अपने खाली जमीन से पैसे कैसे कमाए ( 9 ज़बरदस्त तरीके )

नमस्कार दोस्तों , क्या आपका कहीं पर खाली जमीन हैं , और आप यह सोच रहे हैं की आखिर किस तरह से अपने खाली जमीन से पैसा कमाया जाए |

तो यह पोस्ट आपके लिए ही हैं , यहाँ पर हम आपको 2024 में अपने खाली जमीन से पैसे कमाने के ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं , जिन तरीकों का USE करके आप लाखों रूपए तक की कमाई बैठे बैठे कर सकते हैं |

Jameen Se Paise Kaise Kamaye

तो देर किस बात की चलिए अब हम इस पोस्ट को शुरू करते हैं , और आपको बताते हैं की आखिर खाली जमीन से पैसे कैसे कमाए |

Table of Contents

2024 में अपने खाली जमीन से पैसे कैसे कमाए ( 10 तरीका )

#1. मोबाइल टावर लगाकर जमीन से पैसे कमाए

अगर आपका जमीन या प्लाट खाली हैं, तो आप उसपर किसी मोबाइल कंपनी का टावर लगाकर अपनी जमीन की मदद से महीने के 12 हजार रूपए से अधिक कमा सकते हैं, इसके साथ ही आपको टावर Company के तरफ से 24 घंटे फ्री बिजली भी मिलेगी,

और इसमें ऐसा नहीं है कि मोबाइल टावर लगाने का ख़र्चा आपको खुद उठाना पड़ता है, बल्कि सारा काम Company खुद करती हैं। आपको बस टावर लगाने के लिए एक खाली जगह देना होगा, अपने जमीन पर मोबाइल टावर लगाने के लिए आपको कुछ साइज़ का के Requirements को भी पूरा करना होता है |

जैसे अगर आप गाँव के किसी खाली जमीन में मोबाइल टावर को लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके जमीन 2500 SQR Feet का होनी चाहिए, ठीक वैसे ही अगर आप शहर के किसी खाली जमीन में मोबाइल टावर लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपका जमीन 2000 SQR Feet का होना चाहिए |

इन दोनों ही परिस्थति में मोबाइल टावर लगाने के लिए आपके जमीन के 100 मीटर के आस पास कोई Hospital नहीं होना चाहिए , नहीं तो आपके जमीन पर मोबाइल टावर नहीं लग पायेगा | अब बात आयी की आखिर आप किस प्रकार मोबाइल टावर लगाकर अपने खाली जमीन से पैसे कमा सकते हैं, यानी आप किस तरीके से अपने खाली जमीन पर मोबाइल टावर को लगा सकते हैं |

तो दोस्तों बता दे की अपने खाली जमीन पर मोबाइल टावर को लगाने के लिए आपको मोबाइल टावर लगाने वाली Company के वेबसाइट पर जाकर tower installation के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, इसके बाद Tower लगाने वाली Team आपके जमीन के पास आकर आपके जगह का निरिक्षण करती हैं, अगर उनको लगता हैं की यहाँ सच एक टावर की जरुरत हैं, तो उसके बाद वो आपके जमीन पर टावर लगाने का काम शुरू कर देती हैं |

भारत में भी ऐसे बहुत सारी Company हैं जो लोगो के खाली जमीन, या माकान पर मोबाइल टावर लगाने का काम करती हैं, हम ऐसे ही कुछ Company के नाम आप[को यहाँ निचे बता रहे हैं, आप इन Company के वेबसाइट पर जाकर मोबाइल टावर लगाने के लिए Online Apply कर सकते हैं |

मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी का नाम

  • ATC Towers 
  • Bharati Infratel Limited
  • Indus Towers
  • BSNL Towers Limited
  • Vodafone Idea Tower Group
  • Tata Communications Limited
  • HFCL Tower Company
  • Mahanagar Telephone Nigam Limited
  • Tower Vision India Pvt. Ltd
  • Tejas Network Pvt. Ltd
  • Reliance Tower Company Group

