2024 में मुंबई में जॉब कैसे पाए ( 3 सबसे आसान तरीके )

Mumbai Me Job Kaise Paye – नमस्कार दोस्तों , आज के समय मुंबई भारत के उन लोकप्रिय शहरों मे से हैं। जिसे देखने और घूमने का सपना लगभग हर एक भारतीय के अंदर होता है । 

लेकिन दोस्तों जैसा की आपको मालूम हैं। की आज के समय में मुंबई जितना पॉपुलर है, उतना ही ज्यादा यहां पर महँगाई है। 

इसलिए दोस्तों अगर आपको मुंबई में रहकर इस शहर को अच्छे से देखना हैं। तो आपके पास एक Better Job होना चाहिए । 

Mumbai Me Job Kaise Paye

अब दोस्तों मुझे मालूम हैं, की आप में से अधिकतर लोग मुंबई में जाकर रहना तो चाहते हैं। लेकिन आपके मन में यह सवाल होता है कि आखिर मुंबई में हमे जॉब कैसे मिलेगा ।

काफी लोग ऐसा भी सोचते हैं की अगर आप हम मुंबई चले जाएं । और अगर हमे कोई बढ़िया सा जॉब ना मिले तो हम तो कहीं के नही रह जाएंगे ।

लेकिन सच कहूं तो दोस्तों, अभी के समय में आप घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई करके मुंबई के किसी कंपनी ने जॉब पा सकते हैं। 

आपको पहले मुंबई जाकर नौकरी नहीं खोजना पड़ेगा । आपको घर बैठे ही नौकरी मिल जायेगा और एक बार जब आप आपको जॉब मिल जाएगा ।

तो इसके बाद ही आपको मुंबई में जाना हैं। 

तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं। की आखिर किस तरह आप साल 2024 में घर बैठे मुंबई में जॉब पा सकते हैं। 

तो भैयाजी अगर आप साल 2024 में मुंबई में जॉब पाना चाहते हैं। तो आप बस हमारे इस पोस्ट ( Mumbai Me Job Kaise Paye ) को अंत तक पढ़ते रहिए ।

यह भी पढ़े

Table of Contents

मुंबई में किस टाइप का जॉब आसानी से मिल सकती हैं?

मैंने मुंबई शहर को काफी करीब से देखा हैं। मैंने यह पाया हैं की यहां पर 3 से 4 ऐसे जॉब हैं। जो आपको बड़े ही आसानी से मिल जायेगा ।

यहां नीचे मैं आपको कुछ ऐसे ही जॉब के बारे में बता रहा हूं |

1. कस्टमर सर्विस और कॉल सेंटर जॉब्स

आज के समय में आपको मुंबई में कॉल सेंटर का जॉब बड़े ही आसानी से मिल जायेगा । मुंबई में ऐसे बहुत सारे टेलीकालिंग कंपनी हैं। जो हमेशा नए नए कर्मचारियों को भर्ती करते हैं। 

कॉल सेंटर का जॉब करने के लिए आपके पास Computer Use करने का बेसिक जानकारी होनी चाहिए। 

आमतौर मुंबई में कॉल सेंटर में काम करने वाली कर्मचारियों को मासिक सैलरी ₹12000 से ₹18000 होता हैं ।

बाकी दोस्तों अगर आपको जानना हैं , की आखिर मुंबई शहर में आपको Call Centre का जॉब कैसे मिलेगा | तो इसके बारे में अच्छी तरह से जानने के लिए मैं आपको Suggest करूँगा ,

की आप हमारा पोस्ट ( Call Centre Me Job Kaise Paye ) को पढ़िए |

✅पैसा कमाओ इस एप से – दोस्तों Squadstack एक ऐसा पैसा कमाने वाला एप हैं , जिसके जरिये आप घर बैठे Call Centre जैसा काम करके हर एक कॉल के बदले में 10 से 12 रूपए कमा सकते हैं , ज्यादा जानकारी के लिए आप अभी हमारे पोस्ट ( Squadstack App से पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए |

2. रिटेल और सेल्स जॉब्स

मुंबई में बहुत सारी Malls, Showroom और रिटेल स्टोर हैं। जिसके कारण मुंबई में आपको Sales Man, Cashier और Store Manager जैसी नौकरियाँ बड़े ही आसानी से मिल जायेगी ।

