Instagram Par Follower Kaise Badhaye – क्या आप भी अपने Instagram Profile पर 100% Real Followers बढ़ाना चाहते हैं , तो यकीन मानिये दोस्त यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए बहुत Helpful होने वाला हैं |
इस पोस्ट के जरिये हम आपको 15 ऐसे सीक्रेट टिप्स के बारे में बताएँगे जिसके जरिये आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिलकुल फ्री में Organic तरीके से Followers बढ़ा सकेंगे ,
अब वैसे तो दोस्तों आज के समय में आपको इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे Apps और Website मिल जायेंगे । जिनके जरिए आप मात्र 5 मिनट के अंदर अंदर अपने अकाउंट पर 1K फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
लेकिन दोस्तों अगर आप किसी App या Website का USE करके अपना फॉलोअर्स बढ़ाते हैं। तो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का Reach बुरी तरह से Down हो जायेगा ।
✅ऑडियंस की मांग पुरी करनी पड़ती हैं – अब काफी ऑडियंस Followers बढाने वाले एप और वेबसाइट के बारे में जानना चाहती हैं , इस पोस्ट के अंत में हम आपको कुछ App और वेबसाइट के बारे में भी बताएँगे ,
App से खरीदे गए फॉलोअर्स और ऑर्गेनिक फॉलोअर्स में अंतर
अगर आप अपने अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाकर इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते हैं।
तो फिर आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है, की आखिर App या वेबसाइट से खरीदे गए फॉलोअर्स और ऑर्गेनिक फॉलोअर्स में क्या अंतर है।
चलिए मैं आपको इन दोनों के बीच क्या अंतर है। उसको अच्छे से समझाता हूं ।
ऐप वेबसाइट से बढ़ाए गए फॉलोअर्स
जब आप किसी ऐप या वेबसाइट से अपने इंस्टाग्राम आईडी पर फॉलोअर्स बढ़ाते हैं। तो जो लोग आपको Follow करते है वो सब आपको जानते तक नहीं होते हैं।
यही नहीं आपको अधिकतर टाइम Fake Account के जरिए फॉलो किया जाता है।
इससे आपका Reach बहुत डाउन हो जाता है। जिससे आपका कोई भी Reels Viral नही होता हैं।
ऐसा इसलिए होता है की जिन लोगों ने आपको Follow किया है। वो आपके अकाउंट को दोबारा देखते तक नही है आपके कंटेंट को देखकर उसपर लाइक कमेंट करना तो बहुत दूर की बात हैं।
इससे इंस्टाग्राम को यह लगता हैं। की इसके फॉलोअर्स ही इसके कंटेंट को देखने में अपना दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है इसका मतलब यह कंटेंट अच्छा नहीं है और इसे आगे नहीं भेजना चाहिए ।
याद रखिए , जब आप किसी ऐप या वेबसाइट के जरिए अपने फॉलोअर्स बढ़ाते हैं। तो सामने वाला व्यक्ति जबरदस्ती पैसे के लालच में आपको फॉलो करता है ।
यह भी पढ़िए
ऑर्गेनिक तरीके से बढ़ाए गए फॉलोअर्स
ऑर्गेनिक फॉलोअर्स का यह मतलब हैं। की आपको ऐसे लोग Follow कर रहे है जिनको आपके कंटेंट में दिलचस्पी हैं।
अगर आपके अकाउंट पर 1000 भी ऑर्गेनिक फॉलोअर्स रहता हैं। तो आपके अधिकतर reels वीडियो पर मिलियन प्लस व्यू जा सकता हैं।
ऐसा इसलिए दोस्तों क्योंकि जब आप कोई नया Content Publish करते हैं। तो चुकी आपके फॉलोअर्स Real और Active रहते हैं।
जिससे वो आपके नए कंटेंट पर अपना रिएक्शन ( लाइक, कमेंट , शेयर ) देते हैं। जिससे आपके पोस्ट का Reach बहुत ज्यादा बढ़ जाता हैं।
अगर आपके पास 1000 ऑर्गेनिक फॉलोअर्स भी हैं। तो भी आप इंस्टाग्राम का USE करके पैसे कमा सकते हैं।
वही अगर आपके पास 1 लाख भी App या वेबसाइट से खरीदा गया फॉलोअर्स हैं। तो आप उससे कभी भी पैसे नहीं कमा सकते हैं।
????????थोड़ा समझे – Instagram पर आप 2K Followers के साथ हर महीने 3000 Rupees की कमाई कर सकते हैं , अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानना हैं , तो अभी हमारे पोस्ट ( इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ) को पढ़िए |
Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App ( 2024 )
आपको बताते चले दोस्तों की बिना किसी Application या Website का USE किये भी आप अपने Instagram Profile पर तेजी से Followers को बढ़ा सकते हैं ,
इसके लिए बस आपको अपने Instagram Account में कुछ जरूरी सेटिंग को करने के साथ साथ कुछ Tips & Trick को Follow करना होगा |
जिसके बारे में हम यहाँ नीचे आपको STEP BY STEP बता रहे हैं |
- सबसे पहले इंस्टाग्राम क्रिएटर बने यूजर नहीं
