2024 में रोंज ₹1000 कैसे कमाए ( 11 सबसे आसान तरीका)

WhatsApp पर जुड़ें और पैसे कमाएं Join Now

नमस्कार दोस्तों , गूगल के नए AI Tool Gemini के मुताबिक़ आज के समय में इंडिया में ऐसे 40% लोग हैं , जो डेली के 1000 रूपए भी नहीं कमा पाते हैं |

अब आप खुद सोचिए की आज के इस महँगाई भरे जमाने में जहाँ पर कोई भी सब्जी 50 रूपए किलो से नीचे नहीं मिल रहा हैं , उसमे जो व्यक्ति दिन का 1000 रूपए भी नहीं कमा पा रहा हैं , आखिर उसका हालत कैसा होगा |

रोंज ₹1000 कैसे कमाए

अब ऐसा नहीं हैं , दोस्तों की आज के समय में सिर्फ Job करके ही आप रोजाना 1000 रूपए कमा सकते हैं , बल्कि इसके आलवा भी ऐसे बहुत सारे तरीके हैं | जिसके जरिये आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फ़ोन का USE करके डेली 1000 रूपए की कमाई कर सकते हैं |

और आज के इस पोस्ट में हम उन 40% इंडियन लोगो की मदद करने के लिए रोज 1000 कैसे कमाए के बारे में बताने जा रहे हैं |

तो दोस्तों अगर आप भी साल 2024 में डेली 1000 रूपए कमाना चाहते हैं , तो बस हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिये |

✅विडियो देखते हो क्या भाई – अगर वीडियो देखते हो तो आप हमारा पोस्ट ( वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप ) को पढ़िए , जहाँ पर आप वीडियो देखकर भी पैसे कमा सकते हैं |

Table of Contents

जॉब की सच्चाई और डेली 1000 रूपए कमाने के फायदे

दोस्तों आज के समय में अगर आप मुंबई, गाजियाबाद, दिल्ली जैसे शहरों जॉब करने के लिए जाते हैं , और अगर आपके पास कोई High Paying Skill नहीं हैं |

तो यहाँ पर आपको जॉब करने के बदले में ₹12000 से ₹15000 तक की सैलरी दिया जाता हैं, कुछ कंपनी तो आपको इससे भी कम सैलरी देती हैं |

जैसे की मैं अगर अपने एरिया गाजियाबाद की बात करूँ , तो यहाँ के अधिकतर मजदुर मात्र 9000 रूपए सैलरी लेकर 12 घंटे तक काम करते हैं |

अब आप खुद सोचिए, की अगर आप घर बैठे ही बिना किसी मेहनत के डेली 1000 कमाने लग जाएँ , तो यह आपके लिए कितना अच्छा होगा |

Chin Tapak Dam Dam Online Post Promotiom Gif

✅हम सब का एक ही मकसद हैं

अपने लाइफ का Chin Tapak Dam Dam ना करते हुए , WIFE और Girlfriend दोनों को खुश रखना है, चिंता मत कीजिये घर बैठे, ऑनलाइन काम करके रोजाना ₹500 कमाइए अभी नीचे क्लिक कीजिये और जानिए कैसे!

2024 में रोंज 1000 रूपए कैसे कमाए – ओवरव्यू डिटेल्स

यहाँ नीचे हम साल 2024 के अनुसार डेली 1000 कमाने के कुछ बेस्ट और आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं , इनमें ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरीका शामिल हैं |

आप पहले इन तरीकों के नाम पढ़ लीजिये , इसके बाद मैं आपको बताता हूँ की इन तरीकों के जरिये डेली 1000 रूपए कैसे कमाना हैं |

रोंज 1000 कमाने के तरीकेक्या काम करना होगा ,
Squadstack App के जरिये कमाइएCalling का Jobs करना होगा ,
Gromo App के द्वारा रोंज ₹1000 कमाएApp के जरिये लोगो के Bank Account Open करना होगा ,
Dropshipping करके पैसे कमाएसस्ते दाम में प्रोडक्ट खरीदकर महंगे दाम में बेचना होगा,
Facebook से रोंज 1000 रूपए कमाएFB Page बनाकर Video Upload करना होगा ,
Instagram से पैसे कमाइएInstagram पर Reels बनाना होगा ,
कंटेंट राइटिंग का काम करके रोज़ ₹1000 रूपए कमाएदूसरे लोगो के लिए आर्टिकल लिखना होगा ,
जिओ में घर बैठे जॉब करके प्रतिदिन 1000 रूपए कमाएJio Company में Calling का काम करना होगा ,

