क्या हाल है भैयाजी आप लोगो का !
Podcast Business Se Paise Kaise Kamaye : आज के इस पोस्ट में हम Podcasting Business के बारे में बात करने वाले हैं. पिछले कुछ सालो से जो क्रिएटर Podcast Type का कंटेंट बना रहे हैं।
वो मेरे ख्याल से अंधा पैसा बना रहे हैं। कई क्रिएटर ने Podcast Business को शुरू एक साइकिल के साथ किया था और आज उनके पास 1 से 2 करोड़ की महंगी कार हैं।
में यह उदाहरण YouTuber Satish Kushwaha को देखते हुए दे रहा हैं।
अब ऐसे में दोस्तों अगर आप भी Podcast Business को शुरू करके पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं की आखिर इस बिजनेस को कैसे शुरू करें ।
और आखिर Podcast Se Paise Kaise Kamaye तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही हैं।
Podcast Business शुरू करना कहां तक सही हैं।
साल 2023 में Podcast Content की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ी हैं। हर ग्रुप के लोग अलग अलग टॉपिक पर Podcast को सुनते और देखते हैं।
कुछ Report के मुताबिक अभी के समय में 177 मिलियन इंडियन लोग पॉडकास्ट टाइप के कंटेंट को सुनते हैं।
तो इस हिसाब से देखा जाए तो Podcast Business को शुरू करना एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं। पॉडकास्ट बिज़नेस को शुरू कर आप घर बैठे ऑनलाइन लाखों रूपए तक की कमाई कर सकते हैं।
High Profitable Podcast Niches In India
अगर आप पॉडकास्ट बिज़नेस को लेकर सीरियस हैं। तो मुझे लगता हैं की पहले आपको यह जानना चाहिए की आखिर इंडिया में सबसे Profitable Niches कौन से हैं।
जिन Niches पर हम अपना Podcast टाइप का कंटेंट बनाकर मोटा पैसा कमा सकते हैं।
1. Health And Fitness
आज के समय में इंडिया के लोग Health और Fitness को लेकर बहुत सीरियस हो गए हैं।
इंडिया में Health Niches में dietary supplements, mental well-being, और fitness regimes जैसे टॉपिक पर बने पॉडकास्ट का बहुत ज्यादा स्कोप हैं।
और अगर आप Health & Fitness Niches पर अपना पॉडकास्ट बनाते है। तो इसमें मोनेटाइजेशन के भी बहुत सारे ऑप्शन हैं ।
यह भी पढ़े : अमेजॉन डिलीवरी फ्रेंचाइजी खोलें , लाखों कमाए
2. Tech Review
अभी का समय AI का हैं, इसके साथ नए नए स्टार्टअप शुरू हो रहे हैं।
नए नए electronics products मार्केट में लॉन्च हो रहे हैं। तो अगर आप Tech Niches पर भी अपना पॉडकास्ट कंटेंट को बनाते हैं।
तो आपकी कमाई बहुत ज्यादा होगी , इस टाइप के पॉडकास्ट कंटेंट को भी आप Multimple तरीके से Monetize कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : पैसा कमाने वाला ऐप का लिस्ट 2024
3. Personal Finance
हर व्यक्ति चाहता हैं, की उसका Financial Planing इस तरह से हो की आगे चलकर उसे पैसे को लेकर किसी तरह का समझौता ना करना पड़े ।
इसलिए अभी के समय में Retirement planning, tax saving tips, और wealth management जैसे फाइनेंशियल टॉपिक पर बनाए गए पॉडकास्ट बहुत चल रहे हैं।
और इस Niches में पॉडकास्ट बनाने से आपकी कमाई कितनी होगी , यह तो आप पूछिए मत अगर आपका इस टाइप का Podcast Content चल जाता हैं।
तो आप हर महीने करोड़ों रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।
तो दोस्तो ये 3 Highest Profitable Podcast Niches हैं। जिसपर आप अपना Podcast Content को बना सकते हैं।
Podcast Business Startup Cost in India
अब दोस्तो बात आई की आखिर पॉडकास्ट बिज़नेस को शुरू करने में कितना रुपया खर्च आएगा ।
तो चलिए अब हम आपको Podcast Business के Setup Costs के बारे ने अच्छी तरह से जान लेते हैं।।
Podcast Business Setup Costs ????
