Zepto Delivery Boy Kaise Bane ( डेली के ₹900 तक कमाए )

नमस्कार दोस्तों , Zepto भारत की सबसे Fastest Growing  e-grocery company हैं , जो किराना समान को 10 मिनट के अन्दर अन्दर डिलीवर करने का दावा करती हैं |

और कुछ Report के मुताबिक़ आज के समय में बहुत सारे लोग Zepto Delivery Partner बनकर महीने के 15000 Rupees की कमाई बड़े ही आसानी से कर रहे हैं |

Zepto Delivery Boy Kaise Bane

तो ऐसे में दोस्तों अगर आप भी Zepto Delivery Boy बनना चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़िए |

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Zepto Delivery Partner Kaise Bane से लेकर Zepto Delivery Partner Salary Per Order तक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं |

नोट कीजिये – क्या आप JIO Company में Work From Home Jobs को करना चाहते हैं , ₹12000 की सैलरी के साथ , तो अभी हमारे पोस्ट ( जिओ में 10 वी पास जॉब ) को पढ़े |

Zepto Delivery Partner का जॉब आपको सिर्फ इन्ही शहर में मिलेगा

फिलहाल Zepto Company अपनी सर्विस इन्ही शहरों में दे रहा हैं , गाजियाबाद , नोएडा , बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली , गुड़गाँव, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, पुणे |

तो आपको ZEPTO Delivery Boy का जॉब भी इन्ही शहरों में मिलेगा , आप किसी और शहर से भी आकर इन शहरों में Zepto Delivery Partner का काम कर सकते हैं |

यह भी पढ़े

Zepto Delivery Boy बनने के लिए योग्यता

अगर आपको बिना किसी परेशानी के Zepto Delivery Boy का जॉब चाहिए । तो इसके लिए आपको यहां नीचे बताएं गए योग्यता को पूरा करना होगा ।

  • आपके कम से कम 10 वी पास होने चाहिए ।
  • आपकी न्यूनतम उम्र 18 साल तथा अधिकतर उम्र 58 साल होना चहिए।
  • आपके पास खुद का बाइक और स्मार्टफोन होना चाहिए ।

बस दोस्तो , अगर आप 2024 में Zepto Delivery Partner बनना चाहते हैं। तो आपको इन योग्यताओं को पूरा करना होगा ।

तभी आपको बड़े ही आसानी से Delivery Boy का जॉब मिलेगा ।

How To Become Zepto Delivery Partner In Hindi

आपको 10 दिन के अन्दर अन्दर ही Zepto Delivery Boy का जॉब मिल जायेगा ,

अगर आप यहां नीचे बताए गए Steps को सही से Follow करते हैं तो।

1. Zepto Delivery Partner App Download कीजिए

Zepto Delivery Partner जेप्टो कंपनी का ऑफिशियल ऐप हैं। जिसके जरिए आप इस Company में डिलीवरी बॉय बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

तथा जॉब लगने के बाद इसी Application के जरिए आप Delivery का पूरा काम कर सकते हैं।

तो अगर आपको Zepto Delivery Partner बनना हैं। तो सबसे पहले आप Play Store पर जाइए , और Zepto Delivery Partner App को डाउनलोड कीजिए ।

2. अपना मोबाइल नंबर Verify कीजिये

जब आप Zepto Delivery Partner App को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर Open कर लेते हैं , तो सबसे पहले आपको अपना Mobile Number Verify करना होता हैं |

अपना मोबाइल नंबर Verify करने के लिए आपको बस अपना 10 DIGIT का Number App में Enter करके , Get Otp के आप्शन पर क्लिक करना होता हैं |

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर Zepto के तरफ से 6 DIGIT का एक OTP आता हैं , जिसे यह Application Automatic Detect कर Verifiy कर लेता हैं |

3. Personals और Work Details की जानकारी दे

जब आप Zepto Delivery Partner App में अपना मोबाइल नंबर Verify कर लेते हैं , तो इसके बाद आप इसके Homepage पर आ जाते हैं |