यह भी पढ़े

डेली ₹1000 कैसे कमाए ( 11 आसान तरीके के बारे में जानिए )

#1. Squadstack App के जरिये कमाइए

आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की Squadstack एक ऐसा पैसा कमाने वाला एप हैं , जिसके जरिये आप घर बैठे Telecalling का जॉब करके हर महीने 40000 की कमाई कर सकते हैं |

यहाँ पर आपको बहुत सारे Calling Task मिलते हैं , आपको Task में किसी कंपनी का कस्टमर केयर बनकर उनके यूजर से बात करना होता हैं |

इसके लिए आपको Per Call 10 से 12 रूपए मिलता हैं , दरअसल दोस्तों Squadstack App उन सभी कंपनी के साथ मिलकर काम करता हैं |

जिनके पास खुद का Call Centre चलाने का बजट नहीं हैं , इन कंपनी के पास जब भी Users का Query या Call Back Request आता हैं |

तो वो इसके बारे में Squadstack App में Add कर देते हैं , जिसके बाद हम और आप जैसे लोग जो Squadstack App में Calling के जॉब को कर रहे होते हैं ,

वो कस्टमर केयर बनकर कंपनी के तरफ से उनके USERS से बात करते हैं , जिससे हमारी कमाई होती हैं |

तो दोस्तों अगर आप 2024 में घर बैठे ही मोबाइल फ़ोन का USE करके डेली 1000 रूपए कमाना चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप कम से कम एक बार Squadstack App को Try कीजिये |

बाकी दोस्तों अगर आपको इस Application के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए , तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट ( Squadstack App Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़िए |

✅ गाना सुनकर पैसा कमाना हैं क्या – तो भला देर किस बात की अभी हमारे पोस्ट ( गाना सुनकर पैसा कमाने वाला एप ) को पढ़िए |

#2. Gromo App के द्वारा रोंज ₹1000 कमाए

बता दे दोस्तों की Gromo भारत का सबसे बेस्ट पैसा कमाने वाला एप हैं , इस एप के जरिये आप दुसरे लोगो का बैंक अकाउंट खोलकर , लोन दिलाकर तथा दुसरे व्यक्तियों को क्रेडिट कार्ड दिलाकर कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं |

इस App में लगभग सभी Bank के अकाउंट ओपन करने का आप्शन मिलता हैं , और आमतौर पर एक अकाउंट ओपन करने पर आपको 500 से 600 रूपए का कमीशन मिलता हैं |

और क्रेडिट कार्ड दिलाने पर आपको 1600 से 2000 तक का कमीशन मिलता हैं , तो इस हिसाब से अगर आप एक दिन में किसी दो व्यक्तियों का भी Account Open कर देते हैं |

तो आपकी 10000 की कमाई बड़े ही आसानी से हो जाएगी |

अब दोस्तों अगर आप Gromo App से पैसे कमाने के बारे अच्छे से समझना चाहते हैं , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( Gromo App Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़िए

✅ ये बात मैंने अपनी सेटिंग को भी नही बताया हैं– की इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे पैसा कमाने वाला ऐप हैं। जिससे आप डेली ₹1000 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए अभी हमारे पोस्ट ( पैसा कमाने वाला ऐप का लिस्ट ) को पढ़िए

#3. डेली 1000 रूपए कमाने के लिए Dropshipping को शुरू कीजिये

देखिये दोस्तों , अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के किसी ऐसे तरीके के तलाश में हैं , जिससे आप पहले ही दिन से 1000 रूपए की कमाई कर सके |

तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप Dropshipping Business को शुरू कीजिये , इस बिज़नेस को आप मात्र 20 रूपए के इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं |

दरअसल दोस्तों Dropshipping Business में आपको Wholesale Price पर प्रोडक्ट को खरीदकर , उसे ऑनलाइन महंगे दामों में बेचना होता हैं |

