2024 में फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ( 12 सबसे आसान तरीके )

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

नमस्कार दोस्तों , Statista.com के एक रिपोर्ट के मुताबिक़ आज के समय इंडिया में तकरीबन 38 करोड़ ऐसे लोग हैं जो डेली बेसिस पर फेसबुक का USE करते हैं |

लेकिन इसमें से 4% ही ऐसे लोग होंगे , जो फेसबुक पर काम करके घर बैठे पैसे कमा रहे हैं , वही बाकी के 96% लोग फेसबुक का USE या तो Reels Video देखने के लिए करते हैं, या फिर हो सकता हैं की उन्हें मालुम ही ना हो की आज के समय में फेसबुक से भी पैसे कमाया जा सकता हैं |

Facebook Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप भी Facebook से पैसे कमाने की Good News पहली बार सुन रहे हैं | तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की अगर आप थोड़ा बहुत मेहनत करने के लिए तैयार हैं |

तो आपको Facebook से हर महीने $500 कमाने से कोई नहीं रोक सकता हैं |

तो अगर आप भी जानना चाहते हैं , की आखिर Facebook Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं , तो आप बस हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिये ,

आपको हर महीने फेसबुक से $500 नहीं कमावाया ना , तो मेरा नाम भी सोनू नहीं |🤑

Chin Tapak Dam Dam Online Post Promotiom Gif

✅हम सब का एक ही मकसद हैं

अपने लाइफ का Chin Tapak Dam Dam ना करते हुए , WIFE और Girlfriend दोनों को खुश रखना है, चिंता मत कीजिये घर बैठे, ऑनलाइन काम करके रोजाना ₹500 कमाइए अभी नीचे क्लिक कीजिये और जानिए कैसे!

Table of Contents

मेरी फेसबुक से होने वाली कमाई

यहाँ नीचे दिए गए Guide Image में आप मेरी Facebook से होने वाली दो महीने के कमाई को देख सकते हैं , मैंने फेसबुक के जरिये दो महीने के अन्दर अन्दर करीब ₹32000 तक की कमाई की हैं |

आपको बता दूँ की यह कमाई मैंने Facebook से ऑफिसियल तौर पर नहीं किया हैं , क्योंकि अभी तक मेरा फेसबुक पेज मोनेटाइज नहीं हुआ हैं |

नीचे दिए गए Guide Image में जो आप Earning Proof को देख रहे हैं , वो मैंने फेसबुक से पैसे कमाने के Third Party तरीके जैसे Affiliate Marketing , Paid Promotion के जरिये कमाया हैं |

Facebook Earning Proof By Earnwithsonu.com

तो देर किस बात , की चलिए हम आपको बताते हैं की आखिर मेरी तरह आप भी कैसे हर महीने फेसबुक से अच्छी खाशी कमाई कर सकते हैं |

Earning Man Winzo Promotion

इंडिया का NO 1 पैसा कमाने वाला गेम Winzo को ज्वाइन कीजिए और

  • लूडो गेम खेलकर पैसे कमाइए
  • रेफर करके पैसा कमाइए
  • डेली 100 से 400 तक कमा सकते हैं ,
  • Earning Proof 👇👇👇👇💵

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या क्या चाहिए?

अगर आप Facebook से घर बैठे मोटी कमाई करना चाहते हैं , तो मेरे ख्याल से ये तीन चीजें आपके पास ज़रुर होना चाहिए |

  • एक स्मार्टफोन ( जो Hang ना होता हो )
  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
  • एक फेसबुक पेज
  • आपकी कैटेगरी / Niches ( जिसपर आप कंटेंट बना सके )

नोट कीजिए – अगर आप फेसबुक से लम्बे समय तक पैसा कमाना चाहते हैं , तो आपको खुद का Content यानि की वीडियो बनाना होगा , दूसरे का वीडियो अपलोड करके या कही से Copy/Paste करके आप फेसबुक से लम्बे समय तक पैसे नहीं कमा सकते हैं |

यह भी पढ़े

2024 में फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ( Facebook Se Paise Kaise Kamaye ) 12 तरीके

यहाँ नीचे हम आपको Facebook से पैसे कमाने के कुल 12 तरीकों के बारे में बता रहे है , इन तरीकों के जरिये आप 2024 में ज़बरदस्त कमाई कर सकते हैं |

#1. Facebook Page बनाकर पैसे कमाइए

फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका FaceBook Page हैं , जिस प्रकार लोग एक YouTube Channel को बनाकर और विडियो अपलोड करके पैसे कमाते हैं |

ठीक उसी प्रकार आप भी एक Facebook Page को बनाकर तथा उसपर Videos को Upload कर, पेज को मोनेटाइज करके फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं |

Facebook Page के जरिये पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक Page को बनाकर उसपर Videos को Upload करना होगा |

इसके बाद आपको अपने Page पर 60 दिन के अन्दर अन्दर 5000 Followers तथा 6000 मिनट का Watch Time पूरा करना होगा ,

अगर आप ऐसा कर लेते हैं , तो इसके बाद आप अपने Page पर Upload किये गए Videos पर Ads को दिखा सकते हैं , जिससे आपकी कमाई शुरू हो जाएगी |

अब वैसे तो दोस्तों एक Facebook Page का Monetize ON करना काफी आसान काम हैं , लेकिन अगर आपको यह करने नहीं आ रहा , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( Facebook Page Monetize कैसे करे ) को पढ़िए |

इस पोस्ट में हमने Step By Step बताया हैं , की कैसे आप अपने Facebook Page को मोनेटाइज कर सकते हैं ,

फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए योग्यता

  • Page पर आपका ही Video Upload होना चाहिए , दूसरों का विडियो अपलोड करके आप पैसे नहीं कमा सकते हैं |
  • Facebook Page से पैसे कमाने के लिए आपके पेज पर कम से कम 5000 फॉलोअर्स होना चाहिए ,
  • इसके आलवा आपको 60 दिन के अन्दर अन्दर 6000 मिनट का Watch Time पूरा करना होगा |
  • आपका पेज Facebook के Monetization Policy को Follow करना चाहिए ( यहाँ क्लिक करके आप Facebook के Policy को पढ़ सकते हैं |

बाकी दोस्तों यहाँ नीचे दिए गए YouTube Videos को देखकर आप फेसबुक पेज से पैसे कमाने के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं |


#2. Facebook Reels Play Bonus के द्वारा फेसबुक से कमाई करें

अगर आप Facebook पर Reels Video बनाते हैं , और आपके हर एक Reels Video पर अच्छा खाशा व्यू जाता हैं , तो आपको फेसबुक के तरफ से हर महीने $50 से लेकर $5000 का Bonus मिल सकता हैं |

दरअसल दोस्तों Facebook की Parents Company ” Meta ” ने 22 फ़रवरी 2022 को Reels Play Bonus का फीचर्स ऑफिसियल तौर पर लंच किया था |

इस फीचर्स के तहद फेसबुक हर महीने उन Reels Creator को कुछ Bonus देता हैं , जिनके वीडियो को ऑडियंस द्वारा खूब पसंद किया जाता हैं |

बाकी Facebook Reels Play Bonus पाने के लिए आपको कहीं अप्लाई नहीं करना होता हैं , फेसबुक यह आप्शन आपको खुद से देता हैं , जब उसे लगता हैं की आपका रील्स ऑडियंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं |

आपको फेसबुक रील्स प्ले बोनस कैसे मिलेगा

अगर आप 2024 में जल्दी से जल्दी Facebook Reels Play Bonus पाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको फेसबुक के कुछ Term & Conditins को पूरा करना होगा |

बोनस पाकर फेसबुक से पैसे कमाने के लिए Facebook का Term & Conditins कुछ इस प्रकार हैं |

  • Bonus Profile पर नहीं मिलता हैं , इसके लिए आपके पास एक पेज होना चाहिए |
  • आपका फेसबुक पेज कम से कम 30 दिन पुराना होना चाहिए , तभी आपको Bonus का आप्शन मिलेगा
  • पिछले 30 दिन के भीतर आपके Account पर 5 Reels Video Upload होना चाहिए |
  • एक महीने के अन्दर अन्दर आपके किसी Reels Video पर 1 लाख का व्यू आना चाहिए |

आपको Bonus मिला हैं या नहीं कैसे चेक करें

अगर आप पहले से ही Facebook पर Reels Video को बनाते हैं , तो हो सकता हैं की आपको Bonus मिलना शुरू हो गया हो , लेकिन आपको इसके बारे में मालुम ना हो |

मेरे दोस्त को भी Bonus मिलना शुरू हो गया था , लेकिन उसे इसके बारे में मालुम ही नहीं था , तो अगर आपको भी यह चेक करने नहीं आता हैं की आखिर हमें फेसबुक के तरफ से Bonus का आप्शन मिला हैं या नहीं |

तो इसे चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Page से Facebook App में Login हो जाना हैं , इसके बाद आपको थ्री लाइन पर क्लिक करके , Professional Dashboard के आप्शन पर क्लिक करना हैं |

इसका Guide Image आप यहाँ नीचे देख सकते हैं |

जब आप Professional Dashboard के ICON पर क्लिक करेंगे , तो इसके बाद आपके सामने आपके Facebook Page का Professional Dashboard Open हो जायेगा , इसके बाद दोस्तों आपको Tool Section में जाकर Monetization के आप्शन पर क्लिक करना हैं |

जैसा की हम यहाँ नीचे दिए गए Guide Image में दिखाए हैं |

जब आप Monetization के आप्शन पर क्लिक कर देंगे , तो आपको Bonuses नाम का एक आप्शन मिलेगा , फेसबुक के तरफ से आपको Reels Bonus मिला हैं या नहीं इसे चेक करने के लिए आपको इसी आप्शन पर क्लिक कर देना हैं

जैसा की हम आपको नीचे दिए गए Guide Image में दर्शा रहे हैं |

इसके बाद अगर आपको Bonus मिला होगा । तो आपको कुछ डॉलर दिख जायेगा ।

इसके बाद बस आपको Payout को Setup करना होगा , ताकि Bonus का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ सके ।

लेकिन दोस्तों अगर आपको Facebook के तरफ से Bonus का ऑप्शन नहीं मिला होगा। तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Look आएगा ।

तो इसका मतलब यह हैं की आपको अभी Reels Play Bonus नहीं मिला हैं |

उम्मीद हैं , दोस्तों की अब आप Bonus के जरिये Facebook से पैसे कमाने के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे , वैसे अगर आप Facebook Bonus के बारे में और डिटेल्स में जानकारी चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा ,

आप यहाँ नीचे दिए YouTube Video को देखिये ,

😎😎 कृपया ध्यान दे – तरह फेसबुक अपने क्रिएटर की आर्थिक सहायता करने के लिए Facebook Reels Play Bonus देता हैं, ठीक उसी प्रकार अगर Instagram अपने क्रिएटर्स की आर्थिक सहायता करने के लिए Instagram Reels Play Bonus देता हैं,

