2024 में Zomato Delivery Boy कैसे बने – पूरी जानकारी

Zomato Delivery Boy Kaise Bane – अगर आप भी Zomato Delivery Boy बनकर घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं। तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बिलकुल विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं।

की आप 2023 में कैसे घर बैठे Zomato Delivery Boy बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, सबसे पहले तो हम आपको बता देना चाहते हैं। की Zomato Delivery Boy का Job के लिए आप Online भी Apply कर सकते हैं।

आपको कही पर जाकर कोई फॉर्म को नही भरना हैं। जॉब के लिए अप्लाई करने का सारा काम Online हैं। वैसे मैंने खुद भी Zomato Delivery Boy का Job किया हैं, और मैं इस जॉब को करके हर महीने ₹20,000 से ₹25000 आसानी से कमा लेता था ।

ऐसे में अगर आप भी कोई Part Time Job को करके महीने के ₹20,000 से ₹25,0000 कमाना चाहते हैं। तो मेरे ख्याल से Zomato Delivery Boy का Job आपके लिए एक Best Option रहेगा,

क्योंकि आप इस Job को जब चाहे तब Part Time Bases पर कर सकते हैं , और इससे आप महीने के ₹20,000 से ₹25,0000 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं,

Zomato Delivery Boy Kaise Bane

कोई आसान सा काम करके महीने के 20000 से लेकर 25000 रुपए कमाना चाहते है तो आपके लिए Zomato Delivery Boy का Job काफी बेस्ट रहेगा, तो अगर आप ने पूरा मन बना लिया हैं, की मुझे Zomato Delivery Boy ही बनाना हैं, तो आप बस हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़े |

हम इस पोस्ट में आपको Zomato Delivery Boy Kaise Bane से लेकर जोमैटो में डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी है, Zomato delivery boy job apply online तो चलिए दोस्तों अब हम बिना किसी देरी के यह जानना शुरू करते हैं, की आखिर 2023 में एक ज़ोमतो डिलीवरी बॉय कैसे बने |

Table of Contents

Zomato Delivery Boy Kaise Bane – Zomato Delivery Boy Job Apply Online

अब हम आपको Step By Step समझाते हैं। कि कैसे आप जोमाटो डिलीवरी बॉय बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

#1. zomato.com/deliver-food/ पर जाएँ

अगर आप Zomato Delivery Boy Jobs  के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको https://zomato.com/deliver-food वेबसाइट पर जाना होगा । जब आप इस Website पर आयेंगे, तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Look आएगा,

Zomato Delivery Boy Kaise Bane

जैसा की निचे दिए गए Guide Image में आप देख सकते हैं, अब यहाँ पर आपको Join US का एक आप्शन दिखेगा , बस आपको Zomato में Delivery Boy Job Online Apply करने के लिए आपको इसी Apply Now के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं |

#2. अपना मोबाइल नम्बर, नाम तथा City कि जानकारी दे

जब आप Join Us के आप्शन पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद आपके सामने एक छोटा सा Form खुल के आता हैं, अब यहाँ पर आपको अपनी Personol Information जैसे ” आपका मोबाइल नंबर , आपका पूरा नाम और इसके बाद आपको अपनी City का नाम Enter कर देना हैं |

ध्यान रहे यहाँ आपको City में उस जगह का नाम डालना हैं, जहाँ पर आप Zomato Delivery Boy का Jobs करना चाहते हैं ,

Zomato Delivery Boy Kaise Bane

सभी जानकारी को सही से भरने के बाद अब आपको निचे Download App के Option पर क्लिक कर देना हैं , इसके बाद आपके मोबाइल फ़ोन में Zomato Delivery Boy Partner App डाउनलोड होने लगेगा, जब यह App आपके मोबाइल फ़ोन में Download हो जाए |

तो इसके बाद आपको इस Zomato Delivery Partner App को अपने मोबाइल फ़ोन में Install कर लेना हैं,

यह भी पढ़े

#3. Zomato Delivery App को परमिशन दे

अब जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं, की ज़ोमैतो डिलीवरी बॉय जॉब को अप्लाई करने के लिए आपको Zomato Delivery Partner App को Download कर उसे अपने मोबाइल फ़ोन में Insatall करना लेना हैं, इसके बाद आप पहली बार इस App को Open करेंगे |

