Hotel Kaise Khole – दोस्तों आज के समय में एक होटल खोलना काफी अच्छा बिजनेस माना जाता हैं, क्योंकि एक होटल खोलकर आप महीने के करोडो रूपए कमा सकते हैं, 2023 में Expert लोगो के मुताबिक़ होटल का बिजनेस एक Best Business Idea हैं |
तो अगर आप 2023 में खुद का एक होटल खोलने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस पोस्ट में हम आपको होटल खोलने तक से लेकर उसे पोपुलर बनाने तक का पूरा Process बताएँगे, इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता देना चाहते हैं, की ऐसे बहुत सारे लोग हैं |
जो होटल को एक रेस्टोरेंट्स को नजरिये से देखते हैं, आपको बता दे की होटल का मतलब एक ऐसा Building होता हैं, जिसमे लोग यात्रा करते समय ठहरने के लिए इस्तेमाल करते हैं, और इस पोस्ट में हम आपको उसी होटल के बिजनेस को शुरू करने का पूरा स्टेप बताएँगे |
वैसे आपको शायद मालूम ही होगा की हमारे ग्रामीण इलाके में होटल का मतलब रेस्टोरेंट्स समझते हैं, जहाँ पर लोग नास्ता करते हैं, वैसे अगर आप खाना खिलाने वाला होटल यानी रेस्टोरेंट्स का बिजनेस करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको हामारा पोस्ट रेस्टोरेंट्स कैसे खोले को पढना चाहिए |
अब दोस्तों आप तो यह जानते हैं की एक समझदार व्यक्ति हमेशा अच्छे अच्छे बिजनेस में अपने पैसे को Invest करता हैं, जब भी Market में किसी नए Business का Trend आता हैं, तो वो उस मौके को अपने हाथ से जाने नहीं देता हैं, और वैसे अगर हम एक होटल के Business के बारे में बात करें.
तो एक होटल को खोलना सिर्फ एक Building को खड़ी करना , उसमे कमरे बनवाना और लोगो को Check in करने के लिए पैसे Charge करना नहीं हैं |
दरअसल होटल का बिजनेस एक बहुत बसा बिजनेस हैं, जिसमे आप Multiple Sources से Revenue को Generate कर सकते हैं, चुकी आज के समय में Travel Industry दुगने गति से वृद्धि कर रहा हैं, ऐसे में होटल एक ऐसी जगह होनी चाहिए , जहाँ Customer अगर ठहरने जाए तो वो आरामदायक महसूस करे
एक Best और 5 Star Hotel हमेशा अपने कस्टमर्स के सुविधा पर खास ध्यान देता हैं, अब चुकी आज का समय ऑनलाइन हैं, जिसके वजह से अगर आपके किसी कस्टमर्स को आपके होटल का सुविधा पसंद नहीं आया, तो आपके होटल के बारे में Negative Review दे सकता हैं |
ऐसे में आपको हमेशा यह कोशिश करना चाहिए की आपके होटल का Review बाकी होटल के मुकाबले अच्छा हो तभी आप इस बिजनेस में टिक पाएंगे, अब चलिए हम आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए होटल खोलने के बारे में पुरी जानकारी को बताना शुरू करते हैं |
और आपको बताना शुरू करते हैं की आखिर 2023 में एक होटल कैसे खोले, तथा आखिर एक होटल खोलने में कितना खर्चा आएगा?, तो चलिए अब इन सभी जानकारी के बारे में अच्छे से समझते हैं.
2023 में होटल कैसे खोले – होटल का बिजनेस कैसे शुरू करें
होटल बिज़नेस को करने के लिए आपको एक घनी आबादी में जमीन लेने के साथ ही आपको कुछ लाइसेंस लेने पड़ते हैं तभी आप अपने होटल बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं. लेकिन होटल बिज़नेस के लिए इतना ही काफी नहीं है बल्कि आपको और भी चीजो के बारे में ध्यान रखना है तभी आप सफल तरीके से अपने होटल के बिज़नेस को कर सकते हैं.
