2024 में कंटेंट राइटिंग करके पैसे कैसे कमाए , ( 7 सबसे आसान तरीके )

Content Writing Se Paise Kaise Kamaye – आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके आ गए हैं , जिसके जरिये हम घर बैठे इतना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं , जितना पैसा हम जॉब करके भी नहीं कमा सकते |

आज के इस पोस्ट में हम ऑनलाइन पैसे कमाने के एक ऐसे ही तरीके के बारे में बात करने जा रहे हैं , जिसके जरिये मैंने एक महीने में 50000 रुपए की कमाई की थी |

उस तरीके का नाम Content Writing हैं , तो अगर आप एक Content Writer बनकर ऑनलाइन Money Earn करना चाहते हैं ,

तो मैं आपको Personally Recommend करूँगा की आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक Carefully पढ़िए , ताकि आप भी कंटेंट राइटर बनकर घर बैठे पैसे कमा सके ,

✅सुन्दर WIFE चाहिए ना – तो अभी हमारे पोस्ट ( पैसा कमाने वाला एप का लिस्ट 2024 ) को पढ़कर ऐसे Earning Apps को डाउनलोड कीजिये , जिससे आप महीने के ₹25000 की कमाई बड़े ही आसानी से कर सकते हैं |

Table of Contents

कंटेंट राइटिंग क्या होता हैं ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें दोस्तों , की जब आप किसी टॉपिक पर अपना विचार लिखते हैं , तो इसी चीज को Content Writing करना कहाँ जाता है |

जिस तरह YouTuber Video के Format में लोगों को किसी चीज के बारे में जानकारी देते हैं , वैसे ही Content Writer Text लिखकर किसी टॉपिक के बारे में लोगों को जानकारी देते हैं |

जैसा आप मेरा ही उदाहरण ले लीजिए , मैं अभी Content Writing Se Paise Kaise Kamaye टॉपिक पर आर्टिकल लिखकर आपको जानकारी दे रहा हूँ |

तो मेरे इस लिखने की काम को आप कंटेंट राइटिंग के काम कह सकते हैं , उम्मीद है की अब आप समझ गए होंगे की आखिर कंटेंट राइटिंग क्या होता है |

यह भी पढ़े

कंटेंट राइटिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता हैं?

अगर हम अपने देश इंडिया की बात करें, तो यहाँ पर एक Fresher Content Writer हर महीने ₹12000 तक की कमाई बड़े ही आसानी से कर सकता हैं |

और कंटेंट राइटिंग एक ऐसा फिल्ड हैं , जिसमे अनुभव बढ़ने के साथ साथ आपकी सैलरी भी बढती हैं तो अगर आप काफी दिन कंटेंट राइटिंग का काम करने के बाद एक अच्छा अनुभवी कंटेंट राइटर बन जाते हैं |

तो आप इस फील्ड से हर महीने 40000 रुपए की भी कमाई कर सकते हैं |

वैसे दोस्तों कंटेंट राइटिंग का काम करके आप कितना पैसा कमा सकते हैं , आज के समय में यह बात निम्नलिखित फैक्टर पर निर्भर करता हैं |

आप कौन सी भाषा में कंटेंट राइटिंग का काम कर रहे है |

अगर आप हिंदी भाषा जैसे किसी National Language में कंटेंट राइटिंग का काम करते हैं , तो इसमें आपकी काफी कम रुपए दिए जाते हैं |

वही अगर आप English में कंटेंट राइटिंग का काम करते हैं , तो इसमें आपको काफी ज्यादा रुपए दिए जाते हैं | आमतौर पर जब आप इंग्लिश भाषा में Content Writing का काम करने ले लिए जाते हैं |

तो आपको Foreign Country के Client मिलते हैं , जो आपको डॉलर में पेमेंट करते हैं | अगर आप उनके लिए 1000 Word का भी कोई कंटेंट लिख देते हैं |

तो उसके बदले में $5 से $6 पे कर देते हैं |

किसके लिए काम कर रहे हैं ?

