Commerce Company अपने Product को अधिक Sell करवाने के लिए Affiliate Program को चलाती हैं, ठीक उसी प्रकार इंटरनेट पर जितने भी Courses Website हैं, वो भी एफिलिएट मार्केटिंग का प्रोग्राम चलाती हैं, ताकि जितने भी Social Media Influencer हैं, वो पैसे कमाने के चक्कर में उनके Courses को Promote करें |

अब दोस्तों मार्किट में ऐसी बहुत सारी Courses Website हैं, जो एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं, लेकिन अगर आप हमसे पूछे की सबसे Best Affiliate Program किस Courses Company का हैं, तो मेरा जबाब होगा Udemy , वैसे अगर आप Udemy के बारे में नहीं जानते हैं,

तो आपको बताते चले की Udemy एक प्रकार का Course Selling Website हैं, Udemy के माध्यम से आप अपने Course को लाखों लोगो तक पहुँचा सकते हैं , वैसे अगर आप Udemy का Affiliate Program Join करते हैं, तो आप एक Course Sell करने पर 15 से 25 % तक का कमीशन बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |

#4. Tool Website

वैसे अगर आप Blogging या Keyword Research के बारे में थोडा बहुत भी जानते हैं, तो आपने Semrush , Jasper का तो नाम जरुर सूना होगा, ये भी अपने Services को अधिक से अधिक Sell करने के लिए Affiliate Marketing का Program चलाती हैं,

अब दोस्तों ऐसा नहीं हैं, की Tool Website में सिर्फ यही दोनों वेबसाइट हैं जो Affiliate Program को चलाती हैं, दरअसल इसके आलावा भी ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं, जो अपने Service को Promote करने के लिए Affiliate Marketing का Program चलाती हैं ,

लेकिन ये Website भारत में इतना फेमस नहीं हैं, क्योंकि इन Tool Website का इस्तेमाल थोडा टेक्नीकल कामो के लिए किया जाता हैं, फिलाहल समय में Semrush जो की एक Keyword Research और Digital Marketing Tool हैं, जिसका Affiliate Program India में बहुत फेमस हैं ,

वैसे अगर आप आप Semrush Affiliate Program के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो आप इनका Official Webpage Semrush Affiliate Marketing को Visit कर सकते हैं |

????????अब दोस्तों हमें उम्मीद हैं की , आपको अब मालूम चल गया होगा की आखिर किस किस प्रकार के Company अपने प्रोडक्ट या सर्विस को Promote करने के लिए Affiliate Program को चलाती हैं , चलिए अब हम समझते हैं की आखिर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता हैं |

इन्हें भी पढ़े


एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है 

अब दोस्तों जैसा की जैसा की हमने आपको ऊपर बता दिया हैं, की मार्किट मे किस किस प्रकार की Company Affiliate Marketing का Program चलाती हैं, चलिए अब हम आपको बताते हैं की आखिर एफिलिएट मार्केटिंग काम कैसे करता हैं , क्योंकि जब तक हम इस Topic को अच्छे से नहीं समझेंगे तब तक हमें Affiliate Marketing के बारे में अच्छे से मालुम नहीं होगा |

तो देखिये दोस्तों जो Affiliate Marketing का पूरा सिस्टम हैं, वो 3 Steps में बता हुआ हैं, जो इस प्रकार हैं |

  • Affiliate Company
  • Affiliate
  • Customer

अब यहाँ निचे से इनके बारे में पुरी Details पढ़िए, और समझिये की आखिर Affiliate Marketing कैसे काम करता हैं |

#1. Affiliate Company

Affiliate Company हम उस कंपनी को कहते हैं, जो Affiliate Marketing का Program चलाती हैं, जिसे Join करके एफिलिएट पैसे कमाते हैं, उदहारण के लिए Amazon, Hostinger, Ahreaf, एक Affiliate Company है |

#2. Affiliate

Affiliate हम उस व्यक्ति को कहते हैं, जो व्यक्ति किसी Affiliate Company के Affiliate Program को Join करके, तथा एफिलिएट लिंक बनाकर उसे लोगो में शेयर करता हैं, उदहारण के लिए अगर आप Amazon के Affiliate , Hostinger, CloudWays या किसी भी Company का Affiliate Program को Join करते हैं |

तो आप एक Affiliate कहलायेंगे ,

#3. Customer

एफिलिएट मार्केटिंग की दुनिया में जो किसी एफिलिएट के बनाये गए, Affiliate Link पर क्लिक करके किसी समान को खरीदता हैं, वही Customer होता हैं, जैसे उदहारण के मान लीजिये की मैंने Amazon का Affiliate Program को Join किया हूँ |

