2024 में Cricketer Kaise Bane – पुरी जानकारी

Cricketer Kaise Bane – क्या आप अपने करियर में क्रिकेटर बनाना चाहते हैं , तो यकीन मानिये दोस्तों आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत HELPFULL होने वाला हैं , क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको विस्तार पूर्वक बताएँगे , की कैसे आप 2023 में क्रिकेटर बन सकते हैं |

आज के समय में ऐसे बहुत सारे युवा हैं , जो अपना करियर क्रिकेट के फ़ील्ड में बनाना चाहते हैं , क्योंकि क्रिकेट एक ऐसा Career Option हैं , जिसमे अच्छी कमाई के साथ साथ बहुत अधिक Popularity मिलती हैं , भारत में आज के समय में क्रिकेटर लोग कितने पोपुलर हैं |

Cricketer Kaise Bane

इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं , की आज के समय में इंडिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा Followers विराट कोहली के पास हैं , जो एक क्रिकेटर हैं |

तो दोस्तों अगर आपने यह सोच लिया हैं , की मुझे अपने Career में Cricketer ही बनाना हैं , तो यह आपके लिए एक Best Career Option हैं |

लेकिन Cricketer बनाना एक ऐसा Career Option हैं , जिसमे आपको बहुत ज्यादा Hardwork करना हैं , आप इतना समझ लीजिए की जितना Hardwork आपको Bollywood Movie में काम करने के लिए करना पड़ेगा , उससे कई गुना ज्यादा Hard work आपको क्रिकेटर बनने के लिए करना पड़ेगा |

लेकिन अगर आप सच्चे लगन से मेहनत करते हैं, और हम जो आपको जो नीचे बातें बताने वाले हैं , उसे Follow करते हैं , तो आपको क्रिकेटर बनने से कोई नहीं रोक सकता हैं ,

क्योंकि मेरे All Time Favourite Actor शाहरुख खान सर कहते हैं , की अगर किसी चीज को दिल से चाहों , तो पुरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है।

तो दोस्तों आप समझ लीजिए अगर आपको क्रिकेटर बनना हैं , तो इसके लिए आपको बहुत ज्यादा Hardwork करना होगा , अगर आप Hard work करने के लिए तैयार हैं , तो चलिए अब हम आपको Step By Step क्रिकेटर कैसे बने के बारे में बताना शुरू करते हैं |

Table of Contents

क्रिकेटर कैसे बने ( Cricketer Kaise Bane )

अगर आप क्रिकेटर बनाना चाहते हैं , तो हम आपको ऐसे कुछ STEPS बता रहे हैं , जिसको Follow करके आप District Level पर क्रिकेट को खेलकर national Level तक का सफ़र पूरा कर सकते हैं ,

#1. सबसे पहले अपना Mindset Clear कीजिए

किसी महान आदमी ने कहाँ के की , अगर लाइफ में कुछ बड़ा बनाना हैं , तो आपके पास उस काम को लेकर पहले Mindset Clear होना चाहिए , वैसे ही अगर आप क्रिकेटर बनाना चाहते हैं , तो सबसे पहले तो आप खुद से यह सवाल पूछिए , की आप क्रिकेटर ही क्यों बनाना चाहते हैं |

मुझे मालूम हैं , की आपको यह सवाल सुनने में बहुत Stupid लग रहा होगा , लेकिन अगर आप सही में क्रिकेटर बनाना चाहते हैं , तो सबसे पहले अपने मन से यह सवाल ज़रुर पूछिए |

ऐसा इसलिए दोस्तों , क्योंकि कुछ ऐसे लोग होते हैं , जो अगर किसी एक्टर का Lifestyle देख लेते हैं , तो उन्हें Actor बनने का मन करने लगता हैं , और जब वो किसी Singer का Live Show देख लेते हैं , तो उन्हें Singer बनने का मन करने लगता हैं |

