FaceBook Page Monetize कैसे करे – पूरी जानकारी हिंदी में

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें – दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम आपको फेसबुक पेज मोनेटाईज करने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

दोस्तों हम सभी जानते हैं, की अगर हमको फेसबुक से पैसा कमाना हैं, तो इसके लिए हमे एक फेसबुक पेज बनाकर उसे मोनेटाइज करना होता हैं।

इसके बाद ही हमारे फेसबुक पर डाले गए वीडियो पर Ads आना शुरू हो जाते हैं, यानी कुल मिलाकर जिस तरह यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए यूट्यूब चैनल को मोनिटाइज करना पड़ता है ठीक उसी प्रकार फेसबुक से पैसे कमाने के लिए फेसबुक पेज को मोनेटाइज करना होता है।

फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें

तो चलिए अब हम आपको फेसबुक पेज मोनेटाईज कैसे करते हैं, इसके बारे स्टेप बाय स्टेप जानकारी को बता देते हैं। लेकिन सबसे पहले हम यह समझते हैं, फेसबुक पेज क्या होता हैं।

Table of Contents

फेसबुक पेज क्या होता हैं?

फेसबुक पेज एक प्रकार का Fan Page होता हैं जो किसी एक्टर, राजनेता, खिलाड़ी, व्यवसायिक कंपनी, इत्यादि का हो सकता है।

फेसबुक प्रोफाइल तथा फेसबुक पेज में एक अंतर यह है कि फेसबुक प्रोफ़ाइल पर आप अगर वीडियो अपलोड करते हैं, तो आप उसे मोनटाइज नहीं कर सकते हैं लेकिन वही अगर आप फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड करते हैं तब आप अपने वीडियो को मॉनेटाइज कर सकेंगे।

😃😃कृपया ध्यान दे – वैसे दोस्तो अगर आपको मालूम नही हैं, की आखिर के पैसा कमाने वाला फेसबुक पेज कैसे बनाया जाता हैं। तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आप हमारा पोस्ट फेसबुक पेज कैसे बनाए ” को जरूर पढ़े

Facebook page Monetize कैसे होता है?

जिस प्रकार यूट्यूब चैनल को Monetize किया जाता है ठीक उसी प्रकार Facebook पेज को भी Monetize करके पैसा कमाया जा सकता है।

लेकिन जैसे यूट्यूब चैनल Monetize करने के लिए कुछ Term & Conditions होता है, ठीक उसी प्रकार Facebook Page से पैसे कमाने के लिए आपको इन शर्तों को पूरा करना पड़ेगा ।

फेसबुक पेज कितने तरीके से मोनेटाइज होता हैं।

एक फेसबुक पेज को आप ऑफिशियल तौर पर कुल 5 तरीको से Monetize कर सकते हैं, फेसबुक के इन 5 मोनेटाइजेशन Tool के नाम कुछ इस प्रकार हैं।

  • In – Stream Ads
  • Live Ads
  • Bonuses
  • Stars
  • Subscription

यहां आप मैं अपने फेसबुक पेज का भी एक स्क्रीनशॉट दे रहा हैं, जिसमे आप फेसबुक मोनेटाइजेशन ने इन सारे टूल को देख सकते हैं।

अब दोस्तो , जैसा की अब आप जान गए हैं, की हम अपने फेसबुक पेज को कुल 5 तरीको से Monetize कर सकते हैं, अब दोस्तो आपको इन 5 तरीको में से किस मोनेटाइजेशन टूल का USE करते हुए , अपने फेसबुक पेज को मोनेटोज करना हैं।

और आखिर लोग किस तरीके का USE करके फेसबुक मोनेटाइजेशन करते हैं, इसके बारे में अच्छे से समझने के लिए आपको इन फेसबुक के इन सभी Monetization Tool के बारे में अच्छे से समझना होगा ।

कोई बात नही यह बिल्कुल आसान हैं, चलिए अब हम आपको इन फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के इन तरीको के बारे अच्छे से समझ लेते हैं।

