Online Survey Karke Paise Kaise Kamaye – नमस्कार दोस्तों पिछले कुछ दिनों से मैं यह सोच रहा था , की क्या घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने का कोई ऐसा तरीका हैं जिससे हम पहले ही दिन से कमाई कर सके |
अब दोस्तों , इस सवाल का जवाब पाने के लिए मैंने Chatgpt और Gemini का सहारा लिया , और मैंने इनसे पूछा की ” मुझे आज से ही ऑनलाइन पैसा कमाना हैं , कोई आसान तरीका बताओ “
दोनों AI Tool ने मुझे Online Survey के बारे में बताया , इनका कहना था की आप Online Survey को करके पहले ही दिन से कमाई शुरू कर सकते हैं |
अब दोस्तों , मुझे यह मालूम हैं की आज के समय में ऐसे बहुत सारे इंडियन लोग हैं , जो ऑनलाइन काम करके पहले ही दिन से पैसा कमाना चाहते हैं।
उनका यह सोच होता हैं, की उन्हे ऑनलाइन पैसे कमाने के किसी ऐसे तरीके के बारे में मालूम चल जाए , जिससे वो पहले ही दिन से कमाई कर सके ।
अब दोस्तों मुझे और Google Gemini को यही लगता हैं , की Survey करना ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका हैं , जिससे आप पहले ही दिन से कमाई कर सकते हैं |
इसलिए दोस्तों , आज के इस पोस्ट में हम आपको Survey Karke Paise Kaise Kamaye जाते हैं , इसके बारे में पुरी जानकारी देने जा रहे हैं |
यह भी पढ़े
ऑनलाइन Survey के काम में आपको क्या करना होता हैं?
ऑनलाइन Survey के काम में आपसे कुछ Question पूछा जाता हैं , जिसका जबाब आपको अपने हिसाब से देना होता हैं | कुछ ऐसे भी Survey होते हैं जिनमे आपको कुछ निर्देश दिया जाता हैं जिसे आपको पूरा करना होता हैं |
जब आप किसी Survey को पूरा कर देते हैं , तो इसके बाद आपका Earning आपके Wallet में Add कर दिया जाता हैं , जहाँ से आप उसे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं |
यहाँ नीचे आप कुछ Survey में पूछे जाने वाले Question का Example देख सकते हैं ( जब मैं Online Survey करता हूँ , तो मुझे अधिकतर बार इन्ही तरह के सवालों का जबाब देना पड़ता हैं )
- फलाना कंपनी का प्रोडक्ट कैसा है ,
- आप इस कंपनी के बारे में क्या सोचते हैं
- आप किराना स्टोर एक सप्ताह में कितनी बार जाते हैं
- आने वाले समय में किस प्रोडक्ट की मांग बढ़ने वाली हैं
- किसी मार्केट में जाकर वहां का फोटो खिचिये
Online Survey क्यों किया जाता हैं?
आज के समय में Market में जितनी भी Survey कराने वाली कंपनियां हैं , वो विभिन्न प्रकार के विषयों पर अलग अलग लोगो की राय , सुझाव , और अनुभव इत्यादि के बारे में जानने के लिए Survey को करवाती हैं |
इसके बाद ये कंपनियां Survey करने वाले लोगो के सुझाव , राय और अनुभव को इकठ्ठा कर एक डाटा तैयार करती हैं , तथा उस डाटा को बड़े बड़े कंपनी को बेच देती हैं | जिससे इनकी कमाई होती हैं |
जो कंपनी इनसे डाटा खरीदती हैं , उन्हें यह समझने में बहुत आसानी होती हैं की आखिर लोगो के मन में क्या चल रहा हैं , जिसके बाद कंपनी अपने प्रोडक्ट और सर्विस को लोगो के सोच और विचार को देखकर बनाती हैं |
तो कुछ इस तरह Survey Industries काम करती हैं | बड़े बड़े Company जैसे Netflix, Amazon अपने सर्विस को बेहतर बनाने के लिए इन Survey Company से डाटा खरीदते हैं |
???? यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए – क्या आपके पास जेब खर्च लायक पैसे नही हैं। कोई बात नही अभी हमारा पोस्ट ( पैसा कमाने वाला ऐप ) को पढ़कर ऐसे Earning App को डाऊनलोड कीजिए । जिससे आप डेली का ₹500 की कमाई बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।
क्या हर कोई Online Survey को करके पैसा कमा सकता हैं ?