- अपना पसंदीदा Niches ( Category ) चुनिए
- अपने Instagram Account को प्रोफेशनल अकाउंट में बदले
- अपने Instagram Profile को Optimize करें
- Quality Content को बनाइये
- इंस्टाग्राम पर रेगुलर Content पोस्ट डाले
- ज्यादा से ज्यादा Reels Video बनाइये
- पोस्ट में #Hashtag का इस्तेमाल करें
- Trending Audio के साथ Reels बनाइये
- अपने इंस्टाग्राम से संबंधित दूसरे पेज के पोस्ट पर लाइक कमेंट करे
- Collaboration Video बनाकर फॉलोअर्स बढ़ाए
- लगातार Giveaway करते रहें
- अपने प्रोफाइल पर Blue Tick लगाये
- अपने अकाउंट से Spam Followers को हटाए
- Instagram Account पर Paid तरीके से Followers बढ़ाए
तो यहाँ ऊपर हमने आपको Instagram Par Followers बढ़ाने के लिए 17 Point के बारे में बता दिया हैं , चलिए अब हम इन इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीके को एक एक करके अच्छे से समझ लेते हैं |
2024 में Instagram Par Follower Kaise Badhaye ( डेली 1K फॉलोअर्स )
1. सबसे पहले इंस्टाग्राम क्रिएटर बने यूजर नहीं
देखिये दोस्त अगर आप बिना किसी ऐप या वेबसाइट के अपने Instagram Profile पर तेजी से Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर Users ना बनकर क्रिएटर के रूप में काम करना होगा ।
यानी मेरे कहने का यह मतलब है, की आपको इंस्टाग्राम पर खुद का कंटेंट ( Reels , Post ) को बनाना होगा ।
क्योंकि जब हम यूजर के रूप में इंस्टाग्राम का यूज करते हैं, तो हम ज्यादा से ज्यादा खुद का फोटो डालते हैं। हम क्रिएटर के तरह रील बनाकर नहीं डालते हैं।
आप खुद सोचिए कि , की अगर आपका कोई दोस्त मजेदार Reels Video बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रहा हैं,
वही आप सिर्फ अपने सेल्फी फोटो के ही अपलोड कर रहे हैं, तो किसके ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ेंगे ।
जाहिर सी बात हैं, की आपके दोस्त का ही फॉलोअर्स बढ़ेगा , क्योंकि उसका रील अधिकतर लोगों तक पहुंचेगा, अनजान लोग भी उसको फॉलो करेंगे ।
वही आपको सिर्फ आपके रिश्तेदार और दोस्त ही फॉलो करेंगे , इसलिए दोस्तों अगर आप 2024 में अपने इंस्टाग्राम पर बिलकुल फ्री में तेजी से फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं।
तो आज ही आप क्रिएटर के तरह इंस्टाग्राम पर Reels बनाना शुरू कर दीजिए ,
✅कृपया नोट कीजिये – अगर आप Reels देखते हैं तो आप Princy Khatiwada को तो जरूर जानते होंगे जो बादल वर्षा बिजली गाने पर रील्स बनाकर फेमस हुई , आज के समय में इनके Instagram Account पर 1.4 Million Followers हैं , लेकिन सोचिए दोस्तों की अगर ये क्रिएटर ना बनकर आप के तरह ही एक यूजर्स होती तो क्या उनके अकाउंट पर इतने फॉलोअर्स होते ।
2. अपना पसंदीदा Niches ( Category ) चुनिए
अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं की Instagram पर Real Followers बढ़ाने के लिए आपको खुद से Content को बनाना होगा ,
अब अगर आप खुद Content बनाने के लिए तैयार हैं , तो अब आपको अपना Niches Decide करना है , कि आखिर आप किस कैटेगरी का कंटेंट बनाना चाहते हैं |
और हाँ आपको हमेशा एक ही Niches पर काम करना है ऐसा नहीं हैं कि आज आपने Cooking पर Content बना दिया और 1K Followers होने के बाद आप Technology पर कंटेंट बनाने लगे |
अब वैसे तो दोस्तों मैं नीचे आपको कुछ ऐसे Niches बताऊंगा जिसपर Content बनाकर आप अपने Insta Account पर तेजी से फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं |
लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा की आप अपने Interest के अनुसार ही Niches तय करके उसपर कंटेंट बनाना शुरू कीजिए. उदाहरण के लिए
अगर आपको लोगो को हँसाना पसंद है तो | Comedy Content को बनाइये |
डांस करना अच्छा लगता है तो | Dance Reels बनाइये |
Technology में आपका Interest हैं | तो Techvideo को बनाइये |
Motivation देना पसंद हैं , | तो Motivation Content को बनाइये |
तो आशा करते हैं की अब आप समझ चुके होंगे की आपको किस तरह से अपना Interest देखकर Instagram का Niches चुनना हैं ,
अब यहाँ नीचे हम आपको कुछ ऐसे Instagram Niches बता रहे हैं जिसपर Content बनाकर आप अपने Instagram Account को तेजी से Grow कर सकते हैं |
Best Instagram Niches For Quick Growth & Followers
- Fashion Niche.
