2024 में YouTube Se Paise Kaise Kamaye – (सभी तरीकों के बारे में जानकारी )

YouTube Se Paise Kaise Kamaye – दोस्तों क्या आप अपने Career में एक YouTuber बनाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको YouTube से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में मालूम होना चाहिए , क्योंकि दोस्तों मुझे लगता हैं ,

की आज के समय में किसी भी काम को शुरू करने से पहले हमें पहले यह देख लेना चाहिए , की आखिर हम जिस काम को करने जा रहे हैं , आखिर हम उससे कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं |

YouTube Se Paise Kaise Kamaye

लेकिन दोस्तों अगर आप नहीं जानते हैं , की आखिर YouTube के जरिये हम किस किस तरह से पैसे कमा सकते हैं , और आखिर YouTube से पैसे कमाने के लिए हमें कौन कौन से Terms & Conditions को पूरा करना होगा , तो मैं आपको Personally Recommend करूँगा ,

की आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए , इस पोस्ट को पढने के बाद आप YouTube से पैसे कमाने के बारे में सभी जानकारी को जान पाएंगे |

Table of Contents

YouTube से पैसे कमाने की शुरुआत कैसे करें

लोगो को लगता हैं , की YouTube से पैसे कमाने के लिए बस एक YouTube Channel ही तो बनाना पड़ता हैं , उसमे कौन सी बड़ी बात हैं |

लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं , क्योंकि आज के समय में Successfull YouTuber बनने का सपना लेकर तो हर कोई अपना Channel शुरू कर देता हैं |

लेकिन कुछ महीने काम करने के बाद जब उन्हें Results नहीं मिलता हैं , तब वो अपने YouTube Career को एक दम से छोड़ देते हैं |

इसलिए अगर आप 2024 में अपना YouTube Channel शुरू करके लाखों रूपए कमाना चाहते हैं , तो आपको शुरुआती समय से ही एक Strategy के साथ काम करना पड़ेगा |

इन strategy के बारे में हम आपको यहाँ नीचे Step By Step बता रहे हैं |

#1. सबसे पहले तय करें की आप किस Niches पर वीडियो बनाना चाहते हैं?

एक YouTube Channel को Start करने से पहले आपको यह मालूम होना चाहिए , की आखिरकार आप किस Niches पर Video बनाने वाले हैं |

वैसे दोस्तों आज के समय में आप जितने भी सफल YouTuber देखते हैं , उनमे से अधिकतर लोगो ने अपने Interest को देखते हुए ही अपने चैनल का Niches चुना था |

तो अगर 2024 में YouTube से पैसे कमाने के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं , तो मेरे नज़रिये में आप कुल 2 तरह के Niches में अपना Video बना सकते हैं |

  • पहला अपने Interest के Based पर
  • दूसरा Trending Niches पर

यहाँ नीचे दिए YouTube वीडियो को देखिये , जिसमे हमने आपको कुछ Trending YouTube Channel Ideas के बारे में बताया हैं | जिनपर आप अपना YouTube Channel शुरू करके जल्दी से जल्दी Grow कर सकते हैं |


#2. अब Niches से मिलता जुलता एक Channel बनाये

जब आप यह सोच लेते हैं , की मुझे इस Niches पर अपना YouTube Channel शुरू करना हैं , तो इसके बाद आपको अपने Niches से मिलता जुलता एक Channel बनाना हैं |

अगर आप Channel का नाम नहीं सोच पा रहे हैं , तो आप Chatgpt Gemini जैसे AI Tool का Help ले सकते हैं , आपको बस इन AI Tool पर जाकर Prompt लिखना हैं |

की मैं इस Niches पर अपना YouTube Channel शुरू करने जा रहा हूँ , मुझे कुछ Name Ideas दो | बस इसके बाद AI आपको बहुत सारे Name Ideas दे देगा |

बाकी दोस्तों यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर आप एक Channel बनाने का Complate Information जान सकते हैं |



#3. अब High Quality Video को बनाकर अपने YouTube Channel पर Upload करें

जब आपका YouTube Channel बन जाता हैं , तो इसके बाद आपको अपने चैनल पर High Quality तथा Professional Look के साथ Videos को Upload करना हैं |

High Quality और Professional Look के साथ वीडियो बनाने से मेरा मतलब यह हैं की आपको ऐसी Video बनाने की कोशिश करनी हैं |

जो आपके Competitor से अच्छी हो

एक High Quality YouTube Video बनाने के लिए आपको बस इन STEPS को Follow करना होगा |

  • अपने वीडियो के Voice को Actractive तथा Noise Free बनाये
  • वीडियो को बढ़िया से EDIT करें
  • YouTube SEO को सीखें तथा अप्लाई करें

