गाँव में पैसे कैसे कमाए – बात कुछ महीने पहले की है दोस्तों , मैंने देखा की मेरे बगल के चाचा गाँव में अपने परिवार को छोड़कर शहर पैसे कमाने के लिए जा रहे है | जाते समय उनके आँखों में आंसू थे |
लेकिन पैसे कमाने के चक्कर में उन्हें अपना प्यारा सा गाँव परिवार छोड़कर शहर जाना पड़ा , लेकिन यह कहानी केवल मेरे चाचा की नहीं है |
ऐसे बहुत सारे गाँव के लोग है , जो बढ़ती हुई महंगाई में अपने परिवार को Financially Support करने के लिए गांव से शहर रोजगार की तलाश में जाते है |
लेकिन दोस्तों अगर आप थोड़ा सा मेहनत करने के लिए तैयार है | तो अब से आपको कभी भी पैसे कमाने के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा |
क्योंकि साल 2024 में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन पैसे कमाने के ऐसे बहुत सारे तरीके आ गए है , जिसके जरिये आप गाँव में रहकर ही पैसे कमा सकते है |
और आज के इस पोस्ट में हम आपको इन्ही गाँव में पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे है |
तो अगर आप गाँव में रहकर घर बैठे पैसे कमाना चाहते है , तो कृपया करके हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़िए |
यह भी पढ़े
😎😎कृपया ध्यान दे – अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं, जो दिल्ली, मुंबई, जैसे बड़े शहरों में 20 हजार रूपए ना कमाकर गाँव में रहकर 50 हजार रूपए से ज्यादा कमाना चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत खाश हैं, क्योंकि इस पोस्ट में कुछ ऐसे तरीके शामिल किये गए हैं, जिससे आप गाँव में रहकर भी लाखों रूपए कमा सकते हैं |
गाँव में रहकर पैसे कमाने के लिए इन चीजों की जरुरत पड़ेगी |
अब देखिये दोस्तों अगर आप इस पोस्ट में बताए गए तरीकों के जरिये साल 2024 में अपने Village मे रहकर ही पैसे कमाना चाहते है |
तो इसके लिए आपके पास इन चीजों का होना बहुत जरूरी है |
- एक बढ़िया मोबाइल फोन ( जो Hang न होता हो )
- कंप्यूटर या लैपटॉप ( जरूरी नहीं हैं )
- इंटरनेट डाटा ( 2.5 GB Daily चाहिए)
इन चीजों के अलावा आपके पास 25000 रुपए इन्वेस्टमेंट के लिए होने चाहिए | क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको गाँव में रहकर पैसे कमाने के कुछ ऐसे ऑफलाइन तरीके के बारे में बताएँगे जिसमे लगभग आपको 25000 रूपए इन्वेस्ट करना पड़ सकता है |
अब दोस्तों अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप हमारा पोस्ट ( Paise Kamane Wala App ) को पढ़कर |
भारत के कुछ TOP Earning Application को डाउनलोड करके उससे 25 हजार रुपए कमा लीजिए |
बाकी हम ऐसे कुछ ही तरीकों के बारे में बताने वाले है , जहाँ पर आपको इन्वेस्टमेंट करना होगा , बाकी पोस्ट में बताये गए अधिकतर तरीकों के जरिये आप Without Investment पैसे कमा सकते है |
गाँव में पैसे कमाने के तरीके – ओवरव्यू डिटेल्स
यहाँ सबसे पहले आप गाँव में पैसे कमाने के TOP 10 तरीकों के नाम पढ़िए , इसके बाद हम आपको आगे इन तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं |
गाँव में पैसे कमाने के तरीके | एक महीने की कमाई |
---|---|
Gromo App के जरिये गाँव में पैसे कमाए | ₹30,000 से ₹75,000 |
YouTube Video बनाकर गांव में पैसे कमाइए | ₹40,000 से ₹90,000 |
ठेकेदार का काम करके गांव में पैसे कमायें | ₹45.000 से ₹100000 |
डिलीवरी बॉय बनकर गाँव में पैसे कमायें | ₹12,000 से ₹15,000 |
गांव में सब्जियां बेचकर पैसे कमायें | ₹10,000 से ₹30,000 |
पानी पुरी बेचकर पैसे कमाइए | ₹18,000 से ₹35,000 |
मछली पालन करके गांव में पैसे कमाए | ₹19,000 से ₹80,000 |
Instagram Reels Video बनाकर गांव में पैसे कमाए | ₹14,000 से ₹95,000 |
बिरयानी बेचकर गाँव में पैसे कमाए | ₹15,000 से ₹65,000 |
Squadstack App के जरिये गाँव में पैसे कमाइए | ₹8,000 से ₹28,000 |
✅हम सब का एक ही मकसद हैं
अपने लाइफ का Chin Tapak Dam Dam ना करते हुए , WIFE और Girlfriend दोनों को खुश रखना है, चिंता मत कीजिये घर बैठे, ऑनलाइन काम करके रोजाना ₹500 कमाइए अभी नीचे क्लिक कीजिये और जानिए कैसे!