खासकर त्योहारों और सेल्स सीजन के समय इनकी डिमांड और ज्यादा बढ़ जाती हैं। 

3. आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जॉब्स

मुंबई में कई सारी IT तथा Startup Company स्थित हैं। जो हमेशा सॉफ्टवेयर डेवलपर्स, वेब डिजाइनर्स , ग्राफिक डिज़ाइनर को Hire करते हैं।

तो इस टाइप का जॉब भी आपको मुंबई शहर में बड़े ही आसानी से मिल जायेगा ।

✅हम सब का एक ही मकसद हैं

अपने लाइफ का Chin Tapak Dam Dam ना करते हुए , अपने परिवार के हर ज़रूरतों को पूरा करना है, चिंता मत कीजिये घर बैठे, ऑनलाइन काम करके रोजाना ₹500 कमाइए अभी नीचे क्लिक कीजिये और जानिए कैसे!

4. मीडिया और एंटरटेनमेंट जॉब्स

जैसा की आप जानते ही हैं, की मुंबई फिल्मों की दुनिया हैं। यही कारण हैं की इस शहर में आपको प्रोडक्शन, कंटेंट क्रिएशन, और डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित जॉब बड़े ही आसानी से मिल जाता हैं।

इसमें Editors, कैमरा ऑपरेटर , ग्राफिक डिज़ाइनर और सोशल मीडिया मैनेजर की डिमांड हमेशा रहती हैं ।

5. होटल और हॉस्पिटैलिटी जॉब्स

मुंबई शहर में आज के समय में बहुत सारे बड़े बड़े रेस्टोरेंट्स और होटल मौजूद हैं , यही कारण हैं की इस शहर में आपको वेटर , शेफ, हाउसकीपिंग जैसी जॉब बड़े ही आसानी से मिल जाता हैं |

ऐसे जॉब में आपकी सैलरी लगभग 20 हजार महिना होती हैं |

6. डिलिवरी और लॉजिस्टिक्स जॉब्स

मुंबई शहर के लोग Food Delivery App जैसे Zomato, Swiggy पर ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने के साथ साथ बहुत ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। 

जिसके वजह से इस शहर में हमेशा नए Delivery Boy की भर्ती होती रहती हैं। 

डिलीवरी बॉय की नौकरी कम पढ़े लिखे वाले लोगो को भी मिल जाती हैं। तो अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे व्यक्ति नही हैं इसके बावजूद आप मुंबई में जॉब पाना चाहते हैं।

तो डिलीवरी बॉय का जॉब करना आपके लिए Best तरीका होगा ।

हमने इस ब्लॉग पर बहुत सारी कंपनी के Delivery Partner बनने के प्रोसेस को बताया हैं | उन सभी पोस्ट का लिंक हम यहाँ नीचे दे रहे हैं |

Mumbai Me Job Kaise Paye ( 3 सबसे आसान तरीके )

1. Job Searching Application के जरिये मुंबई में जॉब पाए 

आज के समय में मार्केट में ऐसे बहुत सारे Job Searching Application आ गए हैं , जिसके जरिये आप मुंबई के साथ साथ भारत के किसी भी शहर में बड़े ही आसानी से प्राइवेट जॉब को पा सकते हैं | 

यहाँ नीचे आप कुछ पॉपुलर Job Searching Application का नाम पढ़ सकते हैं |

  • Job Hai App
  • Apna App
  • Noukari.com 
  • WorkIndia App
  • Indeed App

इन Job Searching Application के जरिये मुंबई में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको इनमे से कोई भी एक App को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बना लेना हैं | 

अकाउंट बनाते समय आपको अपना Skill तथा Work Experience की जानकारी देना होता हैं | जिसके बाद आपके सामने आपके Skill से Related बहुत सारे जॉब आ जाते हैं | 

जिसके लिए आप घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं | 

एक बार जब आप जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं , तो इसके बाद आपके पास HR का Call आता हैं | कॉल पर ही HR आपको बताता हैं की आखिर आपको जॉब के लिए कहाँ और कब से आना हैं | 

एक बार जब आपको जॉब मिल जाती हैं , तो इसके बाद आप मुंबई शहर जा सकते हैं | आपको पहले ही मुंबई में जाकर रहने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी | 

