Ishan LLB यूटयूब चैनल के मालिक के बारे में जानकारी

Ishan LLB Biography – आज के समय आपको YouTube पर ऐसे बहुत सारे YouTuber मिल जायेंगे , जो कुछ पैसे कमाने के लिए गलत गलत Brand के साथ Partnership कर उनके सर्विस को प्रमोट करते हैं , लेकिन दोस्तों मेरी नज़र में Ishan LLB Channel के मालिक ईशान सिद्दीकी एक ऐसे YouTuber हैं |

जिन्होंने आज तक किसी गलत Brand के साथ Partnership नहीं किया हैं , बल्कि इन्होंने अपने Channel के जरिये Gromo , OneCode App जैसे रियल पैसा कमाने वाला एप को प्रमोट किया हैं ,

जिसके माध्यम से आज के समय में INDIA के लाखों लोग पैसे कमा रहे हैं , इस पोस्ट में हम आपको YouTuber Ishan Sidki के बारे में कुछ जानकारी बताएँगे |

Ishan LLB YouTuber Details

जो YouTube पर Ishan LLB, Ishan Moniter, Ishan Guru और Ishan Health जैसे YouTube Channel चैनल को चला रहे हैं |

ईशान सिद्दीकी कौन हैं ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ईशान सिद्दीकी एक INDIAN YouTuber हैं , जो अपने YouTube Channel , Ishan LLB, Ishan Guru, Ishan Moniter और Ishan Health के जरिये लोगो में जाने जाते हैं , यह INDIA के उन YouTubers में से हैं |

जिन्होंने अभी तक के अपने YouTube Career में किसी भी Batting या Gambling Company के साथ Partnership नहीं क्या हैं ,

यह अपने YouTube Channels के जरिये लोगो को Make Money, Tips & Trick, Tutorials Government Scheme , और Health के बारे में जानकारी देते हैं |

इनका सबसे पोपुलर YouTube Channel का नाम ISHAN LLB हैं , जिसपर करीब 55 लाख सब्सक्राइबर हैं ,

????नए YouTubers ध्यान दीजिये – अगर आप एक New YouTuber हैं , और आपके YouTube Channel पर सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहा हैं , तो मैं आपको सुझाव दूंगा , आप कम से कम एक बार हमारा पोस्ट ( YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye ) को पढ़िए |

यहाँ नीचे आप Ishan Sidki के बारे में Overview View Details को देख सकते हैं |

Ishan Sidki Overview Details

NameIshan Sid
Youtube ChannelIshan LLB, Ishan Guru, Ishan Moniter, Ishan Health
Contacthelp@ishanguru.com
Monthly Income ( All Channel )30 Lakh To 35 Lakh
Birth PlaceBijnor
GirlfriendNo Know

Ishan Sid के यूट्यूब चैनल के बारे में जानकारी

Ishan Sid, YouTube Channel NameSubscriber
Ishan Guru55 Lakh
Ishan Moniter35 Lakh
Ishan Guru12 Lakh
Ishan Health16 Lakh

आपकी जानकारी के लिए बता दे की YouTuber Ishan Sid के YouTube पर कुल 4 चैनल हैं,

यहां नीचे आप इनके चारो YouTube Channel का नाम और सब्सक्राइबर की संख्या को देख सकते हैं।

यह भी पढ़िए

Ishan LLB यूट्यूब चैनल के ओनर ईशान सिदकी के बारे में जानकारी

Ishan LLB यूटयूब चैनल के मालिक ईशान सिद्दीकी का जन्म उत्तर प्रदेश बिजनौर जिले में हुआ था, इनकी वर्तमान उम्र 29 साल हैं।

अगर बात करें इनकी पढ़ाई की, तो इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने गांव के ही एक सरकारी स्कूल से की थी । उसके बाद Madrasha Board से इन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई की ।

इसके बाद उन्होंने पहली बार 2015 में अपना पहला यूट्यूब चैनल बनाया था, जिसका नाम उन्होंने Ishan LLB रखा था । इस चैनल पर Ishan Sid भारतीय कानून, बैंकिंग ,इत्यादि से सबंधित टॉपिक पर विडियो को बनाते हैं |

जब इनका Ishan LLB चैनल लोगो के बीच काफी पसंद किये जाने लगा , तो इसके बाद इन्होंने Ishan Moniter नाम से एक और YouTube Channel बनाया , और इस Channel के माध्यम से Ishan Sid अपने यूजर्स को ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए से सबंधित जानकारी देते हैं |

Ishan LLB जेल क्यों गए थे ?