- Vlog
- Entertainment Video
- Dance
- Health ( High Profitable )
- Motivation
- Make Money
- Travel
- Photography
- Memes
- Dance
बाकी दोस्तों यहाँ नीचे मैं आपको एक YouTube Video दे रहा हूँ | जिसमे कुछ Trending Instagram Niches के बारे में बताया गया हैं |
मेरे ख्याल से अगर आप इन Niches में अपना Instagram Page शुरू करते हैं , तो क्योंकि इन Niches में Competition बहुत कम हैं तो हो सकता हैं , की आपका पेज जल्दी से जल्दी Grow हो जाये |
3. अपने Instagram Account को प्रोफेशनल अकाउंट में बदले
दोस्तों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेजी से Original Followers बढ़ाने के आपको अपने अकाउंट को Professional Account में Switch करना होगा जब हम कोई Instagram Account बनाते हैं, तो Default रूप से हमारा Account Personal Account होता हैं |
जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional Account Switch करते हैं तो आपको कई सारे Advanced Features मिलता है |
जिससे आप अपने इंस्टाग्राम पर डाले जाने वाले पोस्ट को ज्यादा SEO Friendly बना पाते हैं, और इससे आपका Post का Reach बहुत ज्यादा बढ़ने लगता हैं।
और कही ना कही इंस्टाग्राम का Algorithm भी Professional Account को ज्यादा Reach देता हैं, अब इस बात में कोई शक नहीं हैं , की जब आपके Post को ज्यादा Reach मिलेगा तो आपका पोस्ट वायरल हो जायेगा |
और जब आपका पोस्ट वायरल हो जायेगा , तो आपके Instagram Account पर तेजी से Organic Followers बढ़ेंगे |
Professional Account के टाइप को समझिए
जब आप अपने अकाउंट को Professional Account में Switch करने जाते हैं , तो वहां पर आपको Professional Account में ही 2 Type के Account मिलते हैं |
- Business Account
- Creator Account
अब यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है, की अगर आपने किसी Business को Promote करने के लिए Instagram Account बनाया हैं , तो Professional Account में Switch करते समय आपको Business Account को Select करना होगा |
लेकिन अगर आप एक Creator के तौर पर Instagram से पैसे कमाने के लिए अकाउंट बनाये हैं तो आप यहां Creator Account में अपने अकाउंट को Switch करेंगे ।
तो दोस्तों अगर आप अपने Instagram Account पर तेजी से Followers बढ़ाना चाहते हैं , तो आज ही अपने Account को Professional Account में Switch कीजिये |
✅ नोट कीजिये – अगर आपको मालुम नहीं हैं , की आखिर किस तरह Personal Instagram Account को Professional में Switch किया जाता हैं | तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखिये |
यह भी पढ़े
4. अपने Instagram Profile को Optimize करें
इंस्टाग्राम पर Free में Followers बढ़ाने का हमारा चौथा कदम है, अपने Profile को अच्छे से Optimize करना, वैसे शायद आपको मालूम ना हो लेकिन, जब आप अपने Instagram Profile को अच्छे से Optimize करते हैं ,
तो इसके बाद हमारे Instagram Profile का Look पूरी तरह से बदल जाता है |
इससे जो लोग भी आपके Profile पर आते हैं उनमें से करीब 70% लोग आपको Follow कर लेते हैं, और दोस्तों कही ना कही Instagram Profile को Optimize करने से हमारी Content को Reach भी बढ़ जाती हैं ,
तो इसलिए जब आप अपने Personal Instagram Account को एक Professional Account में Switch कर ले, तो इसके बाद आपको अपने Instagram Profile को अच्छे से Optimize कर लेना हैं |
अब मुझे मालूम है की जो लोग Instagram को ज्यादा नहीं चलाते हैं, उनको मालूम नहीं होगा की आखिर Instagram पर किस तरह से अपने Profile को Optimize किया जाता है, और आखिर हमें अपने Instagram Profile में कौन कौन से बदलाव करने होते हैं, जिससे हमारा Instagram Profile Optimize हो जाता है |
तो दोस्तों हम यहाँ नीचे आपको कुछ Point बता रहे हैं, आपको अपने Instagram Profile को अच्छे तरीके से Optimize करने बस नीचे दिए गए Point को Follow करते जाइये |
इंस्टाग्राम प्रोफाइल Optimize करने के लिए इन POINT को फॉलो कीजिये
#1. Point – सबसे पहले आपको अपने प्रोफाइल पर एक बढ़िया प्रोफाइल फोटो लगाना हैं , आप Professional Profile Photo ( App.pfpmaker.com ) वेबसाइट के जरिये बना सकते हैं |
#2. Point – एक अच्छी प्रोफाइल फोटो लगाने के बाद आपको अपने प्रोफाइल के BIO में अपने बारे और अपने काम के बारे में कुछ लिखना हैं |
,#3. Point – अगर आपकी कोई Website हैं , तो आपको उसको अपने Profile मे Add करना चाहिए ,
वैसे अगर आपकी कोई वेबसाइट नही हैं। तो आप अपने बाकी के सोशल मीडिया के लिंक भी यहां पर Add कर सकते हैं।
#4. Point – आपको अपने प्रोफाइल में एक Business Email भी जरूर Add करना चहिए ।
#5. Point – प्रोफाइल को ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए आपको अपने प्रोफाइल में 5 से 6 हाइलाइट को जरूर Add करना चहिए ।