फेसबुक रील्स प्ले बोनस से पैसा कमाने के बारे में – गाइड विडियो



#3. फेसबुक पर Ads Run करके पैसे कमाए

आज के समय में जितने भी Online Businesses हैं वो सब अपने Sales को बढाने के लिए Facebook पर Ads Run करते हैं , ऐसे में दोस्तों अगर आपका भी कोई Online Business हैं तो आप उसका Facebook पर Ads Run करके लाखों का प्रॉफिट कमा सकते हैं |

वैसे अगर आपका कोई Online Business नहीं हैं , तो चिंता मत कीजिये आप Facebook पर Ads Run करने का Skill सीखकर दुसरे कंपनी में Ad Manager का काम कर सकते हैं |

आज के समय में जितने भी कंपनी हैं उन सब को किसी अच्छे Ad Manager की जरुरत होती हैं जो उनके Ads को Facebook पर अच्छे से Run कर सके |

तो आप चाहे तो इन कंपनी में Ad MANGER के पोस्ट पर काम करके हर महीने 25000 रूपए बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं ,

या अगर आप इस Skill के जरिये घर बैठे ही पैसे कमाना चाहते हैं , तो आप Freelenacing Website के जरिये दुसरे लोगो के लिए Ads Run करने का काम कर सकते हैं ,

मैंने अभी अभी Fiverr पर Facebook Ads Manger का Charge देखा , मैं यह देखकर हैरान हो गया की यहाँ पर लोग सिर्फ 2 से 3 Ads Run करने के लिए 4 से 5 हजार रूपए Charge कर रहे हैं |

Facebook पर Ads Run करने का Skill कैसे सीखे

आप Wscubetech YouTube Channel के जरिये फेसबुक पर Ads Run करने का Skill बिलकुल फ्री में सिख सकते हैं , लेकिन अगर आपको Course करने के साथ साथ certificate भी चाहिए तो आप इनका Paid Course ले सकते हैं |

इनके वेबसाइट पर आपको Facebook Ads Course 2024 (Online Training) के नाम से एक कोर्स दिख जायेगा , जिसमे आपको Live Google Meet के जरिये Facebook के साथ साथ Instagram पर Ads Run करने का ट्रेनिंग दिया जायेगा |

यहाँ क्लिक करके आप इस Course के बारे में अधिक जानकारी को पढ़ सकते हैं |

लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं हैं , तो आप बिलकुल फ्री में इनके YouTube Channel पर Uploaded Facebook Ads Course को देख सकते हैं , जिसके Playist का Link हम यहाँ नीचे दे रहे हैं |


#4. ब्लॉग्गिंग करके फेसबुक से पैसे कमाए

ब्लॉग्गिंग के बारे में आप लोगो ने ज़रुर सुना होगा, ब्लॉग्गिंग में आपको एक ब्लॉग बनाकर उसपर किसी विषय पर लेख लिखना होता हैं, अगर आपको यह बात समझ नहीं आई की आखिर ब्लॉग क्या होता हैं तो आप अभी जिस पोस्ट को पढ़ रहे हैं ,यह भी एक Blog पर ही लिखा गया हैं. जिस Blog का नाम Litehindi हैं |

आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो घर बैठे Blogging को करके महीने के 50 हजार से अधिक कमा रहे हैं, लेकिन Blogging से बढ़िया कमी करने के लिए आपके Blog पर ट्रैफिक का होना बहुत जरुरी हैं, अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं हैं तो आप अपने ब्लॉग्गिंग करियर से एक भी रुपया नहीं कमा सकेंगे |

लेकिन अगर आपने कुछ दिन पहले ही अपने ब्लॉग को बनाया हैं, या आप बहुत दिनों से Blogging कर रहे हैं, लेकिन आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ रहा हैं, तो आप फेसबुक की मदद से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर अच्छी कमी कर सकते हैं |

तो अगर आप भी ब्लॉग्गिंग के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक Blog बनाकर उसपर 25 से 30 यूनिक आर्टिकल लिखना होगा, इसके बाद आपको अपने Blog पर Google Adsense का Approval लेकर Adsense के विज्ञापन को अपने ब्लॉग पर लगाना होगा |

इसके बाद आप अपने लिखे गए Blog Post के लिंक को फेसबुक पर शेयर करना होगा, अब इसके बाद लोग फेसबुक के द्वारा आपके ब्लॉग पर आयेंगे तथा Ads पर क्लिक करेंगे तो इससे आपकी कमाई होगी |

यह भी पढ़े

😎😎 नोट कीजिए – ब्लॉग से तभी कमाई होती हैं, जब लोग ब्लॉग पर विजिट करते है तथा Ads पर क्लिक करते हैं, आप एक Free Blog बनाकर उसपर Facebook के द्वारा Traffic भेजकर अपने ब्लॉग से अच्छी कमाई कर सकते हैं | इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप निचे दिए गए Guide Video को देखे |

ब्लॉग्गिंग करके फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#5. Sponsorship के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाए

अगर आप फेसबुक पर बहुत पोपुलर हैं और आपके फेसबुक पर काफी ज्यादा Followers हैं, तो आप Sponsorship के द्वारा भी फेसबुक से मोटा कमाई कर सकते हैं, Sponsorship के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके Facebook Profile पर लगभग 10 हजार से ज्यादा Followers होने चाहिए |

जब आपके Facebook Page पर इतने सारे Followers हो जायेंगे, तो बड़ी बड़ी Company आपको Sponsorship के Contact करेगी, Sponsorship में आपको Company के बारे में या उसके प्रोडक्ट के बारे में अपने Facebook Profile पर एक पोस्ट डालना होता हैं , जिसके बदले ये Company आपको पैसे देती हैं, और इस प्रकार आप Sponsorship के द्वारा Facebook से पैसे कमा पाते हैं |