#1. In- Stream Ads

जब आप In – Stream Ads के जरिए अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करते हैं, तो आपके पेज पर अपलोड किए गए वीडियो पर Ads आने लगता हैं।

यहां पर ध्यान देने वाली बात यह हैं, की In -Stream Ads को On करते हैं, तो सिर्फ आपके अपलोड किए गए Video पर ही Ads आते हैं। आपके Live Video पर Ads नही आते हैं।

अपने Live Video पर Ads चलाने के लिए आपको Live Ads Monetization Tool को भी ऑन करना पड़ता हैं।

In Stream Ads Monetization Eligibility
  • In – Stream के जरिए फेसबुक पेज को मोनेटाइज़ करने के लिए आपके पेज पर कम से कम 5000 फॉलोअर्स होना चाहिए,
  • पिछले 60 दिन के अंदर अंदर आपके पेज पर 6000 मिनट का Watch Time होना चाहिए ।
  • आपके पेज पर कम से कम 5 एक्टिव वीडियो होने चाहिए ।

#2. Live Ads

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं, की In – Stream Ads के जरिए अपने पेज को मोनेटाइज करने से केवल आपके Upload किए गए विडियोज पर ही Ads चलाना शुरू होंगे ।

लेकिन अगर आप अपने Live Video पर Ads दिखा कर पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Live Ads को भी ऑन करना होगा ।

ऐसा बिल्कुल भी नही हैं, की आप अपने पेज का Monetization ऊपर बताए गए किसी एक तरीके से कर सकते हैं। बल्कि आप चाहे तो ऊपर बताए गए सभी Monetization Option को Enable कर फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकते हैं।

लेकिन दोस्तों अपने Facebook Page को Live Ads के जरिए Monetize करने के लिए, पेज पर कम से कम 10000 फॉलोअर्स होना चाहिए।

इसके आलावा Live Ads के जरिए अपने पेज को मोनेटाइज करने के लिए पिछले 60 दिन में आपके Uploaded Video पर 600000 मिनट का वॉच टाइम पूरा होना चाहिए , और 6 लाख में से 60000 मिनट का वॉच टाइम आपके Live Video से होने चाहिए ।

और आपके पेज पर पिछले 30 Days में कम से कम 3 Videos Upload होना चाहिए, तभी आप Live Ads के जरिए अपने फेसबुक पेज को Monetize कर सकते हैं।

#3. Subscription

अगर आपका Fanbase बड़ा हैं, तो आप अपने पेज को Subscription के जरिए भी मोनेटाइज कर सकते हैं, आपको बता दे की Subscription के जरिए Monetize चालू करेंगे ।

तो इसके बाद viewer कुछ पैसे देकर, आपके पेज के सब्सक्रिप्शन को खरीदते हैं, जिसके बदले में आप उन्हे कुछ स्पेशल बेनिफिट्स देते हैं।

आप इन Benifts को यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

लेकिन दोस्तों Subscription के जरिए अपने Facebook Page को Monetize करने के लिए आपको आपको कुछ योग्यता को पूरा करना होगा , ये योग्यता कुछ का प्रकार हैं।

  • Subscription के करिए अपने फेसबुक को Monetize करने के लिए आपके पेज पर कम से कम 10000 फॉलोअर्स होना चाहिए ,
  • आपके पेज पर कम से कम 250 Weekly Returning Visiters होने चाहिए ।
  • आपके पोस्ट का Engagement कम से कम 50K होना चाहिए ।
  • आपके पेज पर कम से कम 180K Watch Minute Complate होना चाहिए ।

#4. Bonuses

को लोग फेसबुक पर Reels Video के बनाते हैं, फेसबुक उन्हे Bonus देता हैं, इस तरीके के जरिए फेसबुक से पैसे कमानें के लिए आपको किसी भी प्रकार का सेटिंग या योग्यता को पूरा करने की जरूरत नही हैं।

