2024 में Amazon Me Job कैसे पाए – पूरी जानकारी

Amazon Me Job Kaise Paye – आज के समय में अमेज़न दुनिया के सबसे बड़ी कंपनी में से एक हैं और इसमें बहुत सारे लोग नौकरी भी करना चाहते है लेकिन बहुत से लोगो को पता नहीं है की आखिर अमेज़न में जॉब कैसे मिलती हैं, और आखिर जब आप अमेज़न कंपनी में काम करते है तो आपको किस किस पद पर काम करने का मौका मिलता हैं.

Amazon Company में मुख्य रूप से दो प्रकार की Job होती हैं पहला IIT Field और दूसरा Non IIT Field पहले यानि IIT Field में जॉब पाना थोडा सा मुस्किल जरुर हैं, लेकिन इसमें आपको सैलरी भी ज्यादा मिलती हैं ” हम अमेज़न के दोनों जॉब केटेगरी के बारे में निचे विस्तार पूर्वक बात कर रहें हैं |

Amazon Me Job Kaise Paye
Amazon Me Job Kaise Paye

Table of Contents

Amazon में Job कितने कैटोगरी का होता हैं – भारत में

मुख्यत भारत में Amazon Company में दो Category के Job उपलब्ध हैं पहला हैं IIT Field जिसमे Software Engineer, Data Analytics, Graphic Designer जैसे High Profile Job आते हैं जिसे BCA , MCA, B-TECH करने के बाद ही किया जा सकता हैं ”

वही अमेजन कंपनी में दूसरा Job कैटेगरी हैं Non IIT इस जॉब केटेगरी में अमेज़न कंपनी में मार्केटिंग का काम, मैनेजमेंट का काम, समान पैकिंग, अमेज़न डिलीवरी बॉय, इत्यादी जैसे पड़ आते है,

इसके अलावा भी अमेज़न कंपनी में बहुत सारे पद आते हैं, हम निचे उन पदों के बारे में एक एक करके बात किया हैं, जिसपर आप रहकर काम कर सकते हैं.

Amazon Company में कौन कौन से पद होते हैं?

जैसा की मैंने आपको बताया है की अमेज़न एक काफी बड़ी कंपनी हैं, जिसे चलाने के लिए बहुत सारे लोग काम करते है. वैसे तो अमेज़न कंपनी में आप्मको बहुत सारे पद मिल जाते हैं, जिनपर आप काम आर सकते है लेकिन हम कुछ महत्वपूर्ण पद के बारे में ही जानेंगे जिनपर आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

#1. कस्टमर सर्विस जॉब

जब भी हमे कोई भी कंपनी के प्रोडक्ट से सम्बंधित कोई भी समस्या आती है तो हम सीधे उनके कस्टमर केयर को संपर्क करते हैं, और उनसे कोई भी सवाल पूछकर उस समस्या का समाधान निकालते है.

इसलिए अगर आप अमेज़न में जॉब करने के बारे में सोच रहे है तो आप अमेज़न के कस्टमर केयर सर्विस के रूप में काम कर सकते हैं, इस प्रकार के जॉब को पाने के लिए आपको Amazon के Job वेबसाइट पर जाकर “Customer Service” के Category को चुनकर इस प्रकार के जॉब को पा सकते हैं.

चलिए अब अमेज़न में मिलने वाले दुसरे प्रकार के जॉब के बारे में जानते हैं.

#2. डिजाइनिंग जॉब

आपने अक्सर देखा होगा की हम जब भी अमेज़न पर कोई भी सामान खरीदने जाते है तो हमे अक्सर उस प्रोडक्ट के बहुत सारे Photo और Video दिखाई देते हैं, और वही फोटो और विडियो के आधार पर ही हम सामान को चुनकर उसे आर्डर करते हैं.