और मैंने एक YouTube Video या Blog Post बनाकर उसमे अपना Affiliate Link को दे दिया, तो इसके बाद अगर कोई व्यक्ति मेरे लिंक के द्वारा Amazon के उस Product को खरीदता हैं, तो वो व्यक्ति कस्टमर होता हैं |

????????नोट कीजिये – अब दोस्तों यहाँ तक हमने जाना की आखिर एफिलिएट मार्केटिंग किस तरह से काम करती हैं, चलिए अब हम आपको बताते हैं, की आखिर Affiliate Marketing को कैसे शुरू करें |

भारत में एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें? ( How to start Affiliate Marketing in India? )

#1. इंटरनेट पर अपना प्लेटफॉर्म बनाए

अब दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग को Start करने का पहला कदम हैं, इन्टरनेट पर अपना प्लेटफॉर्म बनाये, यानी मेरे कहने का मतलब यह हैं, की आप इन्टरनेट पर अपनी एक ऐसी जगह बनाये, जहाँ पर आप अपने Affiliate Link को प्रमोट कर सके,

क्योंकि आप जानते हैं, की हम एफिलिएट मार्केटिंग से तभी ज्यादा पैसे कमा पाएंगे, जब हमारे एफिलिएट लिंक से अधिक से अधिक लोग किसी Company के Product को खरीदेंगे , और इसके लिए हमें अपने Affiliate Link को हर जगह Share करना होगा |

तो अगर आप 2023 में Affiliate Marketing Start करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसका पहला कदम यही हैं की आप इन्टरनेट पर एक Platefrom बनाये, अब अगर आपको समझ में नहीं आ रहा हैं की आखिर हम इन्टरनेट पर किस प्रकार का अपना प्लेटफार्म बनाये,

जिसपर हम Affiliate Marketing को कर सके, तो आपको बता दे की अगर आप 2023 में सही में पैसा कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग को करना चाहते हैं, तो आप ये 3 Type का अपना इन्टरनेट पर प्लेटफार्म बना सकते हैं, जैसे

  • YouTube Channel
  • Blog
  • Telegram Group

अब जैसे की हमने आपको ऊपर 3 Type का Internet Platform के बारे में बता दिया हैं, लेकिन मेरे ख्याल से इनमे से सबसे Best YouTube रहेगा अगर आप Videos को बनाने में Comfortable हैं, तो क्योंकि YouTube के द्वारा अपने Affiliate Link को Promote करने के लिए |

आपको Videos के Format में सबसे पहले अपने एफिलिएट प्रोडक्ट का Review देना होता हैं, उदहारण के लिए जैसे अभी मैं YouTube पर Gaming Chair का Review Video देख रहा था , तो मुझे YouTuber ने कहाँ ” की अगर आप इस Gaming Chair को खरीदना चाहते हैं, तो इसका Best Buy Link हम आपको इस विडियो के Description Box में दे देंगे |

और जब मैंने उस Video का Description Box चेक किया, तो वहां पर उसने उस Gaming Chair का Buy Link दिया था, जो की Amazon का था, तो अगर मैं इस लिंक पर क्लिक करके Amazon से उस Gaming Chair या किसी भी अन्य Product को Buy करता हूँ, तो इससे उस YouTuber को कुछ कमीशन मिल जायेगा |

तो अगर आप इन्टरनेट पर अपना मजबूत प्लेटफार्म बनाना चाहते हैं, तो हमारी पहली सलाह यही रहेगी, की आप एक YouTube Channel की शुरुआत कर ले |

वही अगर आप Video बनाने में Comfortable नहीं हैं, तो आप खुद का एक Blog भी Open कर सकते हैं, जिसमे आप अपने एफिलिएट प्रोडक्ट के बारे में लोगो को लिखकर जानकारी दे सकते हैं, तथा पोस्ट में Affiliate Link को लगा सकते हैं, इससे जब भी कोई व्यक्ति Google में उस Product का Review Search करेगा |

तो इससे आपका लिखा हुआ Blog Post उसे मिल जायेगा, जहाँ से अगर वो व्यक्ति आपके Affiliate Link पर क्लिक करके किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विसेज को BUY कर सकता हैं |

अब दोस्तों अगर आपको मालुम नहीं हैं, की आखिर Blog क्या हैं, और किस तरह हम एक Blog बनाया जाता हैं, तो इसे अच्छे से समझने के लिए आप हमारा Blog Post ” Blog Kaise Banaye ” को पढ़े, जिसमे हमने आपको पुरी डिटेल्स के साथ बताया हैं , की किस तरह आप एक Blog को बना सकते हैं |