1. Microphone And Audio Equipment ????️
अगर आप पॉडकास्ट बनाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको Audio Quality पर बहुत खास ध्यान देना होगा ।
आपको अच्छी क्वालिटी के माइक के साथ साथ ऑडियो रिकांडिंग करने वाला मशीन की भी जरूरत पड़ेगी ।
लेकिन अगर आप Podcast Business को Low Level पर शुरू करना चाहते हैं। तो आप कोई वायरलेस माइक भी खरीद सकते हैं।
कई सारे Podcaster जिनके हर एक वीडियो पर लाखों व्यू आता हैं। वो अभी भी ₹3000 से ₹4000 वाला सस्ते वायरलेस माइक से ही अपना पॉडकास्ट कंटेंट के Audio को रिकॉर्ड करते हैं।
तो Podcast Business को शुरू कर पैसा कमाने में आपको ऑडियो equipment में तकरीबन ₹5000 तक का खर्चा करना पड़ेगा ।
5000 रुपए में आपको 2 वायरलेस माइक बड़े ही आसानी से मिल जायेगा ।
यह भी पढ़े : मोबाइल से पैसे कैसे कमाए डेली ₹500 कही नही जाने वाले
2. Editing Software
अपने Podcast Video को अच्छे से बनाने के लिए आपको Editing software की जरूरत पड़ेगी ।
अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए थोड़े बहुत पैसे हैं। तो आपको कोई Editing Software Buy कर सकते हैं।
अगर आपके पास वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। तो कोई बात नही आप यहां नीचे बताए गए Free Video Editing Software का भी Use कर सकते हैं।
Free Video Editing App & Software For Podcast
Free Video Editing Software | Free Mobile Editing Apps for Podcast Content |
---|---|
DaVinci Resolve | Inshorts App |
HitFilm Express | Vita App |
Shotcut | Podbean |
OpenShot | Alitu |
Lightworks | Anchor.fm |
VSDC Free Video Editor | Auphonic |
iMovie | Zencastr |
Blender | Soundtrap |
Kapwing | Pocket Casts |
Kdenlive | Castbox |
ये फ्री विडियो एडिटिंग आपको प्रीमियम वीडियो एडिटिंग टूल के मामले में बहुत कम फीचर्स देते हैं। लेकिन सभी आपका वीडियो एडिटिंग से लेकर वॉइस एडिटिंग तक काम बिलकुल अच्छे से कर देंगे ।
3. Laptop / PC
अपने Podcast Content को प्रोफेशनल तरीके से EDIT करने के लिए आपके पास कंप्यूटर या एक अच्छे लैपटॉप का होना बहुत जरूरी हैं।
हालांकि अगर आपके पास बजट काफी कम हैं। तो आप मोबाइल से अपने पॉडकास्ट कंटेंट को Edit कर सकते हैं।
और जब आप अपने पॉडकास्ट बिज़नेस से थोड़ा बहुत पैसे कमा ले । तब आप उसे दोबारा इन्वेस्ट कर सकते हैं एक अच्छा PC या कंप्यूटर लेने के लिए ।
पॉडकास्ट बिज़नेस शुरू करने में टोटल खर्चा
तो कुल मिलाकर दोस्तो अगर आप अपना पॉडकास्ट बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं। तो आपका टोटल खर्चा ₹15000 से ₹20,000 आएगा ।
इतने पैसे में आप छोटे लेवल का पॉडकास्ट बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। और जब आपके पास पैसे आने लगे तब आप अपने कमाए गए पैसे को इन्वेस्ट करके अपने पॉडकास्ट कंटेंट को और ज्यादा प्रोफेशनल बना सकते हैं।
पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाए ( How To Make Money With Podcasting)
अब दोस्तो बात आई की आखिर Podcast Business को शुरू करके हम कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
चलिए अब हम इसके बारे में भी जान लेते हैं। की आखिर पॉडकास्ट बिज़नेस से कमाई करने के कौन कौन से तरीके हैं।
1. Sponsership के जरिए पैसे कमाइए
अगर आपके द्वारा बनाए गए Podcast को ज्यादा लोग सुनते हैं। तो बहुत सारी ब्रांड आपको स्पॉन्सर के लिए ईमेल करेंगे ।
आप उनकी सर्विस या प्रोडक्ट का प्रचार अपने पॉडकास्ट में करके मोटी कमाई कर सकते हैं।