ऐसे में अगर आप भी डिजाइनिंग में एक्सपर्ट है तो अमेज़न में मिलने वाली इस काम को कर सकते हैं, इसके लिए आपको कंप्यूटर के बारे में तो जानकारी तो होनी ही चाहिए साथ में ही आपको कुछ डिजाइनिंग सॉफ्टवेर के बारे में भी पता होना चाहिए, जिसके मदद से आप सुन्दर Image और Video को Design कर सकते हैं.

अमेज़न में डिजाइनिंग से सम्बंधित जॉब पाने के लिए आपको Job Category में “Design” को चुनना हैं, जिसके बाद आपको जितने भी डिजाइनिंग से सम्बंधित काम होंगे वह आपको दिखाई देने लगेंगे.

#3. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट

अमेजॉन कंपनी में आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का भी काम मिल जाता है, जिसमे आपको सॉफ्टवेयर बनाने और उसकी टेस्टिंग करने से संबंधित काम को करना होता हैं।

इसके अलावा अगर सॉफ्टवेयर में किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है तो उसे दुबारा सुधारा जाता है, अगर आप भी अमेजन कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम करना चाहते है तो इसके लिए आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी होना जरूरी हैं।

इसके लिए आप कोई Computer से संबंधित B Tech Course को कर सकते है, तो यह थे कुछ पॉपुलर जॉब जो की आपको अमेजन कंपनी में मिल जाती हैं।

इसके अलावा भी आपको amazon.jobs के वेबसाइट पर आपको बहुत से अलग अलग Category के हिसाब से जॉब देखने को मिल जाता हैं।

अमेज़न में जॉब पाने के लिए योग्यता – Amazon Job Eligibility

  1. Amazon Company में Software Engineer बनाए के लिए आपके पास JAVA, Python, जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का अनुभव होना चाहिए
  2. आपको अंग्रेजी भाषा का अच्छे से ज्ञान होना चाहिए
  3. अगर आप अमेज़न में HR बनान चाहते हैं तो आपके पास MBA की डिग्री होनी चाहिए
  4. अमेज़न में जॉब पाने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं बताई गई हैं ”
  5. आपकी Commutation Skill अच्छी होनी चाहिए
  6. आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए

अब यह रही Amazon में Job पाने के लिए कुछ रिक्वायरमेंट जो आपके लिए बहुत जरुरी हैं अगर आप Amazon Company में जॉब पाना चाहते हैं तो चलिए अब हम यह जाने हैं की कैसे हम Amazon में Job पाने के Online Apply कर सकते हैं यानी Amazon Jobs Online Apply कैसे करें

2023 Amazon Me Job Kaise Paye – अमेज़न में जॉब कैसे पाए

अमेज़न कंपनी में जॉब पाने के लिए आपको अमेज़न कम्पनी के जॉब वेबसाइट पर जाना होगा और अपने योग्यता के अनुसार आवेदन करना होगा, जिसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और तभी आपकी नौकरी लग पाएगी.

Amazon में Job पाने के लिए क्या करे

  • amazon.job पर जाए
  • एक जॉब को चुने
  • जॉब के लिए आवेदन करे
  • अपना Resume Upload करे
  • Contact Information को भरे
  • SMS Notification को चालू करे
  • General Question का जवाब दे
  • Work History के बारे में बताये
  • Education के बारे में बताए
  • Review & Sumbit पर क्लिक करे

इसके बारे में हमने पूरी विस्तार से नीचे जानकारी दिए है, इसलिए अंत तक अवश्य पढ़े.