अब यहाँ पर आपको Personal Details, Work Details और Documents की जानकारी देनी होती हैं , इन तीनों Steps को पूरा करते समय आपसे जो जो सवाल पूछा जाता हैं |

उसके बारे में हम आपको पहले ही अच्छे से बता देते हैं ,

  • Work City – इसमें आपको उस City को चुनना हैं , जहाँ पर आप Delivery Boy का जॉब करना चाहते हैं ,
  • Referral Code – अगर आपके पास किसी अन्य Zepto Delivery Boy का Referral Code हैं , तो आप इस आप्शन में उसे Fill सकते हैं , नहीं तो आप इस आप्शन को SKIP कर दे
  • Marital Status – इसमें आपको बताना होता हैं , की आप Married हैं या Single
  • Store – आप किस Store पर रहकर Groceries को डिलीवर करना चाहते हैं , इसके बारे में आपको यहाँ पर बताना होता हैं , आप यहाँ किसी भी स्टोर को चुन सकते हैं ,
  • Vehicle – इस आप्शन में आप अपने Vehicle Type को चुन लेना हैं , जिससे आप डिलीवरी का काम करना चाहते हैं , अगर आपको Vehicle नहीं हैं , तो आप No Vehicle के आप्शन को भी चुन सकते हैं , इससे आपको Zepto अपने तरफ से Vehicle देगा |
  • Job Type – इसमें आपको Full Time और Part Time का आप्शन मिलता हैं , आपको इसमें चुनना होगा , की Zepto Delivery Boy का काम आपको Full Time करना हैं , या Part Time
  • Working Shift – इसमें आपको अपना Working Shift को चुनना होगा |
  • Wake Off – आप Week के किस दिन छुट्टी पर रहना चाहते हैं , इसके बारे में आपको इस आप्शन में बताना होगा |
  • Profile Picture – इस आप्शन पर क्लिक करके आपको अपना Selfi Click करना होगा ,
  • Aadhar – इस आप्शन पर क्लिक करके आपको अपना Aadhar Card को Upload करना होता हैं ,
  • Pan Card – यहाँ पर आपको अपने Pan Card को Scan कर Upload करना होता हैं |

4. Account Approve होने का इंतज़ार कीजिये

एक बार दोस्तों , जब आप इन तीनों Steps को अच्छे से Complate कर लेते हैं , तो इसके बाद आपका Account Review के लिए चल जाता हैं |

अब अगर आपने सभी जानकारी को अच्छे से Fill कर दिया होगा , तो Zepto Team आपके Application को 1 दिन के अन्दर अन्दर ही Approve कर देती हैं |

हालाँकि कुछ मामलो में Account Approve होने में 4 से 5 दिन का भी समय लग सकता हैं ,

5. अपना Traning Video को देखे

जब आपका Zepto Delivery Partner का Account Approve हो जाता हैं , तो इसके बाद आपको App के अन्दर ही एक Traning Video मिलता हैं |

इस Traning Video में आपको Order Pickup करने से लेकर डिलीवर करने तक का पूरा Process सिखाया जाता हैं ,

अब दोस्तों एक बार जब आप अपना Traning पूरा कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको अपना मोबाइल लेकर अपने Choose किये गए Store पर जाना हैं , जैसे आप Store पर जायेंगे आपको आर्डर मिलना शुरू हो जायेगा |

Zepto Delivery Partner बनने के लिए खुद का बाइक होना जरुरी हैं ?