😎😎 पहला तरीका तो यह हैं कि जब आपके फेसबुक ज्यादा फॉलोअर्स हो जाते हैं तो कंपनी आपको खुद Sponsorship के लिए Contact करती हैं।

लेकिन अगर आपके Facebook Profile पर ज्यादा Followers होते हुए भी कोई भी कंपनी आपको Sponsorship के लिए Contact नहीं कर रही हैं. तो उस स्थिति में आप खुद कोई Company के पास Sponsorship लेने के लिए Email भेज सकते हैं, आप Company के पास किस तरह से Email भेज सकते हैं इसकी जानकारी यहाँ निचे दी गई हैं “

जैसे मान लीजिए कि मुझे Koo App का Sponsorship करना हैं, तो इसके लिए में Google Play Store में  जाऊँगा और Koo App को सर्च करूँगा, आपको भी जिस कंपनी या ऐप का Sponsorship चाहिए उस कंपनी को Google Play Store में सर्च करे 

facebook-se-paise-kaise-kamaye

फिर आपको Developer Contact का ऑप्शन पर मिल जाएगा आप उस पर क्लिक करें अब आपको इस कंपनी का ईमेल मिल जाएगा,आप अपने ईमेल से उस कंपनी के ईमेल पर Sponsorship के लिए एक ईमेल संदेश भेजे जिसका Format नीचा दिया गया है, 

SubjectFor Sponsorship
Email Hello ( Here Company Sponsorship Brand Name ) Team

Hi, my name is Your Name Here, I am a Facebook influencer, and I have about 2 Million followers on Facebook, if you want, we can do business deals with each other in the form of sponsorship.

I will wait for your reply

(Your Name)
(Facebook Link )
Email Format For Sponsorship Request

जब आप किसी Company के पास Sponsorship के लिए Email भेजते हैं, तो Company आपके Facebook Profile को अच्छे तरीके से Analyze करती हैं, अगर उस Company को लगता हैं की आपका Facebook के ऑडियंस पर अच्छी पकड़ हैं, तो वो आपको Sponsorship के लिए रिप्लाई करते हैं, आप उनका Sponsorship को Accept करके पैसे कमा पाएंगे |

#6. Affiliate Marketing से Facebook से पैसे कमाए

Affiliate Marketing के द्वारा Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होगा, आप किसी भी कंपनी जैसे Amazon, Flipkart, Hostinger, Hiox, Snap deal के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं।

Affiliate program से जुड़ने के बाद आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट के लिंक को Affiliate Link बनाकर फेसबुक पर शेयर करना हैं, अब जितने आदमी आपके फेसबुक के द्वारा उस समान को खरीदेंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी

और इस तरह आप Affiliate Marketing के द्वारा फेसबुक से पैसे कमा पाएंगे, Affiliate marketing के द्वारा ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं, चलिए इस बात को थोड़ा उदाहरण देकर आपको समझाते हैं।

मान लीजिए मेरा Facebook पर अच्छी पकड़ है, तो मैं किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करूँगा |

जैसे मान लीजिए कि मैंने Amazon का Affiliate Program Join किया, इसके बाद Amazon के तरफ से मुझे Affiliate Dashboard मिलेगा जहां से में Amazon के किसी भी प्रोडक्ट के लिंक को एफिलिएट लिंक बना सकता हूं| 

इसके बाद में Amazon के किसी समान को Choose करूँगा और उसे अपने Amazon Affiliate Dashboard के द्वारा Affiliate Link बनाकर फेसबुक पर शेयर कर दूँगा,

अब जब भी कोई आदमी मेरे शेयर किए गए लिंक से उस समान को Purchase करेगा तो इससे मुझे कमीशन के रूप में पैसे मिलता है,

जिसे मैं बड़े ही आराम से अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकता हूं, आशा करते हैं कि आप समझ गए होंगे कि Affiliate Marketing के द्वारा Facebook Se Paise kaise Kamaye ।

एफिलिएट मार्केटिंग करके फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#7. FB Reels के जरिये Logo Sponsorship करके पैसे कमाए

आज के समय में जितने भी छोटे छोटे Instagram या Facebook Reels Creator हैं , वो Logo Sponsorship के जरिये काफी अच्छी खाशी कमाई कर सकते हैं , आपको बता दे दोस्तों की अगर आपके Facebook Page पर 10 हजार भी Followers हैं |

और आपके हर एक Reels Video का Average View 50K से 100K तो आप Logo Sponsorship को करके महीने के ₹25000 बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं |

अब दोस्तों , मुझे मालूम हैं , की आप में से ऐसे बहुत सारे लोग होंगे , जो Logo Sponsorship के बारे में नहीं जानते होंगे , अगर आप भी इसके बारे में पहली बार सुन रहे हैं |

तो आपको बता दे दोस्तों को Logo Sponsorships भी Sponsorship का एक प्रकार हैं , जिसमे आपको किसी कंपनी के लोगो को अपने Reels Video में लगाना होता हैं , जिसके लिए कंपनी आपके Reels की Reach को देखते हुए आपको पैसे देती हैं |

Logo Sponsorship किस तरह से किया जाता हैं इस बात का अंदाजा, आप यहाँ नीचे दिए गए Reels Video के Screenshot को देखकर लगा सकते हैं |

Screenshot में देख सकते हैं , की किस तरह इस Reels Video के माध्यम से Win Buzz नामक Company को Promote किया जा रहा हैं , तो कुछ इस प्रकार Logo Sponsorship किया जाता हैं ,