आपको IndiaMart , Roposo जैसे B2B Platfrom पर ऐसे बहुत सारे Supplier मिल जायेंगे , जो आपको Wholesale Price पर प्रोडक्ट दे देंगे |

Dropshipping Business को सबसे अच्छी बात तह हैं , की इसमें आपको प्रोडक्ट को अपने पास Stock रखने की जरुरत नहीं हैं |

जब कस्टमर आपके Store से कोई प्रोडक्ट को ऑर्डर करता हैं , तो Shipping से लेकर Delivery तक का पूरा काम Supplier खुद Handle करता हैं |

Dropshipping का उदहारण मेरे से सीखीए

मैंने CityHomeMart के नाम से एक Shopify Store बनाया हैं , जहाँ पर मैं इस Portable Air Conditioner को Sell करता हूँ |

यहाँ नीचे आप मेरे Store का फोटो देख सकते हैं |

ऊपर दिए गए Image में आप देख सकते हैं , की मैं इस Portable Air Conditioner को 1297 रूपए में Sell कर रहा हूँ |

लेकिन मुझे Indiamart वेबसाइट पर एक ऐसा Supplier मिला हैं , जो इस प्रोडक्ट को मात्र 300 रूपए में दे रहा था , तो आप खुद समझ जाइये की मुझे हर एक Sell पर कितना रूपए का Profit हो रहा हैं |

जब भी कोई कस्टमर मेरे वेबसाइट पर आकर इस Portable Air Conditioner को आर्डर करता हैं , तो मैं उसका नाम और एड्रेस की जानकारी अपने Supplier को दे देता हूँ , जिसके बाद वो कस्टमर के पते पर प्रोडक्ट को भेज देता हैं |

तो इस तरह आप Dropshipping Business को शुरू करके , पहले ही दिन से 1000 रूपए डेली का कमाना शुरू कर सकते हैं |

बाकी दोस्तों , अगर आप Indian Dropshipping Business के बारे में अच्छी तरह से जानना चाहते हैं , तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ( Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye ) को पढना चाहिए |

या आप चाहे तो यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को भी देख सकते हैं |


#4. Winzo के जरिये पैसे कमाइए

सबसे पहले तो दोस्तों अगर आप Winzo App का नाम पहली बार सुन रहे हैं , तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह एक सबसे बेस्ट पैसा कमाने वाला गेमिंग एप्लीकेशन हैं |

यहाँ पर आपको लूडो , बबल शूटर जैसे 100 से भी अधिक गेम मिलते हैं , जिन्हें खेलकर आप बिलकुल Real Money कमा सकते हैं | और कमाए गए पैसे को UPI के जरिये तुरंत अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं |

गेम खेलने के आलवा आप Winzo App को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं , मैंने खुद इस एप को रेफर करके अब तक तकरीबन 20 हजार रूपए की कमाई की हैं |

जिसका Proof आप यहाँ नीचे देख सकते हैं |

Earning Man Winzo Promotion

इंडिया का NO 1 पैसा कमाने वाला गेम Winzo को ज्वाइन कीजिए और

  • लूडो गेम खेलकर पैसे कमाइए
  • रेफर करके पैसा कमाइए
  • डेली 100 से 400 तक कमा सकते हैं ,
  • Earning Proof 👇👇👇👇💵

तो दोस्तों अगर आप किसी ऐसे पैसा कमाने वाला एप के तलाश में हैं , जहाँ पर आप गेम खेलकर डेली के 1000 रूपए बड़े ही आसानी से कमा सके ,

तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा , की आप कम से कम एक बार Winzo App को जरुर TRY कीजिये , बाकी अगर आपको इस Application के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए |

तो आप हमारा पोस्ट ( Winzo App Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़िए |

✅टाइपिंग आता हैं क्या भाई – अगर आपको अच्छे से टाइपिंग आता हैं , तो आप दिन के 400 रूपए बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं , ज्यादा जानकारी के लिए अभी हमारे पोस्ट ( मोबाइल से टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए |

#5. Facebook से रोंज 1000 रूपए कमाए

जिस तरह लोग YouTube पर विडियो अपलोड करके पैसे कमाते हैं, ठीक उसी प्रकार Facebook पर विडियो अपलोड करके घर बैठे अच्छे पैसे कमाया जा सकता हैं | फेसबुक से भी अच्छा अमाउंट में पैसे कमाया जा सकता हैं यह बहुत कम ही लोगो को मालूम हैं |

पर क्या आपको पहले से ही मालूम था की YouTube के तरह Facebook से भी पैसे कमाया जा सकता हैं, इसकी जानकारी आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं ” इससे हमें बहुत ही ख़ुशी होगी |

आपको बता दे की Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको एक Facebook Page बनाना होता हैं, क्योंकि फेसबुक पर जो हमारा Normal Profile होता हैं उससे हम पैसे नहीं कमा सकते हैं | फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको एक Facebook Page ही बनाना चाहिए |

फेसबुक पेज बनाकर उसपर विडियो बनाकर अपलोड करना होगा, यहाँ पर आपका जिस क्षेत्र में भी टैलेंट हैं उससे संबंधित विडियो बनाकर उसे Facebook Page पर Upload कर सकते हैं | जैसे अगर आपको Comedy करना पसंद हैं तो आप अपने मोबाइल से Facebook के लिए Comedy Video बनाकर उसे Facebook पर Upload कर सकते हैं |

लेकिन जैसे YouTube Video Monetize के लिए आपको 1000 Subscriber तथा 4000 Watch Time को पूरा करना होता हैं ठीक उसी प्रकार आपको Facebook Video Monetize करने के लिए आपके फेसबुक पेज पर 10000 Followers तथा 600000 का Watch Minute पूरा होना चाहिए | तब ही आप अपने Facebook Video को Facebook Ads के द्वारा Monetize कर पाएंगे |

इसके अलावा फेसबुक से पैसे कमाने के ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिसके इस्तेमाल से आप रोंज 1000 रूपए कमा सकते हैं, इसके बारे में जानने के लिए आप नीचे दिए गए Blog Post को पढ़ सकते हैं, इस पोस्ट में हमने वीडियो के द्वारा आपको समझाया हैं कि कैसे आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।

Facebook के द्वारा रोज़ाना 1000 रूपए कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#6. Instagram Reels Video बनाकर रोज़ 1000 कमाए

अब यह बात तो हम सभी लोग जानते हैं , की इंस्टाग्राम का अभी तक कोई Monetization Plan नहीं हैं | लेकिन दोस्तों आज के समय में भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के ऐसे बहुत सारे Third Party तरीके हैं |

जिसके जरिये आप डेली 1000 रूपए बड़े ही आसानी के साथ कमा सकते हैं , अब बस इंस्टाग्राम के जरिये डेली 1000 |रूपए की कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको एक प्रोफेशनल इंस्टाग्राम पेज बनाना होगा |

इसके बाद आपको किसी Niches को Target करके रोजाना 3 से 4 Reels Content को Upload करना होगा , अब इसके बाद आपको अपने अकाउंट पर 50K Followers होने का इंतज़ार करना हैं |

जब आपके Insta Account पर 50K Followers हो जाता हैं , तो आप यहाँ नीचे बताये गए तरीकों का USE करके डेली के 1000 बड़े ही आसानी के साथ कमा सकते हैं |

अब दोस्तों अगर आपको यह जानना हैं , की आखिर इन तरीकों के जरिये किस तरह इंस्टाग्राम से डेली 1000 कमाना हैं , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप हमारा पोस्ट ( Instagram Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़िए |

बाकी यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी दी गई हैं |


#7. कंटेंट राइटिंग का काम करके रोज़ ₹1000 रूपए कमाए

अगर आपको किसी विषय में लिखना अच्छा लगता हैं, तो आप कंटेंट राइटिंग का काम करके रोंज के 1000 रूपए बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं, और इसके लिए बस आपके पास एक Smartphone का होना ज़रुरी हैं |

आपको बता दे की Content Writing के काम में आपको ऑनलाइन दूसरे लोगो के लिए लेख लिखना होता हैं, या इसके अलावा किसी ब्लॉग या वेबसाइट के लेख लिखना होता हैं |