अब दोस्तों कंटेंट राइटिंग से आप कितना कमाई कर सकते हैं , यह बात इस चीज पर भी निर्भर करती हैं की आखिर आप किसके लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहे हैं |

उदाहरण के लिए अगर आप दुसरे लोगो के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहे हैं , तो इसमें आपकी कमाई लिमिट होगी ,

लेकिन वही अगर आप एक ब्लॉग बनाकर खुद के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहे हैं , तो उसमे आपका ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक आएगा उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी |

एक ब्लॉग बनाकर किस तरह से आप पैसे कमा सकते हैं , इसके बारे में हम आपको आगे बताएँगे

????कंटेंट राइटिंग से कमाई को कोई लिमिट नहीं – कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के कुछ ऐसे भी तरीके हैं , जिसमे कमाई को कोई लिमिट ही नहीं हैं , उदहारण के लिए ब्लॉग्गिंग कंटेंट राइटिंग से पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका हैं , जिसमे जितना ज्यादा आपको ट्रैफिक मिलेगा आपकी उतनी ही अधिक कमाई होगी |

यह भी पढ़िए

कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए ~ ( सबसे आसान तरीके )

अब दोस्तों यहाँ नीचे हम आपको Content Writing से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में STEP BY STEP बता रहे हैं , जिनके जरिये आप कंटेंट राइटिंग का काम करके घर बैठे इनकम कर सकते हैं ,

#1. जॉब करके कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाइए

इंडिया में रहने वाले 40% कंटेंट राइटर कंपनी में कंटेंट राइटिंग का जॉब करके पैसे कमाते हैं , इंडिया में ऐसी बहुत सारी कंपनी हैं जो मार्केटिंग के लिए कंटेंट को बनाती हैं ,

जिसके लिए उन्हें कंटेंट राइटर की जरुरत होती हैं , इन कंपनी में Byjus , Adda247 जैसी बड़ी कंपनी का नाम भी शामिल हैं ,

ये दोनों कंपनी में आप चाहे तो घर बैठे ही Content Writing का जॉब कर सकते हैं , या चाहे तो इनके ऑफिस में बैठकर भी कंटेंट राइटिंग का जॉब कर सकते हैं ,

बस जॉब अप्लाई करने के लिए आपको इनके Career Website पर जाना होगा , और देखना होगा की क्या Content Writing से सबंधित को Job की Requirement हैं , .

अगर Content Writer की Requirement हैं तो आप वही से जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ,

कंटेंट राइटिंग का जॉब कैसे मिलेगा

अब दोस्तों अगर आपको कंटेंट राइटिंग का जॉब करनी हैं , तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Indeed Job Search App और Apna App को डाउनलोड कर लेना हैं ,

यह दोनों Job Searching Application हैं जिसके जरिये आप कंटेंट राइटिंग के जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ,

आपको बता दे की आज के समय में जितने भी इंडियन कंपनी हैं , उनमे जब भी कंटेंट राइटिंग से सबंधित जॉब Position खाली रहता हैं ,

तो वो इन Job Searching Application पर जॉब पोस्ट कर देते हैं , जहाँ से आप उन जॉब को ऑनलाइन अप्लाई करके जॉब पा सकते हैं ,

????गेम खेलकर पैसे कमाइए – क्या आप GAME खेलकर फ्री में पैसे कमाना चाहते हैं , तो भैया जी देरी मत कीजिये अभी हमारे पोस्ट ( गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए ) और ( पैसा कमाने वाला गेम ) को पढ़िए |

#2. respin.iisc.ac.in वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर पैसे कमाइए

आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की  respin.iisc.ac.in एक सरकारी वेबसाइट हैं , जिसे IISC Bangalore Science Collage के द्वारा चलाया जाता हैं ,

अगर आप घर बैठे कंटेंट राइटिंग का जॉब करना चाहते हैं , तो यह वेबसाइट आपके लिए एक बेस्ट आप्शन हैं , और चुकी यह एक सरकारी वेबसाइट हैं तो अगर आप यहाँ कंटेंट राइटिंग का काम करते हैं ,

तो आपको सैलरी भी अच्छी मिलेगी , वैसे आपको बता दे की इस वेबसाइट के पीछे काम कर रही IISC Bangalore Science Collage एक AI Voice Assistant पर काम कर रही हैं ,

इनका लक्ष्य एक ऐसे AI Voice Assistant App को बनाना हैं , जो भारत में बोले जाने वाली सभी भाषाओं को समझ सके और उन्ही भाषा में जबाब दे सके ,