साल 2019 में Ishan LLB YouTube Channel के मालिक को Ishan Sid को पुलिस द्वारा इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया था , क्योंकि उन्होंने MADARSA BOARD के नाम से एक Fake Website बनाया था , दरअसल दोस्तों Ishan Sidki MADARSA Board के जरिये ही अपनी पढाई पुरी की हैं |

जब वो अपनी पढाई पूरा कर कर लिया , तब उन्होंने देखा की Madarsa Board का कोई भी वेबसाइट नहीं हैं , इसलिए उन्होंने इस संस्था के नाम से Domain Buy करके एक वेबसाइट बना दिया हैं |

जिसके माध्यम से वो MADARSA BOARD के बारे में लोगो को जानकारी देते थे , लेकिन इनके वेबसाइट बनाने के कुछ महीने बाद Madarsa Board ने अपना Official Website बना कर लंच कर दिया |

तब उन्होंने देखा की हमारे संस्था के नाम से पहले से ही एक Website चल रहा हैं , इसके बाद उन्होंने इस मामले पर FIR किया |

इसके बाद पुलिस ने मालूम किया की यह Domain Ishan Sidki नामक एक व्यक्ति ने बनाया हैं , जो की Delhi में रहता हैं , इसके बाद इनके पते पर पुलिस आई और नकली वेबसाइट बनाने के आरोप में इनको गिरफ्तार कर लिया |

Ishan Sidki ने इस मामले के बारे में बताते हुए कहाँ की , मैं Madarsa Board से पढ़ा हूँ , कुछ समय पहले Madarsa Board का कोई भी वेबसाइट नहीं था , इसलिए मैंने इसके नाम का Domain खरीदकर एक Website ना दी ,लेकिन वहां पर मैं लोगो से किसी भी तरह से पैसे नहीं लेता था |

मैंने उस वेबसाइट के माध्यम से सिर्फ लोगो को Madarsa Board के बारे में जानकारी दी हैं |

Ishan Sid religion

Ishan LLB YouTube Channel के मालिक ईशान सिद्दीकी मुस्लिम धर्म के हैं , लेकिन वो सभी धर्मों को बराबर मानते हैं , उनका कहना हैं की आदमी को जाति से ना पहचान कर उसके कर्मो एवं गुणों से पहचानना चाहिए , Ishan Sid ने यह भी कहाँ हैं |

की हमें ऐसे News Channel को नहीं देखना चाहिए , जो धर्म के नाम पर लोगो के मन में अफ़वाह या डर फैलाते हैं |

यह भी पढ़िए

ISHAN LLB net worth 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Ishan LLB चैनल के मालिक ईशान सिद्दीकी की Total Net Worth लगभग 2 करोड़ हैं , उनकी कमाई का मुख्य जरिया उनका YouTube Channel हैं , इसके आलवा वो अपने Blog IshanGuru.com से भी थोड़ी बहुत कमाई करते हैं |

Ishan LLB mobile number

वैसे तो ईशान सिद्दीकी सर ने अपना मोबाइल नंबर कभी भी Social Media पर Share नहीं किया हैं , लेकिन अगर आपको Ishan Llb से कुछ बात करना हैं , तो आप इनके Email ID help@ishanguru.com पर मेल भेज सकते हैं |

इसके आलवा आप इनसे सोशल मीडिया के द्वारा भी बात कर सकते हैं , यहाँ नीचे हम आपको Ishan Llb के सभी Social Media का Link से रहे हैं , आप इन लिंक पर क्लिक करके सीधे इनके प्रोफाइल पर जा सकते हैं |

InstagramVisit Profile
TwitterVisit Profile
FacebookVisit Profile

Ishan LLB Income

Social Blade के Reports के मुताबिक़ ईशान सिद्दीकी अपने चारो YouTube Channel के जरिये हर महीने 20 से 25 लाख की कमाई करते हैं , इसके आलवा वो अपने Channel पर समय समय Brand Promotion, Affiliate Marketing भी करते हैं |

तो कुल मिलाकर अगर Ishan Sidki Sir के Income की बात की जाएँ , तो यह हर महीने 30 लाख से 35 लाख तक की कमाई करते हैं |

Ishan Sidki Sir के बारे में / गाइड वीडियो



यह भी पढ़िए

निष्कर्ष

उम्मीद हैं दोस्तों की Ishan LLB से सबंधित यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आयी होगी , हमने इस पोस्ट में पुरी कोशिश की हम , की हम आपको YouTuber Ishan LLB के बारे में पुरी जानकारी को बता सके ,

लेकिन अगर आपको लगता हैं , की हमने Ishan LLB से जुड़ी कुछ जानकारियाँ छोड़ दी हैं , या आपके मन में Ishan LLB से सबंधित कोई सवाल हैं , तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं ,

हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

Leave a Comment