अगर आपको अभी भी यह समझ में नहीं आया की आखिर कंटेंट राइटिंग क्या होता हैं, और आखिर कंटेंट राइटिंग के काम में हमें किस तरह से करना होता हैं,

तो आपको बताते चले की जिस प्रकार यूट्यूबर किसी विषय के बारे में वीडियो बनाकर लोगो को जानकारी देते हैं। कंटेंट राइटिंग के काम में भी आपको लिख कर किसी विषय के बारे में लोगो को जानकारी देना होता हैं।

उदाहरण के लिए अभी आप जिस Content को पढ़ रहे हैं, उसे भी एक Content Writer के द्वारा ही लिखा गया हैं।।जिसमे कंटेंट राइटर आपको रोज़ाना ₹1000 रुपए कमाने के तरीकों के बारे में लिखकर आपको जानकारी दे रहा हैं।

बस इसी तरह आप जिसके लिए भी कंटेंट राइटिंग का काम करेंगे, आपको वो समय समय पर नए नए टॉपिक देता रहेगा, जिसपर आपको बढ़िया सा कंटेंट को लिखकर उसको देना होता हैं। जिसके बदले में वो आपको Per Word कुछ पैसे देता हैं।

आपको यह भी बता दूं कि आज के समय के जितने भी राइटर हैं, वो कम से कम 20P/W चार्ज करते हैं। यानी अगर को 1000 Word का कोई आर्टिकल लिखते हैं, तो इसके बदले में वो ₹200 लेते हैं।

इस हिसाब से अगर आप दिन भर में 5000 Word का कोई आर्टिकल लिख देते हैं। तो आप ₹1000 रुपए कमा आसानी से कमा लेते हैं।

तो ठीक इसी प्रकार आप भी दूसरे लोगो के लिए कंटेंट राइटिंग का काम करते समय कुछ Per Word कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं। अब हमने तो यह जान लिए को आखिर कंटेंट राइटिंग क्या होता हैं, और किस तरह कंटेंट राइटिंग का काम किया जाता हैं ।

आपको Content Writing का जॉब्स कैसे मिलेगा

#1. Freelancing

अगर आप कंटेंट राइटिंग का काम करना चाहते हैं, तो इसका पहला तरीका हैं फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाकर अपने आप को As A Content Writer के रूप में Register करना ।

आपको बता दे की जब आप Freelancing Website जैसे Fiverr, Freelancer, People Per Hour etc. जैसे वेबसाइट पर जाकर अपने आप को कंटेंट राइटर के रूप में रजिस्टर कर लेना हैं।

वहां पर आपको यह भी बताना होता हैं , की आप Per Word कितना पैसा लेते हैं, मेरे ख्याल से आपको अपने शुरुआती समय में कंटेंट को लिखने के लिए बेहद कम रुपए ही चार्ज करने चाहिए ।

इससे आपको जल्दी जल्दी काम मिलेगा, और आप कम समय में अपने कंटेंट राइटिंग को कला से ज्यादा पैसे को कमा सकेंगे। खैर हम बात कर रहे थे की जब आप किसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपने आप को कंटेंट राइटर के रूप में रजिस्टर करेंगे ।

तो वहा पर आपको ऑनलाइन दूसरे लोगो से कंटेंट राइटिंग का काम मिलना शुरु हो जायेगा, वहां पर आपको दूसरे व्यक्ति के कहे गए टॉपिक के आधार पर कंटेंट को लिख कर दे देना हैं। इसके बाद वो आदमी आपको दूसरी और से पेमेंट कर देगा ।

आपको बता दे की जब आप किसी व्यक्ति के लिए फ्रीलांसिंग वेबसाइट के द्वारा कंटेंट को लिखते हैं। तो वहां पर आपको कंटेंट को लिखकर फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपलोड कर देना हैं।

इसके बाद वो आदमी दूसरी और से जब आपको पेमेंट कर देगा , तभी वो आपका लिखा हुआ कंटेंट को देख या डाउनलोड कर पाएंगे, तो कुल मिलाकर अगर आप कंटेंट राइटिंग का काम करना चाहते हैं। तो इसका पहला तरीका हैं अपने आप को फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर रजिस्टर करना ।