1. www.amazon.jobs/ पर जाएँ

अगर आप अमेजन कंपनी में Job के लियें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले www.amazon.jobs/ के वेबसाइट पर जाना होगा,

यह Amazon Company के Official Website हैं जहाँ से आप अमेज़न में जॉब करने के लिए बिभिन्न पद के लिए आवेदन कर सकते हैं ” तो Amazon में Jobs पाने के लिए आपको सबसे पहले www.amazon.jobs/ के वेबसाइट पर जाना होगा ”

जब आप अमेज़न कंपनी में जॉब के लिए आप्प्ली करने के लिए इस वेबसाइट पर आते हैं, तो यहाँ पर आपको बिभिन्न Job दिखाई पड़ती हैं, इस वेबसाइट का Look कुछ इस प्रकार होता हैं |

www.amazon.jobs/ पर जाएँ

2. अमेज़न जॉब को चुने

अब यहाँ इस पेज पर आने के बाद आपको अपना जॉब चुनना होगा की आखिर आप Amazon Company में किस पड़ के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं,

यहाँ आप अपने देश या शहर में भी अमेज़न कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए आपको जॉब खोजते समय Filter का उपयोग करते हुए अपने देश और शहर को चुनना होगा “

अमेज़न जॉब को चुने

आगे बढ़ने से पहले मैं Amazon Company में जॉब के विषय में 5 बताना चाहता हूँ |

  • यहाँ पर आप सिर्फ High Profile के लिए ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |
  • यहाँ पर आप अमेज़न में Customer Care की जॉब के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |
  • जब आप जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो वहां पर ही आपको बता दिया जाता हैं कि इस जॉब के लिए आपके पास कौन कौन सी योग्यता हीनी चाहिए |
  • अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं तो आप यहाँ पर Customer Care, और Amazon Virtual Customer Service के जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |
  • amazon virtual customer service में आपको Chatting के माध्यम से लोगो की मदद करना होता हैं |

यह भी पढ़े –

३. Apply Now के आप्शन पर क्लिक करें

अब यहाँ पर आप जिस भी Job को चुनेंगे जैसे उदाहरण के लिए हम Amazon में Customer KYC Support के जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने वाले हैं | उसके सामने आपको Apply Now के आप्शन मिल जायेगा,

Apply Now के आप्शन पर क्लिक करें

just अमेज़न में जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इस अप्लाई नाउ के आप्शन पर क्लिक करना होगा , इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा, जिसका Look कुछ इस प्रकार होता हैं |

4. अपना Amazon Account लॉग इन करें

जैसे ही आप Amazon Company में Job के लिए Online Apply के आप्शन पर क्लिक करते हैं, तो इसके बाद आपको अपना Amazon Job Account बनान होगा, लेकिन अगर आपके पास अमेज़न अकाउंट हैं तो आप उसेक माध्यम से भी Amazon में Job के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ”

लेकिन अगर आपके पास कोई भी Amazon Account नहीं यहीं तो आप यहाँ Create one के आप्शन पर क्लिक करके, एक नया अमेज़न जॉब अकाउंट बना सकते हैं, अकाउंट बनाते समय आपको अपना Email ID देना होता हैं तथा ८ अंको का एक पासवर्ड चुनना होता हैं |

पना Amazon Account लॉग इन करें

5. अपना Resume Upload करें

जब आप अमेज़न job account बनाकर आगे बढ़ते हैं तो यहाँ परब आपके सामने एक फॉर्म खुल के आता हैं, और इस फॉर्म का पहले वाले आप्शन में आपक्प अपना Resume Upload करना होता हैं, लेकिन अगर आप Resume Upload करना नहीं चाहते तो आप अपना Linkdin Profile भी लिंक कर सकते हैं ”

यहाँ पर आप चार तरीको से अपना Resume Upload कर सकते हैं, या अपने बारे में जानकारी दे सकते हैं |

  • Use Linkedin
  • Browse File
  • Use Onedrive
  • Use Google Drive
  • Use Dropbox

आप इनमे से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके अपना Resume Upload कर सकताहैं |

अपना Resume Upload करें

6. Contact Information कि जानकारी दे

अपना Resume Upload करने के बाद अब आपको अपना contact informant कि जानकारी देनी होगी। इसमें आपको अपना नाम, लास्ट नाम, E mail ID, फोन नंबर, एड्रेस, पिन कोड, इत्यादि की जानकारी देना होता है।

