GlowRoad App Se Paise Kaise Kamaye – नमस्कार दोस्तों अगर आप घर बैठे काम करके किसी पैसा कमाने वाला ऐप की जरिए हर महीने ₹50000 की कमाई करना चाहते हैं।
तो आपके लिए एक Good News हैं। दरअसल दोस्तों मार्केट में अमेजॉन शॉपिंग कंपनी का एक नया पैसा कमाने वाला ऐप आया हैं।
जिसके जरिए आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के हर महीने ₹50000 तक की कमाई कर सकते हैं। हालांकि इतना पैसा हर महीने कमाने के लिए आपको मेहनत भी बहुत ज्यादा करना होगा ।
✅ क्या आप गाना सुनकर पैसा कमाना चाहते हैं। अपने जेब खर्च लायक तो आप अभी हमारा पोस्ट ( गाना सुनकर पैसा कमाने वाला ऐप ) को पढ़िए ।
अमेजन का नया पैसा कमाने वाला ऐप Glowroad
दरअसल दोस्तों अमेजन के इस नए Earning Apps का नाम Glowroad App हैं। यह मीशो की तरह ही Reselling Business पर काम करता हैं।
यहां पर आपको Wholesale Price पर बहुत सारे कैटेगरी के प्रोडक्ट मिल जाते हैं। जिसे आप महंगे दामों में दूसरों को Sell करके कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं।
Glowroad App के जरिए आप अपना एक ऑनलाइन स्टोर भी बना सकते हैं। तथा उसमें बहुत सारे प्रोडक्ट को Add करके उसे ऑनलाइन परमोट करके अधिक से अधिक Sales Generate कर सकते हैं।
बाकी दोस्तों Glowroad App Reselling के साथ साथ Dropshipping मॉडल पर भी काम करता हैं।
तो अगर आपको यह जानना है। की आखिर Glowroad कैसे काम करता है. तो मैं आपको Suggest करूंगा की इसे अच्छी तरह से समझने के लिए आप हमारा पोस्ट ( Dropshipping से पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए ।
यह भी पढ़े
Glowroad App Review Table ( 2024 )
Main Point | Details |
---|---|
एप का नाम | Glowroad App By Amazon |
पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा | Reselling का बिज़नेस |
इन्वेस्टमेंट | नो इन्वेस्टमेंट |
डेली की कमाई | ₹500 से ₹2500/- ( वैसे तो कोई लिमिट नहीं हैं ) |
पैसे किस तरह से मिलेंगे | आपके बैंक अकाउंट में |
कस्टमर केयर | Care@glowroad.com |
डाउनलोड करें | Download Glowroad App |
यह भी पढ़े
GlowRoad App पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं
अब वैसे तो दोस्तों GlowRoad App पर अकाउंट बनाने का प्रोसेस बहुत आसान है।
लेकिन अगर आपको लगता है। की आपसे अकाउंट नहीं बनेगा , तो आप बस यहां नीचे दिए गए YouTube Video को देखिए ।
जिसमे हमने आपको Glowroad App पर अकाउंट बनाने के बारे में पूरी जानकारी दी हैं।
यह भी पढ़े
- Dropshipping से पैसे कैसे कमाए 2024 ( हर महीने 50K तक कमाए )
- 2024 में पैसा कमाने वाली वेबसाइट – ( डेली ₹1500 तक EARN कीजिए)
GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए ( How To Earn Money From Glowroid App )
यहाँ नीचे अब हम आपको Step By Step बता रहे हैं , की आखिर कैसे आप GlowRoad App के जरिये हर महीने 50 हजार से भी अधिक रूपए कैसे कमाना शुरू
1. सबसे पहले प्रोडक्ट को चुनिए
देखिए दोस्तों GlowRoad App से पैसे कमाने का पहला कदम है , एक सही प्रोडक्ट को चुनना जिसे लोग आसानी के साथ खरीद सके ।
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया है, की GlowRoad से पैसे कमाने के लिए आपको इसपर मौजूद प्रोडक्ट को Resell करना होगा ।
तो आप जब एक बढ़िया सा प्रोडक्ट को Choose करेंगे, तभी आप अधिक से अधिक Sales Generate करके मुनाफा कमा सकते हैं।
अब ऐसा नहीं होना चाहिए , की आपने कोई ऐसा प्रोडक्ट Choose कर लिया हैं। जो सस्ता होने के बावजूद कोई ना खरीदे ।
ऐसा बिलकुल भी नही होना चाहिए ।
आपको बिल्कुल वही प्रोडक्ट को चुनना चाहिए । जिसे लोग आसानी के साथ खरीद सके ।
मैंने यह प्रोडक्ट Choose किया है।