बस सिर्फ इतना करने से आपके चैनल के लिए High Quality Video बन जायेगा |

✅नोट कीजिये – आप दिन रात जिस Instagram App पर Reels Scroll करते हैं , उसी का सही USE करके आप रोजाना 700 रूपए तक की कमाई कर सकते हैं , ज्यादा जानकारी के लिए आप अभी हमारे पोस्ट ( Instagram से कमाई कैसे करें ) को पढ़िए |

#4. 1000 Subscriber तथा 4000 घंटे का Watch Time को पूरा करें

YouTube ऐसे ही किसी Channel को Monetize नहीं कर देता हैं , बल्कि चैनल को Monetize करने के लिए YouTube ने कुछ नियम निकाला हैं , जो कुछ इस प्रकार हैं |

  • आपके Channel पर १ साल के अन्दर अन्दर 1000 Subscriber होने चाहिए
  • आपके सभी Videos को मिलाकर 4000 घंटे का Watch Time होना चाहिए |

जब आप इन दोनों Task को पूरा कर लेते हैं, तभी आपका Channel YouTube Partner Program के जरिये Monetize होता हैं |

YPP यानि ( YouTube Partner Program ) के आलवा भी YouTube से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं , जिसके बारे में हम आपको आगे बताएँगे |

#5. अब अपने YouTube Channel पर Views लायें ,और निचे बताये गए तरीको से पैसे कमाए

एक बार जब आप अपना YouTube Channel Monetize कर लेते हैं , तो इसके बाद बस आपको अपने वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा Views लाना हैं |

ताकि आपकी कमाई भी ज्यादा हो , अपनी YouTube Video पर ज्यादा व्यू लाने के लिए बस आपको Trending Topic पर अपना Video बनाना होगा |

✅अब YouTube Video देखकर भी कमाइए पैसे – आज के समय में ऐसे बहुत सारे Earning Apps आ गए हैं , जहाँ पर आप YouTube Videos को भी देखकर पैसे कमा सकते हैं , ज्यादा जानकारी के लिए आप अभी हमारे पोस्ट ( वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप ) को पढ़िए |

YouTube से पैसे कैसे कमाए – 2024 में यूट्यूब से पैसे कमाने के टॉप तरीके

#1.  Google Adsense के द्वारा यूट्यूब से पैसे कमाए

दोस्तों YouTube से पैसा कमाने का पहला और ऑफिसियल तरीका Google Adsense हैं, आज के समय में जितने भी बड़े छोटे YouTuber हैं, उनके कमाई का मुख्य तारिका Google AdSense ही है |

तो हम आपको बता दे की Google Adsense गूगल की ही एक Company हैं, जो YouTube और Website पर Ads दिखाने का काम करती हैं, अब दोस्तों Google Adsense के द्वारा YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको 1 साल के अन्दर अन्दर |

अपने Channel पर 1000 Subscriber तथा 4000 घंटा का Watch Time पूरा करना होता हैं, इसके बाद आपको अपने YT Dashboard से अपने YouTube Channel को Adsense के साथ Link करना होता हैं |

एक बार जब आप अपने YouTube Channel को Adsense के साथ Link कर देते हैं, तो इसके बाद आपके YouTube Video पर Ads चलने लगते हैं, जिससे आपकी कमाई शुरू हो जाती हैं,

आपकी YouTube Video से जितनी भी कमाई होगी, उसे आप सीधे अपने Adsense Account में देख सकते हैं, तथा Adsense Account में ही अपने Bank Account को जोड़कर YouTube से कमाए गए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं |

लेकिन Adsense से आप अपने कमाए गए पैसे को तभी निकाल पाएंगे, जब आपके Adsense Wallet में कम से कम $100 हो जायेंगे, जो भारतीय रूपए में करीब 8,383.49 Indian Rupee होते हैं |

तो दोस्तों YouTube से पैसे कमाने का पहला और ऑफिसियल तारिका Google Adsense हैं, जिसके Ads को हम अपने Video में लगाकर पैसे कमा सकते हैं |

यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर , आप Google Adsense के जरिये YouTube से पैसे कमाने के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं |


#2. Paid Promotion करके पैसे कमाए

जब आपका Channel थोड़ा पोपुलर हो जाता हैं, तो बहुत सारी कंपनी आपसे Paid Promotion के लिए Contact करेगी, YouTube से पैसे कमाने के इस तरीके में आपको अपने Video में किसी कंपनी के बारे में प्रचार ( Promotion ) करना होता हैं |

जिसके बदले में Promotion करवाने वाली कंपनी आपके Channel की Market Value को देखते हुए पैसे देती हैं, अब दोस्तों अगर आप Paid Promotion के बारे में पहली बार सुन रहे थे, तो आपको बता दे की Paid Promotion को दुसरे भाषा में Sponsorship , Partnership भी कहाँ जाता हैं |

आपने बहुत सारे Youtuber को देखा होगा जो यह कहते हैं ( This video Sponsored By Vita App या अन्य किसी प्रोडक्ट का नाम लेते हैं )