तो ठीक उसी प्रकार हो सकता हैं , की आपने किसी क्रिकेटर का Lifestyle देख लिया हो , और आपको क्रिकेटर बनने का मन कर दिया हो , अगर ऐसा हैं , तो जब आप अपने क्रिकेटर बनने के Struggling Days में ही होंगे , तो हो सकता हैं , की आपका मन बदल जाएँ और आप अपना क्रिकेटर बनने का सपना छोड़ दे |

इसलिए दोस्तों , अगर आप किसी क्रिकेटर के लाइफस्टाइल को देखकर क्रिकेट के फ़ील्ड में अपना Career बनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो हो सकता हैं , की जब Hardwork करने की बारी आयें तब आप पीछे हट जाएँ , क्योंकि आप किसी क्रिकेटर के Lifestyle को देखते हुए क्रिकेटर बनने आयें थे ,

इसलिए दोस्तों , दोस्तों क्रिकेटर बनने से पहले आप अपने मन से यह सवाल पूछे , की क्या मैं किसी क्रिकेटर के बढ़िया लाइफ स्टाइल को देखते हुए क्रिकेटर बनने जा रहा हूँ , या मैं क्रिकेट के लिए ही बना हूँ |

#2. Cricket Academy को ज्वाइन कीजिए

आज के समय में बिना Cricket Academy ज्वाइन किये क्रिकेटर बन पाना बहुत मुश्किल हैं , इसलिए दोस्तों अगर आप क्रिकेटर बनाना चाहते हैं , तो अपना Mindset Clear करने के बाद आप तुरंत किसी Cricket Academy को Join कर लीजिए |

Cricket Academy को ज्वाइन करने का मेरे ख्याल से 3 बड़े फायदे हैं , सबसे पहला फायदा तो यही हैं , की जब आप किसी क्रिकेट अकादमी को ज्वाइन करते हैं , तो वहां पर आपका सामना PRO Player से होता हैं , और दोस्तों किसी भी गेम को सीखने का मज़ा तभी आता हैं ,

जब सामने वाला प्लेयर हमसे मजबूत हो , आप खुद सोचिए दोस्तों की अगर आप अपने गाँव , शहर , मोहल्ले में क्रिकेट को खेलेंगे , तो आप उन्ही लोगो के साथ क्रिकेट खेल पाएंगे , जिनके पास क्रिकेट से जुड़े कम Skill हैं ,

लेकिन जब आप किसी Cricket Academy को Join करते हैं , तो वहां पर आपको आपसे बड़े बड़े प्लेयर मिलते हैं , जिनसे आपको काफी कुछ सीखने को मिलता हैं , और Cricket Academy Join करने का दूसरा फायदा यह हैं , की इसमें आपको प्रोफेशनल कोच के द्वारा क्रिकेट खेलने के बारे में सिखाया जाता हैं |

और दोस्तों Cricket Academy ज्वाइन करने का तीसरा सबसे बड़ा फायदा हैं , की जब आप किसी Cricket Academy को ज्वाइन करते हैं , तो आप बहुत ही आसानी से District Level पर क्रिकेट को खेल सकते हैं ,

तो दोस्तों अगर आप सही में क्रिकेटर बनना चाहते हैं , तो आज से ही आप किसी अच्छे एकेडमी को Join कर लीजिए , वैसे दोस्तों अगर आपको मालूम नहीं हैं , की आखिर अपने लिए एक Best Cricket Academy कैसे चुने , और आखिर एक Cricket Academy को चुनते समय हमें किन किन बातों का खाश ख्याल रखना होता हैं |

ताकि हम अपने क्रिकेटर बनने के सपने को आसानी से पूरा कर सके , तो आगे हम आपको इसके बारे में अच्छे से बताएँगे , आपको टेंशन लेने की जरुरत बिलकुल भी नहीं हैं ,

#3. अब District Level पर क्रिकेट को खेले

अब दोस्तों आप किसी अच्छे Cricket Academy को ज्वाइन कर लेते हैं , तो इसके बाद आपको District Level पर क्रिकेट खेलना होगा , District Level पर क्रिकेट खेलने के साथ ही आपके क्रिकेटर बनने का सफ़र शुरू हो जाता हैं |

