Millionaire Track क्या हैं , Real or Fake और पैसे कैसे कमाए

Millionaire Track Se Paise Kaise Kamaye – नमस्कार दोस्तों , अगर आप Instagram पर Make Money से सबंधित कंटेंट को देखना पसंद करते हैं | तो आपने बहुत सारे क्रिएटर के मुंह से यह कहते हुए सुना होगा | 

millionaire track se paise kaise kamaye

की मेरे पास एक ऐसी वेबसाइट है , जिस पर मैं डेली बस 2 से 3 घंटे काम करके रोजाना के 500 रूपए तक की कमाई कर रहा हूँ , इसके बाद वो आपको Millionaire Track Website के बारे में बताते हैं |

दरअसल दोस्तों आज के समय जितने भी Instagram Creator, Make Money से सबंधित कंटेंट को बनाते हैं , उनमे से अधिकतर क्रिएटर Millionaire Track वेबसाइट के जरिये ही पैसा कमाते हैं |

तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी Millionaire Track Website के बारे में बताने जा रहे हैं , 

इस पोस्ट में हम Millionaire Track वेबसाइट से संबंधित बहुत सारे Information को जानेंगे , जैसे की 

  • Millionaire Track क्या है ?
  • यह कैसे काम करता है?
  • Millionaire Track से पैसे कैसे कमाए 
  • Millionaire Track से कितना पैसा कमा सकते हैं ,
  • Millionaire Track is real or fake

तो देर किस बात की , चलिए मैं आपको सबसे पहले बताता हूँ की आखिर Millionaire Track क्या हैं |

✅सुन्दर WIFE चाहिए ना – तो अभी हमारे पोस्ट ( पैसा कमाने वाला एप का लिस्ट 2024 ) को पढ़कर ऐसे Earning Apps को डाउनलोड कीजिये , जिससे आप महीने के ₹25000 की कमाई बड़े ही आसानी से कर सकते हैं |

Millionaire Track क्या है 

आपकी जानकारी के लिए बता दें दोस्तों की Millionaire Track एक ED-Tech Website हैं | जो लोगों को बहुत सारे प्रकार के Courses Provide करती हैं , तथा अपने Affiliate Program के जरिये दुसरे लोगो को Course Sell करके पैसे कमाने के लिए कहती हैं | 

इसके एफिलिएट प्रोग्राम को JOIN कर अगर आप इसके Course को Sell करवाते हैं , तो आपको 80 से 90% तक का कमीशन मिलता हैं |

यहाँ नीचे आप Millionaire Track के बारे में एक Highlight Information को पढ़िए |

  • Millionaire Track एक Ed-tech Website हैं , 
  • पहले इस वेबसाइट पर 3 Course थे लेकिन अब 6 हो गए हैं |
  • यहाँ पर आपको Digital Marketing से संबंधित Course मिलते हैं |
  • आप Learning के लिए Millionaire Track के Course को BUY कर सकते हैं |
  • इसके बाद आप अपने एफिलिएट लिंक के जरिये दुसरे लोगो को Millionaire Track का Course Sell करके 80 To 90% तक का कमीशन कमा सकते हैं | 

✅नोट कीजिये – Instagram का USE अगर आप सिर्फ रील्स देखने के लिए करते हैं , तो फिर क्या कर रहे हो यार , क्योंकि आज के समय लोग Instagram से लाखों रूपए की कमाई कर रहे हैं , अगर आपको भी कमाना हैं तो अभी हमारे पोस्ट ( 2024 में Instagram से पैसे कैसे कमाए – (डेली ₹1600 तक कमाइए ) को पढ़िए |

Millionaire Track Overview Details

Website NameMillionaire Track
FounderMr. Ahmed Irfan
Course With PricePersonal Branding ( ₹635 )
Soft Skills Mastery ( ₹1331 )
Digital Marketing Mastery ( ₹2499 )
Online Marketing Mastery ( ₹4375 )
Finance Mystery (₹8750 )
Data Science ( ₹12499 )
Earning MethodAffiliate Program
Real Or Fake100% Real 
Company AddressGROUND F/SIDE, S-555, GALI NO 4 ARA MACHINE WALI, JOGA BAI EXTN JAMIA NAGAR OKHLA NEAR MUMTAZ MASJID, New Delhi, Delhi, 110025
Support Email support@millionairetrack.com
Mobile Number+91 8826585442
Websitemillionairetrack.com

यह भी पढ़े

Millionaire Track कैसे काम करता है?

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है , की Millionaire Track एक ऐसा Ed-Tech Website हैं , जहाँ पर आपको बहुत सारे डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित Courses मिल जाते हैं | 

जिसे BUY करके आप Learning करना शुरू कर सकते हैं , जब आप इस वेबसाइट से किसी Course को BUY करते हैं , तो आपको एक Panel दिया जाता है | 

जहां से आप अपने Course को Access कर सकते हैं , वही जब आप Millionaire Track के किसी भी Course को BUY करते हैं , तो आपको एक एफिलिएट लिंक मिलता है | 

अगर कोई व्यक्ति आपके Affiliate Link पर क्लिक करके Millionaire Track के किसी Course को Buy करता हैं , तो आपको 80 से 90% तक का कमीशन मिलता हैं | 