1. पानी पुरी बेचकर गाँव में पैसे कमाए
अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे व्यक्ति नहीं हैं , तो गाँव में पैसे कमाने के लिए आप पानी पुरी बेचने का Business कर सकते हैं , इस तरीके के जरिये पैसे कमाने के लिए आपको अपने नज़दीकी बाज़ार में पानीपूरी का स्टाल लगाकर आपको पानी पुरी बेचना होगा |
पानी पुरी का बिजनेस एक ऐसा Business है , जिसके जरिये आप महीने के लाखों रुपए गाँव बैठे ही कमा सकते हैं , पहले जहां शहर के लोग ही पानी पुरी खाने के शौकीन होते थे ,
वही आज के समय में गाँव में रहने वाले लोग भी पानी पुरी खाने लगे हैं , अब दोस्तों ऐसा नहीं हैं की पानी पुरी का Business करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी होगी |
इस Business को आप केवल ₹10000 इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं , और हर महीने ₹18,000 से ₹35,000 तक की कमाई कर सकते हैं |
तो दोस्तों अगर आप गाँव में रहकर मोटी कमाई करना चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप पानी पुरी का बिज़नेस शुरू कीजिये |
यहाँ नीचे आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले Ashok Gupta का एक Interview Video देख सकते हैं , जिसमे वो बता रहे हैं , की वो अपने गाँव के मार्केट में पानी पुरी बेचकर रोजाना ₹1000 से ₹2000 तक का प्रॉफिट कमाते हैं |
यह भी पढ़े
2. मछली पालन का बिजनेस करके गांव में पैसे कमाइए
मछली पालन का Business एक ऐसा बिजनेस है, जो कई सालों से प्रॉफिट में रहा है, इसमें कम इन्वेस्टमेंट के साथ बहुत मुनाफा मिलता है,
और शायद यही कारण हैं , जिससे आज के समय में भारत की कुछ State Goverment मछली पालन के लिए लोगो को Subsidy देकर उनका उत्साह बढ़ा रही हैं |
भारत के कुछ राज्य सरकार जिसमे बिहार भी शामिल हैं, वो लोगों को मछली पालन करने पर 70% तक का Subsidy से रही हैं, तो अगर आप गाँव में रहकर कोई अच्छा सा Business करना चाहते हैं, तो मैं आपको यही सुझाव दूंगा की आप मछली पालन का Business को करना शुरू करें |
यहाँ पर अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं, की आखिर हम मछली पालन का Business को करके कितना Profit कमा सकते हैं , और आखिर मछली पालन Business का क्या Future हैं, तो इस बात को आपको अच्छे से समझाने के लिए मैं आपको अपने गाँव के Ranjeet का उदाहरण देना चाहता हूँ |
“
दरअसल मेरा गाँव बिहार के सिवान जिले में पड़ता हैं, और अभी आप बिहार का हालात जानते ही होंगे की बिहार सबसे गरीब राज्य की List में आता हैं, और यहाँ पर बेरोजगारी भी ज्यादा हैं |
बस मेरे गाँव का Ranjeet Yadav भी इस बेरोजगारी का शिकार हो गया था, उसके घर वाले उसे रोजाना ताना मारते थे, की शादी कर लिया है, और आज तक एक पैसा नहीं कमा पाया हैं,
ऐसे मैं रंजीत एक दिन मुझसे बात कर रहा था, तो मैं उसे समझाया की तेरा तो पहले से ही ज्यादा खाली जमीन है, तो अपने किसी जमीन पर तालाब को बनाकर मछली पालन का Business शुरू कर दे,
रंजीत तो मान गया लेकिन उसके पास इस Business को करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे, इसके लिए मैंने उसे करीब 15000 रुपए दिए, रंजीत उस 15 हजार रुपए से एक तालाब बनाकर उसमें मछली के बच्चे को छोड़ दिया, और आज के समय में वही रणजीत हमारे Area का जाना माना Businessman बन गया है |
वो प्रति 15 दिन पर मजदूरों के द्वारा मछली को तालाब से निकालकर व्यापारियों को बेच देता हैं, और इसी काम को करके रंजीत आज हर महीने के लगभग 3 लाख रुपए कमा रहा है, रंजीत आज भी कहता हैं की अगर सोनू तू अगर मेरी मदद नहीं करता, तो आज मैं इतना बड़ा आदमी ना बन पाता |