बिना District Level पर क्रिकेट को खेले , आप क्रिकेटर नहीं बन सकते हैं , आज के समय में जितने भी भारतीय क्रिकेटर हैं , उदाहरण के लिए विराट कोहली , महेंद्र सिंह धोनी , वो सब District Level पर क्रिकेट खेलकर ही आज IPL और INDIA के लिए मैच को खेलते है |

आप इतना समझ लीजिए , की जिस तरह हम पढ़ाई में 1 Class को पढ़ते हैं , उसी तरह क्रिकेटर बनने के लिए हमें District Level पर क्रिकेट को खेलना होता हैं ,

अब दोस्तों चलिए हम आपको यह भी बता देते हैं , की आखिर आप किस तरह से District Level पर क्रिकेट को खेल सकते हैं , और इसके लिए आपको क्या क्या करना होगा |

District Level पर क्रिकेट कैसे खेले

देखिये , दोस्तों District Level पर क्रिकेट को खेलने के लिए आपको किसी अच्छे Cricket Academy को ज्वाइन करना होगा , जिसके कोच का कुछ Power हो , क्योंकि District Level पर क्रिकेट को खेलने के लिए Couch का Back Support मिलना बहुत ज़रुरी हैं |

ऐसा नहीं हैं , दोस्तों की आप बिना किसी Academy को Join किये District Level पर क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं , आप बिना Academy Join किये भी District Level पर क्रिकेट को खेल सकते हैं , लेकिन उसमे आपको बहुत सारे समस्या का सामना करना पड़ेगा |

जैसे अगर आप बिना एकेडमी ज्वाइन किये District Level पर क्रिकेट खेलना चाहते हैं , तो आपको खुद से इसके लिए रजिस्ट्रेशन और उसका Fees Submit करना पड़ेगा , इसके बाद आपको District Level हो रहे Matches से संबंधित Important Dates को भी मालूम करना पड़ेगा |

जो मुझे लगता हैं , काफी TOP काम हैं , इसलिए अगर आपको ज़िला स्तर पर क्रिकेट मैच को खेलना हैं , तो सबसे पहले आप किसी अच्छी Academy को JOIN कीजिए |

अब दोस्तों , बात करें की आखिर आप ज़िला स्तर पर किस तरह से क्रिकेट मैच को खेल सकते हैं , तो आपको बता दे दोस्तों की ज़िला लेवल पर क्रिकेट मैच को खेलने के लिए आपको Trial में भाग लेना पड़ेगा ,

BCCI यानि Board of Control for Cricket in India कई बार ज़िला स्तर पर मैच कराने के लिए TRIAL कराता हैं , बस आपको इसी ट्रायल में भाग लेकर उसमे अच्छा परफॉर्म करना हैं , अगर आप ट्रायल के दौरान अच्छा मैच खेलते हैं , तो आपको फिर ज़िला स्तर पर क्रिकेट मैच खेलने का मौका मिलता हैं |

यह भी पढ़िए

#4. अपनी फिटनेस पर ध्यान दीजिए

आपने देखा होगा , की इंडियन क्रिकेटर कितने फिट रहते हैं , आपने मैच के दौरान महेन्द्र सिंह धोनी , विराट कोहली की फिटनेस को भी ज़रुर देखा होगा , आपको बता दे दोस्तों को क्रिकेटर बनने के लिए आपको अपने फिटनेस पर खाश ध्यान देने की जरुरत हैं |

तभी आप District Level पर क्रिकेट खेलने के बाद State Level पर क्रिकेट को खेल पाएंगे , तो दोस्तों आप जब भी ज़िला स्तर पर मैच खेलकर उसमे सिलेक्शन हो जाएँ , तो इसके बाद आपको अपनी बॉडी बनाने पर खाश ध्यान देना हैं |