????????????कृपया ध्यान दे – अपने खाली जमीन पर मोबाइल टावर को लगाने के लिए आप ऊपर दिए गए कंपनी के नाम को गूगल कर सकते हैं, तथा वहां से आप इनके Official Website पर जाकर मोबाइल टावर लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ,

#2. जमीन पर मकान, रूम बनाकर पैसे कमाए

अगर आपका जमीन किसी शहर के नज़दीक या गाँव में किसी मार्किट के नज़दीक हैं, तो आप अपने खाली जमीन पर मकान बनाकर अपने जमीन से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं, आपको तो मालूम ही हैं की आज के समय में जब लोग गाँव से बहार पैसे कमाने के लिए जाते हैं तो वहां पर किराए पर मकान लेकर रहते हैं, ऐसे में अगर आपके पास उचित पैसा हैं जिससे आप एक बढ़िया मकान बना सके |

तो आप आप खाली जमीन पर किराये पर देने वाला मकान बना सकते हैं, इसके बाद आप परदेशियो को किराए पर माकान देकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं,

ऐसे ही अगर आपका जमीन गाँव के किसी मार्किट के बिलकुल नज़दीक हैं, तो आप वहां पर दुकान खोलने लायक, या कोई बिजनेस करने लायक मकान बना सकते हैं,

जब आप किसी मार्किट में मकान बना लेंगे तो बहुत सारे लोग मार्किट में अपना दुकान , या बिजनेस करने के लिए आपसे किराये पर मकान लेंगे, जिससे आपकी कमाई होगी | और इस प्रकार आप खाली जमीन पर मकान बनाकर और उसे किराया पर देकर पैसे कमा पाएंगे |

यह भी पढ़े

खाली जमीन पर मकान बनाकर पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#3. खाली जमीन पर मुर्गा फॉर्म खोलकर पैसे कमाए

अगर आपका कोई खाली जमीन हैं तो आप उसपर मुर्गा फ्रॉम जिसे हम लोग पोल्ट्री फार्म भी कहते हैं वो खोल सकते हैं, आपको तो मालूम ही हैं की आज के समय में लोगो को चिकन खाना कितना पसंद हैं, लोग बड़े चाव से चिकन को खरीदकर उसे अच्छी तरह से बना कर खाते हैं , ऐसे में अगर आपका कही पर खाली जमीन या खेत हैं तो आप ऊपर एक बढ़िया सा मुर्गा फ़ार्म का सेटअप कर सकते हैं |

मेरे ख्याल से आपको मुर्गी फार्म खोलने में मात्र ₹50000/ से ₹150000 तक का खर्चा आ सकता हैं, लेकिन अगर आपके पास इतना पैसा नहीं हैं तो आप अपने मुर्गी फार्म के बिजनेस को छोटे पैमाने पर भी शुरू कर सकते हैं,

अगर आप एक छोटे पैमाने पर अपने खाली खेत में मुर्गी फार्म खोलते हैं, तो इसमें आपको अधिक से अधिक ₹50000 तह ही ख़र्चा आएगा, और अगर आपका यह बिजनेस चल जाता हैं तो आप इससे महीने के 2 लाख से ज्यादा आराम से कमा लेंगे |

तो दोस्तों खाली जमीन से पैसे कमाने का तीसरा तरिका यह भी हैं, की आप अपने जमीन पर एक मुर्गी फार्म खोल दे, इससे आप दो तरीको से पैसे कमा सकते हैं (1) पहला तरिका तो यही हैं की आप मुर्गे या उसके अंडे को बेच सकते हैं | (2) और इससे पैसे कमाने का दूसरा तरिका यही हैं की आप मुर्गे के मलमूत्र को भी बेच सकते हैं,

आपको बता दे की मुर्गे का मलमूत्र का इस्तेमाल किसी भी खेत को उपजवार बनाने के लिए किया जाता हैं | जिसे किसान भाई लोग बड़े चाव से खरीदकर अपने खेतो में मिलाते हैं | तो अगर अपने जमीन से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने खाली जमीन पर मुर्गी फार्म का बिजनेस कर सकते हैं |