बस आपको अपने पेज पर ज्यादा से ज्यादा Reels Video को अपलोड करना होगा, अगर आपके Reels वीडियो पर अच्छे ख़ासे व्यू आ जाते हैं। तो आपको Bonuses का ऑप्शन मिल जायेगा ।

#5. Stars

अगर आप अपने Facebook Page को Stars के जरिये Monetize करते हैं , तो कोई भी USERS आपके Reels Video के माध्यम से आपको Gift के रूप में Stars भेज सकता हैं , फेसबुक Star के जरिये अपने Page को Monetize करने के लिए बस आपके Page पर पिछले 30 दिनों में 500 Followers होने चाहिए |

एक बार जब आप Facebook Stars के जरिये अपने Page को Monetize कर देते हैं , तो इसके बाद आपके Reels Video पर Users को Stars का आप्शन दिखने लगता हैं | जिसपर क्लिक करके वो व्यक्ति आपको Stars भेज सकता हैं |

Facebook में 100 Stars के बदले में आपको $1 मिलता हैं , यानि अगर कोई व्यक्ति आपको 100 Stars भेजता हैं , तो इसके बदले में Facebook आपको $1 देता हैं , जो Indian Rupees में लगभग ₹82 होता हैं |

यात्रीगन ध्यान दीजिए – अपने FaceBook Page को Monetize करने का BEST Option In-Stream Ads हैं , इसलिए इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं , की आखिर आप In-stream ads Tool के जरिये किस प्रकार अपने Facebook Page को Monetize कर सकते हैं |

फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए क्या चाहिए? ( Facebook Page Monetization Eligibility )

  • आपके Facebook Page पर कम से कम 5000 फॉलोअर होना चाहिए
  • आपके Facebook Page पर पिछले 60 दिनों में 600,00 मिनट का Watch Time होना चाहिए |
  • आपके Facebook पेज पर कम से कम 4 से 6 वीडियो अपलोड होना चाहिए।
  • आपका फेसबुक पेज Facebook Page Monetization Policy को पूरा करना चाहिए।

अगर आपका फेसबुक पेज इन Term & Conditions को पूरा करते हैं, तो मुबारक हो आप अपने फेसबुक पेज Monetization करके फेसबुक के द्वारा अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन अगर आपका फेसबुक पेज इन शर्तों को पूरा करता है, तो इसके बाद आपको Monetization के लिए Request डालनी होगी जिसका तो चलिए अब जानते हैं, की फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए Facebook Page को Monetize कैसे करें?

फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें

नीचे कुछ स्टेप दिए गए हैं इन स्टेप को  फॉलो करके आप अपने फेसबुक पेज का Monetization  Enable कर पाएंगे।

#1. Creator Studio पर जाएँ 

Facebook Page को Monetize करने के लिए सबसे पहले आपको Facebook creator studio के पर जाना हैं। यह Facebook Creator Studio की Official Website हैं। इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको सबसे पहले अपने Facebook ID से Log IN कर लेना हैं।

ध्यान रहे आपको उसी Facebook Account सें लॉगिन करेंगे जिस फेसबुक अकाउंट से आपका फेसबुक पेज बना है।

#2.  Monetization के आप्शन पर क्लिक करें 

फिर अपने फेसबुक पेज को Monetize करने के लिए Monetization के आप्शन पर क्लिक करना हैं| इस वेबसाइट का लुक कुछ इस प्रकार होता हैं| 

facebook-page-monetize

Monetization पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके फेसबुक पेज का डिटेल्स आ जाता है

यहां पर आपके फेसबुक पेज follower  और Watch Time दिखाई देता है, यही से आप अपने फेसबुक पेज को भी Monetize कर पाएंगे, Facebook Page को Monetize करने के लिए Set Up पर क्लिक करें,

Monetization के आप्शन पर क्लिक करें

Set Up पर Click करने के बाद आपको Facebook के Monetize Terms & Condition को Read करके Accept करना है,

ये Set Up button आपको तभी मिलेगा जब आपके Facebook Page पर 10 हजार Follower और 600000 मिनट का Watch Time पूरा  जाएगा,