क्योंकि आज के समय में जितने भी AI Assistant App हैं उदहारण के लिए Google Assistant , Alexa वो भारत के Local Language को नहीं समझते हैं ,

respin.iisc.ac.in वेबसाइट पर आप Content Writing के आलवा Speech Recording and Transcription, Sentence Composition इत्यादि जैसे जॉब को भी कर सकते हैं ,

respin.iisc.ac.in वेबसाइट पर कंटेंट राइटिंग का जॉब कैसे मिलेगा

अब अगर आपको respin.iisc.ac.in वेबसाइट पर कंटेंट राइटिंग का जॉब कर पैसा कमाना हैं , तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ,

इसके बाद आपको कंटेंट राइटर के आप्शन को चुनकर जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा ,

अब अगर आपको Respin वेबसाइट के जरिये कंटेंट राइटिंग का काम करके पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी चाहिए , और अगर आप यह भी जानना चाहते हैं की इस वेबसाइट के जरिये कंटेंट राइटिंग के जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें |

तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप हमारा पोस्ट ( respin.iisc.ac.in क्या है ) को पढ़िए इस पोस्ट में हमने इस वेबसाइट के बारे में पुरी जानकारी दी हैं ,

#3. Blogging शुरू करके कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाइए

Blogging ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है , जिससे कमाई को कोई लिमिट नहीं हैं आपके ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा आप अपने ब्लॉग से उतना ही अधिक पैसे कमा पाएंगे , इसलिए दोस्तों अगर आप कंटेंट राइटिंग का काम करके महीने के लाखों रुपए से ज्यादा की कमाई करना चाहते हैं ,

तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप Blogging के Business को शुरू कीजिए , वैसे अगर आप ब्लॉग्गिंग के बारे ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है |

तो आपको बता दे की Blogging के बिजनेस में आपको एक ब्लॉग बनाकर उस पर तरह तरह के टॉपिक पर कंटेंट को लिखना होता है ,

उदाहरण के लिए आप हमारे Earnwithsonu Blog को देख सकते हैं , जिसमे हम हमेशा पैसे कमाने और जॉब से संबंधित नए नए कंटेंट को लिखते रहते हैं ,

अब अगर आपको यह जानना हैं की आखिर किस तरह हम एक Blog को बना सकते हैं और आखिर एक ब्लॉग बनाते समय हमें किन किन बातों का खाश ख्याल रखना चाहिए , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की आप हमारा पोस्ट ( Blog Kaise Banaye ) को पढ़िए |

????ब्लॉग्गिंग से कमाई कैसे होगी – आपको बता दे की Blogging का बिजनेस करके आप 6 से भी ज्यादा तरीकों से पैसे कमा सकते हैं , अगर आपको इन तरीकों के बारे में जानना हैं , तो मैं आपको Highly Recommend करूँगा की आप हमारा पोस्ट ( Blogging Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़िए |

#4. Quora पर कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाइए

वैसे अगर आप Quora का नाम पहली बार सुन रहे हैं , तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Quora एक Question Answer वेबसाइट हैं ,

जहाँ पर कोई भी व्यक्ति अपना सवाल पूछ सकता है , तथा दूसरा कोई भी व्यक्ति उसके सवाल का जवाब दे सकता हैं ,

मैंने खुद इस वेबसाइट के जरिये एक महीने के अन्दर अन्दर 10 हजार रुपए की कमाई की थी ( बात जुलाई 2023 की हैं )

Quora के जरिये कंटेंट राइटिंग का काम करके कमाई कैसे करें

अब दोस्तों आखिर में बात आई की आप Quora पर Content Writing का काम करके पैसे कैसे कमाएंगे , तो आपको बता दे की Quora से ऑफिसियल तौर पर पैसा कमाने के लिए आपको एक Quora Space बनाना होगा

इसके बाद आपको Quora Space पर तरह तरह के टॉपिक पर कंटेंट लिखना होगा , इसके बाद आपके लिखे गए Content पर जितना View आएगा उसी के According Quora आपको डॉलर में पैसे देगा |

जिसे आप बैंक ट्रांसफर के जरिये Quora से निकाल सकते हैं , इसके अलावा अगर आप Quora पर कंटेंट राइटिंग करके तरह तरह के सवालों के अच्छे से जवाब देते हैं ,

तो आप एफिलिएट मार्केटिंग , E-Book Selling जैसे तरीकों के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं 

यहाँ नीचे दिए गए YouTube Video को देखकर आप Quora से पैसे कमाने के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं |


यह भी पढ़िए

#5. खुद का E-Book बनाकर पैसे कमाइए

आप अपना खुद का E-Book लिखकर भी अपने कंटेंट राइटिंग की कला से पैसे कमा सकते हैं , मैं खुद पिछले 10 दिनों से EBook Sell करके पैसे कमा रहा हूँ , अब अगर आपको मालूम नहीं हैं की आखिर EBook क्या होता है तो आपको बता दे की EBook डिजिटल किताब होता हैं ,

जिसे हम PDF Format में अपने मोबाइल या लैपटॉप में पढ़ सकते हैं , E-Book सेल करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना Niches तय करना होगा ,

जिस पर आप EBook बना सके , वैसे आज के समय में इंडिया में Self Help, Lifestyle और Money से सबंधित Niches के E-Book अधिक Sell होते है ,

तो अगर आप चाहें तो इन Niches पर अपना EBook बना सकते हैं , मैंने खुद Make Money Niches पर अपना E-Book बनाता हूँ ,

यहाँ नीचे आप मेरा एक E-Book देख सकते हैं जिसका Price मैंने 49 रखा है ,

E-Book बनाकर कैसे Sell करें

आज के समय अधिकतर इंडियन जो E-Book बनाते हैं वो Instamojo के जरिये अपना E-Book Sell करते हैं , यह एक Payment Gateways Website हैं , जहाँ पर आप एक स्टोर बनाकर ऑनलाइन E-Book सेल कर सकते हैं ,

तथा अपने कस्टमर्स से ऑनलाइन ही Payment करवा सकते हैं , इसके बदले में बस आपको Instamojo को 4 से 5% का कमीशन देना पड़ता हैं ,

यानी अगर आप 100 रूपए का E-Book Sell करते हैं तो उसमें से 5 रूपए Instamojo अपना कमीशन काट लेगा , Instamojo का स्टोर किस तरह दीखता हैं ,

अगर आपको इसके बारे में जानना है तो इसके लिए आप हमारा Instamojo Store को विजिट कर सकते हैं ,

Instamojo के अलावा आप चाहे तो अपने E-Book को Amazon Kindle, Google Play Store पर भी बेच सकते हैं ,

अब अगर आपको सही में अपने कंटेंट राइटिंग के Skill से E-Book बनाकर पैसे कमाना हैं , तो मैं आपको Highly Recommend करूँगा की आप यहाँ नीचे दिए गए Guide Video को देखिये |


#6. Blogger के लिए कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए

इंडिया में आज के समय में लाखों Blogger ऐसे हैं जो अपने ब्लॉग्गिंग के बिजनेस से महीने के लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं , ऐसे में अगर आप अपने कंटेंट राइटिंग के Skill से पैसे कमाना चाहते हैं ,

तो आप इन Blogger के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं मैंने खुद अपने ब्लॉग्गिंग करियर के शुरुआती समय में दूसरे ब्लॉगर के लिए कंटेंट राइटिंग का काम किया था ,

अगर आपको हिंदी में कंटेंट राइटिंग करनी हैं तो मैं आपको सलाह दूंगा की आप हमारा पोस्ट बेस्ट हिंदी ब्लॉगर को पढ़िए इस पोस्ट में हमने इंडिया के TOP Hindi Blogger के बारे में बताया हैं ,

जिन्हें हमेशा अच्छे Content Writer की जरुरत होती हैं ,

ब्लॉगर के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कैसे शुरू करें

इसके लिए सबसे पहले आपको Blogger के ब्लॉग के Contact Us Page में जाकर उसका ईमेल आईडी कॉपी करना है , फिर आपको कंटेंट राइटिंग जॉब के लिए Email लिखना है ,

Email आपको प्रोफेशनल तरीके से लिखना हैं , तथा ईमेल में आपको अपना सैंपल आर्टिकल भी देना है ,

अगर आपको कंटेंट राइटिंग के जॉब के ईमेल लिखना नहीं आता है ,तो आप यहाँ क्लिक करके Email Format देख सकते हैं ,

????नोट कीजिये – मैंने भी अपना एक कंटेंट राइटर रखा हैं , जो हमारे लिए कंटेंट लिखकर हर महीने लगभग 15 हजार रूपए कमा लेता हैं |

#7. फ्रीलांसिंग करके कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाइए

अपने कंटेंट राइटिंग के स्किल से पैसे कमाने के लिए आप चाहे तो फ्रीलांसिंग भी कर सकते हैं , मैंने हाल में ही Fiverr जो की एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है . इसपर हमने हिंदी कंटेंट राइटर का Charge देखा ,