😊😊नोट कीजिए – आज के समय में बहुत सारे लोग मछली उत्पादन जैसे बिजनेस करके बहुत मुनाफा कमा रहे हैं ऐसे में आप भी गांव में मछली का बिजनेस शुरू कर सकते हैं , और आप इस बिजनेस को अगर गांव में शुरू करते हैं तो आप इससे महीने का लगभग ₹80000/- बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |
तो रंजीत की तरह अगर आप भी गाँव में रहकर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं, तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप भी मछली पालन का Business को शुरू कर दे , अब दोस्तों अगर आप इस मछली पालन के Business को काफी अच्छे से समझना चाहते हैं |
तो हम यहाँ नीचे इस Business के बारे में एक Guide Video को दे रहे हैं, जिसमे इस Business के बारे में काफी अच्छे तरीके से समझाया गया है |
यह भी पढ़े
गाँव में मछली पालन करके पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
3. Fast Food Stall लगाकर गांव में पैसे कमाए
पहले के समय में जहां शहर के लोग ही Fast Food के दीवाने होते थे । वही आज के समय में गांव के लोग भी बड़े चाव से Burger, चाऊमीन, जैसे फास्ट फूड को खाते है ।
तो अगर आप गांव में रहकर पैसा कमाना ही चाहते हैं। तो क्यों ना आप भी अपने लोकल मार्केट में एक स्टॉल लगाकर Fast Food बनाकर बेचने का काम करने लग जाए ।
और यकीन मानिए दोस्त अगर आप Fast Food के Business को अच्छे तरीके से कर लेते हैं। तो आप इससे पैसे कमाकर खुद का एक रेस्टोरेंट भी खोल सकते हैं।
यह बात मैं आपको अपने गांव के रोशन के उदाहरण के जरिए बता रहा हूं। पहले रौशन बाजार में एक ठेला लगाकर चाउमिन , बर्गर इत्यादि बेचता था ।
और अपने इसी काम को करके उसके पास इतना पैसा आ गया है। जिससे वो अब अपना होटल खोलने जा रहा है , वैसे यहां पर होटल से मेरा मतलब रेस्टोरेंट्स हैं।
हमारे बिहार में लोग रेस्टोरेंट्स को भी होटल के नाम से जानते हैं। तो कुल मिलाकर मेरे कहने का यही मतलब है की अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे आदमी नहीं हैं।
और आप गांव में रहकर ही महीने के कम से कम ₹40000 की कमाई करना चाहते हैं। तो मेरे ख्याल से आपको अपने नजदीकी मार्केट में Fast Food का Business जरूर करना चाहिए ।
यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर आप Fast Food Business शुरू करने के बारे में और अच्छे से समझ सकते है |
4. दूध बेचने का बिजनेस करके गांव में पैसे कमाए
अगर आप बिना किसी ज्यादा मेहनत के गाँव में रहकर ही हर महीने 50 हजार रुपए की कमाई करना चाहते है |
तो आप दूध बेचने का बिज़नेस कर सकते है , अब आज के समय में आज गाँव में दूध बेचने का बिज़नेस कुल 2 तरीकों के जरिये कर सकते है |
- सुधा जैसी Dairy Company के साथ काम करके
- अपने नजदीकी शहर जाकर खुद से दूध बेचकर
सबसे बढ़िया आपके लिए यही रहेगा की आप Sudha या इसके जैसे और किसी कंपनी के साथ मिलकर अपना Dairy Form खोल लीजिये |
अगर आप Sudha जैसी कंपनी के साथ काम करते है , तो आपको अपने गाँव में दूध को इकठ्ठा करके रखना होगा |
इसके बाद सुधा कंपनी वाले आपके घर से दूध लेकर जायेंगे , लेकिन इसके लिए आपको काफी ज्यादा दूध को इकठ्ठा करना होगा |
Sudha वाले आपको हर एक लीटर दूध के बदले में एक निश्चित अमाउंट देते है , आपको बस अपने गाँव के आस पास के लोगों से थोडा सस्ते प्राइस पर दूध को खरीदना है |
फिर सुधा कंपनी वालों को थोडा महंगे प्राइस में बेच देना है |
लेकिन दोस्तों सुधा कंपनी के साथ मिलकर Milk Dairy खोलने के लिए आपके पास हर दिन 200 लीटर दूध कम से कम इकट्ठा होना चाहिए |
तभी आपको सुधा कंपनी वाले Dairy खोलने का लाइसेंस देते है ,
बाकी दोस्तों अगर किसी Reason के चलते आप सुधा के साथ मिलकर अपना Dairy Farm नहीं खोल पाते है | तो कोई बात नहीं आप खुद से अपने नजदीकी मार्केट में होटल और बाकी दुकान पर दूध देकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है |
यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर आप गाँव में दूध डेरी खोलने के बारे में अधिक जानकारी पा सकते हैं |
5. गांव में सब्जियां बेचकर पैसे कमायें
खाना हमारे जीवन का सबसे महतवपूर्ण चीज हैं, बड़े बड़े महापुरुषों ने कहाँ हैं की कोई भी इंसान खाने के लिए ही कमाता हैं, और इसी खाने का एक चीज सब्जी हैं,
और अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो खुद मंदी जाकर सब्जी खरीदते हैं, तो आपको मालूम होगा की आज के समय में सब्जी कितना महँगा हो गया हैं, आज के समय में शायद ही कोई सब्जी हो जो 30 Kg से निचे आपको मिले |
तो ऐसे में अगर आपके पास खेत है तो आप गाँव में ही सब्जी को तैयार करके और उसे मंदी में बेचकर एक अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं, हमारे भी गाँव में ऐसे बहुत सारे किसान भाई हैं जो अपने खेत में हरे सब्जी का खेती करके और उसे मंदी में बेचकर एक दिन के 2000 रूपए आसानी से कमा लेते हैं |
आप चाहे तो खुद के खेत में सब्जी को तैयार करके उसे मंदी में बेच सकते हैं, या आप दूसरे किसान भाई के सब्जी को सस्ते दामों में खरीद के शहर में जाकर बेच सकते हैं, आपको शायद विश्वास ना हो लेकिन सब्जी बेचना गाँव में पैसा कमाने के एक Best तारिका हैं |
गाँव में सब्जियां बेचकर पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
6. खेती बारी कर के गाँव में पैसे कमायें
गाँव के लोगों में हमेशा एक गलत धारणा होती हैं, उनका यह सोचना होता है की कोई भी आदमी गाँव में रहकर खेती करके अपने परिवार का खर्च नहीं चला सकता हैं, जो की पुरी तरह से गलत बात हैं, लोगों को ऐसा इसलिए लगता है की क्योंकि आज भी गाँव में ऐसे किसान हैं ।
जो उस फसल को तैयार करते हैं जिसका Market में कोई Value नहीं हैं, हमने अपने पोस्ट जमीन से पैसे कैसे कमाए में ऐसे बहुत सारे उदाहरण दिए थे, जिसमे लोग खेती करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं, वैसे जब भी गाँव की खेती की बात आती हैं |
तो चुकी मैं भी गाँव से हुं, तो मैं यहाँ की खेती का एक बात Notice करता हूँ, की गाँव में खेती करने वाले लोग उस फसल को बोते हैं, जिसका Market में कोई खाश Value नहीं हैं, और गाँव की खेती में एक और समस्या हैं, की वो किसी भी फसल को बड़े पैमाने पर तैयार नहीं करते हैं |
वह छोटी से खेत में लगभग चार या इससे भी ज्यादा फसलों को तैयार करते हैं, जो की बाद में एक सिरदर्द बन जाता है, मेरा मानना यह है की अगर आप गेहूं की खेती कर रहे हैं तो आप सपने सभी फसलों में गेहूं के ही फसल को उगाये,
एक बात का और ध्यान रखे कोशिश करें की आपका खेत एक ही जगह पर मौजूद रहे, ऐसा नहीं चाहिए की 50 गज खेत यहाँ पर हैं और 50 गज खेत इस खेत से 1 KM दूर है |
खैर हम वापस अपनी बात पर आ जाते हैं, तो हम कह रहे थे की अगर आप गांव में रहकर लाख रूपए कमाना चाहते हैं. तो आपको Smart तरीके से खेती बाड़ी कर सकते हैं, आप उन फसलो को ही तैयार करे जो मार्केट में अधिक दामों पर बेचे जाते हैं,
😎😎😋कृपया ध्यान दे – मिलिए हरियाणा के फतेहाबाद के एक स्मार्ट किसान राकेश सिहाग से जो 40 हजार की नौकरी को छोड़कर किसानी का काम करने लगे, और आज के समय में सालाना 40 Lakh हर साल कमा रहे हैं |
खेती बारी करके गाँव में पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
7. Internet Cafe खोलकर गाँव में पैसे कमायें
इंटरनेट कैफ़े जिसे हम लोगो साइबर कैफ़े भी कहते हैं, यह गाँव में रहकर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका हो सकता हैं, मैंने खुद देखा हैं की जो लोग गाँव में या गाँव के किसी करीब मार्किट में साइबर कैफ़े का दुकान चलाते हैं, वो महीने के 25 हजार बड़े ही आसानी के साथ कमा लेते हैं |