अगर आपके फेसबुक पेज पर यह ऑप्शन नहीं है तो इसका मतलब यह है कि आपका फेसबुक पेज Monetization के लिए तैयार नहीं है, 

#3.  Payout Account Set Up करें

फेसबुक पेज का Monetize Terms & Condition को Accept करने के बाद आपको अपना पे आउट अकाउंट सेट उप करना पड़ेगा इसके लिए Payout पर क्लिक करें 

Payout Account Set Up करें

इसके बाद आपको अपना Country और आप बिज़नेस करते हैं , या आप Individual हैं, इसके बारे में जानकारी देना होगा, इसके बाद आप Next के ऑप्शन पर क्लिक करें 

facebook-se-paise-kaise-kamaye,

#4. अपनी Personal Information दे

Country चुनने के बाद आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी देने होगी जैसे आपका नाम, पता, पैन कार्ड, इत्यादि की जानकारी देने होती हैं, 

अपनी Personal Information दे

सभी जानकारी भरने के बाद आप Next के ऑप्शन पर click करना है |

यह भी पढ़े

#5.  Bank Account जोड़े 

पर्सनल जानकारी भरने के बाद  आपको अपना बैंक अकाउंट फेसबुक में जोड़ना होगा, या आप चाहे तो PayPal Account भी जोड़ सकते हैं, बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए आपको अपने  बैंक का Shift Code मालूम होना चाहिए 

Bank Account जोड़े

बैंक अकाउंट और अपना नाम भरने के बाद आप Link Bank पर क्लिक करना हैं।

#6. Form W- 8BEN को प्रिंट करें

बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद आपको Form W-8BEN को डाउनलोड करना होगा, फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन लिंक बैंक अकाउंट पर क्लिक करके के बाद आता हैं,

आप इस इस फॉर्म को किसी Printer की मदद से Print कर ले तथा फिर इस Form को अच्छी तरीके से भर ले, अगर आपको Form W-8BEN फॉर्म को भरना नहीं आता तो आप Form W-8BEN Form को कैसे भरे के बारे में यहाँ से जानकारी ले सकते हैं |

Form W-8BEN Form को भरने के बाद एप आपको उस Form का Photo खीच कर वापस यहाँ अपलोड करना होगा, फोटो आप JPEG, PNG जैसे Format में अपलोड कर सकते हैं, अपलोड करने के बाद आप “Next” के आप्शन पर क्लिक करेंगे ”

Form W- 8BEN को प्रिंट करें

#7. इस प्रकार आप Facebook Page को Monetize कर पाएंगे

Next के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका फेसबुक पेज Monetize हो जाता है, तथा इसके बाद आपके Facebook Page पर जितने भी Video Upload होंगे उन सब पर Ads आना चालू हो जाएगा, और इस प्रकार आप अपने Facebook Page को Monetize कर सकेंगे “

नोट कीजिए – तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको कुल 7 Steps बताया हैं , जिसको Follow करके आप अपने Facebook Page को Monetize कर सकते हैं ,

फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन एलिजिबिलिटी कैसे चेक करें

अगर आप भी अपने Facebook का Monetization Eligibility Check करना चाहते हैं, तो यहाँ पर हम आपको कुछ Steps को बता रहे हैं , जिसको Follow करके आप अपने Page के Monetization Eligibility को Check कर सकते हैं |

  • सबसे पहले आप अपने Facebook App को Open कीजिए
  • इसके बाद आप अपने Page से Facebook में Login हो जाएँ
  • अब सबसे ऊपर आपको Watch के Button के Right Side में आपको Profeesional Tool का Icon मिलेगा , उसपर क्लिक कीजिए |
  • इसके बाद Tool Section में आकर Monetization के आप्शन पर क्लिक कीजिए |
  • अब यहाँ पर आप जिस भी Monetization Tool के जरिये अपने Facebook Page को Monetize करना चाहते हैं , उसपर क्लिक कीजिए |
  • इसके बाद आपको Monetization Eligibility दिख जायेगा |
  • यहाँ पर आपको Graph के माध्यम से यह भी बता दिया जायेगा , की अभी आप Eligibility Criteria के कितने पास हो |