#1. होटल के बिजनेस को समझे
देखिये दोस्तों इस कम्टीशन के जमाने में आपको हर Business को शुरू करने से पहले एक Plan बनाना बहुत जरुरी होता हैं, चाहे आपका Business छोटा हो बड़ा सभी Business को शुरू करने से पहले आपको एक Plan बनाना बहुत जरुरी हैं, वैसे ही अगर आप 2023 में होटल को खोलना चाहते हैं |
तो आपको होटल खोलने से पहले यह मालुम होना चाहिए की आप किस तरह के Business Model में अपना पैसा लगाने जा रहे हैं, और आगे आपको इस बिजनेस में किन किन जौखिमो का सामना करना पड़ सकता हैं | अगर आप यह नहीं जानते हैं की आखिर एल Hotel का Business Model किस तरीके से काम करता हैं |
तो मेरे ख्याल से आपको जितना संभव हो , उतना Hotel के Business को समझने की कोशिश करें, आप यह समझने की कोशिश करें, की किस तरह से एक होटल का Business काम करता हैं, और किन किन कारणों से Hotel का Business डूब जाता हैं |
आपको यह भी मालूम होना चाहिए की आपके Hotel में किस प्रकार के लोग रहेंगे, और कस्टमर्स को अपने होटल के तरफ आकर्षित करने के लिए आपको किस किस तरीके को अपनाना होगा, ध्यान रहे अगर आप Hotel के Business Model को समझते हुए अपना खुद का एक होटल खोल देते हैं |
तो ये लोगो को आपके होटल को बुक करने के लिए प्रेरित करेगा, आशा करते हैं की मेरी द्वारा समझाई गई इस बात को आप समझ गए होंगे |
????????होटल के बिजनेस को समझे – वैसे अगर आप होटल के बिजनेस के बारे में बेहतरीन तरीके से समझना चाहते हैं, तो आप Hotel Business से सबंधित Koo FM पर Audio Book को सुन सकते हैं, या YouTube पर इससे सबंधित Video को देख सकते हैं |
#2. होटल के टाइप को चुने
कई प्रकार के होटल होते हैं आप होटल के किस टाइप शुरू करना चाहते हैं आपको इस पर विचार करना होगा बुटिक होटल छोटे होटल होते हैं ये अक्सर किसी ऐतिहासिक इमारत में हो सकते हैं या किसी दूसरी बिज़नेस को बदल कर बनाये जाते हैं
वही फैमली होटल में इस बात का ध्यान रखा जाता हैं की उस होटल को पुरे परिवार के लिए किस तरीके से पारिवारिक बनाया जाए फैमली होटल में आमतौर पर बड़े कमरे ज्यादा बिस्तर और स्विमिंग पुल होते हैं और ऐसे होटल अक्सर पार्क जैसे जगहों पर होता हैं ताकि ज्यादा फैमली आकर्षित हो
बजट होटलों में कमरों के रेट कम होते हैं और इन होटलों में फैसिलिटी भी लिमिट होती हैं बजट होटलों को बनाने में भी कम खर्चा आता हैं बजट होटल आमतौर पर उन लोगो के लिए बनाये जाते हैं जो ज्यादा महंगे होटल में नहीं रुक सकते हालाँकि आज कल बजट होटलों में भी फैसिलिटी सुधारी जा रही हैं
लग्जरी होटल – लग्जरी होटल काफी महंगे होटल होते हैं जो अक्सर 5 स्टार के नाम से भी जाने जाते हैं जो अक्सर महंगे ही होते हैं हालाँकि इतने महंगे होने के वजह से Costmer को ज्यादा सुविधाएँ और सेवाएँ दी जाती हैं जिससे Costmer संतुष्ट होते हैं
