JIO FSM क्या हैं, इसकी आईडी कैसे बनाए ( पूरी जानकारी

अगर आपने यूट्यूब पर कभी जिओ में जॉब पाने से सबंधित कुछ सर्च किया हैं। तो आपने JIO FSM App का नाम तो जरूर सुना होगा ।

दरअसल दोस्तो JIO FSM जिओ कंपनी का एक ऐसा पैसा कमाने वाला ऐप हैं। जिसके जरिए आप घर बैठे Calling का जॉब करके हर एक कॉल के बदले में ₹10 से ₹12 कमा सकते हैं।

Jio fsm app

इस ऐप में आपको उन Jio Users का मोबाइल नंबर मिलता हैं। जिनका रिचार्ज खत्म हो गया हैं आपको बस उन्हें कॉल करके रिचार्ज कराने को कहना होता हैं जिसके बदले में जिओ आपको पैसे देता हैं।

Jio FSM एक रीयल एप्लीकेशन हैं जिसे मुकेश अंबानी को कंपनी जिओ के द्वारा चलाया जाता हैं, इस ऐप के जरिए आप Calling Job को करके सही में घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

आज के इस पोस्ट में हम आपको Jio FSM Calling Job Salary से लेकर आपको कैसे JIO FSM App में जॉब मिलेगा इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं।

JIO FSM App क्या हैं ?

Jio FSM app screenshot playstore

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं, की JIO FSM रिलायंस जिओ के द्वारा लांच किया गया एक पैसा कमाने वाला ऐप हैं।

इस ऐप में आपको Calling Jobs को करने का मौका मिलता हैं। जिसको करके आप हर एक कॉल के बदले में ₹10 से ₹12 का सैलरी पा सकते हैं।

FSM App में आपको उन जिओ यूजर्स का मोबाइल नंबर मिलता हैं. जिनका रिचार्ज खत्म हो गया हैं आपको बस उन्हें कॉल करके रिचार्ज कराने को कहना होता हैं ।

तो एक तरीके से देखा जाए , तो जिओ का यह App उन लोगो के लिए बहुत अच्छा हैं। जो पार्ट टाइम जॉब करके कुछ Extra Income करना चाहते हैं।

यह भी पढ़े

JIO FSM App Review Table

App NameJio FSM App
Rating4.0
Total Download5 Lakh Plus
CategoryJob / Earning App
DownloadDownload Jio Fsm App

Jio FSM Download कैसे करें

यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर बड़े ही आसानी से मिल जायेगा , आप वहां से Jio FSM App को डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां नीचे हम इस ऐप का डायरेक्ट डाउनलोड लिंक दे रहे हैं। जिसपर क्लिक करके आप गूगल प्ले स्टोर से JIO FSM App को डाउनलोड कर सकते हैं।

JIO FSM की आईडी कैसे बनाए

अब दोस्तो अगर आप भी JIO FSM पर कॉलिंग जॉब को करके पैसा कमाना चाहते हैं।

तो आपको सबसे पहले इस ऐप पर अपना आईडी बनाना होगा , बिना आईडी के आप इस ऐप पर Calling का काम शुरू नही कर सकते हैं।

और Jio FSM की आईडी लेने के लिए आपको Jio के Customer Associate JOB को पाना होगा ।

Customer Associate जिओ के फ्रीलांसिंग कैटेगरी के अंदर आने वाला एक वर्क फ्रॉम होम जॉब हैं। जब आप इस जॉब को पा लेंगे तो आपको जिओ टीम के तरफ से ID, Password मिलता हैं।

जिसके बाद आप JIO FSM App में अपना अकाउंट Login करके कॉलिंग जॉब को शुरू कर सकते हैं।

Jio fsm app login page screenshot
Jio fsm app login page screenshot

बाकी दोस्तो अगर आपको जानना हैं की आखिर जिओ के Customer Associate जॉब को पाने के लिए किस तरह से ऑनलाइन अप्लाई करें ।

तो में आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( जिओ में जॉब कैसे पाए ) को पढ़िए । इस पोस्ट में हमने स्क्रीनशॉट के साथ जियो में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस बताया हैं।

यह भी पढ़े

Jio FSM Calling Salary

जब आप जिओ के fsm app में कॉलिंग जॉब को करने लग जाते हैं। तो आपको हर एक कॉल पूरा करने के बदले में ₹8 से ₹12 मिलता हैं।

jio FSM App में आप कॉलिंग जॉब को करके जितना भी सैलरी कमाएंगे , वो महीने के अंत में ऑटोमैटिक आपके बैंक अकाउंट में आ जाता हैं।

यहां नीचे हम एक यूट्यूब वीडियो दे रहे हैं। जिसे देखकर आप jio FSM App पर कॉलिंग जॉब को करके पैसा कमाने के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं।


यह भी पढ़

निष्कर्ष ( JIO FSM Work From Home Jobs )

तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में आपने जाना की JIO FSM रिलायंस जियो के तरफ से लांच किया गया एक ऐप हैं। जिसमे हम कॉलिंग के जॉब को करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

अब वैसे तो दोस्तो हमने इस पोस्ट में पूरी कोशिश की हैं, की हम आपको Jio FSM Calling Job के बारे में पूरी जानकारी दे सके ।

लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भी अगर आपको JIo FSM App से सबंधित कोई सवाल आपके मन में हैं, तो आप हमे उसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

हम 15 मिनट के अंदर अंदर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देंगे ।

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

6 thoughts on “JIO FSM क्या हैं, इसकी आईडी कैसे बनाए ( पूरी जानकारी”

Leave a Comment