बिलकुल भी नहीं , अगर आपके पास डिलीवरी का काम करने के लिए खुद का बाइक नहीं हैं , तो भी आप बड़े ही आसानी से Zepto Delivery Partner बन सकते हैं |

इसके लिए बस आपको Job Apply करते समय , No Vehivle के आप्शन को चुनना होगा | इसके बाद जब आपका Account Approve हो जायेगा |

तब Zepto Team आपको Zypp Company से एक Electric Schooter दिलाएंगे , जिसके बदले में आपको छोटा सा Charge देना पड़ेगा , जिसे Zepto Automatic आपके Earning में से काट लेगा |

Zepto Delivery Partner Salary Per Order

तकरीबन ₹15 से ₹25 , आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की Zepto Delivery Boy को हर एक Order पर ₹15 से ₹25 तक का सैलरी मिलता हैं |

इसके आलवा अगर Delivery Boy का Performance अच्छा रहता हैं ( यानि की अगर Partner ज्यादा Groceries डिलीवर करता हैं ) तो इसके बदले में Zepto कुछ इंसेंटिव भी देता हैं |

Zepto Delivery Boy Salary Per Month

2024 में Zepto Delivery Boy की Average Monthly Salary 30,000 – 35,000 रूपए के बीच होती हैं , हालांकि दोस्तों डिलीवरी बॉय की कितना सैलरी मिलेगा यह कहना थोड़ा मुश्किल हैं |

क्योंकि यह बात उसके द्वारा डिलीवर किये गए आर्डर तथा Work Location पर Depend करता हैं , कुछ शहरों में Delivery Demand अधिक होता हैं , जिससे Zepto Delivery Boy की कमाई भी अधिक होती हैं |

वही कुछ शहरों में Delivery Demand बहुत कम होता हैं , जिससे Zepto Delivery Partner की कमाई भी थोड़ी बहुत कम होती हैं |

यहाँ नीचे हम Location Wise Zepto Delivery Partner के Salary का एक टेबल दे रहे हैं , जिसे देखकर आप आसानी से समझ जायेंगे की आखिर किस शहर में Zepto Delivery Partner का Salary कितना हैं |

LocationAverage Monthly Salary (INR)Notes
Ahmedabad30,000 – 35,000Higher earnings due to increased delivery demand.
Bangalore25,000 – 30,000Competitive salary with significant distance bonuses.
Chennai25,000 – 30,000Stable earnings with consistent delivery volumes.
Delhi25,000 – 30,000Incentives boost overall pay, especially with high delivery frequency.
Ghaziabad25,000 – 30,000Earnings enhanced by proximity to major urban centers.
Gurgaon25,000 – 30,000High demand area, leading to substantial monthly earnings.
Hyderabad25,000 – 30,000Growing market with consistent salary trends.
Kolkata25,000 – 30,000Stable earnings with regular delivery schedules.
Mumbai30,000 – 35,000Top-paying city due to high delivery demand and bonuses.
Noida25,000 – 30,000High volume of orders increases potential earnings.
Pune25,000 – 30,000Consistent salary supported by strong delivery network.
Zepto Delivery Boy Salary Location Wise – 2024

निष्कर्ष

तो दोस्तों अगर आप किसी ऐसे जॉब के तलाश में थे , जिसको करके आप डेली के 500 से 1000 रूपए आसानी से कमा सके , तो मेरे ख्याल से Zepto Delivery Partner का जॉब आपके लिए एक बेस्ट आप्शन हो सकता हैं |

और सबसे अच्छी बात तो यह हैं , की इस जॉब को पाने के लिए आपको ऑफलाइन कहीं ऑफिस में जाकर आवेदन भी नहीं करना हैं , आप घर बैठे ही Zepto Delivery Partner App के जरिये डिलीवरी बॉय बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

FAQ

zepto डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी है?

एक Zepto Delivery Boy की Monthly Average Salary 25,000 – 30,000 रूपए तक की होती हैं |

Zepto Delivery Boy की आईडी कैसे बनाये

आप Zepto Delivery Partner App को डाउनलोड कर , तथा अपनी बेसिक सा डिटेल्स को Fill करके Zepto Delivery Boy बन सकते हैं |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

4 thoughts on “Zepto Delivery Boy Kaise Bane ( डेली के ₹900 तक कमाए )”

Leave a Comment