तो कुछ इस प्रकार Millionaire Track काम करता हैं , वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की आप बिना Course ख़रीदे Millionaire Track के एफिलिएट प्रोग्राम को JOIN नहीं कर सकते हैं |

अगर आपको Millionaire Track के एफिलिएट प्रोग्राम के साथ जुड़कर पैसा कमाना हैं , तो आपको पहले इसका कोई Course Buy करना होगा |

✅अपनी GF को कहो यह बात – मार्किट में ऐसे बहुत सारे Earning Apps आ गए हैं , जहाँ पर आप Reels को देखकर पैसा कमा सकते हैं , इन एप के बारे में जानने के लिए आप अभी हमारा पोस्ट ( वीडियो को देखकर पैसा कमाने वाला एप ) को पढ़िए |

Millionaire Track पर कितने टाइप के एफिलिएट कमीशन मिलता है

Millionaire Track पर आपको कुल 2 TYPE का कमीशन मिलता है | 

  • Active Commission ( जब कोई यूजर्स आपके एफिलिएट लिंक के जरिये Millionaire Track का कोई Course Buy करता हैं , तो इसपर मिलने वाले एफिलिएट कमीशन को हम Active Commission कहते हैं |
  • Passive Commission ( अगर आपका Referral किसी व्यक्ति को Course Sell करता हैं , तो इसके बदले में आपको कुछ कमीशन मिलता है , जिसे हम Passive Commission या Tier 2 कमीशन कहते हैं | 

Millionaire Track Courses With Affiliate Commission

यहाँ नीचे दिए गए Table Chart को देखकर आप समझ सकते हैं , की आखिर Millionaire Track के किस Course को Sell करने पर आपको कितना Active या Passive Affiliate Commission मिलेगा | 

Course NamePriceActive CommissionPassive Commission
Personal Branding635400100
Soft Skills Mastery1331850150
Digital Marketing Mastery24991700250
Online Marketing Mastery43753000400
Finance Mastery87506200600
Data Science124999000800

✅हम सब का एक ही मकसद हैं

अपने लाइफ का Chin Tapak Dam Dam ना करते हुए , अपने परिवार के हर ज़रूरतों को पूरा करना है, चिंता मत कीजिये घर बैठे, ऑनलाइन काम करके रोजाना ₹500 कमाइए अभी नीचे क्लिक कीजिये और जानिए कैसे!

 

MillionaireTrack से पैसे कैसे कमाए ( How to earn money from MillionaireTrack )

अगर आप Millionaire Track Website से पैसे कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इस वेबसाइट के किसी Course को BUY करना पड़ेगा । 

इसके बाद आपको एक एफिलिएट लिंक मिलेगा , जिसके जरिए आप दूसरे लोगों को Millionaire Track के कोर्स को सेल करके पैसे कमा सकते हैं।

Millionaire Track से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है, आप अपने एफिलिएट लिंक के जरिए जितना अधिक लोगो को Course Sell करेंगे , आपकी उतनी ही अधिक कमाई होगी । 

Millionaire Track से कितना पैसा कमा सकते हैं?

देखिए दोस्त , Millionaire Track से पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है। आप जितना अधिक लोगो को अपने एफिलिएट लिंक से Course Sell करेंगे । 

आपकी उतनी ही अधिक कमाई होगी, और अगर आप Course Sell नहीं करवाते हैं, तो आपकी कमाई नहीं होगी ।

Millionaire Track is real or fake

Millionaire Track एक 100% Real Platform हैं, जिसके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके और इसपर मौजूद कोर्स के आप दूसरे लोगों में Sell करके सही में पैसे कमा सकते हैं। 

पैसे कमाने के लिए Millionaire Track को कैसे JOIN करें 

यहां नीचे दिए गए Steps को Follow करके आप Millionaire Track Join कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आप Millionaire Track के ऑफिशियल वेबसाइट millionairetrack.com पर जाइए 
  • अब Enroll Now के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए 
  • इसके बाद आप अपना नाम, ईमेल आईडी , शहर , पासवर्ड और रेफरल कोड डालें ( अगर आपके पास रेफरल कोड नहीं है, तो आप उसे खाली भी छोड़ सकते हैं। )
  • इसके बाद आपको Course चुन लेना है, जिसे आप BUY करना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपके Payment कर देना हैं, जिसके बाद आपका Millionaire Track का ID बन जायेगा ।
  • और इस तरह आप Millionaire Track को JOIN कर सकते हैं।

Guide Video


यह भी पढ़े

निष्कर्ष 

तो दोस्तों कुल मिलाकर Millionaire Track एक Education Platform हैं , जो आपको बहुत सारे टाइप के Courses Provide करती हैं , तथा अपने शानदार Affiliate Program के जरिये आपको पैसे कमाने का भी मौका देती हैं | 

यहाँ नीचे आप Millionaire Track से सबंधित कुछ FAQ Question को पढ़ सकते हैं |

millionaire track government approved or not

Millionaire Track एक Goverment Approve Portal हैं , इसको MSME ( Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises ) में भी रजिस्टर किया गया हैं |

millionaire track helpline number

+91 8826585442 और +911143065662 Millionaire Track के Helpline Number हैं |

millionaire track kab start hua

Millionaire Track की शुरुआत 17 अक्टूबर 2021 को हुआ था ,

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

Leave a Comment