वही आज के समय में बहुत सारे एफिलिएटर Telegram Group के द्वारा भी Affiliate Marketing करके पैसे कमा रहे हैं, मैंने कही सारे एफिलिएटर को व्यक्तिगत रूप से जानता हूँ, जो Telegram Group के द्वारा Affilliate Marketing को करते हैं,

वो बस जब भी कोई प्रोडक्ट या सर्विस सस्ता होता हैं, तो उसका Affiliate Link को बनाकर अपने Telegram Group में Share कर देते हैं, अब कम Price के चलते हर व्यक्ति उसके लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीद लेता हैं, जिससे उनकी कमाई हो जाती हैं |

तो अगर आप ना ही Video बानने में Comfortable हैं, और ना ही Blog Post लिखने में Comfortable हैं, तो आप एक Telegram Group बनाकर भी उसपर एफिलिएट मार्केटिंग को कर सकते हैं |

#2. अपना एक Niches चुने

Affiliate Marketing के साथ साथ किसी भी प्रकार का Online Business में Sucessfull बनने के लिए Niches चुनना बहुत जरुरी हैं, वैसे अगर आपको यह मालुम नहीं हैं की आखिर Niches क्या होता हैं, तो आपको बता दे की Niches का मतलब होता हैं, Cetegory ”

और Affiliate Marketing के Business में Niches का साफ़ साफ़ मतलब यह हैं, की आखिर आप किस Cetegory के Product को Affiliate Marketing के द्वारा Promote करके पैसा कमाना चाहते हैं, अब जैसे की हमने आपको सबसे ऊपर बताया था , की किस किस प्रकार का कंपनी एफिलिएट मार्केटिंग का प्रोग्राम चलाती हैं |

जिसमे हमने आपको Shopping Company Affiliate, Hosting Company Affiliate, Course Affiliate, Tool Affiliate, के बारे में बताया हैं, तो यहाँ पर आपको यही तय करना हैं, की आप किस प्रकार का एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी के साथ जुड़ना चाहते हैं |

अब आप किस TYPE के Affiliate को Join करके पैसे कमाएंगे, यह कही ना कही आपके Knowladge पर भी निर्भर करता हैं, जैसे उदहारण के लिए अगर आप Website Mangments, Blog Creation, KeyWord Reasearch के बारे में अच्छी ज्ञान रखते हैं, तो आप Hosting या Tool Website के Affiliate को चुन सकते हैं |

वही अगर आपको Education के बारे में काफी कुछ मालुम हैं , तो आप Course Website के Affiliate Program को Join कर सकते हैं, और आखिर में अगर आप एक Beginner हैं, यानी आपको किसी भी Cetegory के बारे में कुछ खाश मालूम नहीं हैं |

तो आप Shopping Website जैसे Amazon, Flipkart, Mantra के Affiliate Marketing को Join कर सकते हैं, क्योंकि यह सबसे आसान हैं |

#3. ऑडियंस बनाये

दोस्तों की जैसा की हमने आपको Number #1 Step में बताया हैं, की एफिलिएट मार्केटिंग को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको इन्टरनेट पर एक प्लेटफार्म बना लेना हैं, अब #3Steps में आपको अपने बनाये गए प्लेटफार्म पर Audience को बढना हैं |

इसके लिए आपको अपने Users को Quality Content को देना होगा, उदहारण के लिए अगर आपने एक YouTube Channel बनाया हैं, तो आपको अपने YouTube Channel पर Audience Base बनाने के लिए Professional तरीके से Video को बनाना हैं |

वैसे अगर आप Affiliate Marketing करने के लिए, मोबाइल से ही YouTube Video को बनाने वाले हैं, तो आप हमारा पोस्ट ” Video Banane Wala App ” को पढ़ना ना भूले |

वही अगर आपने एक Blog बनाया है, तो आपको SEO Frendlly Blog Post को लिखना हैं, ताकि आपके Blog पर ज्यादा से ज्यादा लोग आ सके, वही आगर आपने एक Telegram Group बनाया हैं, तो आपको अपने ग्रुप से ज्यादा से ज्यादा लोगो को Join करवाना हैं |

#4. High Quality Content को बनाये

दोस्तों आप एक बात का खाश ख्याल रखे की आप इन्टरनेट पर चाहे अपना कोई भी प्लेटफार्म बनाये हैं, जैसे YouTube Channel या Blog आपको फायदा तभी होगा, जब आप अपने Blog या YouTube Channel पर High Quality Content को डालेंगे |