????????नोट कीजिये दोस्तों – क्या आप एक अनपढ़ आदमी हैं, तो आपके लिए हमारे पास 10 से भी ज्यादा ऐसे काम हैं, जिसे करके आप महीने के ₹50000 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं, अगर आप इन तरीको के बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं, तो मैं आपको सुझाव दूंगा , की आप जल्द से जल्द हमारा पोस्ट ” अनपढ़ आदमी पैसे कैसे कमाए ” को कम से कम एक बार जरुर पढ़े |

मुर्गी फार्मं खोलकर जमीन से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#4. मछली पालन करके जमीन से पैसे कमाए

आपको शायद मालूम होगा की आज कल के लोगो को मछली खाना कितना पसंद हैं, आज के समय में लोग मुर्गे से ज्यादा मछली को ही खाते हैं, ऐसे में अगर आपका कोई जमीन हैं जो खाली पड़ा हैं, तो आप उस जमीन पर एक तलाब बनाकर मछली पालन का बिजनेस कर सकते हैं |

इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 1 Lakh रूपए खर्च करने पड़ सकते हैं, लेकिन आप इस बिजनेस को मात्र 50 हजार रूपए में शुरू करने महीने के 5 लाख से अधिक कमाई कर सकते हैं | लेकिन इसके लिए जरुरी हैं की आप सही तरीके से इस बिजनेस को करें |

मैं आपको मछली पालन का एक मजेदार किस्सा सुनना चाहता हूँ, हमारे गाँव में एक युवा लड़का रहता था, वो पढने में इतना तेज़ नहीं था इसलिए उसने 10 वी की बाद अपनी पढाई छोड़ दी, उसके घरवाले हमेशा Force करते रहते थे, की बाहर जाकर कुछ कमाई कर ताकि घर अच्छे से चल सके | पर वो कहता था की मैं किसी का नौकर नहीं बनूँगा मैं खुद का का कोई बिज़नेस करूँगा |

उस लड़के पास बहुत सारी जमीन थे, जिसमे वो मछली उत्पादन करना चाहता था, बस वो बैंक से कुछ रूपए लोन लिए, और तालाब बनाने का काम शुरू कर दिया, तलाब बनाने के बाद उसने बढ़िया बढ़िया किस्म के मछली के बच्चो को खरीदकर अपने तालाब में छोड़ दिया, और आज वो युवा इसी काम से महीने के लगभग 2 लाख से ज्यादा कमा रहा हैं | तो ऐसे ही अगर आपका कोई जमीन खाली हैं तो आप उसपर मछली उत्पादन का काम करके अपने जमीन की मदद से महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं |

मछली उत्पादन करके जमीन से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



यह भी पढ़े

#5. केला की खेती करके जमीन से पैसे कमाए

आप अपने खाली जमीन पर केले की खेती करके भी पैसे कमा सकते हैं, आपको तो शायद मालूम ही होगा की लोगो केला को सब्जी के रूप में भी खाते है, और फल के रूप में भी खाते हैं, जो केला पक्का रहता हैं लोग उसे सब्जी बनाकर खा लेते हैं, वही हो केला पक्का रहता हैं लोग उसे फल के रूप में खा लेते हैं | केला उन फलो में भी शामिल हैं, जो आज के समय में सबसे अधिक दामों पर बेचे जाते हैं |

ऐसे में अगर आपके पास कोई खाली जमीन हैं तो आप उसपर केले की खेती करके महीने के 50 हजार रूपए से ज्यादा बसे ही आसानी से कमा सकते हैं, बस इसके लिए आपको बढ़िया क्वालिटी वाला केले के पेड़ को लगाना होगा, इसके बाद जब आपका केला हो जाए तब आप उसे कच्चा या पक्का बेचकर पैसे कमा सकते हैं |

केला की खेती करके जमीन से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#6. जमीन की खरीद बिक्री करके पैसे कमाए

अगर आपके पास थोड़े बहुत पैसे हैं, तो जिस तरह लोग अपने पैसे को शेयर मार्किट में लगाकर पैसे कमाते हैं, ठीक उसी प्रकार आप अपने पैसे को जमीन में लगा कर पैसे कमा सकते हैं,