बाकी दोस्तों मेरे ख्याल से मुंबई में जॉब पाने के लिए सबसे बेस्ट Job Searching Application Apna App हैं , आप इस एप के जरिये बड़े ही आसानी से मुंबई शहर में जॉब पा सकते हैं | 

यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर आप Apna App को USE करने के बारे में और अच्छे से समझ सकते है | 


2. Job Searching Website के मदद से मुंबई में जॉब पाए 

मुंबई में जॉब पाने में आपका Job Searching Website बहुत मदद कर सकती हैं , आज के समय में आपको इन्टरनेट पर ऐसे बहुत सारे Job Searching Website मिल जायेंगे जिसके जरिये आप बड़े ही आसानी से मुंबई में जॉब पा सकते हैं | 

यहाँ नीचे मैं आपको कुछ ऐसे ही Job Searching Website का नाम बता रहा हूँ | 

वेबसाइट का नामलिंक
Naukri.comNaukri.com
Monster IndiaMonster India
TimesJobsTimesJobs
Shine.comShine.com

अब दोस्तों अगर आप इन वेबसाइट के जरिये मुंबई में जॉब पाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको सबसे पहले इन जॉब वेबसाइट पर जाना होगा |

जैसे उदाहरण के लिए हम Naukri.com वेबसाइट पर जाते है , जिसके बाद हमारे सामने कुछ इस प्रकार का Webpage Open होकर आता है | 

अब जब आप किसी भी जॉब वेबसाइट पर जाएंगे , तो आपको सबसे पहले Job Search करने का ऑप्शन दिया जाता है , आप अपने Skill , Company Name या Location के According Job को खोज सकते है | 

अब मान लीजिये की मुझे मुंबई में Security Guard की जॉब चाहिए , तो जॉब सर्च में मैं Security Guard लिखूंगा उसके बाद Location में Mumbai Type कर दूंगा | 

यहाँ नीचे आप देख सकते है , की मैं किस तरह Noukari.com पर अपने लिए जॉब सर्च कर रहा हूँ | 

इसके बाद मैं जब Search के आप्शन पर क्लिक करूँगा , तो मेरे सामने मुंबई में मौजूद सभी Security Guard की Vacancy सामने आ जाएगी | 

यहाँ पर हमें Company और आखिर हमें जॉब मिलने के बाद कितनी सैलरी मिलेगी , उसके बारे में भी बताया जाता है, अब जब मैं जॉब अप्लाई करने के लिए किसी एक जॉब पर क्लिक करूँगा |

तो मुझे बस अपनी कुछ बेसिक सी जानकारी देना होगा , जिसके बाद मेरा जॉब अप्लाई हो जायेगा | 

तो दोस्तों कुछ इस तरह आप Job Website के Help से मुंबई में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |

3. Company के ऑफिशियल वेबसाइट की हेल्प से मुंबई में जॉब पाए 

मुंबई में जॉब पाने का तीसरा तरीका है , कंपनी के वेबसाइट की Help से जॉब पाना | दरअसल दोस्तों आज के समय में इंडिया में जितनी भी कंपनी है , उन सब का Career Website होता है | 

करियर वेबसाइट के माध्यम से आप उस कंपनी में जॉब पाने के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है . तो अगर आपको मुंबई में जॉब पाना है | 

तो सबसे पहले आपको ऐसे कंपनी को Search करना है , जो अपना Business मुंबई शहर में करती है | 

वैसे आज के समय में ऐसी बहुत सारी कंपनी है , जो अपना Business मुंबई शहर में करती है | यहाँ नीचे मैं आपको ऐसे ही कुछ कंपनी के नाम तथा उनका करियर वेबसाइट का लिंक दें रहा हूँ , जो अपना Business मुंबई शहर में करती है |

मुंबई शहर में बिज़नेस करने वाली कुछ कंपनी के नाम तथा उनका Career Website

कंपनी का नामकरियर वेबसाइट URL
Reliance Industriescareers.ril.com/rilcareers/index.aspx
Tata Groupcareers.tata.com
Mahindra Groupmahindracareers.com
Larsen & Toubrocareers.larsentoubro.com
Hindustan Unilevercareers.hul.co.in
Godrej Groupgodrejcareers.com
Kotak Mahindra Bankwww.kotak.com/en/about-us/careers.html
HDFC Bankhdfcbank.com/careers
Aditya Birla Groupcareers.adityabirla.com