आप के साथ में भी GlowRoad App के जरिए पैसा कमाऊंगा , तो मैंने इस Sunglasses को Reselling करने के लिए चुना हैं।
इस प्रोडक्ट को मैने इसलिए Choose किया हैं। क्योंकि मुझे लगता है की यह एक ऐसा Sunglasses ????️ है । जिसे हर कोई पसंद करेगा ।
इसकी डिजाइन भी बढ़िया है, और इसका प्राइस भी बहुत कम है । मात्र ₹166 रुपए ।
और मुझे लगता है, की मैं इसी प्रोडक्ट को आगे दूसरे लोगों में 400 से ₹500 के बीच बेच सकता हूं ।
तो आपको भी मेरी तरह एक बढ़िया सा प्रोडक्ट को Choose कर लेना हैं।
2. अब ऐसे कस्टमर को ढूंढे जो आपके प्रोडक्ट को खरीद सके
एक बार जब आप किसी अच्छे प्रोडक्ट का चुनाव कर लेते हैं। तो इसके बाद आपको ऐसे कस्टमर को ढूंढना है। जो आपके प्रोडक्ट को आसानी के साथ खरीद सके ।
अब कस्टमर ढूंढने का सबका अपना अलग अलग तरीका होता हैं। जैसे की में कस्टमर को ढूंढने के लिए अपने प्रोडक्ट के बारे में फेसबुक , इंस्टाग्राम पर Ads Run करता हूं।
जिसमे थोड़े बहुत पैसे भी खर्च होते हैं।
लेकिन आप शुरुआती समय में Whatsapp के जरिए अपना कस्टमर को ढूंढ़ सकते हैं। आपको बस Whatsapp Business App को इंस्टॉल करके अपना अकाउंट बना लेना हैं।
इसके बाद आपको अलग अलग लोगो को अपने प्रोडक्ट का फोटो , डिटेल्स शेयर करके उन्हें पूछना है। की क्या आप इस प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं।
Whatsapp के अलावा आप इंस्टाग्राम पर ऑर्गेनिक तरीके से भी अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। आपको एक इंस्टाग्राम पेज बनाकर उस पर अपने प्रोडक्ट का Video Photo इत्यादि अपलोड करना होगा ।
अगर आपका कोई वीडियो वायरल हो जाता हैं। तो आपको बहुत सारे ऑर्डर आयेंगे ऑर्डर आप अपने Whatsapp पर ले सकते हैं।
बाकी reels को वायरल करने के लिए आप हमारा पोस्ट ( इंस्टाग्राम reels वायरल कैसे करें ) को पढ़ सकते हैं।
आपको कस्टमर से प्रोडक्ट का क्या प्राइस बताना हैं। यह समझिए
आपको कस्टमर से हमेशा प्रोडक्ट का प्राइस , अपना Margin Add करके बताना हैं।
जैसे हमारे केश में हम जिस Sunglass को बेचना चाहते हैं। उसका प्राइस ₹166 हैं। लेकिन मैं कस्टमर को इस प्रोडक्ट का प्राइस ₹466 बता रहा हूं।
यानी की में प्रोडक्ट के ओरिजनल प्राइस में मैं अपना ₹300 का मार्जिन Add किया हूं।
तो अगर मेरे पास 10 चस्मा का भी ऑर्डर आ जाता है। तो मेरा 3000 का प्रॉफिट हो जायेगा ।
3. अब GlowRoad में जाकर Product Order करें ।
अब मान लीजिए दोस्तों की आपके पास कुछ ऑर्डर आ जाएं । तो अब आगे आपको GlowRoad App में जाकर अपने कस्टमर के लिए Order Book करना हैं।
प्रोडक्ट ऑर्डर करते समय आपको अपने कस्टमर का Address देना है ।
ताकि GlowRoad आपके कस्टमर के Address पर प्रोडक्ट को डिलीवर कर सके ।
अब सबसे जरूरी बात
जब आप अपने कस्टमर के लिए GlowRoad App पर किसी प्रोडक्ट को ऑर्डर करते हैं। तो आपको Do You Want To Resell And Earn ? का एक ऑप्शन मिलता हैं।
आपको बस इस ऑप्शन पर क्लिक करके , मार्जिन वाले सेक्शन में अपना मार्जिन Add कर देना हैं।
जैसा की यहां निचे देखिए , की इस प्रोडक्ट का प्राइस ₹120 हैं। लेकिन हमने इसमें ₹140 का अपना मार्जिन Add किया है, जिसके बाद यह प्रोडक्ट ₹260 का हो गया हैं।
अब मेरे कस्टमर को प्रोडक्ट डिलीवरी होते GlowRoad के डिलीवरी पार्टनर को ₹260 देना पड़ेगा ।
और जब प्रोडक्ट उसको डिलीवर होगा तो प्रोडक्ट के प्राइस में ₹120 की जगह ₹260 ही लिखा रहेगा । यानी की असली प्राइस कस्टमर भी नहीं जान पाएगा ।
4. GlowRoad से पैसा निकालने के लिए सात दिन का इंतजार करें
एक बार जब आप अपने कस्टमर के लिए GlowRoad App से प्रोडक्ट को ऑर्डर कर देते हैं।
तो इसके बाद आपको प्रोडक्ट डिलीवर होने का इंतजार करना है, एक बार जब आपका प्रोडक्ट डिलीवर हो जाता है तो इसके बाद आपको 7 दिनों का इंतजार करना हैं।