तो यहां उपर हमने आपको टोटल 5 प्वाइंट बताए हैं। जिनको फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को बहुत ज्यादा एक्ट्रेक्टिव बना सकते हैं।
और इससे आपका प्रोफाइल ऑप्टिमाइज़ भी हो जायेगा ।
बाकी दोस्तो अगर आपको इंस्टाग्राम प्रोफाइल ऑप्टिमाइजेशन के बारे में बिल्कुल अच्छे से समझना हैं। तो मेरे ख्याल से आपको यहां नीचे दिए गए YouTube Video को देखना चाहिए ।
5. Quality Content को बनाइये
क्या आपको भी लगता हैं, की अगर मैं इंस्टाग्राम पर ज्यादा कंटेंट अपलोड करूं तो मेरा कोई ना कोई कंटेंट पक्का वायरल हो जायेगा ।
अब दोस्तो काफी हद तक यह बात सही भी हैं। लेकिन सिर्फ ज्यादा संख्या में Content Upload कर देने से आप वायरल नही हो जायेंगे ।
इसके लिए आपको Quality Content बनाइए, बल्कि मैं तो यही कहूंगा की 5 बेकार क्वालिटी का कंटेंट बनाने से हजार गुना अच्छा है की आप एक ही क्वालिटी कंटेंट बनाइए ।
यहां नीचे हम आपको कुछ स्टेप्स में बता रहे हैं। की आखिर किस तरह आप Quality Instagram Content बना सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसे बनाए क्वालिटी कंटेंट
- अपने रील को बढ़िया से EDIT कीजिए ।
- अगर आप रील को अपलोड करते हैं। तो उसने ट्रेंडिंग साउंड इफेक्ट , Motion Background इत्यादि का जरूर USE कीजिए ।
- रील में Viral Hook का इस्तेमाल कीजिए ।
- अपने ऑडियंस के फिलिंग को समझे , तथा उनकी तरह ही बातें करें।
- ऐसा कंटेंट ना बनाए जो इंस्टाग्राम के नीतियों का पालन ना करता हो ( इंस्टाग्राम का नीति पढ़े )
तो ऊपर बताए गए टिप्स को Follow करके आप भी अपने इंस्टाग्राम के लिए क्वालिटी कंटेंट बना सकते हैं।
बाकी दोस्तो जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया ही था , की क्वालिटी रील बनाने के लिए आपको Viral Hook और Trending Audio की जरूरत पड़ेगी ।
यहां नीचे में आपको 1000 से भी ज्यादा Copyright Free Viral Hook और Trending Sound Effects दे रहा हूं ।
जिसको डाउनलोड करके आप फ्री में USE कर सकते हैं।
✅ स्पेशल टिप्स – अगर आप मोबाइल से इंस्टाग्राम कंटेंट को EDIT करते हैं। तो फोटो को Edit करने के लिए आपको Canva और Reels को Edit करने के लिए आपको Inshort App का USE करना चाहिए ।
यह भी पढ़े
6. इंस्टाग्राम पर रेगुलर Content पोस्ट डाले
देखिये दोस्तों आज के समय में अगर आपको किसी भी Social Media पर Real Followers बढ़ाना है. तो इसके लिए आपको रेगुलर Content पोस्ट डालना पड़ेगा , तभी आपके पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Reach मिल पायेगा जिससे आपको नए Followers मिलेंगे |
सोशल मीडिया के भाषा में रेगुलर पोस्ट डालने के काम को हम CONSISTENCY के नाम से भी जानते हैं , आपने बड़े बड़े क्रिएटर के मुंह से यह कहते हुए सुना होगा
की सोशल मीडिया पर Followers बढ़ाने के लिए CONSISTENCY बहुत जरूरी है ,
यानी कुल मिलाकर आपको किसी भी काम में सफलता तभी मिलेगी, जब आप उस काम को निरंतर करते जायेंगे, ठीक उसी प्रकार अगर आप भी इंस्टाग्राम पर बिलकुल Organic तरीके से Real Followers बढ़ाना चाहते हैं,
तो इसके लिए आपको निरंतर अपने Instagram Account पर Quality Content को Post करना पड़ेगा,
ऐसा बिलकुल भी नहीं होना चाहिए की आज अपने कोई पोस्ट Publish कर दिया और फिर 5-6 दिन तक कोई दूसरा पोस्ट ही ना Upload करें
इस विषय में Instagram Influencers की राय
ध्यान रहे मैंने इस विषय पर बहुत सारे Instagram Influencers से बात की हैं, जिनके Instagram पर 5 से 6 Million Followers हैं,
मैंने जब उनसे कहा की आप हमे कुछ ऐसे टिप्स बताइए जिसको फॉलो करके हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेजी से 10K फॉलोअर्स बढ़ा सके।
तो उन सभी Influencers ने मुझे अलग अलग टिप्स बताए
लेकिन उस सब Influencers के कहे गए बात में मुझे एक बात सबसे ज्यादा Common लगी, जो मैं आप लोगो को यहाँ नीचे बता रहा हूँ,
उन्होंने कहा की Followers बढ़ाने का आज के समय में सबसे आसान तरीका यह हैं की आप अपने INSTAGRAM Account पर Regular Quality Content को Post करिए,
रोज़ाना कंटेंट को अपलोड करने से Instagram का एल्गोरिथम आपके पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Reach देगा,
उन्होंने यह भी कहाँ की बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं, जो कुछ दिनों तक अपने INSTAGRAM पर Content को Post तो करते हैं, लेकिन जब उनके इंस्टाग्राम पर पर फॉलोअर्स नहीं बढ़ता हैं, तो वो Content को Post करना छोड़ देते हैं |
लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से हमारे Instagram Account पर Negative असर पड़ता हैं जिसके कारण कभी कभी हमारे Instagram Account का Follower नहीं बढ़ता हैं |
इसलिए दोस्तों अगर आप अपने अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आज से ही आप रेगुलर कंटेंट डालना अपलोड कर दीजिए ।