इस समय भारत में जितने भी पॉपुलर पोर्डकास्टर हैं। जैसे रणवीर अल्हाबादिया और Satish K Videos। वो सबसे ज्यादा Sponsership के जरिए ही पैसे कमाते हैं।
तो इस प्रकार हम कह सकते हैं, की अपने पॉडकास्ट से पैसे कमाने का पहला तरीका स्पॉन्सरशिप हैं।
यह भी पढ़े : Paisa Kamane Wala App : एक कॉल करने के बदले में ₹10 से ₹12 देता हैं , यह एप्लीकेशन होगी बहुत बढ़िया कमाई
2. YouTube Revenue से पैसे कमाए
Podcast Type का कंटेंट यूट्यूब पर बहुत ज्यादा चलता हैं। तो अगर आप अपना पॉडकास्ट वीडियो YouTube पर अपलोड करते हैं।
तो आपको बहुत अच्छा खासा Youtube Ads Revenue मिल सकता हैं।
Social blade के मुताबिक Ranveer Allahbadia की यूट्यूब Ads Revenue $82.3K से लेकर $1.5 Million हैं।
इस डाटा को अगर हम भारतीय रुपए में Convert करें, तो $82.3 का भारतीय रुपए में कीमत कुल 67 लाख होगी ।
वही 1.5 मिलियन डॉलर का भारतीय रुपए में वैल्यू 12 करोड़ होगी ।
तो इस प्रकार दोस्तो आप अपने Podcast Content को यूट्यूब पर अपलोड करके भी पैसे कमा सकते हैं।
Podcast YouTube Channel Grow करने का टिप्स
अब दोस्तो अगर आप अपने पॉडकास्ट यूट्यूब चैनल पर तेजी से सब्सक्राइबर बढ़ा कर उसे जल्दी से जल्दी Grow करना चाहते हैं।
तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट यूट्यूब पर सब्सक्राइबर को कैसे बढ़ाएं को पढ़िए ।
इस पोस्ट में हमने ऐसे बहुत सारे टिप्स बताया हैं। जिसको फॉलो करके आप अपने यूट्यूब चैनल को जल्दी से जल्दी Grow कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
3. Music Streaming पर अपना पॉडकास्ट अपलोड करें
अभी के समय में मार्केट में जितने भी Music Streaming Platform हैं। podcasters उनपर अपना प्रॉडकास्ट अपलोड करके काफी अच्छा खासा पैसा बना रहे हैं।
म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जैसे Shopify, Jio Savan , Hungama इत्यादि पर आप भी अपना प्रॉडकास्ट कंटेंट को अपलोड करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
यह म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म आपको Per Streaming के हिसाब से पैसे देते हैं। यानी की आपके प्रॉडकास्ट को जितना अधिक लोग सुनेंगे. आपकी उतनी ही अधिक कमाई होगी ।
1000 Streaming होने के बदले में Spotify प्रॉडकास्टर को तकरीबन $4 से $6 देते हैं।
तो दोस्तो कुल मिलाकर अपने प्रॉडकास्ट बिजनेस से पैसे कमाने का तीसरा तरीका Music Streaming पर अपने प्रॉडकास्ट कंटेंट को अपलोड करना हैं ।
वैसे अभी के समय में आप Spotify पर गाना सुनकर भी पैसा कमा सकते हैं। इसकी ट्रिक जानने के लिए आप हमारा पोस्ट गाना सुनकर पैसा कमाने वाला ऐप को पेश सकते हैं।
यह भी पढ़िए
4. Subscriptions Fees लेकर अपने प्रॉडकास्ट से पैसे कमाए
अपनी पॉडकास्ट बिज़नेस से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप Subscriptions Fees भी चार्ज कर सकते हैं।
Subscriptions मॉडल के मामले में आपका कुछ प्रॉडकास्ट फ्री रहेगा , लेकिन कुछ स्पेशल Exclusive टाइप का प्रॉडकास्ट सिर्फ वही यूजर सुन और देख पाएंगे ।
जिन्होंने आपका Subscriptions लिया हो । Subscriptions मॉडल को आप यूट्यूब के साथ बड़े ही आसानी से शुरू कर सकते हैं।
5. Paid Guest को बुलाकर अपने प्रॉडकास्ट से पैसे कमाए
जब आपका पॉडकास्ट Show थोड़ा बहुत भी पॉपुलर हो जाता हैं। तो बहुत सारे लोग आपके Prodcast में आने के लिए पैसे देने के लिए तैयार हो जाते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि उनको अपना Business की Branding या अपना Personal Branding को करनी होती हैं।