#2. किसी ब्लॉग पर कंटेंट राइटिंग का जॉब करें

ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर हैं जिन्हे अच्छे अच्छे कंटेंट राइटर की जरूरत होती हैं, को उनके लिए High Quality Content को लिख सके ।

ऐसे में अगर आपके अंदर कंटेंट राइटिंग की कला हैं। और आप कंटेंट राइटिंग का काम करके पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप चाहे तो किसी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए भी कंटेंट राइटिंग का काम करके रोज़ाना ₹1000 कमा सकते हैं।

इसके लिए आप कई सारे ब्लॉग के Contact Us Page में जाकर कंटेंट राइटिंग के जॉब के बारे में पूछ ताछ कर सकते हैं,

😎😎हमारे साथ काम करें – वैसे अगर आप चाहे तो हमारे इस आप हमारे इस ब्लॉग ( Earnwithsonu ) पर कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं, इसके लिए आप हमें [email protected] पर ईमेल करें |

#8. पैसा कमाने वाला वेबसाइट के माध्यम से रोज़ 1000 रूपए कमाए

आपको बता दे दोस्तों , की Internet पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं , जहाँ पर आप छोटे छोटे Task का कामों को करके डेली 1000 बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं ,

उदहारण के लिए दोस्तों CashKaro एक ऐसा वेबसाइट हैं , जिसके जरिये अगर आप Flipkart, Amazon, से Shopping करते हैं . तो इसके बदले में आपको Cashback मिलता हैं , Cashkaro के जरिये आप दूसरे व्यक्तियों को Bank Account Open करके , या उन्हें Loan दिलाने जैसे कामों को करके भी पैसे कमा सकते हैं |

इसी प्रकार एक पैसा कमाने वाली वेबसाइट का नाम Quora हैं , जिसपर आप सवाल जबाब करके पैसे कमा सकते हैं , तो अगर आप रोज़ाना 1000 रूपए कमाना चाहते हैं |

तो मैं आपको सुझाव दूँगा , की आप हमारा पोस्ट ( पैसा कमाने वाली वेबसाइट ) को पढ़कर , आज से ही पैसे कमाना शुरू कर दीजिए |

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – वैसे दोस्तों अगर आप विडियो देखकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आज ही हमारे पोस्ट विडियो देखकर पैसा कमाने वाला एप को पढ़कर ऐसे Apps को Download करें जो आपको विडियो देखने के बदले में पैसे देते हैं |

#9. जिओ में घर बैठे जॉब करके प्रतिदिन 1000 रूपए कमाए

अगर आप दूसरे लोगो से कॉलिंग पर अच्छे तरीके से बात कर लेते हैं, तो आप जिओ में घर बैठे Calling का काम करके बड़ी ही आसानी से डेली 1000 रूपए कमा सकते हैं , दरअसल जिओ ने भारत के सभी जिलों में अपने कुछ कर्मचारी बैठा कर रखे हैं, इनका काम इतना हैं |

की इनके उन लोगो को Call करके Recharge करने को कहना होता हैं, जिनका जिओ का रिचार्ज ख़त्म हो गया हैं, अगर आप JIO Users हैं, तो अगर आपका कभी Recharge खत्म हो जाता हैं, तो आपने यह नोटिस किया होगा, की आपको कोई कॉल करके अपना Jio Number रिचार्ज करने को कहता हैं |

बस अगर आप चाहे, तो इसी जॉब को आप घर बैठे करके डेली के 1000 रूपए आज से ही कमाना शुरू कर सकते हैं, बस इस जॉब को करने के लिए आपके पास एक Smartphone होना चाहिए |

आपको बता दे की इस जॉब का नाम Jio Customer Associate हैं, अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं, की आखिर हमें यह जॉब कैसे मिलेगा , तो आपको बता दे की Jio Customer Associate के जॉब के लिए आपको Jio Career के वेबसाइट पर जाकर इसके लिए Online Apply करना होगा |