बस इसी चीज को Paid Promotionship या Sponsorship भी कहाँ जाता हैं, अब दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं, की हमारा चैनल कितना फेमस होना चाहिए, जिससे हमें Paid Promotionship बहुत ही आसानी से मिल जाये,

तो देखिये दोस्तों Paid Promotionship YouTube से पैसे कमाने का Third Party तारिका हैं, इसलिए YouTube के तरफ से इसका कोई Rule नहीं हैं, आपको बता दे की अगर आपके Videos पर 1K भी View आ रहा हैं, तो आपको बहुत आसानी से Sponsorship मिल जायेगा |

लेकिन इसके लिए बहुत जरुरी हैं , दोस्तों की आप अपने YouTube Channel के About Section में अपने Business Email को जोड़ कर रखे, अगर आपको यह काम करना नहीं आता हैं, तो आप YouTube पर ( YouTube Me Business Enquiry Email Kaise Jode ) विडियो को देख सकते हैं |

जब आपके Video पर 1K भी Views आने लगता हैं, तो बहुत सारी कंपनी आपको Paid Promotionship के लिए EMAIL करती हैं, इसलिए आपको यह नहीं सोचना हैं, की आखिर मुझे Sponsorships का Offer कैसे मिलेगा ,

हालाँकि दोस्तों आप खुद भी Company का Paid Promotionship करने के लिए उन्हें EMAIL कर सकते हैं, नीचे हम आपको ( Youtube के लिए Sponsorship कैसे ले? ) में इसके बारे में अच्छे से बताएँगे ,

अब दोस्तों आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा, की हम Paid Promotionship करके कितना रूपए कमा सकते हैं, और Sponsorship देने वाली कंपनी कितना सब्सक्राइबर पर कितना Sponsorship Money देता हैं, तो हम आपके इस सवाल का बेहतरीन तरीके से जबाब देने के लिए Sponsorship Rate For Youtube ? को बता रहे है |

Sponsorship Rate For Youtube ?

सबसे पहले तो दोस्तों हम आपको बता देना चाहते हैं, की Sponsorship Rate ( यानि की ब्रांड हमे प्रोमोशन के लिए कितना रुपया देता हैं ) यह बहुत सारे फैक्टर पर निर्भर करता हैं।

जैसे को आपके यूट्यूब पर कितना सब्सक्राइबर हैं, उस चैनल पर डाले गए वीडियो का Average View कितना हैं, लेकिन फिर भी दोस्तों यहां नीचे हम आपको एक YouTuber Manoj Dey के मुताबिक बता रहे हैं ।

की आखिर आपको कितना सब्सक्राइबर पर कितना ब्रांड प्रोमोशन का पैसा मिलता हैं।

सब्सक्राइबरस्पॉन्सरशिप रेट
500 से 1000 सब्सक्राइबर्स₹500 से ₹700
1000 से 10000 सब्सक्राइबर₹2500 से ₹4000
10000 से 50000₹8000 से ₹12000
50 हजार से 1 लाख₹15000 से ₹25000
1 लाख से 3 लाख₹25000 से ₹50000
3 लाख से 5 लाख₹50000 से ₹70000
5 लाख से 1 मिलियन₹100000 से 120000
5 मिलियन से 10 मिलियन₹500000 से 10 लाख रुपए

Sponsorship के द्वारा यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो




#3. Affiliate Marketing की जरिये से यूट्यूब से पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका हैं , जिसके जरिये आज के समय में बहुत सारे लोग महीने के लाखों रूपए की कमाई कर रहे हैं ,

वैसे अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के नाम पहली बार सुन रहे हैं , तो मैं आपको Personally Recommend करूँगा , की आप हमारा पोस्ट ( Affiliate Marketing Kya Hain ) को पढ़िए |

लेकिन अगर मैं आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में आसान शब्दों में बताऊँ , तो एफिलिएट मार्केटिंग में हमें किसी कंपनी के Affiliate Program को Join कर उनके प्रोडक्ट या सर्विस को अपने Network में Promote करना होता हैं |

जिसके बदले में कंपनी हमें हर एक Sell पर थोड़ा बहुत कमीशन देती हैं , आपने देखा होगा की जो YouTuber किसी Product का Review या Unboxing करते हैं ,

वो अपने Video के अंत में यह ज़रुर कहते हैं , की अगर आपको यह Product चाहिए , तो हमने इस विडियो के Description में इसका Link दे दिया हैं , जहाँ से आप इस प्रोडक्ट को BUY कर सकते हैं |

दरअसल वो उनका एफिलिएट लिंक होता हैं, जिसपर क्लिक करके अगर आप उस सामान को BUY करते हैं, तो उनको कंपनी के तरफ से कुछ कमीशन मिल जाता हैं, और इसमे आपको एक भी रुपया ज्यादा नहीं देना होता हैं