एक बात समझ लीजिये , आपके Reels Video पर जितना ज्यादा Views आएगा , कंपनी आपको Logo Sponsorship करने के लिए उतना ही अधिक पैसे देती हैं |

Facebook Reels से पैसे कमाने के लिए Logo Sponsorship कैसे मिलेगा |

अब दोस्तों आपने यह तो जान लिया हैं , की Beginner Logo Sponsorship के जरिये फेसबुक से अच्छी खाशी कमाई कर सकते हैं , लेकिन क्या आपको मालूम हैं , की आखिर आपको Logo Sponsorship कैसे मिलेगा , अगर आपको इसके बारे में नहीं मालूम हैं |

तो आपको बता दे दोस्तों की Facebook Reels के लिए Logo Sponsorship लेने के लिए आपको Flytant App को डाउनलोड करके इसपर अपना Account बना लेना हैं |

Flytant App एक Influencer Marketing App हैं , जो Creator और Brand को एक दुसरे के साथ सम्पर्क करने में मदद करती हैं ,

जब आप इस App को डाउनलोड करके Account बनाते हैं , तो आपको इसके Homepage पर Sponsorship का आप्शन मिलता हैं , जिसपर क्लिक करके आप अपने FACEBOOK Reels Video के लिए Sponsorship ले सकते हैं |

यहाँ निचे दिए गए Download के आप्शन पर क्लिक करके , आप Flytant App को डाउनलोड कर सकते हैं |

इसके आलवा दोस्तों Flytant App और Logo Sponsorship के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं , तो आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देख सकते हैं |

Logo Sponsorship के जरिये फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#8. Facebook Group से पैसे कमाए

सुनने में अटपटा सा लगता है, की आखिर फेसबुक Group से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं, तो इसका सीधा सीधा जवाब है कि फेसबुक ग्रुप से आप डायरेक्ट पैसे नहीं कमा सकते हैं।

Facebook Group से पैसे कमाने के लिए आपको अपने सर्विस को Facebook Group में Join किये हुए लोगो को बेचना होगा, उदहारण के लिए अगर आप Web Designer हैं तो आप किसी Facebook Group में Join होकर लोगो के लिए Web Designing का काम कर सकते हैं,

इसके आलवा आप Facebook Group से पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing का भी Use भी कर सकते हैं. एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा Facebook Group से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी Company के Affiliate Program को Join करना होगा,

इसके बाद आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को फेसबुक ग्रुप में शेयर करना होगा, इसके बाद जब भी कोई Group Member आपके शेयर किये गए लिंक से उस प्रोडक्ट को Buy करेगा, तो इससे आपकी कमाई होगी , और इस तरह आप फेसबुक ग्रुप से पैसे कमा पाएंगे |

😎😎 कृपया ध्यान दे – अगर आपके पास एक Powerful Facebook Group हैं, तो आप उसकी मदद से Affiliate Marketing या अपनी Services को बेचकर महीने के कम से कम ₹30,000/- बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |

यह भी पढ़े

फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#9. Facebook Marketplace से पैसे कमाए

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Facebook Marketplace एक तरीके का Digital Marketplace हैं , जहाँ पर आप अपने उत्पाद या किसी भी प्रकार के वस्तु को ऑनलाइन बेचकर पैसा कमा सकते हैं,

उदहारण के लिए आपका कपड़े का दुकान हैं तो आप उसे Facebook Marketplace के द्वारा अपने लोकल एरिया के लोगो में बेचकर इससे पैसे कमा सकते हैं |

यही नहीं अगर आपका कही मकान हैं और आप उसे Rent पर देना चाहते हैं, तो आप Facebook Market Place के द्वारा यह काम बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं,

आप जब किसी वस्तु को Facebook Marketplace के द्वारा आम लोगो में बेचते हैं तो इसमें आपको Product की डिलीवरी खुद करनी होती हैं |

फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#10. PPD Website के जरिये फेसबुक से पैसे कमाए

PPD का पूरा नाम Pay Per Download होता हैं, जिसका मतलब यह हैं की इन्टनेट पर मौजूद ऐसी साइट जो हर एक डाउनलोड पर आपको एक निश्चित राशि दे, आपको बता दे की इन्टनेट पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट हैं,

जहाँ पर आप Movie, Song, Data etc. को Upload करके, तथा उसका एक Download Link बनवाकर दूसरों से अगर डाउनलोड करवाते हैं, तो आपको 100 MB का File Download करने पर लगभग $0.50 मिलता हैं, जो भारतीय रूपए में लगभग 42 रूपए के बराबर होता हैं |

अगर आप एक ऐसी व्यक्ति हैं जो मूवी देखने के सौखीन हैं, तो मेरे ख्याल से आपको डाउनलोड की गई मूवी को इन वेबसाइट में अपलोड करके उसका डाउनलोड लिंक बना लेना चाहिए, तथा उसके बाद उस डाउनलोड लिंक अपने Facebook Friends में शेयर कर देना चाहिए,

इसके बाद जब भी आपके फेसबुक फ्रेंड्स आपके शेयर किये गए लिंक से उस Movie को Download करते हैं, तो PPD Website आपको मूवी के आकार के हिसाब से पैसे देती हैं ( उदहारण के लिए अगर आपके द्वारा अपलोड की गई Movie की Size 500 MB हैं, तो अगर आपको एक Download के बदले 100 रूपए या इससे भी ज्यादा मिल सकता हैं |

😎😎कृपया ध्यान दे – यहाँ पर अब हम आपको कुछ पोपुलर PPD Website के बारे में बता रहे हैं, जिसके द्वारा आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं |

  • Upload-4-ever
  • ShareCash
  • DollerUpload

PPD Website के माध्यम से फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में – गाइड विडियो



#11. Refer & Earn Apps के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाए

इन्टनेट पर आपको ऐसे बहुत पैसा कमाने वाला एप मिल जायेंगे. जो आपको एक Refer के बदले 100 से 1000 देते हैं, ऐसे में अगर आप फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप Refer & Earn Apps के द्वारा फेसबुक से अच्छी कमाई कर सकते हैं,

इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से उन Apps को Download करना होगा, जो आपको Refer करने पर पैसे देते हैं | (हम कुछ Refer & Earn Apps की सूची निचे दे देंगे, आप यही से इन Apps को Download कर सकते हैं )

इन Apps को Download करने के बाद अब आपको इन Apps में अपना account बना लेना, जब आप इन Refer & Earn Apps में अपना Account बना लेंगे, तो इसके बाद इन Apps के Refer Link को अपने Facebook पर शेयर कर देना हैं,

इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके Share किये गए Refer Link से App को Download करेगा, तो आपको Apps के तरफ से कुछ पैसे मिलेंगे, कुछ Apps आपको एक Refer Download के बदले 1000 रूपए तक देते हैं ,

यहाँ नीचे हम आपको कुछ बेस्ट रेफेर करके पैसा कमाने वाला एप का नाम बता रहे हैं , जिसके जरिये आप फेसबुक से अच्छी खाशी कमाई कर सकते हैं |

रेफ़र करके पैसा कमाने वाला एपएक रेफ़र का कितना रुपया मिलेगायहाँ से डाउनलोड कीजिए
Gromo App₹3000 तकDownload Gromo App
Winzo App₹100Download Winzo App & Get 75 Bonus
Upstox App₹800 * Best Refer & Earn AppDownload Upstox App
Paynearby App₹650Download PaynearBy App
Confirm Ticket App₹20Download Confirm Ticket App
Phone Pe App₹100Download Phone Pe App
Google Pay App₹201Download Google Pay

#12. Facebook Star से पैसे कमाए

अगर आप फेसबुक पर अच्छे Post, Photo, Reels etc. Upload करते हैं, जो लोगो के द्वारा बहुत पसंद किया जाता हैं तो आप facebook stars monetization के सहायता से अपने Facebook Profile को Monetize करके फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं |

आपको बता दे की Facebook Star फेसबुक के द्वारा जारी किया गया गया एक फीचर्स हैं जिसके द्वारा आप फेसबुक से पैसे कमाकर अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं |

लेकिन अगर आप Facebook Star के बारे में नहीं मालूम हैं, तो सबसे पहले हम आपको इसके बारे में बता देना चाहते हैं, आपको बता दे की Facebook Star फेसबुक का एक ऐसा फीचर्स हैं,

जिसे आपके फेसबुक के ऑडियंस खरीदकर आपको भेजते हैं | जब कोई दर्शक आपके लिए फेसबुक स्टार खरीदता हैं तो उसे सबसे पहले फेसबुक को कुछ पैसे देने होते हैं | इसके बाद ही वो आपको Stars भेज पाते हैं |

जब आपके पास कोई व्यक्ति Facebook Star भेज देता हैं, तो आप उस Star के Money Value को अपने Professional Dashboard में जाकर देख सकते हैं, तथा वही से इस Star को Redeem करके अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं,

लेकिन यह Facebook का Star Monetization Tool सभी लोगो को नहीं मिलता हैं, इसे लेने के लिए सबसे पहले आपको कुछ Eligibility Criteria को पूरा करना होता हैं, जो इस प्रकार हैं |

फेसबुक स्टार मॉनेटाइज़ेशन टूल पाने के लिए Eligibility Criteria

  • Facebook Star सिर्फ Page पर ही मिलता हैं, इसलिए अगर आप Facebook के Star Features को पाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको एक फेसबुक पेज बनाकर उसपर काम करना होगा
  • इसके लिए आपके फेसबुक पेज पर पिछले 60 दिन के अन्दर 1000 Followers जुड़े होने चाहिए
  • आपका पेज पार्टनर मॉनेटाइज़ेशन पॉलिसी के नियमो का पालन करना चाहिए

तो हमने आपको यहाँ उपर बता दिया हैं की अगर आप Facebook के Star Features के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको क्या क्या करना होगा,

हम जानते हैं की ऊपर कही गई बातो को अगर आपको एक Video के द्वारा समझाया जाए, तो आप और अच्छे से समझ जायेंगे, इसलिए हम यहाँ निचे Facebook Star Features के द्वारा पैसे कमाने के बारे में एक Video दे रहे हैं |

Facebook Star से पैसे कमाने के बारे में – गाइड विडियो



तो अब तक हमने आपको Facebook से Money Earn करने के कुल 12 तरीकों के बारे में बता दिया हैं , हमें उम्मीद हैं की आप भी अब घर बैठे फेसबुक से पैसे कमाने लगेंगे |

फेसबुक पर बिना वीडियो बनाए पैसे कैसे कमाए

जैसा की आप जानते ही होंगे की Facebook से पैसे कमाने के लिए हमे खुद का वीडियो बनाकर उसे अपने पेज पर डालना होता हैं।

लेकिन अगर किसी कारण के चलते आप खुद का Video बनाना नही चाहते हैं, तो आप भी मेरे दोस्त की तरह Kapil Sharma Show या Bollywood Movie के बढ़िया Scene को काटकर ( Trim ) उसे अपने पेज पर अपलोड करके भी पैसे कमा सकते हैं।