????????कृपया ध्यान दे – अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर तेजी से Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको हमेशा यह कोशिश करना चाहिए की आप रोज़ाना अपने इंस्टाग्राम पर कम से कम 1 या 2 Content को ज़रुर Upload करना चाहिए |
7. ज्यादा से ज्यादा Reels Video बनाइये
आज के समय में Instagram पर तेजी से Followers बढ़ाने का सबसे आसान तरीका यही हैं की आप अपने Account पर ज्यादा से ज्यादा Reels Post कीजिए |
क्योंकि आज के समय में 80% Users Instagram का Use सिर्फ Reels Video को देखने के लिए करते हैं , इसके आलवा आज के समय के लोग Long Video के अपेक्षा Shorts Video देखना ज्यादा पसंद करते और शायद यही वो कारण हैं |
जिसके वजह से किसी भी Platform पर आजकल Long Video के अपेक्षा Shorts Video ज्यादा वायरल होता हैं ,
अब ऐसे में दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम पर Reels Video नहीं बनाते हैं, तो आप समझ जाइये की आप अपना 90% Followers फ़ालतू में ही जाने दे रहे हैं,
इसलिए अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर तेजी से Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो मेरे हिसाब से आपको रोज़ाना कम से कम 1 या 2 Reels Video को ज़रुर बनाना चाहिए |
अगर आप इससे भी ज्यादा Reels Video बना सकते हैं तो यह और अच्छी बात हैं , आपको हम यह भी बता देना चाहते हैं की Instagram का Reels Video का फीचर्स एकदम Beginner Friendly हैं यानि की अगर आपके Account पर 0 Followers भी हैं |
तो भी आप बड़े ही आसानी से Reels Video बनाकर Followers प्राप्त कर सकते हैं |
????????फ्री में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाये – अगर आप अपने Reels Video को Viral कर देते हैं, तो आप 100 गुना तेजी से अपने Instagram पर Followers बढा सकते हैं, रील्स वायरल करने के लिए आप हमारा पोस्ट Instagram Reels Viral कैसे करें को पढ़ सकते हैं |
यह भी पढ़े
इस बात का खाश ख्याल रखे, की इंस्टाग्राम पर Reels को Viral करके ज्यादा से ज्यादा Followers पाने के लिए आपको अपने Reels Video की Editing बिलकुल Pro के जैसा करना होगा , वैसे अगर आपको मालूम नहीं हैं , की आखिर किस प्रकार अपने Reels Video की Editing करें |
जिससे हमारी Reels के Viral होने का चांस बढ़ जाए , तो इसके बारे में अच्छे से समझने के लिए मेरे ख्याल से आपको नीचे दिए गए Guide Video को देखना चाहिए |
8. पोस्ट में #Hashtag का इस्तेमाल करें
अगर आप अपने Instagram Account पर Tergeted Followers बढ़ाना चाहते हैं , तो मेरे ख्याल से आपको Hashtag का Use ज़रुर करना चाहिए , दरअसल Hashtag का Use करके आप अपने Instagram Post को Targeted Audience तक आसानी से पहुँचा सकते हैं |
और हम सभी को यह बात मालूम हैं की जब हमारा Instagram Post हमारे Targeted Audience तक पहुँचता हैं तो हमें बिलकुल High Quality Real Followers मिलते हैं जो हमारे Account के Post को हमेशा Like करते रहेंगे |
इसलिए अगर आप अपने Instagram पर Real Followers बढ़ाना चाहते हैं तो आज से ही आप अपने Instagram Post में Hashtag (#) का USE करना शुरू कर दीजिए |
अब दोस्तों मैं जानता हूँ की आपको Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने का यह तारिका अच्छे से समझ में नहीं आया होगा आप यह सोच रहे होंगे की भला Post में Hashtag लगाने से हमें Real Followers कैसे मिलेगा
तो चलिए अब हम इस बात को आपको एक उदाहरण के जरिये समझाते हैं |
मान लीजिए की मैं Instagram पर Make Money से संबंधित Content को बनाता हूँ और Post Upload करते समय मैं #Makemoney #MakeMoneyOnline #Onlineearning जैसे Hashtag का Use करता हूँ
तो इससे मेरा पोस्ट उन Users के Feed तक आसानी से पहुँच सकता हैं जो अपने Instagram पर Make Money से सबधित Content देखते हैं या उसके बारे में Search करते हैं |
और जब उनके Feed तक मेरा Post पहुँचेगा तो क्योंकि उन्हें Make Money से संबंधित Content को देखना पसंद हैं तो इस बात की 80% चांस हैं की वो मुझे Follow कर ले
तो अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिलकुल फ्री में फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आप इस तरीकों को कम से कम एक बार ज़रुर TRY कीजिए |
9. Trending Audio के साथ Reels बनाइये
अब दोस्तों आज के समय में अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेजी से Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको Instagram पर Trend हो रहे Audio पर अपना Reels Video को बनाना चाहिए ,
अब दोस्तों हो सकता हैं , की आपने दूसरे लोगो को यह कहते हुए सुना होगा , की Trending Audio पर Reels Video बनाने का कोई फायदा नहीं हैं , इससे हमारे एक भी Followers नहीं बढ़ते हैं |