Facebook Page Monetize करने के बारे में / गाइड विडियो



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमें आशा नहीं पूरा बिस्वास हैं की आपको हमारा यह पोस्ट Facebook Page Monetize Kaise Kare बहुत पसंद आयी होगी, मेरा इस पोस्ट को लिखने के पीछे यही मकसद हैं की मैं उन लोगो को सही जानकारी दे सकू, जो Facebook पर एक Creators के रूप में काम कर रहे हैं |

और वो घर बैठे Facebook की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं, अब दोस्तों मैंने यह जानकारी आपको अपने अनुभव ( क्योंकि हमारे टीम के पास कुछ ऐसे फेसबुक पेज हैं, जो Monetize हैं ) तथा इसका Official Source यानी Facebook के Official Website से दी हैं |

वैसे अगर आप इसी बात को Facebook की Official Website पर जाकर पढना चाहते हैं, तो आप Facebook का Monetization का Official Web Page How To Monetize Facebook Page को पढ़े |

अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको फेसबुक पेज फेसबुक पेज मोनेटाइज कब होता है, के बारे में पुरी जानकारी दी हैं, लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं, हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |

बाकी आप यहाँ नीचे Facebook Page Monetize Kaise Kare से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल तथा उसके सवाल को पढ़ सकते हैं, जिसे लोगो के द्वारा बहुतो बार पूछा जाता हैं |

FAQ – Facebook Page Monetize Kaise Kare

अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपको कितने फॉलोअर्स चाहिए?

फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपके फेसबुक पेज पर 10000 फॉलोअर्स होना चाहिए, तथा इसके साथ पिछले 60 दिनों में 600,000 मिनट का Watch Time होना चाहिए |

क्या मुझे फेसबुक पेज से पैसे मिल सकते हैं?

आपको फेसबुक पेज से पैसे मिलते हैं या नहीं इसको आप Facebook Creator Dashboard में जाकर देख सकते हैं “

Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye

फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपको www.facebook.com/creatorstudio पर जाकर अपने Facebook Page के Monetization को Enable करना होगा, उसके बाद आपके Facebook Page के Videos पर Ads आना शुरू हो जायेंगे जिससे आपकी कमाई होना शुरू हो जाएगी, वैसे अगर आप फेसबुक से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट ” Facebook Se Paise Kaise Kamaye ” को जरुर पढ़े

फेसबुक से कितना पैसा मिलता है?

आपको फेसबुक से कितना पैसा मिलेगा यह पुरे तरीके से आपके फसबूक्ल वीडियो की कैटेगरी, ऑडियंस पर निर्भर करता हैं, लेकिन फिर भी एक अनुमान के मुताबिक फेसबुक आपको 1000 View पर $2 से $5 के बीच भुगतान करता हैं “

फेसबुक पर एक लाइक पर कितना पैसा मिलता है?

आपको बता दे की फेसबुक पर लाइक के पैसे नहीं मिलते हैं , बल्कि फेसबुक पर आपको View के पैसे मिलते हैं,

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा फेसबुक पेज मुद्रीकरण के लिए योग्य है?

अगर आपको मालूम करना हैं की आपका फेसबुक पेज मुद्रीकरण के लिए योग्य हैं या नहीं, तो इसके लिए अगर आप www.facebook.com/creatorstudio पर जाकर अपने फेसबुक पेज को Login करेंगे, इसके बाद आपको Left Side में Monetization नाम का एक आप्शन मिल जायेगा, आप इसी आप्शन पर क्लिक करके अपने पेज के मुद्रीकरण की योग्यता का जांच कर सकते हैं |

फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन के लिए कितने फॉलोअर्स चाहिए?