Contact Information कि जानकारी दे

इस जानकारी को आपको सही तरीके से भरना होगा। क्योंकि अगर यहां आपको कोई भी जानकारी गलत हो जाएगी तो बाद में आपको कई सारे परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सभी जानकारियों को भरने के बाद आप Save & Next के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

7. SMS Notification को चालू करें

अपनी Contact Information देने के बाद अब आपको SMS Notification के ऑप्शन पर आकर Enable SMS Update को चालू करना होगा। इससे आपको पता चलता रहेगा की आपका एप्लिकेशन अमेज़न कंपनी में लिए पोजिशन तक पहुंचा है।

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर अमेज़न कि तरफ से एक ओटीपी आएगा, आप ओटीपी डालकर वेरिफाई के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपका एसएमएस अपडेट्स चालू हो जाएगा, लेकिन अगर आप अपने एसएमएस अपडेट को बंद रखना चाहते हैं तो आप नीचे Skip & Save के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

8. General Questions का जवाब दे

एसएमएस updates के बाद अब आपसे अमेज़न के तरफ से कुछ जेनरल क्वेश्चन पूछे जाते हैं, इसमें आपको आपकी जगह के बारे में पूछा जाता है।

 General Questions का जवाब दे

इस फील्ड में आ रही सभी जानकारियों को आप अच्छे से भरेंगे इसके बाद आप फिर से Countinue के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे। इससे आपका डाटा सेव हो जाएगा और आप आगे बढ़ जाएंगे।

9. Work History & Skill के बारे में अमेज़न को जानकारी दे

जेनरल क्वेश्चन का जवाब देने के बाद अब आपको अपने Work History & Skill के बारे में बताना होगा।

Work History & Skill के बारे में अमेज़न को जानकारी दे

इस फील्ड के जानकारी को भरकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

10. अपनी Education के बारे में बताए

अपनी work history के बारे में बताने के बाद अब आपको अपनी एजुकेशन के बारे में बताना होगा। अब आपको यहां पर बिल्कुल ध्यान से इन सारे जानकारियों को भरना होगा। क्योंकि अमेज़न कंपनी आपके एजुकेशन क्वालिफिकेशन के आधार पर ही आपको चुनती हैं कि आपको जॉब देना हैं या नहीं।

अपनी Education के बारे में बताए

यहां पर अगर आप एक से ज्यादा Education Questions के बारे में अमेज़न कंपनी के बारे में बताना चाहते हैं तो आप Add Second Highest Education के ऑप्शन पर क्लिक करके वो भी जानकारी Add कर सकते हैं।

11. अब Work Eligibility के बारे में बताए

अपनी सिक्षा यानी एजुकेशन के बारे में बताने के बाद अब आपको अपनी Work Eligibility के बारे में बताना होगा, इसमें आपको तरह तरह के सवाल पूछे जाते हैं। आपको सभी सवालों का जवाब सही रूप से देना चाहिए।

 अब Work Eligibility के बारे में बताए

अगर आपको इन सवालों में से कोई सवाल समझ में नहीं। आ रहा है, तो आप इसे गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं। हैं इसके बारे में नीचे वीडियो भी दिए हैं जिसको देखकर आप अमेज़न में जॉब कैसे पाए को अच्छे तरीके से समझ सकते हैं।

12. Review & Submit करें

अब ये एप्लिकेशन का लास्ट स्टेज है जिसमें आपको अपनी अपने दी है जानकारियों को अच्छे से देख लेना हैं। इसमें आपको यह देखना हैं की आपने जो जानकारी दी है, वो सही है कि नहीं ????

अगर आपको लगता है कि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है तो आप नीचे Submit के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। लेकिन अगर आपको लगता है कोई जानकारी गलत है तो आप Edit के ऑप्शन पर जाकर। उस जानकारी को सही करेंगे। और फिर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे ।

13. और इस तरह आप Amazon में जॉब पा सकते हैं?