तो वहां पर आपको कुछ Persmission को Allow करना होगा, अब यहाँ पर ये Apps आपसे जो जो Permission मंगाता हैं, उन सब को आपको Allow कर देना हैं , जैसा की निचे दिए गए Guide Image में दर्शाया गया हैं |

Zomato Delivery Boy Kaise Bane

#4. Zomato Delivery Account बनाए

सभी परमिशन को Allow करने के बाद अब आपको एक Zomato डिलीवरी अकाउंट बनाना पड़ेगा, जोमैटो डिलीवरी अकाउंट जीमेल आईडी के माध्यम से भी बना सकते हैं तथा अपने फोन नंबर के बाद एवं से भी बना सकते हैं। लेकिन आपको या अपने मोबाइल नंबर के सहायता से ही बनानी चाहिए।

इसके लिए आप मोबाइल नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, इसके बाद आपको 10 डिजिट का अपना मोबाइल नंबर डालना होगा,

इसके बाद Zomato के तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक ओटीपी भेजा जाएगा, आप ओटीपी को डालकर “Continue” के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपका जोमैटो डिलीवरी अकाउंट पूरे तरीके से बन जाएगा

Zomato Delivery Boy Kaise Bane

#5. Vehicle, Locality के बारे में बताए

जब आप जोमैटो डिलीवरी अकाउंट बना लेते हैं, इसके बाद आपको यह बताना होगा कि आप किस उपकरण के साथ जोमैटो का फूड डिलीवर करना चाहते हैं, (उदाहरण के लिए साईकिल,मोटरसाइकिल ) तथा locality में ‌ आपको उस City का नाम डालना होगा, जहां पर रहकर अपनी Zomato डिलीवरी ब्वॉय का काम करना चाहते हैं।

locality चुनने के बाद आपको एरिया भी चुनना होगा, इसके बाद आप Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Zomato Delivery Boy Kaise Bane : Vehicle, Locality के बारे में बताए
Zomato Delivery Boy Kaise Bane : Vehicle, Locality के बारे में बताए 2

#6. Personal & Bank Information कि जानकारी दे

Vehicle, Locality की जानकारी देने के बाद अब आपको पर्सनल इंफॉर्मेशन तथा बैंक डिटेल की जानकारी देनी होगी, personal information में आपको अपना आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर, driving licence इत्यादि की जानकारी देनी होगी।

इसके बाद आपको अपने बैंक डिटेल्स की जानकारी देनी होगी, जोमैटो से आप की जितनी भी कमाई होगी वह डायरेक्ट आपके इसी बैंक के अकाउंट में आ जाएगी। सब कुछ भरने के बाद आपको नीचे Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Zomato Delivery Boy Kaise Bane

#7. Profile Photo Upload करें

जब आप अपनी बैंक अकाउंट की जानकारी तथा अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन कि जानकारी Zomato के साथ शेयर कर देते हैं, तो इसके बाद आपको अपना एक Zomato Delivery Boy Profile Photo Upload करना होगा।

यहां पर आप Front या Real Cemara से अपनी सेल्फी को खींच कर अपलोड कर सकते हैं। या आप पहले से ही अपनी फोटो खींच कर रखी है, तो आप अपने गैलरी में जाकर भी अपने प्रोफाइल फोटो चुन सकते हैं,

यह भी पढ़े

#8. Delivery T-Shirt कि साइज की जानकारी दे

आपको शायद पता होगा कि Zomato के डिलीवरी बॉय का अपना एक यूनिफॉर्म होता है, जिसे पहन कर वो डिलीवरी का काम करते हैं। अब यहां Zomato Delivery Boy Job Online Apply करते समय आपको उस टी-शर्ट के साइज के बारे में बताना होगा, कि आखिर आप किस नम्बर का T Shirt पहनते हैं।

यह जोमाटो इसलिए पूछता हैं क्योंकि जब आप Zomato Delivery Boy Job Join करते हैं । तो आपको इसी साइज का t-shirts मिलता है।

#9. Registration Fees सबमिट करें

आपको बता दे की जब आप अपने T-Shirt की Size की जानकारी को दे देते हैं, तो इसके बाद आपको लगभग ₹400 का Registration Fees को Submit करना होगा, Zomato आपको यह पैसा आपको T-Shirts, और Bag देने के लिए लेता हैं,