देखिये दोस्त , सर्वे को करके ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए हमें कुछ चीजों की जरुरत पड़ती हैं , जो कुछ इस प्रकार हैं |
- मोबाइल
- ईमेल आईडी .
- इन्टनेट
- बैंक अकाउंट
- 20 से 30 मिनट का खाली समय
और मुझे लगता हैं , की आज के समय में हर व्यक्ति के पास ये सब चीजें मौजूद हैं , इसलिए यह कहना काफी हद तक सही होगा , की आज के समय हर कोई Survey को करके पैसा कमा सकता हैं |
ऑनलाइन Survey कैसे करें
मेरे ख्याल से ऑनलाइन Survey ३ स्टेप्स में आप कर सकते हैं , यहाँ नीचे हम आपको इसके बारे में विस्तार पूर्वक बता रहे हैं |
1. Survey देने वाली App या वेबसाइट पर अकाउंट बनाना
ऑनलाइन Survey को करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले , आपको Survey देने वाली एप या वेबसाइट पर अपना Account बनाना होगा |
Swag-bucks, Survey Junkie कुछ ऐसी beginner Friendly वेबसाइट हैं , जहाँ से आप Survey करने के लिए अकाउंट बना सकते हैं |
????आगे हम आपको 20+ Survey देने वाली App तथा वेबसाइट के बारे में बताएँगे , आप यह मत सोचिए की यहाँ पर हमने केवल 2 ही वेबसाइट का नाम बता दिया हैं , तो और नहीं बताऊंगा |
2. Profile Details को पूरा करें
जब आप किसी भी Survey देने वाली App या Website पर अपना अकाउंट बना लेते हैं , तो इसके बाद आपको Profile में मांगी जाने वाली कुछ Details को Fill करना होगा |
अधिकतर Survey App या Website के प्रोफाइल सेक्शन में आपको अपने , Interest, Experience, Education और Location के बारे में जानकारी देनी होती हैं |
यह भी पढ़े
3. Survey को पूरा करना
जब आप किसी भी Survey देने वाली Website या Application में अपना अकाउंट बनाकर , प्रोफाइल में मांगी जाने वाली Details को FILL कर देते हैं |
तो इसके बाद आपको Survey Task मिलना शुरू हो जाता हैं , वही कुछ ऐसी भी Survey App और Website हैं जो पहले आपके Account को Review करके Approve करती हैं जिसके बाद ही आपको Survey Task मिलना शुरू होता हैं |
पर अधिकतर App or Website पर आपको अकाउंट बनाते ही , Survey Task पूरा करके पैसे कमाने का मौका मिल जायेगा |
हम ऑनलाइन सर्वे को करके डेली कितना Rupees कमा सकते हैं ?