तो आप किस प्रकार यानि किस टाइप का होटल खोलना चाहते हैं यह पुरे तरीके से आप पर निर्भर करता हैं एक बार आपने किसी एक टाइप का होटल बना लिया तो उसके बाद दुसरे टाइप के होटल में उसे बदलना बहुत मुश्किल हैं इसलिए आप होटल खोलने से पहले खूब रिसर्च कर एक अच्छी निर्णय ले
#3. तय करें की आप होटल बनाना चाहते हैं या खरीदना
होटल खोलने का तीसरा कदम हैं यह हैं की पहले तय करे की आप होटल बनाना चाहते हैं या खरीदना एक होटल को बनाने के फायदा यह हैं की आप अपने इच्छा के अनुसार उसमे चीज़े जुड़वाँ सकते हैं जो आप अपने होटल में देखना चाहते हैं हालाँकि एक होटल को बनवाने की लगत लागत बहुत ज्यादा पद जाती हैं और यह आपके होटल खोलने की जगह पर भी निर्भर करता हैं की किस जगह आप एक होटल खोलना चाहते हैं
और अगर आप कुछ पैसे बचाने के चाहत रखते हैं तो बना बनाया होटल खोलना एक दूसरा आप्शन हैं इस होटल को खरीदने या शुरू करने में कितना ख़र्चा आएगा यह भी होटल के लोकेसन यानि जगह पर निर्भर करता हैं
#4. होटल खोलने के लिए लाइसेंस बनाये
अगर आपने होटल खोलने की जगह भी चुन ली हैं और आपकी होटल खोलने की सारी तैयारियाँ हो गई हैं तो होटल खोलने के लाइसेंस के लिए आप वहां के लोकल गवर्मेंट के पास जल्द आवेदन करें क्योंकि लाइसेंस को Approve होने में काफी समय लगता हैं
#5. फंडिंग प्राप्त करें
ज्यादातर लोगो होटल खोलने के सपने को इसलिए पूरा नहीं कर पाते क्योंकि उनके पास पर्याप्त रुपया नहीं होते और जब लोग एक होटल खोलने के बारे में सोचते हैं तो फंडिंग सबसे जरूरी चीज़ो में से एक हैं फंडिंग के लिए सबसे पहले अपने होटल का नक्शा बनाये और पता लगायें की आपके होटल के बिज़नेस को शुरू करने के लिए कितना बजट चाहिए
जब आपको पता हो जाएँ की एक होटल खोलने के लिए आपके पास कितना बजट होना चाहिए तो आप तीन तरीकों से पैसों का इंतज़ाम कर सकते हैं
Self Funding – अगर आपके बैंक अकाउंट या आपके पास पर्याप्त पैसा हैं तो बधाई हो आपने अपनी होटल खोलने की पहली बाधा पार कर ली हैं मिलजुलकर होटल खोलना भी एक अच्छा उपाय हैं क्योंकि ये पैसे डूब जाने के जोखिमो को कम करता हैं अगर आप मिलजुलकर होटल खोल रहे हैं तो कोशिश करें की होटल में आपका पैसा ज्यादा लगे ताकि आप होटल से मुनाफ़ा भी ज्यादा कमा सके
लोन ले – अगर आपके पास कुछ रूपए कम हैं आप लोन ले सकते हैं लेकिन इस फंडिंग के तरीके आपको ब्याज देना पड़ेगा या एक निश्चित समय पर आपको पूरा रुपया वापस करना होगा
#6. स्टाफ को ट्रेनिंग दे
आप अपने होटल के बिज़नेस को अकेले नहीं चला सकते अच्छे से होटल चलने के लिए आपको बहुत सारे स्टाफ की जरुरत होगी और अगर आप अपने होटल में ही रेस्टोरेंट खोली हैं तो आपको कुकर के साथ वेटर की भी जरुरत होगी
#7. एक सही मार्केटिंग प्लान बनाये
एक बार सब कुछ सही होने के बाद से आपको अपने होटल के लिए एक सही मार्केटिंग प्लान बनाना होगा यह आपके होटल के बिज़नेस को बढ़ने का काम करेगा इसके लिए आपको अपने प्रॉफिट का 1 हिस्सा मार्केटिंग पर लगाना होगा
क्योंकि बिना मार्केटिंग के आपका होटल ज्यादा लोगो के नज़रों में नहीं आएगा मार्केटिंग के लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं जहाँ आप बहुत ही कम पैसे में अपने होटल का मार्केटिंग कर सकते हैं