यानि मेरे कहने का मतलब यह हैं, की आप जिस प्रोडक्ट को खरीदने जा रहे हैं, उसका Price ₹500 हैं, तो अगर आप किसी के एफिलिएट लिंक से इस प्रोडक्ट को खरीदते हैं, या आप बिना किसी के एफिलिएट लिंक के डायरेक्ट खरीदते हैं, तो दोनों केस में आपको ₹500 देना होगा |

नोट कीजिये – INDIA में Amazon और Flipkart की एफिलिएट मार्केटिंग बहुत फेमस हैं , आप इनके एफिलिएट प्रोग्राम को Join कर इनके प्रोडक्ट को अपने YouTube Video के जरिये Promote कर तथा कमेन्ट बॉक्स या Description में अपना एफिलिएट लिंक देकर पैसे कमा सकते हैं |

अपने YouTube Video में एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें

अब दोस्तों अपने YouTube Video में Affiliate Marketing का USE करके पैसे कमाने के लिए आपको , अपने Niches से सबंधित कंपनी के Affiliate Program को Join होगा ,

जैसे अगर आप अपने YouTube Channel पर Unboxing विडियो बना रहे हैं , तो जाहिर सी बात हैं की आप जिस Product का Unboxing कर रहे हैं ,

वो Amazon और Flipkart जैसी वेबसाइट पर बड़े ही आसानी से मिल जाता होगा , तो आप इनका एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं ,

वही अगर आप अपने ब्लॉग पर , Hosting, या वेबसाइट बनाने के बारे में विडियो बना रहे हैं , तो आप Hostinger, Cloudways जैसी Hosting Company के Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते हैं |

आपकी जानकारी के लिए बता दे की जब आप किसी भी कंपनी के Affiliate Program को ज्वाइन करते हैं , तो उस कंपनी के तरफ से आपको एक Affiliate Dashboard मिलता हैं ,

जहां से आप अपना Affiliate Link बनाने के साथ साथ अपने Sales और Earning Report भी देख सकते हैं |

????????यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिए – अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग को अच्छे से समझना चाहते हैं, और इसके करके हर महीने $2000 कमाना चाहते हैं, तो मैं आपको सुझाव दूंगा , कि आप जल्द से जल्द हमारा पोस्ट ( Affiliate Marketing Kya Hain ) को पढ़े |

यह भी पढ़े:

Affiliate Marketing के द्वारा यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#4. Super chats के जरिये Youtube से पैसे कमाए

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ , की आज के समय में जितने भी बड़े बड़े YouTuber हैं , वो Super Chats के जरिये काफी अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं , वैसे अगर आपको मालूम नहीं हैं की आखिर Super Chats क्या होता हैं ,

तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Super Chats YouTube का एक फीचर्स हैं , जिसके जरिये Users किसी YouTuber के लाइव स्ट्रीम के दौरान कुछ पैसे PAY करके अपने कमेन्ट को Highlight दिखा सकता हैं |

जब Users किसी YouTuber के लाइव स्ट्रीम में Super Chats या Super Sticker भेजते हैं , तो उनका लिखा गया कमेन्ट या स्टीकर्स अधिक समय तक हाईलाइट होता हैं ,

जिससे YouTuber उस कमेन्ट को देख लेता हैं , आमतौर पर यूजर्स Super Chats इसलिए भेजते हैं ताकि YouTuber उनके कमेन्ट को आसानी से पढ़ सके |

तो ठीक इसी तरह आप भी YouTube से पैसे कमा सकते हैं , बस Super Chats के जरिये पैसे कमाने के लिए आपके Channel पर कम से कम 500 सब्सक्राइबर होने चाहिए |

अगर आपके Channel पर 500 Subscriber हैं , तो आप अपने Channel के Monetization Setting में जाकर Super Chats को On कर दीजिये |

जिसके बाद जब आप अपने Channel पर Live आयेंगे , तो दुसरे लोग आपको बड़े ही आसानी से Super Chats भेज सकेंगे |

Super Chats के जरिये पैसे कमाने के लिए क्या जरुरी हैं ,

अगर आप YouTube के Super Chats के जरिये पैसा कमाना चाहते हैं , तो इसके लिए आप बहुत फेमस होने चाहिए , भले ही आपको Super Chats का फीचर्स 500 सब्सक्राइबर पर मिल जाता हैं , लेकिन अगर आप फेमस YouTuber नहीं हैं |

तो कोई भी Users आपको Super Chats नहीं भेजेगा , क्योंकि Users सिर्फ उन्ही को Super Chat भेजते हैं जिसको वो जानते हैं , या जो पॉपुलर YouTuber होता हैं |