मेरे ख्याल से दोस्तों , आप Online Survey को करके रोजाना ₹50 से ₹200 की कमाई आसानी के साथ कर सकते हैं , एक बात और आप जितना ज्यादा Survey को पूरा करेंगे , आपकी उतनी ही अधिक कमाई होगी |
तो एक तरीके से यह भी कहाँ जा सकता हैं , की आप Survey को करके अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं | लेकिन इसके लिए Survey देने वाली वेबसाइट या एप पर आपके लिए अनलिमिटेड Survey होना चाहिए | क्योंकि कुछ ऐसे भी Survey कराने वाली Application और Website होती हैं |
जहाँ पर आपको Limited Survey को पूरा करने का आप्शन मिलता हैं |
????कृपया नोट कीजिये – Survey करके डेली 200 रूपए की कमाई करने के लिए आपको तकरीबन 3 से 4 घंटे तक Survey को करने पड़ सकते हैं |
ऑनलाइन Survey करके पैसे कैसे कमाए
ऑनलाइन सर्वे को करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Survey देने वाली App या वेबसाइट पर अपने आप को रजिस्टर करना होगा ( उदहारण के लिए Ysense , Swagbucks ) |
एक बार जब आप इन App या वेबसाइट पर अपने आप को रजिस्टर कर लेंगे , तो इसके बाद आपको Survey Task मिलना शुरू हो जाता हैं , जिसे पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं |
यहाँ नीचे मैं आपको INDIAN लोगो के लिए कुछ बेस्ट , Survey Application or Website का नाम बता रहा हूँ | जहाँ पर आप Survey करके आज से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं |
यहाँ नीचे आप Survey करके पैसे कमाने के बारे में एक गाइड वीडियो को देखिये |
बेस्ट वेबसाइट तथा ऐप जहाँ पर आप Survey करके पैसे कमा सकते हैं ?
Survey Application | Indian Survey Website |
---|---|
Ysense | IndiaSpeaks |
SurveyMonkey | YouGov |
Typeform | Swagbucks |
LimeSurvey | The Panel Station |
Zoho Survey | MyPoints |
SurveySparrow | Opinion World |
QuestionPro | Opinion Bureau |
SoGoSurvey | iPanelOnline |
Formstack | Viewfruit |
QuickTapSurvey | Surveytime |
निष्कर्ष
तो दोस्तों मुझे उम्मीद हैं , की अब आप Survey करके पैसे कैसे कमाए जाते हैं | इसके बारे में अच्छे तरह से समझ गए होंगे , मेरे ख्याल से दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के किसी ऐसे तरीके के तलाश में थे |
जिससे आप पहले ही दिन से कमाई शुरू कर सके , तो आपको Survey के काम को जरूर करना चाहिए बाकी अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के किसी और तरीके के तलाश में हैं |
तो मैं आपको सुझाव दूंगा , की आप हमारा पोस्ट ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए को पढ़िए , इसमें हमने ऑनलाइन पैसे कमाने के 35 से भी ज्यादा तरीकों के बारे में बताया हैं |
यहाँ नीचे आप Survey Karke Paise Kaise Kamaye के बारे में कुछ FAQ Question को पढ़ सकते हैं |
Survey करके हम डेली कितना रूपए कमा सकते हैं ?
ऑनलाइन सर्वे के करके आप डेली ₹50 से ₹200 की कमाई आसानी के साथ कर सकते हैं , इसके लिए आपको बस 3 से 4 घंटे तक Survey को करना होगा |
Survey करके कमाए गए पैसे मुझे कैसे मिलेगा
किसी भी Application या Website पर आप Survey करके , जो भी Earning करते हैं , उसे आप Bank Transfer या Amazon Gift Voucher के जरिये निकाल सकते हैं , कुछ Website, Application पर आपको PayPal के जरिये भी पैसा निकालने का मौका मिलता हैं |
क्या Survey करके पैसे कमाने के लिए हमें कोई FEES Pay करना पड़ता हैं ?
नहीं आपको कोई भी Fees Pay नहीं करना पड़ता हैं ,
Survey करके पैसा कमाना कितना मुश्किल हैं ?
मेरे ख्याल से यह उतना भी मुश्किल नहीं हैं , जितना लोग बताते हैं अगर आपको सवाल जबाब करने में मजा आता हैं , तो आपके लिए Survey करके पैसा कमाना काफी आसान हो जायेगा |
क्या Online Survey करते समय व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करना सुरक्षित है?
हाँ Online Survey करते समय व्यक्तिगत जानकारी देना सुरक्षित हैं , लेकिन सिर्फ उन्ही Apps और Website पर जो 100% Real हैं | मेरा आपसे सुझाव हैं की आप जिस भी App या Website का USE करके Survey करें उसके बारे में पहले अच्छे से Research कर ले |