जैसा की आप जानते होंगे की जब हम Zomato Delivery Boy में जॉब करते हैं, तो हमारी एक Uniform होती हैं, और एक Bag होता हैं, जिसमे हम खाना को रखते हैं, इसलिए आपको सभी ज़ानकारी को देने के बाद अंतिम में आपको Registration Fees को Submit करना ही होगा |

बिना Registration Fees Submit किये आप Zomato Delivery Boy नहीं बन सकते हैं, अब एक बार जब आप अपना Fees को भर देते हैं, तो इसके बाद आपका Application Zomato Delivery Office चल जाता हैं, और इसके 24 घंटे के अन्दर अन्दर आपके पास Zomato Team के तरफ से एक Call आता हैं |

जिसमे आपको बताया जाता हैं, की आपको किस प्रकार Job को Join करना हैं, इसके बाद आपको वो एक बार अपने Office बुलाते हैं, जहाँ पर वो आपको एक T-Shirts तथा Bag को देते हैं, और साथ में आपको Zomato Delivery Partner App का Trainng भी देते हैं |

यह Training करीब 30 मिनट का होता हैं, Training ख़त्म होने के बाद ही आप Zomato Delivery Boy के Job में लग जाते हैं |

Zomato Delivery Boy Job के फ़ायदे

  • Zomato Delivery Boy Job को पुरुष के साथ साथ महिलाएं भी कर सकती हैं।
  • Zomato अपने डिलीवरी बॉय को Weekly Payment देता है।
  • जोमैतो डिलीवरी बॉय का जॉब लगभग हर शहर में मिल जाएगा।
  • इस जॉब को आप Part Time Job के रूप में भी कर सकते हैं।

जोमाटो में सैलरी कितनी होती है?

₹20000 से ₹40000 तक – एक Zomato Delivery Boy की एक महीने की सैलरी ₹20, 0000 से लेकर ₹40,000 तक होती हैं,

इसके साथ एक ज़ोमतो डिलीवरी बॉय की सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती हैं, की वो एक दिन में कितने Order को Deliver करता हैं, अगर कोई डिलीवरी बॉय ज्यादा आर्डर डिलीवर करेगा तो वो ज्यादा पैसे कमाएगा |

वही अगर कोई ज़ोमतो डिलीवरी बॉय कम आर्डर को डिलीवर करेगा, तो वो कम पैसे कमा पायेगा, तो कुल मिलाकर एक Zomato Delivery Boy की सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती हैं की वो ड्यूटी के टाइम कितने आर्डर को डिलीवर करता हैं |

जोमैटो में काम करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चहिये?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो (अगर ऑफलाइन अप्लाई कर रहे हैं तो )
  • ड्राइविंग लाइसेंस ( अगर आप साइकिल से डिलीवरी कर रहे हैं। तो ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं हैं )
  • इत्यादि डाक्यूमेंट्स ज़ोमतो में काम करने के लिए आपके पास होना चाहिए |

एक जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय प्रतिदिन कितना कमाता है?

एक जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय प्रतिदिन ₹500 रुपए से लेकर ₹1200 रुपए तक कमाते हैं, आपको बता दे की जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय जितना ज्यादा Food Delivery करता हैं, उतना ही ज्यादा वो पैसे कमाता है।

जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय बाइक का पेट्रोल का खर्चा कौन देता है?

बहुत लोगों के में में यह सवाल होता है, की जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय के जॉब में पेट्रोल का पैसा कौन देता है।

आपको बता दे कि जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय के जॉब में Zomato Company खुद अपने Delivery Boy को पेट्रोल भरवाने का पैसा देती हैं, इसके साथ वो महीने में। Bike Maintenance के भी पैसे देती हैं।

क्या महिलाएं Zomato Delivery Boy का काम कर सकती हैं।

क्या महिलाएं Zomato Delivery Boy का काम कर सकती हैं, जी हां बिल्कुल महिलाएंलड़कियां भी Zomato Delivery Boy Job कर सकती हैं। भारत में सबसे ज्यादा Zomato Delivery Partner महिलाएं ही हैं।

Zomato Delivery Boy Kaise Bane / Guide Video



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं कि यह जानकारी Zomato Delivery Boy Kaise Bane आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में ज़ोमैतो डिलीवरी ब्वॉय कैसे बने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है। जिसे अगर आप फॉलो करते हैं तो आप 4 दिन के अंदर अंदर Zomato Delivery Boy बन सकते हैं।