एक बात और आपको जब भी किसी Users के तरफ से Super Chats मिलेगा , तो उसका 30% हिस्सा YouTube अपने पास रख लेता हैं , और बाकी का 70% हिस्सा आपको दे देता हैं |

यानि की अगर कोई Users आपको 100 रूपए का Super Chats भेजता हैं , तो YouTube इसमें से 30 रूपए अपने पास रख लेगा , और बाकी का 70 रूपए आपको दे देगा |

????नोट कीजिये – भारत में जितने भी Gaming YouTuber हैं , वो अपने एक लाइव स्ट्रीम के दौरान Super Chats से लाखों रूपए कमा लेते हैं , यहाँ नीचे दिए गए Video को देखकर आप Super Chats के बारे और अच्छे से समझ सकते हैं |

Supar Chats के द्वारा यूट्यूब  से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#5. Event में जाकर पैसे कमाए

आपने बड़े बड़े YouTuber की किसी Event या Collage में Perform करते हुए, तो ज़रुर देखा होगा, जैसे कुछ दिन पहले से Round2hell ने IIT Delhi में जाकर अपना Show दिया था, तो अगर आप भी बाद में चलकर बड़े YouTuber बन जाते हैं, तो आपको बहुत सारे Event में Guest के रूप में बुलाया जाने लगता हैं |

जिसके लिए आपको कुछ पैसे भी Pay किया जाता हैं, आपको बता दे की अगर आप एक Tech YouTuber हैं, तो Event में जाकर बहुत ज्यादा कमाई कर सकते हैं, क्योंकि जैसा की हम सभी लोग जानते हैं, की जो लोग YouTube पर Tech Video को बनाते हैं |

वो हमेशा लंच किये गए मोबाइल फ़ोन का Unboxing करते हैं, यही कारण हैं की जब भी कोई कंपनी अपने फ़ोन के लंच इवेंट में इन Tech YouTuber को बुलाती हैं, तथा इसके लिए उन्हें पैसे भी देती हैं, इससे मोबाइल कंपनी के सेल बढ़ने के साथ साथ YouTuber की भी बहुत मोटी कमाई हो जाती हैं |

तो अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते हैं , तो आप Event Attend करके भी अच्छा खाशा पैसा कमा सकते हैं,

#6. Upstox के द्वारा यूट्यूब से पैसे कमाए

वैसे दोस्तों अगर आप Upstox App के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको बता दे की Upstox एक कमाल का Share Market में पैसा लगाने वाला एप के साथ साथ, एक फ्री पैसा कमाने वाला एप हैं, जिसमे आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के भी पैसे कमा सकते हैं |

दरअसल Upstox App में आपको Refer & Earn का फीचर्स मिलता हैं, जिसमे आपको सबसे पहले एक Upstox Account बना कर अपने Refer Link के माध्यम से अन्य लोगो को Upstox को Join करवाना होता हैं, आपको बता दे की जब कोई भी आदमी आपके Refer Link से Upstox App को Join करता हैं |

तो आपको ₹400 मिलते हैं, इसके बाद अगर वो व्यक्ति पहली बार Upstox App के माध्यम से किसी Company के Stocks को खरीदता हैं, तो आपको फिर से ₹400 मिलते हैं, यानी आप सिर्फ Upstox के एक रेफ़र के बदले ₹800 कमा लेते हैं |

तो अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप Upstox के बारे में YouTube Video को बना सकते हैं, तथा खुद के Refer Link से Upstox का Account खोलवाकर Per Refer ₹800 कमा लेते हैं |

????????यात्रीगन कृपया ध्यान दे – अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं, की Upstox एक बहुत ही बढ़िया पैसा कमाने वाला एप हैं, जिसके माध्यम से आप घर बैठे बहुत मोटा कमाई कर सकते हैं, अब अगर आप Upstox जैसे ही और Earning App के बारे में जानना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ” Paisa Kamane Wala App ” को पढना चाहिए |

#7. Meesho के माध्यम से Youtube से पैसे कमायें 

Meesho एक Reselling Platform हैं | कोई भी आदमी मीशो के प्रोडक्ट में अपना Margin जोड़ कर और उस प्रोडक्ट को अपने स्तर पर बेच कर अच्छी कमाई कर सकता हैं. मीशो कैसे काम करता हैं, यह जानने के लिए आप हमारा पोस्ट मीशो क्या हैं, ज़रुर पढ़े  ।


Meesho  के मदद से Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको अपने चैनल पर मीशो के प्रोडक्ट का Review करना होगा, और Review किये गए प्रोडक्ट के लिंक को अपने Youtube Video के Description देना होगा।

जिन लोगो को भी आपका Review पसंद आएगा, वो उस प्रोडक्ट को ज़रुर Buy करेंगे. और जितने ज्यादा लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे उतना ही ज्यादा आपकी होगी. और इस प्रकार आप मीशो के मदद से Youtube से पैसे कमा पाएंगे ।