अगर आपको यह जानना हैं, की कैसे हम इस जॉब के लिए Online Apply कर सकते हैं, तो मैं आपको व्यक्तिगत रूप से सुझाव दूँगा , की आप हमारा पोस्ट ( Jio Me Job Kaise Paye ) को पढ़े , इस पोस्ट में हमने आपको Step By Step बताया हैं, की कैसे आप Jio Career Website के माध्यम से |

Jio Customer Associate का जॉब पा सकते हैं, तो अगर आप घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए के बारे में सोच रहे हैं , तो मेरे ख्याल से आज ही आपको जिओ के इस जॉब के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई कर देना चाहिए |

इसके आलवा दोस्तों हम यहाँ नीचे इस जॉब के बारे में एक Guide Video को भी दे रहे हैं, जिसे देखकर आप इस जॉब के बारे में और अच्छे से समझ पाएंगे ,

जिओ में कॉलिंग का काम करके डेली ₹1000 कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#10. Zomato Delivery Boy बनकर रोंज 1000 रूपए कमाए

आज कल लोग ऑनलाइन खाना आर्डर करके खाना बहुत पसंद करते है, ऑनलाइन Food Order करना आज के समय में एक Trend सा बन गया हैं, और अगर आप भी Online खाना मंगाकर खाने के सौखीन हैं तो आपने कभी ना कभी Zomato से खाना ज़रुर Order किया होगा |

आपको बता दे की Zomato भारत की सबसे बड़ी Food Delivery company हैं, जिससे लगभग हर रोंज लाखों व्यक्ति Food Order करते हैं, अब जब इतने सारे लोग खाना आर्डर करते हैं तो Order किये गए भोजन को Costumers तक पहचाने के लिए Zomato के बहुत Delivery Boy को Hire यानि नौकरी पर रखता हैं ‘

तो यहाँ पर मेरे कहने का यह मतलब हुआ की अगर आप बिना ज्यादा काम किये रोंज के 1000 रूपए या इससे भी ज्यादा कमाना चाहते हैं तो आप Zomato Delivery Boy बन सकते हैं |

Zomato Delivery Boy बनने के लिए बस आपके पास एक Mobile Phone होना चाहिए, अगर आपके पास एक मोबाइल फ़ोन हैं तो आप Zomato में Delivery Boy के Job के लिए Online Apply कर सकते हैं,

और अगर आप जानना चाहते हैं की आप किस तरीके से Zomato में Delivery Boy के जॉब के लिए Online Apply करेंगे तो इसके लिए आप नीचे दी गए Post को पढ़ सकते हैं “

नीचे दी गए पोस्ट में हमने आपको Video के द्वारा समझाया हैं की कैसे आप Zomato Delivery Boy बनने के लिए Online Apply कर सके है |

😎😎यात्रीगन कृपया ध्यान दे – अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं, की आप Zomato Delivery Boy बनकर रोज़ाना 1000 रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं, अब अगर आप यह नहीं जानते हैं की आखिर 2023 में हम कैसे एक Zomato Delivery Boy बन सकते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको आज ही हमारा पोस्ट ” Zomato Delivery Boy Kaise Bane ” को पढना चाहिए |

Zomato Delivery Boy बनकर रोज़ाना 1000 रूपए कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



# 11 . मछली पालन का बिजनेस करके डेली 1000 रूपए कमाइए

अब दोस्तों मछली पालन का Business एक ऐसा Business हैं , जो कई सालों से प्रॉफिट में हैं , मेरे ख्याल से अगर आप आज के समय में मछली पालन के Business को शुरू कर देते हैं , तो आप डेली 1000 रूपए तो बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |

अब दोस्तों , यह बिलकुल भी ज़रुरी नहीं हैं , की आप मछली पालन का बिज़नेस करके सिर्फ 1000 डेली ही कमा सकते हैं , बल्कि इस बिजनेस के मदद से आप महीने के लाखों रूपए तक कमा सकते हैं |

मेरे गाँव में खुद ऐसे बहुत सारे लोग हैं , जो मछली पालन के बिज़नेस को करके महीने के लाखों रूपए कमा रहे हैं , और दोस्तों इस काम को करने के लिए आपको पढ़े लिखे होने की भी कोई जरुरत नहीं हैं |