काफी हद तक यह बात सही हैं , लेकिन अफ़सोस पूरा सच नहीं हैं , क्योंकि ज्यादातर लोग उस Trending Audio पर Reel बनाते हैं जिसपर पहले से ही बड़े बड़े Instagram Creator ने अपना Reels Video को बना चुके हैं |
ऐसे में अगर आप कम Followers होते हुए भी ऐसे Trending Audio पर Reels बनाते हैं , जिसपर पहले से ही ज्यादा Reels बना हैं , तो इंस्टाग्राम का Algorithm उन Creators के Reel को ज्यादा से ज्यादा Reach देगा
जिनके जिनके इंस्टाग्राम पर ज्यादा Followers हैं , आपका Reels Video समझिए की कहीं ग़ायब ही हो जायेगा |
इसलिए अगर आप Followers बढ़ाने के लिए Trending Audio पर Reels Video को बना रहे हैं , तो आपको सिर्फ उन्ही Audio पर Reels बनाना हैं जो अभी अभी ट्रेड हुए हैं और जिनपर काफी कम लोगो ने Reels Video को बनाया हैं |
यह भी पढ़े
10. अपने इंस्टाग्राम से संबंधित दूसरे पेज के पोस्ट पर लाइक कमेंट करे
यह इंस्टाग्राम का एक अलोगोरिथम हैं जो बहुत लोग नहीं जानते हैं। लोगो को लगता है कि अगर हम अपने कंपटीटर के इंस्टाग्राम अकाउंट के किसी पोस्ट पर लाइक , या कमेंट करेंगे तो ऐसे में तो हमारी वेल्यू गिर जाएगी। और हमारे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स भी नहीं बढ़ेंगे।
लेकिन दरअसल होता इसका उल्टा है, जब आप अपने कैटेगरी से संबंधित किसी दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट या पेज के किसी पोस्ट पर लाइक या कमेंट करते हैं तो इससे इंस्टाग्राम के Ranking Factor आपके इंस्टाग्राम अकाउंट या पेज को एक बहुत अच्छा Boost देता है।
इससे होता यह हैं कि जब आप अपने कैटेगरी से संबंधित किसी दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइक या कमेंट करते हैं, तो उस इंस्टाग्राम पेज को जितने लोग फॉलो किए रहते हैं उन तक आपका पोस्ट बहुत जल्दी पहुंच जाता है।
ये जो तरीका मैंने आपको बताया हैं यह मैंने खुद के अनुभव से बताया हैं आपको पूरे इंटरनेट पर कहीं भी तरीका नहीं मिलेगा।
11. Collaboration Video बनाकर फॉलोअर्स बढ़ाए
दोस्तों अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर जल्दी से जल्दी फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो मैं आपको सुझाव दूँगा , को आप दूसरे इंस्टाग्राम क्रिएटर के साथ Collaboration Reels Video को बनाए ।
आप उस Creator के साथ Reels Video को बना सकते हैं , जिसके अकाउंट पर आपसे ज्यादा Followers हैं जब आप किसी क्रिएटर के साथ Collaboration Video को बनाते हैं तो ऑडियंस को Reels देखते समय आप दोनों के ID देखने को मिलता हैं |
इससे इस बात का High Chance हो जाता हैं की आपने जिस क्रिएटर के साथ Collaboration किया हैं उनके Followers आपके अकाउंट को Follow करें |
अब दोस्तों अगर आपके इंस्टाग्राम पर काफी कम Followers हैं, तो मेरे ख्याल से आपको Collaboration Video बनाने के लिए दूसरे इंस्टाग्राम क्रिएटर को पैसा देना पड़ सकता हैं।
लेकिन अगर आपके इंस्टाग्राम पर 10K भी फॉलोअर्स हैं, तो आप किसी अपने लेवल के इंस्टाग्राम क्रिएटर के साथ मिलकर एक दूसरे के लिए बिल्कुल फ्री में Collaboration Video को बना सकते हैं।
इससे आप दोनो का फायदा होगा, आपके जो फॉलोअर्स होने, वो उसके अकाउंट को फॉलो करने लग जायेंगे, जिसके साथ आपने Collaboration Video बनाया हैं,
वही उसकी ऑडियंस आपके अकाउंट को फॉलो करने लग जायेगी, तो मेरे ख्याल से अगर आप इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो मैं आपको व्यक्तिगत रूप से सुझाव दूँगा, की आप ज्यादा से ज्यादा Collaboration Video को बनाइए ।
????यात्रीगन कृपया ध्यान दे – क्या आपका एक ऐसा YouTube Channel हैं , जिसपर अच्छी Video बनाने के बावजूद आपके सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे हैं , तो भैयाजी 5 मिनट का समय निकालकर आप हमारा पोस्ट ( YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye ) को पढ़िए आपको बहुत फायदा होगा |
12. लगातार Giveaway करते रहें
आज के समय में Technical Guruji और Manoj Dey जैसे बड़े बड़े YouTuber Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए अपने ऑडियंस में Giveways करते रहते हैं |
जब भी कोई Instagram Creator किसी प्रकार का Giveways करता हैं , तो Giveways में भाग लेने के लिए वो ऑडियंस को कुछ टास्क पूरा करने के लिए बोलता हैं जो कुछ प्रकार हैं |
- अकाउंट को Follow करना
- पोस्ट पर लाइक कमेन्ट करना
- पोस्ट को शेयर करना
तो अगर आप भी अपने Instagram पर तेजी से Followers बढ़ाना चाहते हैं , तो मैं आपको सुझाव दूँगा की आप समय समय पर अपने Instagram Profile के जरिये छोटे मोटे Giveways भी करते रहे , और Giveways करते समय ऑडियंस से बोले |
की अगर आपको इस Giveways में participate करना हैं तो सके लिए आपको हमें फॉलो तथा इस पोस्ट को लाइक , कमेन्ट और शेयर करना होगा |