High Quality Content का साधारण सा मतलब यह हैं की अगर आप एक YouTube Video भी बनाते हैं, तो आप जिस भी Topic पर अपना Video बनाने वाले हैं, उसको पहले YouTube पर Search करें, फिर Search में दिखाए जा रहे Top 10 Video को देखे |

फिर आप उनसे अच्छा Video बनाने की कोशिश करें, उदहारण के लिए अगर आप Best Gaming Chair Under ₹5000 Topic पर कोई YouTube Video बनाने वाले हैं, जिसमे आप Amazon या किसी अन्य Shopping Company के Gaming Chair Product के Affiliate Link को Promote करेंगे |

तो Video को बनाने से पहले सबसे पहले आप YouTube में Best Gaming Chair Under ₹5000 को Search करके Top 10 Videos को देखे, फिर आप उनसे अच्छा Video बनाने की कोशिश करें |

अब दोस्तों जब आप ठीक यहीं Method आपको अपने Blog Post लिखने से पहले भी करना हैं, उदहारण के लिए अगर आप Best Gaming Chair Under ₹5000 के ऊपर कोई Blog Post लिखने वाले हैं, तो आप पहले इस KeyWord को Google में डालकर Search कर ले |

इसके बाद Top 10 में जितने भी Web Pages Rank कर रहे हैं, उन सब को Open करके पढ़े, फिर आप उनसे अच्छा Blog Post लिखने की कोशिश करें |

जब आप High Quality Content को लिखेंगे , तो आपके Content को ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगे , जिससे आपके Affiliate Link से ज्यादा से ज्यादा लोग उस Product को खरीदेंगे , जिससे आपकी ज्यादा कमाई होगी

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

अगर आप एफीलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले किसी कंपनी के एफीलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होगा,

इसके बाद आपको कंपनी के एफीलिएट लिंक को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए परमोट करना होगा, इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके एफीलिएट लिंक पर क्लिक करके,

उस कंपनी के किसी प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदता हैं, तो इसके बदले में आपको कमीशन के रूप में कुछ पैसे मिलते हैं, तो यह बात बिलकुल साफ हैं, की अगर आप एफीलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं।

तो इसके लिए आपको किसी कंपनी के एफीलिएट प्रोग्राम से जुड़ कर , उसके एफीलिएट लिंक को हर जगह प्रमोट करना होगा ।

तो दोस्तों यहाँ तक हमने जाना की आखिर कैसे हम 2023 में एफिलिएट मार्केटिंग का Business को शुरू कर सकते हैं, चलिए अब हम Affiliate Marketing से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण Question – Answer को देख लेते हैं |

Affiliate Marketing से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषा

#1. Affiliates कौन होते हैं ?

दोस्तों जो लोग किसी Company के Affiliate Program को Join कर Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमाते हैं , उन्हें ही हम Affiliates कहते हैं,

उदाहरण के लिए अगर सोहन Amazon या किसी अन्य Company का Affiliate Program Join करता हैं , तो हम सोहन को Affiliates के नाम से जान सकते हैं |

#2. Affiliate Market Place क्या है?

बहुत सारी कंपनी अलग अलग क्षेत्र में अपना Affiliate Program को लंच करती हैं, इन्ही Company को Affiliate Market Place कहाँ जाता हैं |

#3. Affiliate Id क्या है?

जब कोई  व्यक्ति व्यक्ति किसी कंपनी के Affiliate Program को ज्वाइन करता हैं तो उसे एक यूनिक नंबर आईडी मिलता हैं ,

इस यूनिक आइडी के द्वारा वह व्यक्ति यह आसानी से जान सकता है कि उसके Affiliate Link से कितने लोग समान को ख़रीद रहे हैं उसी उनकी नंबर को Affiliate Marketing In Hindi की दुनिया में Affiliate Id कहा जाता है 

#4. Affiliate Link क्या है? 

जब कोई व्यक्ति अपने Affiliate ID के द्वारा किसी प्रोडक्ट का लिंक बनता हैं, तो उसे Affiliate Link कहते हैं और इसी लिंक से जब कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं,

तो उस व्यक्ति को कुछ कमीशन मिलता है तो एफिलिएट आईडी से बनाए गए लिंक को Affiliate link कहते हैं 

#5. Affiliate Commission क्या है?