तो अगर आप ऑफलाइन कोई बिजनेस करके डेली 1000 कमाना चाहते हैं , तो मैं आपको यही सुझाव दूँगा , की आप मछली पालन के बिज़नेस को शुरू करें |

अब दोस्तों, अगर आपको यह जानना हैं , की आखिर किस प्रकार हम मछली पालन का बिज़नेस करके डेली 1000 Rupees कमा सकते हैं , तो इसके बारे में अधिक जानकारी ले लिए , आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देखिये |

मछली पालन करके डेली 1000 रूपए कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



😍😍नोट कीजिए – तो दोस्तों , अब तक हमने इस Post में आपको कुल 11 पैसे कमाने के तरीके के बारे में बता दिया हैं, जिसका USE करके आप रोज़ाना 1000 रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं, अब इसके आलवा दोस्तों अगर हमें रो 1000 रूपए कमाने के जैसे ही किसी नए तरीके के बारे में मालूम चलता हैं, तो हम उसके बारे में भी इस पोस्ट में बता देंगे |

ऐसे एप्लीकेशन का लिस्ट जहां से आप डेली ₹1000 कमा सकते हैं।

यहां नीचे हम आपको एक टेबल के जरिए कुछ ऐसे पैसा कमाने वाला ऐप का डाटा से रहे हैं।

जहां पर आप तरह तरह के task को पूरा करके रोजाना ₹1000 की कमाई बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं।

डेली ₹1000 कमाने वाला एपयहाँ से डाउनलोड कीजिए
Gromo AppDownload Gromo
Zet App ( OneCode App )Download Onecode
Upstox AppDownload Upstox
MeeshoDownload Meesho
Groww AppDownload Groww App
Cashkaro AppDownload Cashkaro App
Instagram AppDownload Instagram

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों अगर आपकी डेली की कमाई ₹1000 से कम हैं। तो हमने इस पोस्ट में आपके लिए कुल 11 तरीकों के बारे में बता दिया हैं।

जिनके जारीये आप घर बैठे ही डेली के ₹1000 की कमाई बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं।

सबसे अच्छी बात यह हैं, की हमने इस पोस्ट में आपको जितने भी पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया हैं। उन तरीकों से पैसे कमाने के लिए बस आपके पास एक मोबाइल फोन होना चाहिए ।

लैपटॉप या कंप्यूटर का होना जरूरी नहीं हैं।

बाकी अगर आपके मन में अभी भी रोज ₹1000 कैसे कमाए से सबंधित कोई सवाल हैं। तो आप हमे उसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब 15 मिनट के अंदर अंदर देने की कोशिश करेंगे ।

FAQ – रोंज 1000 कैसे कमाए

डेली ₹1000 कमाने के लिए कौन सा ऐप बेस्ट हैं?

Gromo App सबसे बेस्ट हैं, इस ऐप के जरिए आप दूसरे लोगो का बैंक अकाउंट खोलकर , उन्हे लोन दिलाकर और क्रेडिट कार्ड दिलाने जैसे कामों को करके कमीशन के रूप में डेली ₹1000 की कमाई बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।

क्या कोई वेबसाइट हैं, जहां से हम डेली ₹1000 कमा सके ।

बिल्कुल Respin.iisc.ac.in एक सरकारी वेबसाइट हैं। जहां पर आप कंटेंट राइटिंग , ट्रांसलेटर , इत्यादि का जॉब घर बैठे करके डेली के 1000 रुपए तो आसानी से कमा लेंगे ।

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.com.

0 thoughts on “2024 में रोंज ₹1000 कैसे कमाए ( 11 सबसे आसान तरीका)”

  1. Ji mera name Aditya hai mai gar par chhote mote kam karata hu aur mere gar ka kharcha nahi chal pa Raha hai aur mai din bhar sirf yaha sochata hu ki kaise mobile se paise kaise kamaye dhanyavad

    Reply
    • Hii Aditya Litehindi Team Ki Hamesha Se Yahi Koshish Rha Hain, Ki UN Logo Ko Online Paise Kamane Ka Sahi Tarike Ke Baare Me Bta Sake , Jo Kisi TARAH Se Apne Family Ko Support Karne Ke Liye Paisa Kamana Chahate Hain , 😊

      Reply

Leave a Comment