Facebook के नए नियम के मुताबिक़ अगर आप अपने फेसबुक पेज को Monetize करना चाहते हैं , तो इसके लिए आपके Page पर कम से कम 5000 Followers पुरे होने चाहिए |

क्या मैं अपने फेसबुक पेज को 1000 फॉलोअर्स के साथ मुद्रीकृत कर सकता हूं?

अगर आपके फेसबुक पेज पर सिर्फ 1000 Followers हैं , तो आप अपने Facebook Stars के जरिये अपने Page को Monetize कर सकते हैं , Facebook Stars के जरिये अपने पेज को Monetize करने का आप्शन आपको 500 Followers पर ही मिल जायेगा |

फेसबुक पर 10k फॉलोअर्स से आप कितना पैसा कमा सकते हैं?

आपको बता दे दोस्तों की Facebook आपके Followers के अनुसार पैसा नहीं देता हैं , दरअसल दोस्तों आपके वीडियो पर जितना Views आता हैं , फेसबुक आपको उसी के अनुसार पैसा देता हैं , लेकिन एक अनुमान के मुताबिक़ अगर आपके पेज पर 10K Followers हैं , तो आप फेसबुक के जरिये महीने के 5 हजार रूपए बड़ी ही आसानी से कमा लेंगे |

फेसबुक पेज पर पैसे कब मिलते हैं?

जब आपके Facebook Page पर कुल 5000 Followers और पिछले 60 दिन में 60000 Minute का Watch Time हो जाता हैं , तब Facebook Page Monetize करने के बाद आपको पैसे मिलने लगते हैं |

फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें – Facebook Page Monetize Kaise Kare
  • www.facebook.com/creatorstudio पर जाएँ 
  • Monetization के आप्शन पर क्लिक करें 
  • Payout Account Set Up करें
  • अपनी Personal Information दे
  • Bank Account जोड़े 
  • Form W- 8BEN को प्रिंट करें
  • इस प्रकार आप Facebook Page को Monetize कर पाएंगे

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.com.

0 thoughts on “FaceBook Page Monetize कैसे करे – पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. आपने अपनी वैबसाइट पर काफी मेहनत की है। आपने हमारी काफी मदद की इस पोस्ट के माध्यम से हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी भरी पोस्ट लिखते रहेंगे। जिससे बहुत से लोगो को फायदा होगा। हमने भी इसी तरह लोगो की मदद के लिए छोटी सी गूगल की जानकारी देने की वैबसाइट बनाई है। जिसका नाम है GoogleAdsHindi.com

    Reply
  2. सर पार्टनर पालिसी आता हे क्यों सब कुछ रेडी हे फिर भी

    Reply
  3. 🤗आपकी इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद हमे बहुत ज्यादा मदद मिली इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद ✌️❤️ सपना एक देखोगे
    मुश्किलें हजार आयेंगी,
    लेकिन वो मंजर बड़ा
    खूबसूरत होगा,
    जब कामयाबी शोर
    मचाएगी

    Reply
    • Aman Kumar

      ‍ इस शायराना अंदाज में हमे प्रतिक्रिया देने के लिए धन्यवाद सर जी 🥰🥰👍

      Reply
  4. फेसबुक पेज को 60 दिन से पहले भी monetize कर सकते हैं या नहीं

    Reply
    • भाई आप अपने फेसबुक पेज को तभी मोनेटाइज कर पाएंगे , जब आपके फेसबुक पेज पर 60 दिन के अन्दर अन्दर 60,0000 Minute का Watch Time तथा 10000 Followers प्राप्त होगा ,,,,

      Reply
  5. क्या इसमे अपने लेख कविता या कहानी भी पोस्ट कर सकते है

    Reply
  6. Sir kya mai apne youtub channel par link dawnloader video m reactions meems add krke video bana sakta hu channel monetize ho sakta hai kya ishan sir aur ek fb page copy past page kya ye bhi monetize hosakta hai ya nahi pleace mujhe batayein thank ishan sir

    Reply
  7. Sir ek question hai ager hum apne kisi bhe Facebook page ke video per ads lagate hai or us se jo watch time aayega wo monetization me count hota hai kya??

    Reply

Leave a Comment