क्योंकि जब आप State Level पर खेलने जायेंगे , तो वहां पर आपकी फिटनेस को देखते हुए भी आपको सेलेक्ट किया जाता हैं , बॉडी बनाने के लिए आप किसी GYM को JOIN कर लीजिए , इसके साथ ही आप JUNK FOOD को छोड़ दीजिए , कुछ ही महीने में आपको बॉडी बन जाएगी |

#5. अब State Level पर क्रिकेट को खेलिए

आपको बता दे दोस्तों , की जब कोई क्रिकेटर स्टेट लेवल पर खेलने लगता हैं , तो उसे प्रोफेशनल क्रिकेटर माना जाता हैं , क्योंकि जब आप State Level पर क्रिकेट मैच को खेलने लगते हैं, तो इसके बदले में BCCI आपको सैलरी देने लगती हैं |

कुछ प्लेयर के मुताबिक़ जब आप State Level पर क्रिकेट खेलते हैं , तो आपको एक मैच के 1 से 2 लाख रूपए मिलते हैं , अब दोस्तों आखिर बात आई की आप State Level पर किस तरह से क्रिकेट को खेल सकते हैं , तो चलिए हम आपको इसके बारे में जानकारी दे देते हैं |

स्टेट लेवल पर क्रिकेट कैसे खेले

आपको बता दे दोस्तों की जब आप District Level पर क्रिकेट मैच को खेलते हैं , और जब आपका उसमे Selection हो जाता हैं , तो इसके बाद आपको अलग अलग Zone के Player के साथ क्रिकेट मैच को खेलना होता हैं , अगर आप मैच में अच्छा परफॉर्म करते हैं , तो आपको आगे के TEST के लिए रख लिया जाता हैं ,

लेकिन अगर आप मैच में अच्छा परफॉर्म नहीं करते हैं , तो आपको Reject कर दिया जाता हैं , District Level से State Level तक जाने में आपको लगभग 4 से 5 TEST से होकर गुजरना होता हैं , और सभी Age Group के Player को State Level पर क्रिकेट खेलने के लिए इतना TEST देना ही पड़ता हैं |

जब आप इन TEST को पास कर लेते हैं , तो आपको State Level पर खेलने का मौका मिल जाता हैं , और इस प्रकार आप ज़िला स्तर से राज्य स्तर पर क्रिकेट मैच को खेल सकते हैं |

यह भी पढ़े

#6. अब विजय हजारे , Syed Mushtaq  जैसे मैचों को खेलिए

जब आप State Level पर क्रिकेट मैच को खेल लेते हैं , तो इसके बाद आपको T-20, Syed Mushtaq , Vijay Hazare जैसे क्रिकेट मैच को खेलना हैं , इन मैच को खेलने के लिए बस आपको अपने State के Team में रहकर अच्छा परफॉर्म करना होगा |

जब आप T-20, Syed Mushtaq , Vijay Hazare मैचों को खेलते हैं , और अगर आप इनमें से किसी मैच में अच्छा Perform करते हैं , तो आपको IPL में खेलने से कोई नहीं रोक सकता हैं , लेकिन दोस्तों इसके लिए आपको पहले इन मैच में बेहतरीन तरीके से खेलना होगा |

जहाँ पर भी T-20, Syed Mushtaq , Vijay Hazare जैसे मैच होते हैं , वहां IPL के बहुत सारे सलेक्टर आयें हुए होते हैं , उनका काम बस यह देखना हैं , की आखिर कौन सा प्लेयर कैसा खेल रहा हैं , अगर आप इन मैच के दौरान अच्छा खेलते हैं |

तो वो आपको IPL में खेलने का मौका दे देते हैं , और जब आप IPL में रहकर अच्छा खेलते हैं , तब आप Nation Level पर क्रिकेट को खेलने लग जाते हैं |

#7. इस प्रकार आप क्रिकेटर बन सकते हैं ,

तो दोस्तों आप कुछ इस प्रकार Cricket के Academy Join करके आईपीएल तक का सफ़र पूरा कर सकते हैं , मैं समझता हूँ , दोस्तों की इस पोस्ट को पढने का बाद आप समझ रहे होंगे , की यार क्रिकेटर बनना तो बहुत आसान हैं |