जब भी कोई आदमी किसी के Affiliate Link से किसी प्रोडक्ट को खरीदता हैं तो Affiliates को कुछ राशि दिया जाता है और इसी राशि को Affiliate Marketing के भाषा में Commission कहा जाता है 

#6. Link Clocking क्या है?

अक्सर जो Affiliate Link होते हैं वो काफी लंबे होते हैं जो कि दिखने में बेहद अजीब लगते हैं इन्हीं Link को Url Shortner के माध्यम से छोटा करने की प्रक्रिया को Link Clocking कहा जाता है |

#7. Affiliate मैनेजर कौन होते हैं 

कुछ Affiliate Program चलाने वाली कंपनी अपने Affiliate Program से जुड़े हुए लोग को सुझाव देने के लिए एक व्यक्ति को नियुक्ति करता हैं,

जिन्हें Affiliate मैनेजर कहते हैं ये Affiliates को यह सुझाव देते हैं, कि किस प्रकार उन्हें अपने Affiliate Business को Grow करना हैं |

#8. Payment Mode क्या है?

पेमेंट को प्राप्त करने की विधि को Payment Mode कहते हैं इसका सरल अर्थ है कि Affiliate Marketing से कमाए हुए पैसे को किस विधि द्वारा आप अपने बैंक अकाउंट में मांगना चाहते हैं 

#9. Payment Threshold क्या है?

कुछ Affiliate Program चलाने वाली कंपनी एक निर्धारित राशि कमाने के बाद ही उस राशि को Affiliates को पेमेंट करती हैं इसी प्रक्रिया को Payment Threshold कहा जाता है |

एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं के बारे में / गाइड विडियो



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं, की यह ज़ानकारी जिसमे हमने आपको Affiliate Marketing In Hindi के बारे में बताया हैं, वो आपको बहुत पसंद आया होगा, दोस्तों सच कहूँ तो मेरा इस Post लिखने के पीछे यही मकसद हैं, की मैं उन लोगो को Affiliate Marketing के बारे में बिलकुल Details में बता सकू |

जो ऑनलाइन कोई अच्छा Business करना चाहते हैं, अब दोस्तों अगर आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा हैं, तो आपने यह देखा नोटिस किया होगा , की हमने अपने तरफ से आपको पुरी कोशिश की हैं, की मैं आपको Affiliate Marketing के बारे में काफी अच्छे से समझा सकूँ |

लेकिन इस पोस्ट को बढ़ने के बाद भी अगर आपके मन में Affiliate Marketing से Related अभी भी कोई सवाल या कंफ्यूजन है, तो आप हमें उसके बारे में निचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम हर बार के तरह इस बार भी 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे |

FAQ – Affiliate Marketing क्या हैं?

क्या AdSense के साथ Affiliate Marketing की उपयोग किया जा सकता है?

जी हां अगर आप Google AdSense के साथ Affiliate Marketing का उपयोग करना चाहते हैं तो बेशक कर कर सकते हैं इससे आपके गूगल एडसेंस अकाउंट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि Affiliate Marketing AdSense के सारे नियमों का पालन करता हैं |

एफिलिएट मार्केटिंग को कैसे ज्वाइन करें

आप जिस भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना चाहते हैं उस कंपनी के एफिलिएट पेज पर जाकर सबसे पहले अपना Affiliate Account बना ले अकाउंट बना लेने के बाद आप सफल पूर्वक उस कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ जाते हैं “

एफिलिएट मार्केटिंग से कितना कमा सकते हैं?

एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमा सकते है यह कोई तय नहीं आपके Affiliate Link से कितना ज्यादा लोग प्रोडक्ट खरीदेंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी मैं कई सारे ऐसे सफल एफिलिएट मार्केटर को जनता हूं जो Affiliate Marketing को Join करके महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं |

एक सफल Affiliate Marketing कैसे करे

एक सफल Affiliate Marketing करने के लिए आपका सोशल मीडिया पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए या फिर आपका यूट्यूब चैनल या ब्लॉग हैं तो उस पर ट्रैफिक आना चाहिए तब ही आप Affiliate Marketing से ज्यादा पैसे कमा पाएंगे 

क्या फ्लिपकार्ट एफिलिएट की सुविधा देता हैं?

जी हां फ्लिपकार्ट भी अपने प्रोडक्ट को अधिक Sell करवाने के लिए Affiliate Marketing की सुविधा देता हैं और अगर आप फ्लिपकार्ट की एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना चाहते हैं तो आप यहां क्लिक कर के फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं ”

Youtube ads vs Google search ads are good for affiliate marketing

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा Ads Google Search Ads हैं |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

Leave a Comment