इस पोस्ट Zomato Delivery Boy Kaise Bane को अपने तमाम दोस्तों रिस्तेदारो में जरूर शेयर करें, ताकि वो भी इस पोस्ट को पढ़ कर Zomato Delivery Boy बन सके।

Zomato Delivery Boy Kaise Bane – Zomato Join Kaise Kare

  • zomato.com/deliver-food/ पर जाएँ
  • अपना मोबाइल नम्बर, नाम तथा city कि जानकारी दे
  • Zomato Delivery Boy के App को डाउनलोड करें
  • Zomato Delivery App को परमिशन दे
  • Zomato Delivery Account बनाए
  • Vehicle, Locality के बारे में बताए
  • Personal & Bank Information कि जानकारी दे
  • Profile Photo Upload करें
  • Delivery T-Shirt कि साइज की जानकारी दे
  • Registration Fees सबमिट करें

FAQ – Zomato Delivery Boy Kaise Bane

एक जोमैटो डिलीवरी बॉय प्रति दिन कितना कमाता है

एक जोमैतो डिलीवरी बॉय प्रतिदिन ₹400 से लेकर ₹1200 तक आसानी से कमा लेता है।

क्या मैं बिना लाइसेंस के Zomato ज्वाइन कर सकता हूं?

आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय का जॉब ज्वाइन नहीं कर सकते, जोमैटो ज्वाइन करने के लिए आपके पास लाइसेंस का होना अति आवश्यक है।

हां अगर आप साइकिल से Zomato Delivery Boy का काम करते हैं तो आपको लाइसेंस की कोई जरूरत नहीं है।

डिलीवरी ब्वॉय सैलेरी के लिए कौन सा बेस्ट स्विगी या जोमैटो है?

डिलीवरी ब्वॉय सैलेरी को ध्यान में रखते हुए अगर स्विगी और जोमैटो कंपनी की तुलना करें। तो इसमें Swiggy Best है | क्योंकि जोमैटो के मुकाबले स्विगी अपने डिलीवरी ब्वॉय को ज्यादा सैलरी देती है।

क्या जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है?

पैन कार्ड का होना जरूरी है, जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय बनने के लिए आपके पास पैन कार्ड का होना अनिवार्य है। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय बनने के लिए अप्लाई नहीं कर सकते ।

Zomato कैसे काम करता है?

जब भी कोई आदमी Zomato से कुछ ऑर्डर करता हैं, तो Zomato Team Delivery Boy के स्मार्टफोन में एक notification भेजती हैं। जिसमे बताया गया होता हैं की आखिर उस किस जगह से Food को Pickup करना हैं, तथा किस जगह डिलीवर करना हैं।

Zomato का संपर्क हर शहर के छोटे बड़े रेस्टोरेंट से रहता हैं, और इन्हीं रेस्टोरेंट के माध्यम से Zomato से खाने को पैक करवाकर Zomato Company Delivery Boy के माध्यम से अपने कस्टमर्स तक पहुंचाती हैं।

भारत में घर बैठे Zomato के साथ व्यापार कैसे शुरू करें?

अगर आपका कोई रेस्टोरेंट या ढाबा हैं, तो आप उसको Zomato के साथ लिंक करके अपनी कमाई को 10 गुना बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आप Zomato.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद आपके Area से Zomato के पास जितने भी ऑर्डर आएंगे,

तो Zomato Delivery Boy आपके ही रेस्टोरेंट से उस आर्डर के पूर्ति करेंगे?

Zomato Job Contact Number

आप +918657955391 पर कॉल करके Zomato Job सबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Zomato Delivery Boy Job

अगर आप Zomato Delivery Boy Job के लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपने नजदीकी Zomato Office में जाकर Delivery Jobs का Form भरकर Zomato Delivery Boy का Jobs कर सकती हैं।

Zomato Delivery Boy Salary

₹20000 से ₹40000 Zomato Delivery Boy कि Salary 20 हजार रूपए से लेकर 40 हजार रुपए तक होती हैं, Zomato Delivery Boy कि सैलरी इस बात पर निर्भर करती है। कि आखिर वो Zomato Delivery Boy कितना समय तक काम कर रहा है।

जोमैटो भारत के कितने शहरों में उपलब्ध है?

ज़ोमतो भारत के सभी बड़े शहरो में उपलब्ध हैं |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

14 thoughts on “2024 में Zomato Delivery Boy कैसे बने – पूरी जानकारी”

Leave a Comment