अगर आप ऐसा सोच रहे हैं , तो आप पुरी तरीके से गलत हैं , क्योंकि आज के समय में आपको हर एक गली में ऐसा बच्चा मिल जायेगा , जो आगे क्रिकेटर बनना चाहते हैं , इस चीज में बहुत ज्यादा Competition हैं , अगर आप पुरी मेहनत और सच्चे दिल से इस काम को करेंगे |

तभी आप इसमें सफल बनिएगा, बाकी दोस्तों चलिए अब हम Cricketer Kaise Bane से संबंधित कुछ अन्य सवालों के जबाब दे देते हैं , जो आपके लिए जानना बहुत ज़रुरी हैं |

????यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिये – तो दोस्तों यहाँ तक हमने आपको 7 Steps में बता दिया हैं , की आखिर किस प्रकार आप एक Indian Cricketer बन सकते हैं , चलिए अब हम क्रिकेटर बनने से सबंधित कुछ अन्य सवालों के जबाब को जान लेते हैं , जिन्हें लोगो द्वारा अक्सर पूछा जाता हैं ,

Cricketer बनने की उम्र

वैसे तो दोस्तों क्रिकेटर बनने के लिए कोई भी Age Limit नहीं हैं , लेकिन मैं आपको सलाह दूँगा , की अगर आप विराट कोहली , धोनी जैसा सफल क्रिकेटर बनना चाहते हैं , तो आप 10 से लेकर 13 साल के उम्र में ही किसी एकेडमी को ज्वाइन करके क्रिकेट की प्रैक्टिस शुरू कर दीजिए |

अगर आप इस उम्र में क्रिकेट को खेलने लग जाते हैं , तो आप 19 साल के होते होते State के लिए भी खेलने लग जायेंगे , लेकिन दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया हैं , की क्रिकेटर बनने के लिए कोई निर्धारित Age Limit नहीं हैं |

क्रिकेटर बनने के लिए बस आपको लाखों लोगो से अच्छा क्रिकेट खेलकर लोगो के नजर में आना होगा , अगर आप 27 या 30 साल के हैं , और आप क्रिकेट खेलने में Young लड़के को भी हरा देते हैं , तो आप बहुत ही आसानी से क्रिकेटर बन सकते हैं |

यह भी पढ़े

क्रिकेटर बनने के बारे में – गाइड विडियो



क्रिकेटर बनने के लिए एक Best Cricket Academy कैसे चुने

अगर आप INDIA के बड़े शहरों में रहते हैं , तो आपको अच्छी क्रिकेट अकादमी बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी , हम यहाँ आपको टेबल के जरिये भारत के कुछ Best Cricket Academy के नाम बता रहे हैं , जिसमे आप Admission लेकर क्रिकेटर बनने का सपना जल्द ही पूरा कर सकते हैं |

क्रिकेट एकेडमी का नामशहरसंस्थापक
Karnataka Institute Of CricketBangaloreमिताली राज और झूलन गोस्वामी
National Cricket AcademyBangaloreRaj Singh Dungarpur
Madan Lal Cricket AcademyDelhiMr. Madan Lal
Vengsarkar Cricket AcademyMumbaiDilip Vengsarkar
MS Dhoni Cricket AcademyNoidaMentored by M.S. Dhoni and founded by Mihir Diwakar
Sonnet Cricket Club DelhiTarak Sinha
ALIGARH CRICKET SCHOOLAligarhMasood Uz Zafar ( Rinku Singh Couch )
National School of CricketDehradunRaj Singh Dungarpur
Gen Nex Cricket AcademyPatnaMr. N. Ravichandran
Cricket Academy Of Pathans PatnaPatna Irfan and Yusuf Pathan