तो अगर आप भी गाँव में रहकर पैसे कमाने का कोई ज़रिया खोज रहे हैं, तो इसके लिए बेस्ट यही रहेगा की आप अपना खुद का एक साइबर कैफ़े खोल ले, इससे आप गाँव में रहकर रोज के 1000 रूपए बड़े ही आसानी से कमा लेंगे,
क्योंकि आपको तो मालूम ही होगा की सरकार के तरफ से हमेशा कोई ना कोई योजना आती रहती हैं, और गाँव के लोग इन योजनाओं का फायदा लेने के लिए जमकर ऑनलाइन आवेदन करते हैं, भले उन्हें कोई लाभ मिले या नहीं |
अब किसी भी योजना का ऑनलाइन आवेदन साइबर कैफ़े के दुकान से ही होता हैं, ऐसे में अगर आप अपने गाँव में भी साइबर का दुकान खोल सकते हैं, तो इससे आपका करियर गाँव में ही सेट हो जायेगा और आपको कभी भी बाहर जाकर जॉब करना नहीं पड़ेगा |
यह भी पढ़े
साइबर कैफे का Business शुरू करके गाँव में पैसे कैसे कमाए
8. ठेकेदार का काम करके गांव में पैसे कमायें
ठेकेदार वो होते हैं, जो किसी काम को ठेके पर लेकर करते हैं, वैसे अगर आप गुना भाग करना जानते हैं, तो आप अपने गाँव में ही ठेकेदारी का काम करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं ।
आप किसी भी चीज का ठेकेदार बन सकते हैं जैसे आप लोगों के घर ठीके पर बना सकते हैं, या आप सरकार द्वारा आयोजित किया गया कोई Construction Scheme का काम ठेके में लाकर कर सकते हैं |
आप माने या मत मानो लेकिन आज के समय में जितना ठेकेदार कमा रहे हैं, उतना पैसा तो सरकारी नौकरी करने वाला कोई व्यक्ति भी नहीं कमा पा रहा होगा,
क्योंकि ठेकेदार को ऊपर से तो पैसा मिलता ही हैं, लेकिन बहुत सारे ऐसे ठेकेदार हैं जो नीचे यानी घुस का पैसा कमा रहे हैं, तो यहाँ पर मैं यही कहना चाहता हूँ की अगर आप गांव में रहकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप गाँव में रहकर ही ठेकेदारी का काम शुरू कर सकते हैं |
अब अगर आपने पूरा मन बना लिया है, की मुझे गाँव में ठेकेदारी का काम ही करके पैसा कमाना है, तो मैं आपको Personally सुझाव दे रहा हूँ, की आप यहाँ निचे दिए गए Guide Video को ज़रूर देखे, जिसमे अच्छे तरीके से बताया गया है,
की आखिर आप 2024 में कैसे एक सफल ठेकेदार बन सकते हैं, और इसके लिए आपको क्या करना होगा |
ठेकेदार का काम करके गाँव में पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो
9. डिलीवरी बॉय बनकर गाँव में पैसे कमायें
आज के समय में शहर के साथ साथ गाँव के लोग भी ऑनलाइन Shopping करने लगे हैं, अब जब कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन ऑर्डर करके कोई सामान को मांगता है, तो वो Delivery Boy ही होते हैं, जो सामान को आर्डर किये गए व्यक्ति तक पहुंचाते हैं।
कुल मिलाकर आज के समय में Delivery Boy का मांग और Trade बहुत ज्यादा बढ़ गया हैं, आज के समय पुरुष के साथ साथ महिलाएं भी Delivery Boy का काम कर रही हैं |
तो ऐसे में अगर आप भी गाँव में रहकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Delivery Boy की नौकरी को कर सकते हैं, आपको बताते चले की आप गाँव में Delivery Boy का काम करके महीने के 12 हजार रूपए बड़े ही आसानी के साथ कमा सकते हैं, और अगर आप ज्यादा सामान डिलीवर करते हैं, तो आप इससे भी ज्यादा रूपए कमा सकते हैं |
और अगर आपने पुरे तरीके से मन बना लिया है की आप Delivery Boy का ही काम करके गाँव में रहकर पैसे कमाएंगे, पर आपको मालूम नहीं है की हम किस तरह से Delivery Boy बन सकते हैं।
तो इस विषय में हमने पहले ही बहुत सारे Post लिख रखा है, उन सभी पोस्ट का लिंक यहाँ निचे दिया गया हैं, आपके गाँव में जिस भी Company से लोग ज्यादा समान Order करते हैं, आप उस कंपनी में डिलीवरी बॉय बनने के लिए Online Apply कर सकते हैं |
- Amazon Delivery Boy Kaise Bane?
- Zomato Delivery Boy Kaise Bane ?
- Ekart Delivery Boy Kaise Bane ?
