Data Entry Se Paise Kaise Kamaye ( डेली ₹800 तक की कमाई कीजिये )

आज के समय में अगर आप YouTube या Google पर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सर्च करेंगे , तो आपको DATA Entry का नाम जरूर सुनने को मिलेगा | 

Data Entry ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है , जिसे करके HousewifeStudents, Professional , Job Worker इत्यादि सहित लगभग हर प्रोफेशन के लोग पैसे कमा सकते हैं | 

Data Entery Se Paise Kaise Kamaye

तो अगर आप भी घर बैठे DATA Entry का काम करके ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं , तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही हैं | 

इस पोस्ट में हम निम्नलिखित टॉपिक के ऊपर बात करेंगे जैसे की ।

तो दोस्तों साल 2024 में अगर आप भी डाटा एंट्री का काम करके घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं। तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप थोड़ा सा टाइम निकालकर इस पोस्ट को पूरा पढ़िए ????

????शादी क्यों नही कर रहे , पैसे के कमी है क्या – इंडिया में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो पैसे की कमी के कारण शादी नही कर रहे हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो चिंता छोड़िए, और अभी हमारे पोस्ट ( पैसा कमाने वाला ऐप ) को पढ़कर पैसा कमाना शुरू कीजिए ।

Table of Contents

Data Entry क्या है 

आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की , Data Entry कंप्यूटर से संबंधित एक जॉब हैं | इस जॉब में आपको Raw Information मिलता है जिसे आपको Excel, MS. Word इत्यादि जैसे एप्लीकेशन में टाइप करना होता है | ताकि कोई भी व्यक्ति उस Information को आसानी से पढ़ सके | 

यहाँ नीचे दिए गए Example को पढ़कर आप और अच्छे से समझ पाएंगे , की आखिर Data Entry के काम में आपको क्या करना होता हैं | 

Example के साथ समझिए आखिर Data Entry कैसे करते हैं?

मेरा एक दोस्त है जो एक प्राइवेट बैंक में काम करता हैं , उसे बैंक के तरफ से कस्टमर तथा उनके लोन का एक Raw Information मिला है | जिसका Photo आप यहां निचे देख सकते हैं |

तो हम इसी Information को Data Entry के जरिये Excel में Type करके अच्छे से तैयार करेंगे , ताकि यह दिखने में भी अच्छा लगे और इसका डिजिटल कॉपी भी बन जाये , ताकि इसे Print या Share करने में आसानी हो | 


तो हमने 5 मिनट के अन्दर अन्दर ही , Excel में  इस Information को Enter कर दिए , और Notebook पर लिखे  Raw Information का एक डिजिटल कॉपी बना दिया | जिसका फोटो आप यहाँ नीचे देख सकते हैं |

तो दोस्तों कुछ इस तरह Data Entry का काम किया जाता है , बस इतना समझ लीजिये की Data Entry के काम में आपको कुछ डाटा मिलेगा , जिसे आपको Excel, Word जैसे एप्लीकेशन में Enter करके एक डिजिटल फाइल तैयार करना होता है | 

डाटा Entry में आपको इन सब कामों को भी करना पड़ सकता हैं | 

  • कस्टमर का Record बनाना
  • Employee का Salary Sheets बनाना
  • Page Typing का काम
  • Marketing campaigns का डाटा कलेक्ट करना

???? गेम खेलो और पैसा कमाओ – भैयाजी क्या आपको गेम खेलकर डेली ₹400 की कमाई करनी हैं। तो सोचिए मत अभी हमारा पोस्ट ( पैसा कमाने वाला गेम ) को पढ़कर ऐसे ऐप को डाउनलोड कीजिए जहां पर आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

डाटा एंट्री के जरिये पैसे कमाने के आपके पास क्या होना चाहिए ?

अब दोस्तों अगर आप 2024 में डाटा एंट्री का काम करके ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं , तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित चीजें होनी चाहिए | 

  • आपके पास एक बढ़िया लैपटॉप / कंप्यूटर या मोबाइल होना चाहिए |
  • आपको Excel, Ms Word जैसे सॉफ्टवेयर Use करना आना चाहिए ( अगर आपको नहीं आता हैं तो आप DCA Course को कर लीजिये )
  • अगर आप ऑनलाइन Data Entry करना चाहते हैं , तो पेमेंट लेने के लिए आपके पास एक Bank Account, Paypal Account होना चाहिए | 
  • ऑफलाइन DATA Entry का जॉब करना है , तो इसके लिए आपका Typing Speed अच्छा होना चाहिए |

✅हम सब का एक ही मकसद हैं

अपने लाइफ का Chin Tapak Dam Dam ना करते हुए , अपने परिवार के हर ज़रूरतों को पूरा करना है, चिंता मत कीजिये घर बैठे, ऑनलाइन काम करके रोजाना ₹500 कमाइए अभी नीचे क्लिक कीजिये और जानिए कैसे!

DATA Entry करके पैसे कैसे कमाए ( 2024 Updated )

आज के समय में आप कुल 2 तरीकों के जरिए डाटा एंट्री का काम करके पैसे कमा सकते हैं | यहाँ नीचे हम इन तरीकों के बारे में अच्छे से बता रहे हैं |

#1. Freelancing Website के जरिये डाटा एंट्री करके पैसे कमाए 

अगर आप घर बैठे ही डाटा एंट्री का काम करके पैसे कमाना चाहते हैं , तो आप Freelancing Website जैसे Fiverr, Upwork का USE कर सकते हैं , 

इन Freelancing Website पर आप अपने आप को Data Entry Operator के तौर रजिस्टर करके , ऑनलाइन दुसरे लोगो का Data Entry से संबंधित कामों को करके पैसे कमा सकते हैं | 