अब आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में बताने से पहले हम आपको कुछ बताना चाहते हैं, दोस्तों आपको तो मालूम ही होगा की आज के समय में जमीन का भाव कितने तेज़ी से बढ़ रहा हैं, जो जमीन पहले 10 हजार का मिलती थी, आज वही जमीन 50 हजार का मिलती हैं |

तो ऐसे में अगर आप भी जमीन से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सस्ते दामों में जमीन को खरीदकर उसे अन्य लोगो को अधिक दामों में बेच सकते हैं , उदहारण के लिए इस वर्ष यानि 2022 में कही 20 हजार का जमीन खरीदते हैं, तो 2023 आते आते उसी जमीन को आप 50 हजार में बेच सकते हैं | हालाँकि अगर आप इस काम से और ज्यादा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो आप 3 या 4 साल बाद भी अपने जमीन को बेच सकते हैं |

जमीन की खरीद बिक्री करके पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#7. खाली जमीन पर पेट्रोल पंप खोलकर पैसे कमाए

अगर आपकी किसी रोड के सामने खाली जमीन हैं, तो आप उसपर एक पेट्रोल पंप खोलकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं, आप तो जानते ही होंगे की आज के समय में लगभग हर घर में कोई ना कोई गाड़ी हैं, और आज के समय तो हर युवा मोटरसाइकिल पर अपना सवारी निकलता हैं, जिसके परिणाम स्वरूप आज के समय में लगभग हर दिन करोड़ो लोग अपने गाड़ियों में तेल भरवाते हैं |

और यह बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस भी हैं , तो ऐसे में अगर आपका भी किसी सड़क के किनारे खाली जमीन हैं, तो मेरे ख्याल से आपको अपने जमीन की मदद से पैसे कमाने के लिए एक पेट्रोल पंप खोल देना चाहिए, क्योंकि अगर आपका जमीन किसी अच्छी जगह पर हैं मतलब किसी ऐसे सड़क के पास जिसपर हमेशा लाखों लोग यात्रा करते हैं,

तो आप इस बिजनेस की मदद से महीने के 2 लाख से ज्यादा रूपए कमा सकते हैं | और अगर आपने पेट्रोल पंप खोलकर अपने ज़मीन से पैसे कमाने का पूरा मन बना लिया हैं, तो इसके बारे में अधिक जानकारी को जानने के लिए आप निचे दिए गए Guide Video को देख सकते हैं, जिसमे हमने बताया हैं की किस तरह आप अपने खाली जमीन पर एक पेट्रोल पंप खोल सकते हैं |

खाली जमीन पर पेट्रोल पंप खोलकर पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#8. ढाबा खोलकर जमीन से पैसे कमाए

वैसे अगर आपका खाली जमीन किसी सड़क या हाईवे के किनारे हैं, तो आप अपने जमीन पर एक ढाबा खोलकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं, आपको बता दे की आज के समय में लोग कितना ज्यादा Travel करते हैं,

उनमे से करीब 50% लोग सडक के सहारे ही अपनी यात्रा को पूरा करते हैं, आपको शायद यह भी मालूम हो की अभी के समय में जितने सारे भी कंपनी हैं उनके माल का Transport सड़क पर चलने वाली गाडियों से ही होता हैं |

ऐसे में एक बहुत सारे ऐसे लोग जो किसी ना किसी तरह परिवहन से जुड़े हैं, वो सुबह के नास्ते से लेकर रात को डिनर का खंबा खाने के लिए ढाबा के भरोसे ही रहते हैं,

क्योंकि हमारे देश भारत में ऐसे कम ही लोग मौजूद हैं, जो Travle करते समय घर का खाना खाते है, ऐसे में अगर आपका सड़क या हाई वे के किनारे कही खाली जमीन हैं, तो आप उसपर ढाबा का बिजनेस करके महीने के लाखों रूपए कमाना शुरू कर सकते हैं |

???????? नोट कीजिये – अगर आप अपने खाली जमीन पर होटल या ढाबा को खोलकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप एक्ज बार हमारा पोस्ट ” रेस्टोरेंट्स कैसे खोले ” को जरुर पढ़े

ढाबा खोलकर जमीन से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#9. जमीन पर Hoarding Board लगवाकर पैसे कमाए