यह भी पढ़े

#8. URL Shortener के द्वारा यूट्यूब से पैसे कमाए

यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके में से एक तरीका यूआरएल शॉर्टनर का भी है, जी हां दोस्तों अगर आप यूट्यूब से Extra income करना चाहते हैं तो आप URL Shortener का उपयोग कर सकते हैं।

अगर आपको बता नहीं हैं कि URL Shortener आखिर होता क्या है तो आप हमारे पोस्ट URL Shortener Kya Hai को ज़रूर पढ़े।

URL Shortener के द्वारा यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आप जो अपने Video के Description में जो लिंक देते हैं उसे पहले किसी URL Shortener Website से Shorts करना होगा,

इसके बाद जब भी कोई यूजर आपके उस लिंक पर क्लिक करेगा, तो सबसे पहले मेन वेबसाइट पर ना जाकर उस URL Shortener कि Website पर चला जाएगा जहां पर उस यूजर को कुछ Ads दिखाई देंगी। जिससे हमारी कमाई होती हैं।

लगभग 3 से 5 सेकंड के बाद वो यूजर मेन पेज पर चला जाएगा जिसका लिंक आपने दिया था।

#9. Merchandise बेचकर यूट्यूब से पैसे कमाए

आपने बहुत सारे यूट्यूबर को देखा होगा जो अपने यूट्यूब चैनल के लोगो को टी शर्ट, चाबी, बैंग इत्यादि पर लगाकर अपने सब्सक्राइबर को बेचते हैं। आप भी ठीक इसी तरीकों को अपना कर यूट्यूब के द्वारा अच्छी कमाई कर सकते हैं |

इसके लिए आपको अपने चैनल का Merchandise आप्शन को Enable करना होगा इसके लिए आपको अपने Channel का के Creator Studio में जाकर Monetization के आप्शन पर क्लिक करके Merchandise को Setup करना होगा |

???????? नोट कीजिए – तो दोस्तों यहाँ पर हमने आपको YouTube से पैसे कमाने के कुल 9 तरीकों के बारे में बता दिए हैं, अभी फिलहाल समय में YouTube से पैसे कमाने के Top तरीके यही हैं, जिससे आप महीने के लाखों रूपए तक कमा सकते हैं, बाकी दोस्तों चलिए अब हम यहाँ नीचे आपको YouTube से पैसे कमाने से सबधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल के जबाब भी दे देते हैं |

यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है?

YouTube से कितने पैसे मिलते हैं , यह कहना थोड़ा मुश्किल हैं, क्योंकि YouTube किसी कैटेगरी के वीडियो पर ज्यादा पैसा देता है, तो किसी कैटेगरी के वीडियो पर कम पैसा रहता है, यही नहीं यूट्यूब की कमाई इस बात पर भी निर्भर करती है, कि आपके वीडियो को किस देश के लोग ज्यादा देखते हैं |

जैसे उदाहरण के लिए अगर आपके Videos को लोग भारत, पाकिस्तान, नेपाल जैसे देशों से देखते हैं. तो इस स्थिति में आपकी YouTube कमाई बहुत कम होगी, क्योंकि यह देश इतने विकसित नहीं हैं, लेकिन वही अगर आपके Videos को अमेरिका, कनाडा जैसे देश के लोग देखते हैं |

तो इससे आपकी YouTube की कमाई भी ज्यादा होगी, लेकिन दोस्तों हम अगर एक Average निकाल कर चले की आखिर YouTube से कितनी कमाई होती हैं , तो अगर आपके Videos पर 1000 Views आता हैं, तो आप इतने व्यू में $0.50 से लेकर $5 तक कमा सकते हैं |

चलिए दोस्तों यहाँ नीचे हम आपको एक Table के द्वारा यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं, की आखिर YouTube आपको कितने Views पर कितना रुपया देता हैं |

YouTube ViewsYouTube Earning
1000 Views$1 To $4
10000 Views$10 To $40
100000 Views$90 To $150
10,00000 Views$200 To $300
10000000 Views$1000 To $10000
यूट्यूब कितना व्यूज पर कितना पैसा देता है – 2023

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

finance.yahoo.com के मुताबिक़ Mr. Beast एक ऐसे YouTuber हैं जो YouTube से सबसे ज्यादा कमाई करते हैं , इनकी Networth करीब $500 Million हैं , जो भारतीय रूपए में लगभग ₹4,150 करोड़ होता हैं , Social Blade के मुताबिक़ यह हर महीने YouTube से 2.84 करोड़ से लेकर 45.73 करोड़ रुपये के बीच कमाते हैं |

वर्तमान समय में Mr. Beast के चैनल पर 206 Million Subscriber हैं , इसी के साथ इनका Channel World का दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला चैनल हैं , पहले नम्बर पर इंडियन म्यूजिक कंपनी का चैनल T Series हैं ,

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा ।

  • सबसे पहले आपको एक यूट्यूब  चैनल बनाये 
  • फिर आपको यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करना होगा 
  • 1000 Subscriber पूरा करना होगा 
  • यूट्यूब के अनुसार 4000 घंटे का Watch Time पूरा करना होगा
  • Google Adsence द्वारा अपने यूट्यूब चैनल को Monetization करना होगा
  • और इस तरह आप यूट्यूब से पैसे कमा सकेंगे 

क्या YouTube के माध्यम से पैसे कमाना बहुत ही आसान हैं?