????स्पेशल टिप – अगर आपके किसी Reels Video को ज्यादा लोगो के द्वारा Save किया जाता हैं ,, तो इससे आपका Reels Viral होने का चांस बढ़ जाता हैं , इसलिए आप अपने हर एक Reels में ऑडियंस को Reels Save करने के लिए बोले | ताकि आपका भी रील्स वायरल हो जाएँ और आपको रियल Followers मिले |
13. अपने प्रोफाइल पर Blue Tick लगाये
अगर आपके Account पर फिलहाल 2K या इससे ज्यादा Followers हैं , और आप अपने Account पर जल्द से जल्द 100K Followers बढ़ाना चाहते हैं , तो आपको अपने Profile पर Blue Tick लगा लेना चाहिए |
हालाँकि दोस्तों ऐसा नहीं हैं की Blue Tick लगा लेने से आपके Followers तेजी से बढ़ने लगेंगे , लेकिन इसको लगाने से आपके अकाउंट का Growth थोड़ा UP ज़रुर होगा |
क्योंकि जब आप अपने Profile पर Blue Tick लगा लेंगे , तो इससे आपका प्रोफाइल trustable और Professional लगेगा , जिससे अधिक से अधिक लोग आपको Follow करेंगे |
इसके अलावा Blue Tick लगा लेने से आपके Account का Reach पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा बढ़ जाता हैं , जिसके कारण आपके Instagram पर डाले गए पोस्ट उन लोगो के Feed में भी अक्सर जाते रहते हैं |
जिन्होंने आपको Follow नहीं किया हैं जिससे आपको अधिक से अधिक नए Followers मिलते हैं |
हालाँकि दोस्तों Blue Tick आप फ्री में नहीं लगा सकते हैं , इसके लिए आपको हर महीने 699 रूपए का Payment करना होगा |
तो अगर आपके पास इतने पैसे हो तो आप अपने प्रोफाइल पर Blue Tick को ज़रुर लगाये , यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देखकर आप समझ सकते हैं की आखिर किस तरह से अपने Instagram Profile पर Blue Tick को लगाया जाता हैं |
Instagram पर Blue Tick लगाने के बारे में / गाइड वीडियो
14. अपने अकाउंट से Spam Followers को हटाए
अपने Content का Reach तथा Followers बढाने के लिए आपको अपने Instagram Account पर मौजूद Spam Followers को Remove करना बहुत जरूरी है |
अगर आपके Account पर Spamy Followers होंगे , तो इससे आपके Account पर बहुत ज्यादा Negative असर पड़ेगा , जैसे की |
- Spam Followers आपके Engagement को कम कर सकते हैं ,
- ये आपके अकाउंट के Reach को कम कर सकते हैं |
- यह आपके credibility को कम कर सकते है ,
अब दोस्तों अच्छी बात यह है , कि नवंबर 2023 में Instagram ने इस समस्या को देखते हुए , Potential Spam फीचर्स को लंच कर दिया था |
इंस्टाग्राम के इस फीचर्स का USE करके आप अपने Account पर मौजूद Spam Followers को एक ही जगह देखकर उन्हें एक क्लिक के अन्दर Remove कर सकते हैं |
यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर आप Potential Spam फीचर्स को USE करके Spam Followers को Remove करने के बारे में अच्छे से समझ सकते हैं |
15. Instagram Account पर Paid तरीके से Followers बढ़ाए
आपको बता दे दोस्तों की आज के समय में जितने लोग भी Instagram पर Business Page को Run करते हैं , वो सब Paid तरीके के जरिये ही अपने Account पर Followers को बढ़ाते हैं ,
Paid तरीके के जरिये अपने प्रोफाइल पर Followers बढ़ाने के लिए आपको Instagram पर Ads को चलाना होता हैं , जिसके लिए आपको Instagram को कुछ पैसे भी Pay करने होते हैं |
इसके बाद Instagram खुद आपके Profile को आपके Target Audience तक पहुँचाता हैं, जिससे आप कम समय में ज्यादा Real Followers को प्राप्त कर पाते हैं |
लेकिन इस Paid तरीके के जरिये अपने Instagram Profile पर Followers बढ़ाने के लिए आपको अच्छे से Instagram Ads चलाना आना चाहिए |
नहीं तो आपके पैसे भी खर्च हो जायेंगे, और आपके इंस्टाग्राम पर Followers भी नहीं बढ़ेगा, दरअसल जब आप इंस्टाग्राम पर Ads बनाते हैं, तो वहां पर आपको अपनी Target Audience के साथ साथ Target Location के सेटिंग करनी होती हैं, यानि अगर आप Ads बनाते समय 18 से 25 उम्र के Audience को Target करते हैं |
तो आपका Instagram पर Promotion किया गया Post सिर्फ उन्ही लोगो तक पहुँचेगा, जिनका उम्र 18 से 25 साल के बीच हैं, इसलिए मेरे ख्याल से अगर आप Paid तरीके से अपने Instagram Profile पर Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो आप पहले यह सिख ले की एक Successfully Instagram Paid Ads कैसे चलाया जाता हैं |
वैसे अगर आपको इसके बारे में ज्यादा कुछ मालूम नहीं हैं, तो उतना भी टेंशन लेने की जरुरत नहीं हैं जितना की आप अभी ले रहे होंगे,
क्योंकि आज के Date में आपको YouTube पर ऐसे बहुत सारे Videos मिल जायेंगे , जिसमे आपको Followers बढ़ाने के लिए किस तरह से Instagram पर Ads को Run करना हैं , इसके बारे में अच्छी जानकारी दी गई होती हैं |
हम यहाँ नीचे उन्ही Video में से एक YouTube Video को दे रहे हैं , जिसे देखकर आप Instagram पर Ads Run करना अच्छे से सिख जायेंगे |