तो दोस्तों हमने आपको ऊपर TOP Academy के नाम बता दिए हैं , इनमें अगर आप Admission ले सके , तो एक सफल क्रिकेटर बनने में आपको बहुत मदद मिलेगी, इन सभी Academy के पास लगभग खुद का Hostel हैं , जिसमे आप रहकर क्रिकेट की प्रेक्टिस कर सकते हैं |

लेकिन दोस्तों अगर आप किसी Reason के चलते इन Academy में Admission लेने में असमर्थ हैं , और Cricketer बनने के लिए किसी और Academy में Admission लेना चाहते हैं , तो आपको बता दे दोस्तों की कोई भी Academy चुनते समय आपको इन 4 बातों का ध्यान रखना हैं , जो कुछ इस प्रकार हैं |

  • पहले आप यह मालूम कीजिए की , आप जिस Academy में Admission लेने वाले हैं , उसकी कोच की पहुँच कहाँ तक हैं , और ज़िला स्तर पर उसका क्या Value हैं |
  • आप Academy के उन बच्चों से मिलिए , जो पहले से ही उस Academy में रहकर क्रिकेट खेल रहे हैं , उनसे Academy के माहौल के बारे में पूछिए |
  • मालूम कीजिए , की क्या आज तक Academy का कोई भी प्लेयर IPL , Vijay Hazare, T-20, और Ranji जैसे क्रिकेट मैचों में गया हैं |
  • Academy का Fees कितना हैं , और Academy आपके Fees के बदले कितना Facility दे रही हैं |

तो आप जब भी किसी Academy में Admission लेने जाएँ , तो आपको ये 4 बातों को हमेशा ध्यान देना हैं ,

Cricketer बनने के लिए कितने रुपये लगता हैं?

क्रिकेटर बनने में आपका सारा पैसा उस समय लगता हैं , जब आप किसी Cricket Academy को Join कर क्रिकेट को सीखते हैं , क्रिकेटर बनने के लिए आपको Academy को सालाना ₹2500 से लेकर ₹50000 तक का Fees देना पड़ सकता हैं |

हर Cricket Academy का Fees अलग अलग होता हैं , जो बड़े और पोपुलर क्रिकेट एकेडमी हैं , उनके फ़ीस बहुत ज्यादा होते हैं , वही जो लोकल क्रिकेट एकेडमी होते हैं , उनका फ़ीस थोड़ा कम होता हैं |

Cricket Academy का Fees के साथ साथ आपको Cricketer बनने के लिए जिन जिन Equipment को भी खरीदना होगा , जिसमे करीब ₹5000 लग ही जायेंगे |

बिना Cricket Academy Join किये क्रिकेटर कैसे बने

अगर आप बिना Cricket Academy को Join किये क्रिकेटर बनना चाहते हैं , तो यह थोड़ा मुश्किल हैं , लेकिन नामुमकिन नहीं हैं , बिना Academy को ज्वाइन किये क्रिकेटर बनने के लिए आपको खुद से बहुत ज्यादा मेहनत करना होगा , बाकी क्रिकेट से जुड़े Important Skill जो Academy में दिखाया जाता हैं |

उसे आप YouTube के जरिये भी सिख सकते हैं , YouTube पर आपको ऐसे बहुत सारे YouTube Channel मिल जायेंगे , जिसपर आपको Cricket से जुड़ी Important Skill के बारे में बताया जाता हैं |

एक बार और दोस्तों , अगर आप बिना Academy Join किये क्रिकेटर बनना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको यह मालूम करते रहना हैं , की आपके जिले में BCCI कब ट्रायल ले रही हैं , क्योंकि जब आप किसी Academy से जुड़े रहते हैं ,

तो आपको ट्रायल के डेट के बारे में कोच द्वारा बता दिया जाता हैं , लेकिन अगर आप बिना Academy Join किये क्रिकेटर बनना चाहते हैं , तो ट्रायल का Date मालूम करने तक से लेकर रजिस्ट्रेशन करने तक का सारा काम आपको खुद करना होता हैं |

वैसे दोस्तों अगर आप बिना Academy के क्रिकेटर बनने के बारे में काफी डिटेल्स में जानकारी चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देखिये |


यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों अगर आप सही में भारतीय क्रिकेटर बनना चाहते हैं , तो जितना जल्दी हो सके , उतना जल्दी आप किसी अच्छे Academy को JOIN करके , क्रिकेट की प्रेक्टिस शुरू कर दे , इसके बाद आप अपने आप को क्रिकेट में इतना काबिल बना ले ,

की आप बिना किसी परेशानी के ज़िला स्तर पर क्रिकेट मैच को खेल सके, इसके बाद जब आप ज़िला स्तर पर क्रिकेट खेलने लग जाएँ , तब आपको बहुत ज्यादा Hardwork के दम पर कोशिश करना हैं , की आप State Level पर खेल सके |

एक बार जब आप State Level पर क्रिकेट को खेलने लग जाते हैं , तो इसके बाद आप Syed Mushtaq , Vijay Hazare जैसे क्रिकेट मैचों को खेलकर IPL तथा Nation Match में खेल सकते हैं ,

आशा करते हैं , दोस्तों की इस पोस्ट के पढने के बाद आपको Cricketer Kaise Bane के बारे में अच्छे से समझ में आया होगा , वैसे दोस्तों अगर आपके मन में अभी भी क्रिकेटर बनने से संबंधित कोई सवाल हैं , तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं |

हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके सवाल का जबाब देंगे, बाकी दोस्तों आप यहाँ Cricketer Kaise Bane से संबंधित कुछ FAQ Question को पढ़ सकते हैं |

FAQ – भारतीय क्रिकेटर कैसे बने

क्रिकेट खेलने की सही उम्र क्या है?

वैसे तो दोस्तों क्रिकेट खेलने का कोई उम्र निर्धारित नहीं हैं , लेकिन अगर आपको क्रिकेटर बनना हैं , तो आप 10 से लेकर 13 साल के उम्र में ही किसी एकेडमी को ज्वाइन करके क्रिकेट की प्रैक्टिस शुरू कर दीजिए ,

मैं 25 साल बाद क्रिकेटर कैसे बन सकता हूं?

हाँ आप 25 साल के बाद क्रिकेटर बन सकते हैं , इसके लिए आपको अपने लिए कोई बढ़िया सा Cricket Academy को खोजकर उसे Join कर , अपने फिटनेस और क्रिकेट से जुड़े Skill पर बहुत ज्यादा काम करना होगा , ताकि आप अपने से कम Age वाले लड़के को भी हरा सके

क्रिकेटर बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की क्रिकेटर बनने के लिए आपको ज्यादा पढाई करने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि क्रिकेटर एक ऐसा प्रोफेशन हैं जिसमे आपके पढाई का कुछ ज्यादा रोल नहीं है अगर आपको एक सफल क्रिकेटर बनना हैं तो आपको पढाई पर ध्यान ना देकर क्रिकेट से जुड़े स्किल पर ध्यान देना चाहिए |

क्या ग़रीब लोग क्रिकेटर बन सकते हैं?

एक ग़रीब युवा भी बिना ज्यादा पैसे खर्च किये क्रिकेटर बन सकता हैं , इसमें आपको घर पर ही बिना एकेडमी ज्वाइन किये क्रिकेट की प्रैक्टिस करना होगा इसके बाद आपको जिला लेवल पर क्रिकेट को खेलना होगा ,

Indore शहर का बेस्ट क्रिकेट एकेडमी कौन सा हैं ,

Justdial पर लिस्ट Indore Cricket Club इंदौर शहर का सबसे बेस्ट क्रिकेट एकेडमी हैं , करीब 800 लोगो ने इस क्रिकेट एकेडमी को 4.7 की एक शानदार रेटिंग दी हैं
इस एकेडमी के मोबाइल नंबर 07383514445 पर कॉल करके आप इनके टीम से बात कर सकते हैं ,

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

0 thoughts on “2024 में Cricketer Kaise Bane – पुरी जानकारी”

Leave a Comment