7 दिनों का इंतजार आपको इसलिए करना हैं। क्योंकि ज्यादातर GlowRoad Product की Return Policy 7 दिन की होती हैं।
एक बार जब आपके कस्टमर के प्रोडक्ट का Return Policy खत्म हो जाता है। तो आपका मार्जिन आपके GlowRoad Wallet में आ जाता हैं।
जिसके बाद आप अपना Bank Account लिंक करके GlowRoad से पैसा निकाल सकते हैं।
✅ कृपया ध्यान दीजिए – तो दोस्तों कुछ इस तरह आप GlowRoad App के जरिए Reselling का Business करके पैसे कमा सकते हैं।
क्या हम GlowRoad App को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
GlowRoad App ने अपना Refer & Earn का फीचर्स पूरे तरीके से बंद कर दिया हैं। अब आप इस ऐप को रेफर करके पैसे नहीं कमा सकते हैं।
आपके GlowRoad App के अंदर कही पर भी Refer & Earn का ऑप्शन नहीं मिलेगा ।
लेकिन दोस्तों इसमें नाराज होने वाली कोई बात नहीं है। क्योंकि अभी के समय में इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे Earning App आ गए हैं।
जिनको रेफर करके आप अच्छा खासा Earning कर सकते हैं। अगर आपको ऐसे ऐप का लिस्ट चाहिए तो आप हमारा पोस्ट ( रेफर करके पैसा कमाने वाला ऐप ) को पढ़िए ।
GlowRoad से कितना पैसा कमा सकते हैं।
मतलब GlowRoad App से आप कितना पैसा कमा सकते हैं। इसका कोई सटीक जवाब नहीं है आप जितना अधिक प्रोडक्ट को Resell करेंगे।
आपको उतनी ही अधिक कमाई होगी । बाकी दोस्तों यहां नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर आप GlowRoad App से पैसे कमाने के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तो अगर आपके पास अभी के समय में कोई जॉब नहीं हैं। तो GlowRoad App का इस्तेमाल करके आप घर बैठे एक बहुत अच्छी इनकम कर सकते हैं।
खासकर यह ऐप ऐसी महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट हैं। जो घर बैठे पैसे कमाना चाहती हैं ।
अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको GlowRoad App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं।
लेकिन अगर आपके मन में GlowRoad App से संबंधित अभी भी कोई सवाल हैं। तो आप हमें उसके बारे में कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
हम 15 मिनट के अंदर अंदर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देंगे ।
GlowRoad App से कितना कमा सकते हैं?
वैसे अगर आप GlowRoad App पर सही तरीके से काम करते हैं तो आप इससे महीने के ₹50,000/- बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |
GlowRoad से ज्यादा पैसे कैसे कमाए
अगर आप GlowRoad App से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको GlowRoad App में अपना एक Shop बनाना होगा, आपको बता दे की Shop बनाने के बाद आपका Selling 10 गुणा बढ़ जायेगा, और आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे |
glowroad is real or fake
Real , आपको बता दे की GlowRoad एक Real App हैं, यह अमेज़न का एक Reselling App हैं, जहाँ पर आप Reselling का काम करके असली के पैसे कमा सकते हैं |
Glowroad customer care number
अगर आप GlowRoad App के Customer Care से बात करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप इनके ऑफिसियल ईमेल care@glowroad.com पर मेल लिखना होगा, या आप GlowRoad App के Official Website Glowroad.com पर जाकर Call Back का Request दे सकते हैं |
Thanks sir ????????????????
Glowroad me wallet se pese kese nikale
Sabse Pahle Aap Apne Bank Account Add Kar Le , Isake Baad Aap Withdrawal Ke Option Par Click Karke GlowRoad Ka Paisa Nikaal Sakte Hain, ????????
Nitish singh
Hii aap Glowroad App ke baare me kya janana chahte hai