दोस्तो मैंने आपको अमेज़न कंपनी में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Amazon Company मे Jobs के लिए Online Apply कर सकते हैं।

Amazon में Packing का काम कैसे करें

देखिये Amzon में Packing के काम के लिए आपको अपने नजदीकी Amazon Store पर जाकर बात करनी चाहिए, लेकिन आप घर बैठे Amazon में Packing के काम के लिए Online Apply करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले गूगल को खोलकर Amazon Packing Jobs लिखना होगा, इसके बाद आपको Amazon Packing के का जॉब दिख जायेगा , इसके बाद आप उस जॉब पर क्लिक करंगे , अब यहाँ पर आपको Online Apply का आप्शन मिलेगा आप उस आप्शन पर क्लिक करके Amazon में Packing के काम के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |

Amazon Jobs Apply Online – Guide Video

Amazon Me Job Kaise Paye – Application Process

FAQ – Amazon Me Job Kaise Paye Online Apply

Amazon में कितनी सैलरी मिलती हैं?

अमेज़न में अलग अलग पद में अलग अलग सैलरी होती हैं। लेकिन अमेज़न में काम करने वाले कर्मचारियों के मुताबिक अमेज़न अपने कर्मचारियों को 5 लाख से लेकर 50 लाख सालाना सैलरी देता है।

Amazon में Job Apply करने के बाद क्या करें?

जब आप Amazon Company में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं तो इसके बाद अमेज़न के कर्मचारी आपके एप्लिकेशन को अच्छी तरह से जांचते हैं। अगर उन्हें लगता है कि आप अमेज़न में काम करने के लिए परफेक्ट हैं तो आपको फोन कॉल के द्वारा आगे का स्टेप्स बताते हैं।

Amazon jobs for 12th pass work from home

अगर आप आप 12Th Pass हैं और Amazon Company में Work Frome Home Job करना चाहते हैं तो आप Amazon में Virtual Customer Service Job के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, इसमें आपको घर बैठे लोगो की Chating के माध्यम से मदद करना होता हैं |

Amazon Job Near Me

अगर आप अपने नजदीकी शहर में रहकर Amazon Company में Job करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल पर सर्च करना होगा Amzon Jobs Near Me इसके बाद आपको Amazon के वही जॉब्स दिखाई पड़ेंगे जो आपके नजदीकी शहर में उपलब्ध होंगे ”

Amazon job vacancy in Pudukkottai

अगर आप Pudukkottai शहर में Amazon के Job Vacancy देखना चाहते हैं तो आप गूगल पर सर्च करें Amazon Job Vacancy In Padukkottai इसके बाद गूगल आपको अमेज़न का वही जॉब्स दिखायेगा जो जॉब Pudukkottai शहर में होगा, आप वहां से उस सारे जॉब के लिए Online Apply कर सकते हैं

यह भी पढ़े

  1. Amazon Delivery Boy कैसे बने – 30000+ महिना
  2. ज़ोमतो डिलीवरी बॉय कैसे बने
  3. HDFC Bank में जॉब कैसे पाए
  4. Web Designer कैसे बने – पूरी जानकारी

निष्कर्ष

तो दोस्तो आशा करते हैं को यह जानकारी Amazon Me Job Kaise Paye ‘ Amazon Jobs online Apply आपको बहुत पसंद आई होगी।

हमने इस पोस्ट में आपको अमेज़न कंपनी में जॉब कैसे करे तथा अमेज़न में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे के बारे में Step By Step बताए हैं।

अगर आपको इस पोस्ट से सबंधित कोई शिकायत या सुझाव हैं या आप Amazon Comoany Job Apply Online से सबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब 15 मिनट के अंदर अंदर देने कि कोशिश करेंगे ।

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

0 thoughts on “2024 में Amazon Me Job कैसे पाए – पूरी जानकारी”

Leave a Comment