- Swiggy Delivery Boy Kaise Bane
😎😎😋कृपया ध्यान दे – मिलिए बिहार के Avi Rawat से जो गाँव में Delivery Boy का काम करके महीने के 15 हजार से अधिक कमाते हैं |
10. बैंक का मिनी ब्रांच खोलकर गांव में रहकर कमाए
अगर आपके गाँव या आपके गांव के नजदीक मार्केट में किसी प्रकार का बैंक नहीं हैं, तो आप गाँव में रहकर ही एक Mini branch को खोलकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, अगर आपको मालूम नहीं है की मिनी ब्रांच क्या होता है,
तो हम आपको बता दे की Mini branch किसी भी बैंक का छोटा ब्रांच होता हैं, जहाँ पर आप बैंक सबंधित काम जैसे नगद जमा करना, नगद पैसे निकालना, अकाउंट खोलना, इत्यादि जैसे सर्विस कस्टमर को दे सकते हैं |
मिनी ब्रांच को हम बैंक मित्र भी कहते हैं, आपको बात दे की जब आप मिनी ब्रांच खोलकर किसी व्यक्ति का Account खोलते हैं या किसी भी प्रकार का काम जैसे खाता खोलना, पैसे जमा करना, पैसे निकालना इत्यादि जैसे कामों को करते हैं तो बैंक के तरफ से आपको हर एक Transaction पर बैंक के तरफ से एक निश्चित कमीशन मिलता है, इसके अलावा आप कस्टमर से Account Opening Charge भी ले सकते हैं |
जैसे हमारे एरिया में जो लोग Mini Branch खोले हैं वे एक खाता खोलने के बदले में 300 रुपये चार्ज करते हैं, यह पैसा वो बैंक को नहीं देते हैं बल्कि वो अपने पास रख लेते हैं क्योंकि बैंक में खाता खोलने का एक भी रुपया नहीं लिया जाता है,
अब आप खुद सोचिए की अगर आप अपने गाँव में किसी बैंक का मिनी ब्रांच खोल देते हैं, और पुरे दिन में अगर आप 4 व्यक्ति का भी अकाउंट खोलते हैं, तो आप आसानी के साथ 1200 रूपए कमा लेंगे, इतना पैसा तो आपको मुंबई. दिल्ली जैसे शहरों में जाकर नौकरी करने पर भी नहीं मिलेगा |
अब आखिर में बात आई की आप किस तरह से एक Mini Branch को खोल सकते हैं, तो इसके बारे में जानने के लिए आप निचे दिए गए गाइड विडियो को देखे, जिसमे हमने एक Mini Branch को Open करने का पुरी जानकारी Step By Step दिया है |
यह भी पढ़े
गाँव में CSP Open करके पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो
गाँव में पैसे कैसे कमाए ( बेस्ट ऑनलाइन तरीका )
11. Squadstack App के जरिये गाँव में रहकर पैसे कमाइए
सबसे पहले तो दोस्तों अगर आप Squadstack App का नाम पहली बार सुन रहे हैं , तो आपको बता दे की यह एक ऐसा पैसा कमाने वाला ऐप है , जिसके जरिये आप Calling के जॉब्स को करके पैसे कमा सकते हैं , इस App में आपको एक Call पूरा करने के बदले में ₹10 से ₹12 मिलता है |
अब दोस्तों वैसे तो आज के Calling का जॉब्स इतना पॉपुलर हो गया है , की इस जॉब के बारे में बच्चा बच्चा जानता है , लेकिन अगर आप Calling के जॉब्स के बारे में पहली बार सुन रहे हैं |
तो आपको बता दे की इस जॉब में आपको किसी कंपनी के लिए उनके Users से कस्टमर केयर बनकर काम करना होता है , आमतौर पर इस काम को आपको Call Centre में बैठकर करना होता है |
लेकिन जिन कंपनी के पास Call Centre चलाने का बजट नहीं होता है , या फिर वो किसी कारण से Call Centre को नहीं चलाना चाहते हैं , वो Squadstack App या इसके जैसी ही अन्य App के साथ Partnership कर लेते हैं |
जब भी उन कंपनी पास USERS का कोई समस्या आता हैं , तो वो इसके बारे में Squadstack App में बता देते हैं , इसके बाद हम और आप जैसे लोग जो Squadstack App में Calling का Jobs को कर रहे होते हैं , उनको उन यूजर्स के पास कॉल करके उनकी समस्या का निवारण करना होता हैं |
तो कुछ इस प्रकार आपको Squadstack App के जरिये Calling को करना होता हैं , तो अगर आप बात करने में Expert हैं , और गांव में रहकर अपने मोबाइल फ़ोन से पैसा कमाना चाहते हैं , तो आप Squadstack App पर Part Time Calling का जॉब्स को कर सकते हैं |