बस आपको Video Upload करने से पहले किसी Editing App के जरिए वीडियो में कुछ कैप्शन को लिख देना हैं।

उदाहरण के लिए दोस्तों आप यहां नीचे दिए गए Guide Image में देखिए , की कैसे हमने वीडियो के ऊपर कुछ कैप्शन को लिखें हैं,

जब आप वीडियो पर कैप्शन को लिख देते हैं, तो इससे वीडियो पर कॉपीराइट आने का ख़तरा पूरी तरीके से हट जाता हैं ।

तो अगर आप फेसबुक पर दूसरो का वीडियो अपलोड करके पैसा कमाना चाहते हैं।

तो में आपको सुझाव दूंगा , की आप कपिल शर्मा शो या किसी बॉलीवुड मूवी का सीन काटकर उसे अपने पेज पर अपलोड कीजिए ।

इसके बाद आप अपने फेसबुक पेज को monetize करके बिना वीडियो अपलोड किए पैसे कमाइए, बस आपको वीडियो अपलोड करने से पहले उसे Edit कर उसमे कुछ कैप्शन लिख देना हैं,

फेसबुक से पैसे कमाने का Genuine Original तरीका क्या है?

बता दे दोस्तों की Facebook से पैसे कमाने का Genuine और Original तरीका फेसबुक पेज हैं , आप एक फेसबुक पेज बनाकर लगभग उसे 5 तरीकों के जरिये Monetize कर सकते हैं ,

इन 5 तरीकों के नाम कुछ इस प्रकार हैं ,

  • In – Stream Ads
  • Live Ads
  • Bonuses
  • Stars
  • Subscription

आज के समय में जितने भी Facebook Creator हैं उनमे से अधिकतर क्रिएटर अपने पेज को मोनेटाइज करके ही पैसे कमाते हैं ,

अपने Page को Monetize करने के लिए बस आपके Page पर 5000 फॉलोअर तथा 6000 Minute का Watch Time पूरा होना चाहिए ,

फेसबुक से कितना पैसा कमा सकते हैं,

फेसबुक पेज से कितना पैसा कमा सकते हैं यह आपके फेसबुक वीडियो के View पर निर्भर करता है। अगर आपके किसी वीडियो पर 1000 View आ जाते हैं, तो आप उस वीडियो से आसानी से 1$ से 2$ तक आसानी से कमा सकते हैं।

क्या फेसबुक पर राजनीतिक विचार और विश्लेषण का पेज बनाकर पैसा कमायें जा सकते हैं?

हाँ आप फेसबुक पर राजनीतिक विचार और विश्लेषण से सबंधित पेज बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं , क्योंकि आज के समय में इंडिया में ज्यादातर 30 से 50 Age Group के लोग ही फेसबुक USE करते हैं ,

और ये ऐसे लोग हैं , जो राजनितिक से सबंधित बातों को करने में कभी भी पीछे नहीं हटते हैं , तो अगर आप एक फेसबुक पेज बनाकर उसपर राजनितिक से सबधित वीडियोस बनाना चाहते हैं ,

तो आपका Page बहुत जल्दी Grow हो सकता हैं , जिससे आप लाखों रूपए जल्दी से जल्दी कमाने लगेंगे |

Facebook Videos को Monetize कैसे करें?

अपने Facebook Page के Video को Monetize करने के लिए सबसे पहले आपके Facebook Page Monetize होना चाहिए, जब आपका Facebook Page Monetize हो जाता हैं, तो आपके द्वारा Facebook पर डाले गए Video Automatic Monetize हो जाते हैं,

लेकिन इसके लिए आपको पहले अपने Facebook Page को Monetize करना होगा, अगर आपको Facebook Page Monetize करने नहीं आता हैं, तो इसके बारे में जानने के लिए आप हमारा पोस्ट Facebook Page मोनेटाइज कैसे करें को जरुर पढ़े

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको “Facebook Se Paise Kaise Kamaye” के बारे में पुरी जानकारी दी हैं, आशा करते हैं की हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको बहुत पसंद आयी होगी, जो लोग इंटरनेट पर फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके के बारे में खोज रहे थे, उन लोगो को हम इस पोस्ट में अच्छे से समझाया हैं की आखिर आप फेसबुक से किस तरह से पैसे कमा सकते हैं |

वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको फेसबुक से पैसे कैसे कमाए से सबंधित सभी सवालों का जबाब दे दिया हैं, लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल हैं तो आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाव 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |

बाकी आप यहाँ निचे Facebook से पैसे कमाने से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं, जिसे आम लोगो के द्वारा बहुतो बार पूछा जाता हैं |

FAQ- Facebook Se Paise Kaise Kamaye

फेसबुक से हर दिन $500 पैसे कैसे कमाए?

फेसबुक से हर दिन $500 कमाने के लिए आपको एक फेसबुक पेज बनाकर उसपर खुद का Video Content Upload करना होगा , इसके बाद जब आपके Facebook पर 5000 Followers हो जाता हैं , तब आपको अपना Page Monetize करना होगा | Page Monertize करने के बाद अगर आपके Video पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आता हैं तो आप बड़े ही आसानी से हर दिन फेसबुक से $500 कमा पाएंगे |

फेसबुक से पैसे किस तरह से हमारे पास आएंगे

PayPal or Bank Account : आप फेसबुक से कमाए हुए पैसे को PayPal तथा Bank Account के माध्यम से अपने पास मांगा सकते हैं।

फेसबुक हमें पैसे क्यों देता है?