#8. अपने होटल के बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाएँ
आज जमाना ऑनलाइन हैं आज जहाँ सभी कार्य ऑनलाइन हो रहें हैं इसलिए आप अपने होटल के बिज़नेस को ऑनलाइन ज़रुर ले जाएँ आप अपने होटल के नाम से एक domain खरीदकर अपने होटल के नाम से एक वेबसाइट बना सकते हैं जिससे कोई भी आदमी आपके होटल की वेबसाइट पर जाकर आपके होटल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके
आप अपने होटल के वेबसाइट पर होटल बुकिंग का भी सुविधा दे सकते हैं जिससे कोई भी आदमी आपके होटल के कमरे को ऑनलाइन ही बुक कर सके
#9. Goibibo Makemytrip पर होटल को Register करें
अगर आप अपने होटल के बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाते हैं तो इससे आपको अच्छी कमाई होगी और इसके लिए आपको अपने होटल के नाम से एक वेबसाइट बनना होगा लेकिन अगर आप अपने होटल के नाम से वेबसाइट बनना नहीं चाहते तो आप अपने होटल को Goibibo Makemytrip जैसे वेबसाइट पर जाकर आप अपने होटल को Register कर सकते हैं इससे भी आपका होटल ऑनलाइन हो जायेगा
यह भी पढ़े
होटल कैसे खोले होटल खोलने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
1: होटल खोलने के पहले एक अच्छी जगह चुने
लोग हमेशा अपने जरुरत के हिसाब से होटल बुक करते हैं ज्यादातर लोग रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, और प्रसिद्ध भवन के पास होटल ढूढते हैं और इसलिए अगर आप भी होटल का बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको होटल खोलने के लिए कोई अच्छी जगह चुनना होगा
2: होटल की सुविधा अच्छा रखे
आप के होटल में ऐसी कौन कौन सी सुविधायें हैं जो लोगो को काफी पसंद आती हैं यह आपके होटल के सफल बनाने में काफी मदद करता हैं इसलिए आज के इस कम्पटीशन के ज़माने में अगर आप अपने होटल की सुविधा अच्छी नहीं रखेंगे तो आपके होटल का बिज़नेस तुरंत डूब जायेगा
इसलिए आपको अपने होटल में ज्यादा सुबिधायें रखनी जिससे ज्यादा लोग आपके होटल की तरफ आकर्षित हो सके आप अपने होटल में ये सुबिधायें दे सकते हैं जो इस प्रकार हैं
होटल में साफ़ सफाई रखे
ज्यादातर अपने होटल के बिज़नेस को इसलिए सफल नहीं बनाते क्योंकि उनके होटल में अच्छी साफ़ सफाई नहीं होती हैं क्योंकि आज के स्मार्ट लोगो साफ़ सफाई बहुत ही अच्छा लगता हैं इसलिए अगर आपको अपने होटल के बिज़नेस को बड़ा करना यानि सफल बनना हैं तो आपको अपने होटल में साफ़ सफाई भी रखना होगा
होटल में ब्यूटी पार्लर ज़रुर रखे
आप लोग तो जानते हैं की आज के जमाने में अधिकतर घर की मालिक महिलाएं ही होती है पूरी घर पर उनका ही रह चलता है इसलिए अगर आप होटल खोल रहें है तो आपको महिलाओं पर विशेष ध्यान देना होगा इसके लिए आप अपने होटल में ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं।
होटल कैसे खोले से सबंधित सवाल- जो हमेशा लोग पूछते हैं?