😎कृपया ध्यान दीजिए – अब दोस्तों अगर आपने पूरा मन बना लिया हैं , की मुझे Squadstack App के जरिये गाँव में Calling का जॉब्स करके पैसा कमाना हैं , तो मैं आपको सुझाव दूंगा , की अब आप हमारा पोस्ट ( Squadstack App Se Paise Kaise Kamaye ) को भी पढ़ ले , इसमें हमने आपको STEP BY STEP बताया हैं , की कैसे आप Squadstack App के जरिये Calling का जॉब्स को कर सकते हैं |
12. Winzo पर Game खेलकर पैसे कमाये
अगर आप गाँव में रहकर मोबाइल फ़ोन से पैसे कमाना चाहते हैं , वो भी शानदार Game को खेलकर तो मेरे ख्याल से Winzo आपके लिए Best Option हैं , गाँव में रहकर पैसे कमाने का |
Winzo में आपको बहुत सारे तरीके के Games मिल जाते हैं जिसको खेल कर आप महीने की 50 हजारो रूपए बड़े ही आसानी के साथ कमा सकते हैं ” जो एक सरकारी नौकरी से भी ज्यादा की रकम हैं |
गाँव के लोग सोचते हैं की जो पैसा कमाने वाला Apps होते हैं, उससे हम उतना पैसा नहीं कमा सकते हैं जितना पैसा हमें अपने परिवार को और अपने खर्चे को चलाने में लगते हैं ,
और अगर आप भी ऐसा सोच रखते हैं तो आप पूरी तरीके से गलत है, क्योंकि ऑनलाइन पैसा कमाने वाले Apps में कई सारे Apps ऐसे हैं
जो आपको रातो रात लखपति, यहाँ तक की करोड़पति भी बना सकता है ” इन Apps में My11Circle, MPL, Winzo, Zupee इत्यादि जैसे एप्स शामिल हैं ” जिससे आप गाँव में रहकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |
मैंने जो आपको कुछ गाँव में रहकर पैसे कमाने वाले Apps बताये हैं, वो सब Tournament Game जहाँ पर आपको कुछ पैसे लगाकर Game को खेलना होता है | इसमें आप रोड पति से करोड़पति और करोड़पति से रोड पति भी बन सकते हैं, इसलिए आपको इस जैसे एप्स में मौजूद Games को अच्छे तरीके से समझकर खेलना चाहिए ,
यह भी पढ़े
13. गाँव में ही Dropshipping Business को शुरू करके पैसे कमाए
Dropshipping एक ऐसा ऑनलाइन Business हैं , जिसमे आपको Supplier से सस्ते प्राइस में प्रोडक्ट को खरीदकर उसे ऑनलाइन महंगे दामों में Sell करके अपना प्रॉफिट कमाना होता हैं |
आमतौर पर जो प्रोडक्ट आपको Amazon Flipkart पर 1000 रूपए के Range में मिलता हैं , बिलकुल वही प्रोडक्ट आपको Supplier के पास 600 से 700 रूपए का मिल जायेगा |
तो आपको बस एक Online Store बनाकर INDIAMART और Roposo जैसी वेबसाइट पर मौजूद Supplier से सस्ते प्राइस पर प्रोडक्ट को खरीदना हैं |
तथा उसे ऑनलाइन अपने स्टोर पर महंगे प्राइस में Sell करना हैं |
Dropshipping Business के बारे में Highlight Point
मुझे लगता हैं की गाँव में रहकर Young लोगो के लिए पैसा कमाने का बेस्ट तरीका Dropshipping ही हैं , इसलिए यहाँ नीचे हम आपको Dropshipping Business के बारे में कुछ |
Highlight Point को बता रहे हैं , जिसको पढ़कर आप Dropshipping Business को और अच्छे से समझ सकते हैं |
- Dropshipping में आपको Trending Product को सस्ते प्राइस में खरीदकर उसमे अपना प्रॉफिट Add करके ऑनलाइन Sell करना होता हैं |
- आप Shopify पर अपना Store बनाकर प्रोडक्ट को Add कर सकते हैं |
- Facebook Ads चलाकर आप Sales Generate कर सकते हैं |
- Dropshipping Business में जब कोई कस्टमर प्रोडक्ट को Order करता हैं , तो डिलीवरी Supplier खुद Handle करता हैं |
तो दोस्तों अगर आप भी साल 2024 में अपने गाँव में रहकर ऑनलाइन बिज़नेस करके हर महीने लाखों का प्रॉफिट कमाना चाहते हैं , तो मेरे ख्याल से आपको कम से कम एक बार Dropshipping Business को जरुर Try करना चाहिए |
आप हमारा पोस्ट ( Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़कर Dropshipping Business को और अच्छे से समझ सकते हैं |
गांव में जमीन से पैसे कैसे कमाए?