फेसबुक हमारे पेज पर अपना Ads दिखाता हैं , जिसके लिए वो हमें पैसा देता हैं , दरअसल Facebook जो हमारे Page पर Ads को दिखाता हैं वो Ads दुसरे लोगो का होता हैं जिसके लिए फेसबुक उन लोगो से पैसा लेता हैं , इसके बाद उनका Ads हमारे Videos पर दिखाकर उस पैसे का कुछ हिस्सा अपने पास रखकर बाकी का पैसा हमें दे देता हैं |

फेसबुक पर हर दिन 500 पैसे कैसे कमाए?

फेसबुक के जरिये डेली 500 रूपए कमाने के लिए आप Navi App को डाउनलोड कर सकते हैं , यह एक ऐसा पैसा कमाने वाला एप हैं जो आपको एक रेफरल के बदले में 100 रूपए देता है, आप इसके रेफरल लिंक को अपने Facebok Profile, Group Pages पर शेयर करके रोजाना 500 रूपए बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |इसके आलवा बाकी तरीके के बारे में जानने के लिए आप हमारा पोस्ट रोज 500 रूपए कैसे कमाए को ज़रुर पढ़े |

फेसबुक पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं?

फेसबुक पर लाइक के पैसे नहीं मिलते आपके वीडियो पर जितना ज्यादा view आता है फेसबुक आपको उस हिसाब से पैसे देता है।

फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसा मिलता हैं?

जब आपके Facebook Page पर 5000 फॉलोअर्स हो जाते हैं। तो इसके बाद जैसे ही आप अपने पेज का Monetization ऑन करते हैं। तो इसके बाद आपको फेसबुक से पैसे मिलने लगता है।

फेसबुक पेज का पैसा अपने PAYTM में कैसे डालें?

Facebook Page से कमाया गया पैसा आप सिर्फ Bank Account या Paypal के जरिये ही निकाल सकते हैं , अभी फेसबुक ने ऐसा कोई Payout फीचर्स नहीं दिया हैं , जिससे आप अपनी Earning को Paytm के जरिये निकाल सको |

10000 व्यूज के लिए फेसबुक कितना भुगतान करता है?

मेरे मुताबिक़ अगर आपके किसी वीडियो पर 10000 व्यूज आता हैं , तो फेसबुक इसके लिए आपको $5 से $10 तक देता हैं , अगर आपके Videos पर व्यूज USA जैसे Country से आया हैं , तो फेसबुक इसके लिए आपको ज्यादा Pay करेगा वही अगर आपका व्यूज INDIA जैसे Country से आया हैं , तो इसपर आपको कम Amount Pay करेगा |

Facebook par kitne Followers par paise milte hai

Facebook के Latest Monetization Policy के मुताबिक़ अगर आपके किसी पेज पर 5000 Followers हो जाते हैं , तब आप अपने Videos पर Facebook के Ads दिखाकर पैसे कमा सकते हैं |

फेसबुक पर वीडियो डालने से क्या होता है?

फेसबुक पर वीडियो डालने से आपके वीडियो पर Facebook के Ads चलते हैं जिससे आपकी कमाई होती हैं।

फेसबुक से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं?

2024 में आप कुल 12 तरीकों के जरिये फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं , इन 12 तरीकों के बारे में हमने इस पोस्ट काफी अच्छे से बताया हैं |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.com.

28 thoughts on “2024 में फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ( 12 सबसे आसान तरीके )”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Instagram par kitne followers par follower kaise badhaye

    Reply
  2. Sir mane Aapka Article pura pada hai Facebook se paise kaise kmaye or Aapne kaphi achhe se Bataya hai is topic par mujhe Padkar Kafi Achha laga

    Reply
  3. बहुत – बहुत धन्यवाद आपके इस Article से काफी मदत मिली है। बहुत लोग Confuse रहते है Facebook से पैसे कमाने को लेकर लेकिन इसने सारे Doubt Clear कर दिये। बहुत ही सही Approach है आपकी लोगो की Problem Solve करने के लिए।

    Reply
  4. सोनु कुमार जी, सच में आपने जो जानकारी दी हैं, बहुत ही ज़बरदस्त है। मुझे तो पता भी नही था कि फेसबुक से पैसे कमाने के लिए इतने सारे तरीके भी होते है।
    आपने सभी तरीकों के बारे में बहुत अच्छे से समझाया हैं। और जो आपने वीडियो को लिंक किया है, उससे मुझे आर्टिकल को समझने काफी मदद मिली है। सच में मुझे आपके जैसा आर्टिकल अन्य किसी भी वेबसाइट पर नही मिला।
    आपने अपने आर्टिकल बहुत सारे FAQs के बारे में भी जानकारी दी हैं जिससे मुझे और भी ज्यादा जानकारी मिली है। मैं पक्का आपके इस आर्टिकल को अपने व्हाट्सअप्प ग्रुप में ज़रूर शेयर करुंगा।

    Reply
    • Blog Help Team

      बहुत बहुत धन्यवाद Blog Help Team हमारे इस पोस्ट के बारे में अपना प्रतिक्रया देने के लिए ,,, और हमारे इस पोस्ट जी अपने WhatSpp Group में Share करने के लिए

      Reply
  5. Hello sir mujhe bhi kuch btaiye me bhi apni site rank me laana cahaata hu aapki any time first page me aati hai top no. Pr

    Jaankari.site my website

    Reply
  6. Aapka bahut bahut dhanyawad Facebook se pese kaise kamaye lekh padkar sahi me Gyan Mila hai sahi jaankaari mili hai Jo main bahut dino se search kar raha tha
    Thanku so much

    Reply
  7. nice article,
    Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.

    Reply

Leave a Comment