तो आप भी अपने प्रॉडकास्ट में Paid Guest को लाकर उनसे बहुत मोटी रकम चार्ज कर सकते हैं।
आखिर कोई व्यक्ति आपके प्रॉडकास्ट में आने के लिए कितना रुपया चार्ज दे सकता हैं। यह पूरे तरीके से आपके प्रॉडकास्ट के लोकप्रियता पर निर्भर करता हैं।
6. एफीलिएट मार्केटिंग के जरिए अपने प्रॉडकास्ट से पैसे कमाइए
अगर आप Tech Niches पर अपना पॉडकास्ट को शुरू किया हैं। या आपने किसी ऐसे Niches पर अपना पॉडकास्ट शुरू किया हैं।
जिसमे प्रोडक्ट को खरीदा या बेचा जा सकता हैं। तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए अपने प्रॉडकास्ट बिजनेस से काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
वैसे अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में कुछ जानकारी नहीं हैं। तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए को पढ़ लेना चाहिए ।
इस पोस्ट में आपको एफिलिएट मार्केटिंग से सबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी ।
7. E-book और डिजिटल प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाए
बहुत सारे प्रोडकास्टर अपने प्रॉडकास्ट में बताए गए किसी प्रोसेस या सर्विस का Ebook या डिजिटल प्रोडक्ट बनाकर भी बेचते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आपने Fat Loss टॉपिक पर कोई प्रोडकास्ट कंटेंट को बनाया हैं। तो आप इस टॉपिक पर एक बढ़िया सा वैल्यू देने वाला Ebook बना सकते हैं।
तथा अपने प्रॉडकास्ट में कह सकते हैं, की अगर आपको Fat Loss के बारे में बिल्कुल अच्छे से समझना हैं। तो हमारे इस Ebook को खरीद लीजिए ।
वही डिजिटल प्रोडक्ट जैसे आप कोर्स , सॉफ्टवेयर को भी बेचकर अपने प्रॉडकास्ट बिजनेस से पैसे कमा सकते हैं।
तो दोस्तो कुल मिलाकर आप इन 7 तरीकों के जरिए अपने Prodcast Business से पैसे कमा सकते हैं।
पॉडकास्ट से कैसे पैसे कमाएं? उसके लिए कौन सा प्लेटफार्म अच्छा रहेगा
आप प्रॉडकास्ट बिजनेस को शुरू करके , स्पॉन्सरशिप, सब्सक्रिप्शन फीस और एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
और Begginer Prodcaster के लिए यूट्यूब प्लेटफॉर्म सबसे अच्छा रहेगा , यहां पर आप अपना प्रॉडकास्ट अपलोड करके यूट्यूब के Ads Revenue भी कमा सकते हैं।
YouTube से पैसे कमाने के बारे में अगर आपको ज्यादा जानकारी चाहिए , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए ।
Podcast Se Paise kaise Kamaye / Guide Video
निष्कर्ष
तो दोस्तो हमने इस पोस्ट में आपको Prodcast Business Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं।
अगर आप साल 2024 या आने वाले 2025 में अपना प्रॉडकास्ट बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। तो यह एक बहुत अच्छा निर्णय हो सकता हैं।
क्योंकि अभी के समय में इंडिया में प्रॉडकास्ट सुनने वाले लोगो की संख्या बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा हैं। और Prodcast Business में पैसे कमाने के भी बहुत सारे तरीके हैं।
इसलिए यह ऑनलाइन फील्ड में मुझे सबसे Profitable Business लगता हैं।
बाकी दोस्तों अगर आपको ऑनलाइन पैसा कमाना हैं। लेकिन आप Prodcast के आलावा किसी दूसरे बिजनेस को करना चाहते हैं।
तो आपको हमारा पोस्ट ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए को पढ़ना चाहिए . इस पोस्ट में हमने ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के 35 से भी ज्यादा तरीकों के बारे में बताया हैं।