यह भी पढ़े

इन कंपनी के अलावा भी ऐसी बहुत सारी कंपनी है , जो अपना बिज़नेस मुंबई शहर में करती है | अब दोस्तों इनमे से आपको जिस भी कंपनी में मुंबई शहर में जॉब पाना है | 

सबसे पहले आपको उस कंपनी के Career Website पर जाना होगा , Example के लिए मान लीजिए की मुझे Kotak Bank के मुंबई ब्रांच में जॉब चाहिए | 

तो सबसे पहले मैं Kotak Bank के Official Career Website पर जाऊँगा , तो मेरे सामने कुछ इस प्रकार का Webpage Open होकर आएगा | 

अब जब आप किसी भी कंपनी के Career Website पर जाते है , तो बस आपको Location में Mumbai लिखकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है | 

जिसके बाद आपके सामने सभी वो जॉब आ जाएँगी , जो मुंबई शहर में स्थित होगी | 

जैसे की हमने Kotak Bank के ऑफिसियल करियर वेबसाइट पर जाकर जॉब Mumbai को Type किया , तो हमारे सामने वो सभी जॉब आ गया जो मुंबई शहर में मौजूद है | 

अब मैं चाहूं तो किसी भी जॉब पर क्लिक करके , उसे करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता हूँ | 

तो कुछ इसी प्रकार आप कोई भी ऐसी कंपनी जो अपना Business मुंबई शहर में करती है , उसके ऑफिसियल करियर वेबसाइट पर जाकर जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है | 

मुंबई में रहने में आपका कितना खर्च आएगा 

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ दोस्तों की , मेरे बहुत सारे रिश्तेदार मुंबई शहर में जॉब करने के लिए गए है , उनसे जब मैंने पूछा की आपका मुंबई में रहने का कितना खर्च आता है , 

तो उनका जवाब कुछ इस प्रकार था | 

निचे बताये गए सभी खर्च मिडिल क्लास लोग के अनुसार है |

रूम किराया खर्च 2500 रुपए 
राशन 2000 रूपए 
ट्रैवल 1000 रूपए 
मेडिकल 500 
टोटल खर्च 6000 रुपए 

तो कुल मिलाकर अगर आप अकेले मुंबई में रहते है , तो आपके हर महीने का खर्च 6000 बड़े ही आसानी से हो जायेगा | और ऐसा नहीं है की इतना पैसा खर्च करने से आप एक शानदार लाइफ मुंबई में जीने लगोगे |

हर महीने 6000 रुपए के खर्च में आप मुंबई में काम चलाऊ जिंदगी जी सकते है | 

लाखों मिडल क्लास लोग जो मुंबई में जॉब करते है , उनका भी खर्च इतना ही अमाउंट में होता है |

मुंबई में मजदूरी कितनी मिलती है?

मुंबई में काम करने वाले हेल्पर और मज़दूर की औसतन सैलरी महीने के 15,000 रुपये से 30,000 तक होती है , यानी की ये लोग रोजाना 500 से 1000 की कमाई करते है | 

मुंबई में जॉब पाने के बारे में / गाइड वीडियो


यह भी पढ़े

निष्कर्ष 

तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Mumbai Me Job Kaise Paye के बारे में पूरी जानकारी दे दी है , अगर आपके मन में मुंबई में जॉब पाने से संबंधित अभी भी कोई सवाल है | 

तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है ,  हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देंगे | 

बाकी दोस्तों यहाँ नीचे आप मुंबई में जॉब पाने से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ Question Answer को पढ़िए |

मुंबई में अच्छी जिंदगी जीने के लिए कितना सैलरी होना चाहिए

साल 2024 में मुंबई में एक अच्छी और खुश हाल जिंदगी जीने के लिए आपकी माशिक सैलरी तकरीबन 30 हजार रूपए से 35000 रूपए होना ही चाहिए |

मुंबई में प्राइवेट नौकरी

मुंबई में प्राइवेट नौकरी पाने के लिए आप Job App या Website का USE कीजिये ,

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

Leave a Comment