अगर आप YouTube के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है तो यह आपको शुरूआती समय में थोड़ा परेशानी दे सकती है क्योंकि शुरूआती समय पर आपको YouTube पर काफी ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा, जिसके बाद आपको जाकर सफलता मिलेगी.

YouTube पर आपकी किस्मत देर से या काफी जल्दी चमक सकती हैं, बस आप जिस भी Category के वीडियो बना रहे हैं. इस बात का ज़रुर ध्यान रखे की आपका वीडियो बेस्ट से बेस्ट बनना चाहिए. जितना संभव हो सके उतना आपको अपने वीडियो को बेहतर करने का प्रयास करना हैं.

अगर आपने अपने बस वीडियो पर अच्छे से ध्यान दिया और मेहनत करके वीडियो को निरंतर बनाए जा रहे है तो आप भी एक दिन YouTube के माध्यम से ज़रुर पैसे कमा पाएंगे.


यूट्यूब चैनल से कितनी कमाई होती है?

यह बताना बहुत मुश्किल हैं, की YouTube Channel से कितनी कमाई होती हैं, क्योंकि यह Channel के Niches, Country View पर निर्भर करता हैं, लेकिन फिर भी हम अगर एक Average अनुमान लगाये , तो अगर आपके YouTube Channel पर Uploaded Video पर 10000 Views आता हैं |

तो इसके बदले में आपको YouTube आपको $10 To $40 देता हैं, इसी प्रकार अगर आपके किसी वीडियो पर 100000 Views आता हैं, तो इसके बदले में YouTube आपको $90 To $150 देता हैं |

क्या AI Videos को बनाकर YouTube से पैसे कमा सकते हैं,

आज के समय में Instagram के साथ साथ लगभग हर एक Social Media पर AI Video ट्रेंड कर रहा हैं , मुझे मालूम हैं , की आप में से भी ऐसे कई सारे लोग होंगे , जो यह जानना चाहते हैं , की क्या Ai Videos को बनाकर YouTube से पैसे कमा सकते हैं |

क्योंकि कुछ YouTuber कहते हैं , की आप AI Video को बनाकर पैसे कमा सकते हैं , वही कुछ YouTuber कहते हैं , की अगर आप AI Videos को बनाते हैं , तो इससे आपका YouTube Channel Monetize ही नहीं होगा |

तो आपको बता दे दोस्तों की आप AI Video को Monetize कर सकते हैं , लेकिन इसके लिए आपको AI Video में खुद का Voice डालना होगा , और अगर आप खुद का Voice नही डाल सकते हैं , तो आप जो Voice Ai से बनाते हैं , उसे थोड़ा सा EDIT करना होगा ,

क्योंकि उसी Same Voice के साथ बहुत सारे लोग YouTube पर Videos को Upload करते हैं , ऐसे में अगर आप AI Video को YouTube पर Monetize करना चाहते हैं , तो या तो आप खुद का Voice Use कीजिए , या फिर आप जो AI से Voice बनाये हैं , उसे EDIT करके थोड़ा यूनिक बनाए |

यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं, की यह जानकारी ” YouTube Se Paise Kaise Kamaye ” आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट को लिखते समय अपने तरफ से पुरी कोशिश की हैं, की आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में अच्छे से बता सके |

अब दोस्तों अंत में हम आपसे बस इतना कहना चाहते हैं, की इस पोस्ट को लिखने के लिए हमने बहुत मेहनत की हैं, इसलिए आप इस पोस्ट को Share करने के साथ नीचे Comment Box के जरिये बताये की आखिर आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा |

इसके अलावा अगर आपके मन में अभी YouTube से पैसे कमाने से संबंधित कोई सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे, बाकी दोस्तों यहाँ नीचे आप YouTube से पैसे कैसे कमाए से संबंधित कुछ FAQ को देख सकते हैं |

जिसे लोगो के द्वारा अक्सर पूछा जाता हैं |

FAQ – YouTube Se Paise Kaise kamaye

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

YouTube पर आपको पैसे 1000 Subscriber तथा 4000 घंटे का Watch Time पूरा होने के बाद मिलने लगता हैं , आपको बता दे की जब आपके YouTube Channel पर 1000 Subscriber तथा 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाता हैं, तो इसके बाद आप अपने YouTube Video को Monetize करके पैसे कमाने लगते हैं |

कितने सब्सक्राइबर के बाद पैसे मिलते हैं?