अगर आपकी गाँव में खाली जमीन हैं , तो आप अपने खाली जमीन पर मोबाइल टावर को लगवाकर , खेती करके , या फिर मछली पालन करके पैसे कमा सकते हैं, अगर आप इसके बारे में ज्यादा जानकारी जानना चाहते हैं , तो अभी हमारे पोस्ट ( जमीन से पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए |
क्या महिलाएं गाँव में रहकर पैसे कमा सकती हैं?
जी बिलकुल महिलाएं भी गाँव में रहकर पैसे कमा सकती हैं , इसके लिए कई सारे तरीके हैं , उदाहरण के लिए अगर आप पढ़ी लिखी महिला हैं , तो आप Squadstack App के जरिये घर बैठे Calling के जॉब्स को करके पैसे कमा सकती हैं ,
लेकिन वही अगर कोई महिला अनपढ़ हैं , तो वो सिलाई का काम करके ही गाँव में रहकर पैसा कमाना शुरू कर सकती हैं , तो मेरे नज़रिये में ये 2 तरीके हैं , जिसके जरिये महिला या लड़की गाँव में रहकर पैसा कमा सकती हैं |
लेकिन दोस्तों अगर आप ऐसे बहुत सारे तरीको के बारे में काफी डिटेल्स में जानना चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप हमारा पोस्ट ( महिलाएं पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए |
यह भी पढ़े
निष्कर्ष
तो दोस्तों , आशा करते हैं , की आपको यह जानकारी ( गाँव में पैसे कैसे कमाए ) बहुत पसंद आयी होगी , हमारा इस पोस्ट को लिखने के पीछे यही मकसद रहा हैं , की हम उन लोगो को गाँव में पैसे कमाने के तरीके के बारे में BEST जानकारी दे सके, जो शहर में ना जाकर गाँव में ही रहकर पैसा कमाना चाहते हैं |
दोस्तों , सच कहूँ तो हमने इस पोस्ट में आपको गाँव में पैसे कमाने के जितने भी तरीके के बारे में बताया हैं , अगर आप उन तरीकों को सही से Follow करते हैं , तो आप गाँव में रहकर ही महीने के लाखों रुपए कमाने लगेंगे |
अब वैसे तो दोस्तों , हमने इस पोस्ट को लिखते समय , पूरी कोशिश की हैं , की हम आपको गाँव में पैसे कमाने के तरीके के बारे में बिलकुल सही जानकारी को दे सके , लेकिन अगर आपके मन में Ganv Me Paise Kaise Kamaye से संबंधित अभी भी कोई सवाल हैं |
तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स पूछ सकते हैं , हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |
FAQ – गाँव में पैसे कमाने के तरीके
गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
गाँव में चलने वाला सबसे अच्छा बिजनेस मछली पालन का हैं, आप कम पैसे में गाँव में मछली पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, तथा इस बिजनेस को करके आप गाँव में में रहकर ही महीने के लाखों पैसे कमा सकते हैं |
मैं गांव में कौन सा व्यवसाय शुरू कर सकता हूं?
आप गाँव में मछली उत्पादन, किराना स्टोर, मुर्गी पालन, बकरी पालन, और दूध डायरी जैसे व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, इन व्यवसाय का Trend गाँव में सबसे ज्यादा हैं आप इन व्यवसाय को छोटे स्तर पर शुरू करके गांव में रहकर ही महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं |
घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए
अगर आप घर पर रहकर ही महीने के ₹30000 से लेकर ₹40000 रूपए कमाना चाहते हैं, तो आप किसी Bank का Mini Branch खोलकर लोगो को बैंकिंग सेवा दे सकते हैं, आपको बता दे की मिनी ब्रांच को खोलकर आप घर बैठे ₹30000 से लेकर ₹40000 कमा सकते हैं, इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप हमारा पोस्ट ” घर बैठे पैसे कैसे कमाए ” को ज़रुर पढ़े |
गांव में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
गाँव में चलने वाला सबसे अच्छा बिजनेस मछली पालन का हैं, आप कम पैसे में गाँव में मछली पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, तथा इस बिजनेस को करके आप गाँव में में रहकर ही महीने के लाखों पैसे कमा सकते हैं |
मैं गांव में कौन सा व्यवसाय शुरू कर सकता हूं?
आप गाँव में मछली उत्पादन, किराना स्टोर, मुर्गी पालन, बकरी पालन, और दूध डायरी जैसे व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, इन व्यवसाय का Trend गाँव में सबसे ज्यादा हैं आप इन व्यवसाय को छोटे स्तर पर शुरू करके गांव में रहकर ही महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं |
पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?
गाँव में पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा मछली पालन हैं , क्योंकि दोस्तों मछली पालन का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है , जिसमे प्रॉफिट ही प्रॉफिट हैं , और अगर आप गाँव में रहकर मछली पालन का बिजनेस करते हैं , तो इसे शुरू करने के लिए आपको State Government के तरफ से Subsidy भी मिलता है |