अगर आप कही यात्रा करने गए हैं, तो आपने देखा होगा की सड़क के किनारे किनारे लोहे के Board पर किसी कंपनी का पोस्टर या किसी राजनीतिक पार्टी का चुनाव का पोस्टर लगा होता हैं, दरअसल इस Business को हम Hoarding Business कहते हैं |

तो अगर आपका जमीन भीड़ भाड़ वाले इलाके में हैं, या किसी सड़क के किनारे हैं, तो आप अपने खाली जमीन पर किसी कंपनी का hoarding board लगाकर महीने के 15 से 20 हजार रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं, अब दोस्तों Hoarding Board लगाने के लिए भी आपके पास कुल 2 तरीके हैं |

पहला तरिका यह हैं, की आप खुद hoarding Business को शुरू कर ले, जब आप अपना खुद का hoarding business को शुरू कर लेंगे, तो आपके पास बहुत सारी कंपनी के ऑफर आने लगेगा, इसमे आपको Company से Per Month के हिस्साब से Charge करना होगा |

लेकिन Hoarding Business को शुरू करने के लिए, आपको अपने लोकल गवर्मेंट से मिलना होगा, और hoarding business का लाइसेंस बनाना होगा, जिसमे आपका बहुत समय बरबाद होगा |

इसलिए अगर आप चाहे तो आप दुसरे तरीके से भी अपने खाली जमीन पर hoarding board को लगाकर पैसे कमा सकते हैं, इसमे आपको उस कंपनी से मिलना होगा, जो आपके एरिया में hoarding board लगाने का काम करती हैं, आपको उनसे मिलकर कहना होगा,

की हमारे पास एक बहुत बढ़िया जगह हैं, जहाँ पर आप एक hoarding board को लगा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको मुझे कुछ पैसे देने होंगे |

तो दोस्तों कुल मिलाकर अगर आपके पास सड़क या भीड़ भाड़ वाले इलाके में खाली जमीन हैं, तो आप उसपर किसी Company के hoarding Board को लगाकर महीने के 15 से 20 हजार रूपए बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |

खाली जमीन पर Hoarding Board को लगाकर पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी ” जमीन से पैसे कैसे कमाए ” आपको बहुत पसंद आयी होगी, और अब आप जमीन से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जान गएँ होंगे, मेरी हमेशा से यही कोशिश रही हैं की मैं आप लोगो को Jameen Se Paise Kaise Kamaye के बारे में अच्छे से समझा सकू |

मुझे बिस्वास हैं की मेरे बताये गए जमीन से पैसे कमाने के तरीके से आप भी एक ना एक दिन ढेर सारा पैसे कमाएंगे, अब दोस्तों यह ओइस्त आपको कैसा लगा इसकी जानकारी आप हमें निचे कमेन्ट बॉक्स में दे सकते हैं,

इसके अलावा अगर आपके मन में अभे भी जमीन से पैसे कमाने से सबंधित कोई सवाल हैं तो आप उस सवाल को भी निचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपके सवाल का जबाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे, यहाँ आप कुछ जमीन से पैसे कमाने के बारे में कुछ महत्वपर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं |

FAQ – जमीन से पैसे कैसे कमाए

जमीन से कितना पैसा कमा सकते हैं?

यह आप पर निर्भर करता हैं की आप अपने जमीन पर कौन सा बिजनेस कर रहे हैं, जैसे अगर आप अपने खाली जमीन पर मुर्गी फार्म, मछली पालन जैसे बिजनेस को कर रहे हैं, तो आप इससे महीने के 5 लाख से अधिक बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |

जमीन से अनपढ़ पैसे कैसे कमाए

अनपढ़ आदमी अपने जमीन पर केले की खेती करके अधिक पैसे कमा सकते है, इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप अनपढ़ व्यक्ति पैसे कैसे कमाए को जरुर पढ़े |

खाली पड़ी जमीन का उपयोग कैसे करें?

चुकी आजकल के लोगो को मछली खाना बहुत पसंद होता हैं, इसलिए अगर आप चाहे तो आप अपने खाली जामीन पर मछली पालन का बिजनेस को शुरू कर सकते हैं |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

Leave a Comment