1000 सब्सक्राइबर के बाद यूट्यूब से पैसे मिलते हैं। लेकिन इसके लिए आपको पहले अपने चैनल का monetization चालू करना होगा।

अगर हमारे यूट्यूब चैनल से बैंक खाता न जुड़ा हो तो कैसे मिलगे पैसै?

अगर आपके यूट्यूब चैनल से आपका बैंक खाता नहीं जुड़ा हैं तो आप Youtube से कमाए हुए पैसे जो Google Adsense में रहते हैं उन्हें नहीं निकाल सकते हैं | यूट्यूब चैनल से पैसे लेने के लिए आपके बैंक अकाउंट का Google Adsense से जुड़ा होना बहुत ज़रुरी हैं |

यूट्यूब की 1 दिन की कमाई कितनी होती है?

यूट्यूब की 1 दिन की कमाई लगभग 4.25 करोड़ अमेरिकी मुद्रा हैं जो कि भारतीय मुद्रा में तीन अरब तीन सौ पांच लाख सात सौ इकहत्तर हजार एक सौ पच्चीस रुपए होते हैं |

यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब सब्सक्राइबर के पैसे नहीं देता, हां ये बात ज़रूर है 1000 सब्सक्राइबर पूरा होने पर ही आपके चैनल का Monetization Enable होता है | 

यूट्यूब पर कौन कौन से ट्रैफिक सोर्स मोनेटाइज होते हैं?

यूट्यूब पर सोशल मीडिया, और खुद यूट्यूब से आने वाले ट्रैफिक सोर्स को Monetize कर सकते हैं |

क्या में यूट्यूब वीडियो के लिए किसी वेबसाइट से स्क्रिप्ट लिख सकता हूं?

आप Google Doc, MS Word जैसे एप्लीकेशन या वेबसाइट के माध्यम से अपने यूट्यूब वीडियो का स्क्रिप्ट लिख सकते हैं |

एक लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब पर लाइक का एक भी पैसा नहीं मिलता हैं, जी आपने सही सुना ,यूट्यूब सिर्फ आपको View के मुताबिक पैसे देता हैं, आपके वीडियो पर जितना ज्यादा View आयेंगे, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी | 

अपना यूट्यूब चैनल को पेटीएम से कैसे जोड़े?

आप अपने यूट्यूब चैनल से पेटीएम को नहीं जोड़ सकते हैं, क्योंकि YouTube यानि Google Adsense सीधा आपके Bank Account में पैसे को भेजता हैं |

यूट्यूब वीडियो बनाने में कितना पैसा लगता है?

यूट्यूब वीडियो बनाने में ₹400 से लेकर ₹200000 तक का खर्च लग सकता है। और यह बात पुरी तरह से आपके यूट्यूब वीडियो के क्वालिटी पर निर्भर करता हैं |

1 मिलियन व्यूज के लिए भारत में Youtube कितना भुगतान करता है?

भारत में यूट्यूब 1 मिलियन व्यू पर लगभग $300 भुगतान करता है जो भारतीय मुद्रा में लगभग ₹23700 होता है।

YouTube पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं?  

वैसे दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल हैं, की आखिर आप YouTube पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं , तो आपको बता दे की YouTube आपको Subscriber को देखते हुए पैसे नहीं देता हैं , बल्कि वो View के मुताबिक़ पैसा देता हैं |

क्या यूट्यूब हर महीने पैसे देता है?

हाँ YouTube आपको हर महीने के 21 तारिक को आपके पैसे आपके Bank Account में भेज देता हैं, लेकिन दोस्तों YouTube से हर महीने पेमेंट लेने के लिए आपके Adsense Wallet में मिनिमम $100 होना चाहिए , अगर आपके Adsense Balance में $100 नहीं हैं , तो आपको इसे पहले पूरा करना होगा |

यूट्यूब किस दिन पैसे देता है?

सबसे पहले आप यह समझ लीजिए , की आप YouTube से जितना भी पैसा कमाते हैं , वो आपके Adsense Balance में Add हो जाता हैं , जो हर महीने के 21 तारिक को आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता हैं, इस पैसे को आपके बैंक अकाउंट में आने में लगभग 5 से 7 दिन का समय लग सकता हैं |

शॉर्ट वीडियो पर कितने पैसे मिलते हैं?

Normol Video के अपेक्षा आपको Shorts Video पर काफी कम पैसे मिलते हैं , मेरे मुताबिक़ अगर आपके Shorts Video पर 1 Million View आ जाता हैं , तो इसके बदले आपको $20 तक मिल सकते हैं |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

0 thoughts on “2024 में YouTube Se Paise Kaise Kamaye – (सभी तरीकों के बारे में जानकारी )”

Leave a Comment