जब आप Freelancing Website पर अपने आप को Data Entry Operator के तौर पर रजिस्टर करते हैं , तो इसके बाद आपको ऑनलाइन दुसरे लोगो के तरफ से काम मिलने लगता है | 

आप उनका काम करके जब उनके प्रोजेक्ट को Submit कर देते हैं , तो आपको आपका Payment मिल जाता है , यहाँ नीचे मैं आपको कुछ Freelancing Website का नाम बता रहा हूँ , जहाँ पर आप अपना Seller Account बनाकर डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं |

डाटा एंटी का काम करने के लिए बेस्ट Freelancing Website

इसके अलावा दोस्तों आप यहां नीचे दिए गए , YouTube Video को देखकर, फ्रीलांसिंग वेबसाइट के जरिए Data Entry करके कैसे पैसे कमाए जाता हैं।

इसके बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं।


#2. किसी कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर का जॉब करके पैसे कमाए

आज के समय में इंडिया में ऐसी कोई भी कंपनी नही हैं। जिसमे Data Entry से सबंधित काम ना होता हो । तो अगर आप अपने डाटा एंट्री के Skill से पैसे कमाना चाहते हैं।

तो आप किसी प्राइवेट कम्पनी में Data Entry Oprater का जॉब कर सकते हैं। मेरे ख्याल से दोस्तों आप किसी प्राइवेट कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर का जॉब करके महीने के ₹15000 तक की सैलरी बहुत ही आसानी से पा सकते हैं।

अब आप ऐसा मत सोचिए , की डाटा एंट्री ऑपरेटर के जॉब के लिए आपको हर एक कंपनी में जाकर जॉब के लिए पूछताछ करनी पड़ेगी ।

आप घर बैठे , Apna App, Job Hai , Work India और Noukari.com जैसे Job Searching एप्लीकेशन का USE करके। घर बैठे अपने शहर में मौजूद डाटा एंट्री ऑपरेटर की वेकैंसी को देख सकते हैं।

तथा घर बैठे ही जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

में आपको Personally Suggest करूँगा, की डाटा एंट्री से सबंधित जॉब को ढूढ़ने के लिए आप Apna App का USE कीजिए।

ऑफलाइन डाटा एंट्री का जॉब करने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन तथा वेबसाइट

  • Apna App
  • Work India
  • Job Hai
  • Indeed Jobs
  • Noukri.com

डाटा एंट्री से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

देखिए दोस्त जो लोग फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर Data Entry का काम कर रहे हैं। वो Client से Per Hours ₹800 से ₹2000 चार्ज करते हैं।

तो अगर आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट के जरिए डाटा एंट्री का काम करना चाहते हैं। तो आप भी इससे मिलता जुलता Fees Charge कर सकते हैं।

दोस्तों अब आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट के जरिए , घर बैठे डाटा एंट्री का काम करके कितना रुपया कमा सकते हैं। इसका कोई सटीक जवाब नही हैं, क्योंकि आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करेगा की आखिर आपको कितना आर्डर मिल रहा हैं |

लेकिन फिर भी एक अनुमान के मुताबिक , फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर डाटा एंट्री का काम करके आप हर महीने ₹15000 से ₹24000 को कमाई आसानी से कर सकते हैं। ( लेकिन इसके लिए आपको अच्छे से काम करना होगा ताकि आपका क्लाइंट खुश होकर आपको अच्छा Review दे)

वही अगर आप ऑफलाइन किसी कंपनी के लिए डाटा एंट्री का जॉब करते हैं। तो आप बड़े ही आसानी से ₹15000 तक की सैलरी पा सकते हैं।

आप यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर Data Entry Oprator की Salary के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं |


यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों अगर आप 2024 में डाटा एंट्री के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप Fiverr, Upwork जैसे फ्रीलांसिंग वेबसाइट के जरिए घर बैठे दूसरे लोगो का डाटा एंट्री से सबंधित कामों को कर सकते हैं।

या आप चाहे तो ऑफलाइन किसी प्राइवेट कंपनी में भी डाटा एंट्री ऑपरेटर का जॉब करके अपने Data Entry के स्किल से पैसे कमा सकते हैं।

अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Data Entry Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी दे दी हैं।

लेकिन अगर आपके मन में अभी भी डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए जाते है। से सबंधित कोई सवाल हैं तो आप हमे उसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम 15 मिनट के अंदर अंदर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देंगे ।

बाकी दोस्तों यहाँ नीचे आप डाटा एंट्री से पैसे कमाने से सबंधित कुछ FAQ Question को पढ़िए |

डाटा एंट्री के लिए मुझे क्या सीखना चाहिए?

आपको Excel, MsWord , Google Sheets जैसे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को चलाना सीखना चाहिए । इसका ट्यूटोरियल आपको YouTube पर मिल जायेगा ।

क्या मैं 10 दिनों में डाटा एंट्री सीख सकता हूं?

अगर आप सच्चे मन कर लगन के साथ डाटा एंट्री का काम सीखते हैं। तो 10 दिन में आप काफी आसानी से डाटा एंट्री को सीख सकते हैं।

डाटा एंट्री में किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है?

अधिकांश डाटा एंट्री प्रोजेक्ट में Ms Excel, Word का USE किया जाता हैं।

क्या मोबाइल पर डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं ?

हाँ आप मोबाइल पर भी Excel Appliication का यूज़ करके डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं , लेकिन इसमें आपको थोड़ी बहुत परेशानी होगी , क्योंकि मोबाइल का स्क्रीन उतना बड़ा नहीं होता हैं , आपको बार बार स्क्रीन स्लाइड करना पड़ेगा

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

5 thoughts on “Data Entry Se Paise Kaise Kamaye ( डेली ₹800 तक की कमाई कीजिये )”

Leave a Comment