✅नोट कीजिए – तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको 15 इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने के तरीके के बारे में बताया हैं, मुझे लगता हैं की अगर आप इस पोस्ट में बताये गए सभी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं, तो आप रोज़ाना अपने Instagram पर 1000 Followers बड़े ही आसानी से बढ़ा सकते हैं |
Instagram par Follower Kaise Badhaye App
अब दोस्तों यहाँ नीचे हम आपको कुछ ऐसे Application के बारे में बताने जा रहे हैं , जिसके जरिये आप अपने Instagram पर एक दिन में 100K यानि 1 लाख तक Followers को बढ़ा सकते हैं |
लेकिन इसके लिए आपको इन App को पैसे देने पड़ेंगे , अब दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं की इन App के जरिये आप Free में Instagram Followers को नहीं बढ़ा सकते हैं |
आप इन App के जरिये फ्री में भी Followers बढ़ा सकते हैं , लेकिन इसके लिए आपको दूसरे यूज़र के Account को Follow तथा उसके Photo को Like करना होगा |
जिससे आपको COIN मिलेगा और इन्ही Coin की मदद से आप Instagram पर Followers बढ़ा सकते हैं , और हाँ दोस्तों इन App के जरिये आप फ्री में अपने Profile पर 1 दिन में 1000 फॉलोअर को बढ़ा सकते हैं और पैसे देकर आप एक दिन में 100K तक Followers बढ़ा सकते हैं |
तो चलिए अब हम कुछ App के बारे में जान लेते हैं जिसके जरिये आप अपने Instagram Account पर Followers बढ़ा सकते हैं |
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले ऐप्स का नाम | यहाँ से डाउनलोड कीजिए |
---|---|
Popular Up | Download Popular Up |
Top Follow Android | Download Top Follow Android |
Getinsta | Download Getinsta |
Fast Followers And Like for Instagram | Download Fast Followers |
Real Followers | Download Real Followers |
Instagram Par Followers Badhane Wala App – Overview
????यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिए – ऊपर जो आप App बढ़ रहे हैं इसके आलवा भी मैं ऐसे बहुत सारे Application के बारे में जानता हूँ , जिसके जरिये आप बिलकुल फ्री में अपने Instagram पर Followers को बढ़ा सकते हैं , अगर आप इन एप के बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ( Instagram Par Followers Badhane Wala App ) को पढ़ना चाहिए |
निष्कर्ष – Instagram Par Followers Kaise Badhaye
हमें पूरा बिस्वास हैं की आपको हमारा यह पोस्ट ( Instagram Par Followers Kaise Badhaye ) बहुत पसंद आयी होगी ,
मैंने इस पोस्ट को लिखते समय यह पुरी कोशिश की हैं, की मैं आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे पाएँ के बारे अच्छे से जानकारी दे सकूँ |
अगर आप इस पोस्ट में बताये गए तरीके को अपनाते हैं तो आप बड़े ही आसानी के साथ अपने Instagram पर follower बढ़ा सकते हैं |
इसके आलवा हमने इस पोस्ट में कुछ App तथा Website के बारे में भी बताये हैं , जिसके जरिये आप बड़ी ही आसानी से अपने Account पर Followers तथा Like बढ़ा सकते हैं |
अब दोस्तों इस पोस्ट के अंत में मैं आपसे इतना कहना चाहता हूँ , की मैंने इस पोस्ट को लिखने के लिए बहुत मेहनत की हैं इसलिए आप नीचे कमेन्ट करके बताये की आखिर आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा |
इसके आलवा अगर आपके मन में अभी भी Followers कैसे बढ़ाये से संबंधित कोई सवाल हैं , तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछिए हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंगे |
FAQ – इंस्टाग्राम पर Followers कैसे बढ़ाए
Instagram पर followers बढ़ाने के किस तरह की post डालें?
Instagram पर followers बढ़ाने के लिए आपको Trending Topic से Related पोस्ट डालना चाहिए, इसके आलवा आपको Trending Audio के साथ अपना Reels Video को बनाना चाहिए |
क्या Instagram पर followers बढ़ाकर पैसे कमाए जा सकते हैं?
अगर आप अपने Instagram Account पर 10K Followers बढ़ा लेते हैं , तो आप इंस्टाग्राम के जरिये डेली 100 रूपए की कमाई बड़े ही आसानी से कर सकते हैं | अगर आपको जानना हैं की आखिर कैसे यह होगा , तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ( Instagram Se Paise Kaise Kamaye ) को पढना चाहिए |
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप कौन सा है?
आपको बता दे की Popular Up, Top Follow Android, Android Getinsta इत्यादि बहुत ही पोपुलर इंस्टाग्राम इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप हैं |
क्या Instagram पर Real Followers बढ़ाने के लिए Hashtags का USE करना चाहिए ?
बिलकुल अगर आपको जल्दी से जल्दी अपने प्रोफाइल पर फॉलोअर्स को बढ़ाना हैं , तो इसके लिए आपको Instagram पर Reels, Photos को Post करते समय 30 Hashtag का Use ज़रुर करना चाहिए |
ayan_gaddi_07
भाई अगर आपको अपने इंस्टाग्राम आईडी पर फॉलोअर्स बढ़ाना हैं। तो आप पोस्ट में बताए गए स्टेप को फॉलो कीजिए
Fawlo 1k
https://www.instagram.com/mahadevhomeservice?igsh=eDA2ODF2bW4xNjVw
Aap ye kyon post kiye hai