होटल कैसे खोले से सबंधित सवाल | सवाल का जवाव |
---|---|
होटल खोलने में कितना खर्च आएगा? | यह पुरे तरीके से आपके होटल के आकार तथा आप किस जगह होटल खोलना चाहते हैं इस बात पर निर्भर करता हैं | जैसे अगर आप मुंबई जैसे शहर में 4 मंजिला होटल खोलना चाहते हैं, तो इसका खर्च लगभग 5 से ६ करोड़ आ सकता हैं | |
क्या होटल एक अच्छा निवेश है? | हाँ | आने वाले समय में होटल के बिजनेस में और ज्यादा ब्रिधि होने वाला हैं, इसलिए होटल में निवेश करना अच्छी बात हैं | |
होटल खरीदने से पहले क्या करना चाहिए? | किसी भी होटल को खरीदने से पहले हमें होटल के कमरे की अच्छी तरह जांच कर लेनी चाहिए, साथ ही हमें इस बात की भी पुष्टि करना चाहिए की क्या होटल की बनावट सारकार के नियमो का पालन करता हैं या नहीं और इस होटल का लाइसेंस हैं या नहीं | |
होटल बनाने में कितना समय लगता है? | यह बात पुरी तरह से आपके होटल की बनावट पर निर्भर करती हैं, जैसे बड़े होटल की निर्माण अवधि 2 से 3 साल होती हैं, जबकि छोटे होटल की निर्माण अवधि ६ महीने से 1 साल के बीच होती हैं | |
गांव में होटल कैसे खोलें? | गाँवों में होटल को रेस्टोरेंट्स के भांति समझा जाता हैं जहाँ पर हम खाना खा सकते हैं, अगर आप खाने वाला होटल खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आप एक ऐसी जगह का चुनाव कर सकते हैं जहाँ अक्सर राहगीर तथा लोग ठहराना पसंद करते हैं | |
होटल कैसे खोले / गाइड विडियो
निष्कर्ष
आशा करते हैं कि यह जानकारी “Hotel Kaise Khole” आपको बहुत पसंद आई होगी हमने इस पोस्ट में होटल कैसे खोले को पूरे तरीके से समझाने की कोशिश किया हैं
और आशा करते हैं कि यह पोस्ट Hotel Kaise Khole पढ़कर आप एक होटल कैसे खोले समझ गए होंगे अगर आपको होटल बिजनेस से जुड़े किसी सवाल का जवाब चाहिए तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे,
FAQ : Hotel Kaise Khole
होटल खोलने के लिए कितना पैसा लगेगा?
होटल खोलने के लिए आपको कम से कम 10 लाख रुपये होना चाहिए या आप इससे भी ज्यादा पैसे में एक बढ़िया होटल खोल सकते है. यह पूरी तरीके से निर्भर करता है की आप होटल कितना बड़ा खोलना चाहते है? किस स्थान पर आप अपने होटल को खोल रहे हैं |
होटल खोलकर कितना पैसा कमा सकते हैं?
होटल खोलने के लिए आपको कम से कम 10 लाख रुपये होना चाहिए या आप इससे भी ज्यादा पैसे में एक बढ़िया होटल खोल सकते है. यह पूरी तरीके से निर्भर करता है की आप होटल कितना बड़ा खोलना चाहते है? किस स्थान पर आप अपने होटल को खोल रहे हैं | अगर आपका होटल बड़े शहरो में हैं तो आप होटल खोलकर आसानी से महीने के 1 लाख रूपए से लेकर 1 करोड़ रूपए तक कमा सकते हैं |
होटल के लिए लोन कैसे ले
अगर आप होटल खोलना चाहते हैं, लेकिन आपके पास उतना पैसा नहीं हैं | तो आप किसी बैंक से होटल खोलने के लिए लोन ले सकते हैं |
होटल खोलने के लिए कितना पैसा लगेगा?
होटल खोलने के लिए आपको कम से कम 10 लाख रुपये होना चाहिए या आप इससे भी ज्यादा पैसे में एक बढ़िया होटल खोल सकते है. यह पूरी तरीके से निर्भर करता है की आप होटल कितना बड़ा खोलना चाहते है? किस स्थान पर आप अपने होटल को खोल रहे हैं |
होटल खोलकर कितना पैसा कमा सकते हैं?
अगर आप एक बड़ा होटल अच्छे जगह पर खोलते है तो आप महीने के लाखो रुपये भी कमा सकते है. आप जितनी बड़ी शहर में अपना होटल को खोलते है उतना ही आप अधिक पैसा कमा सकते हैं.
Sonu ji Aapka Article wakayi bahut achha hai dekhkar achha laga
Meghna Sharma
Thanks Mam