हमने पाया की Fiverr पर मौजूद कंटेंट राइटर 1000 Word के आर्टिकल लिखने के लिए 500 से 800 रुपए तक Charge कर रहे हैं और उन्हें रेगुलर काम भी मिल रहा है ,

यहाँ नीचे आप Fiverr वेबसाइट का एक Screenshots में हिंदी कंटेंट राइटर के Fees को देख सकते हैं ,

ऊपर दिए गए Image में आप देख पा रहे होंगे की किस तरह Fiverr पर मौजूद फ्रीलांसर हिंदी में कंटेंट लिखने के लिए Per 1000 Word 500 से 800 रुपए तक चार्ज कर रहे हैं ,

तो अगर आप भी अपने कंटेंट राइटिंग के Skill से पैसे कमाना चाहते हैं , तो मैं आपको सुझाव दूंगा की आप फ्रीलांसिंग करना शुरू कर दे ,

फ्रीलांसिंग करने के लिए आप Fiverr , Upwork , जैसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट से जुड़ सकते हैं ,

????नोट करिए भैया – तो अब तक हमने आपको कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के कुल 7 तरीकों के बारे में बता दिया हैं, फिलहाल हमें कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के इतने ही तरीके के बारे में मालूम हैं लेकिन हमें जैसे ही किसी नए तरीके के बारे में मालूम पड़ता हैं , हम उसके बारे में भी इस पोस्ट में बता देंगे |

कंटेंट राइटिंग के जॉब में सैलरी किस Bases पर मिलती है ?

आपको बता दे दोस्तों की कंटेंट राइटिंग के जॉब में आपको सैलरी दो Bases पर मिलती है जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं ,

  • सैलरी Bases पर
  • Per Word के Bases पर

इनमें आपको दो तरीके से काम मिलता है। जिससे आपकी सैलरी काम या ज्यादा भी हो सकती है।

#1. Salary Base पर 

अगर आप किसी कंपनी में कंटेंट राइटिंग के जॉब के लिए Online Apply करते हैं , तो इस बात का High Chance हैं की आपको कंपनी Salary Bases पर रखे ,

जब आप सैलरी बेसेस पर कंटेंट राइटिंग का जॉब करते हैं तो बाकी कर्मचारियों की तरह आपको भी महीने के अंत में Payment दिया जायेगा ,

अगर आप एक Fresher Content Writer हैं तो सैलरी बेसेस पर काम करते हुए आप ₹8000 का पेमेंट हर महीने बड़े ही आसानी से पा सकते हैं ,

मुझे Personally Salary Bases का जॉब पसंद नहीं है क्योंकि इसमें हम कितना भी कंटेंट क्यों ना लिख ले हमारी कमाई एक लिमिट में ही होगी |

वही Per Word के Basis पर अगर हम काम करते हैं तो जितना ज्यादा Word का हम कंटेंट लिखेंगे हमारी उतनी ही अधिक कमाई होगी |

#2. Per Word के Basis पर

अगर आप किसी Blogger के लिए कंटेंट राइटिंग का जॉब करते हैं तो वो लोग अधिकतर टाइम आपको PPW के Basis पर ही काम देते हैं ,

PPW का मतलब हैं Paise Per Word यानी की आप एक Word लिखने के लिए कितना पैसा Charge करते हैं

शुरुआती समय में आपको 0.05 PPW लेना चाहिए यानी कि अगर आप 1000 शब्द का आर्टिकल लिख रहे हैं तो आपको इसके ₹50 मिलेंगे।

लेकिन अगर आपको लगता है कि आप लेख को लिखने में अनुभव हो गया है ,

और आपके लिखे गए आर्टिकल Search Engine में Rank भी कर रहे हैं तो आप धीरे धीरे अपने Charge को भी बढ़ा सकते हैं ,

हिंदी कंटेंट राइटिंग जॉब्स फ्रॉम होम

अगर आपको हिंदी भाषा में कंटेंट राइटिंग का जॉब वो भी Work From Home चाहिए तो आप respin.ac.in वेबसाइट के जरिये कंटेंट राइटिंग जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ,

यह एक सरकारी वेबसाइट है जो आपको घर बैठे कंटेंट राइटिंग का जॉब दे सकती हैं ,

इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप अभी हमारा पोस्ट ( respin.iisc.ac.in वेबसाइट क्या है, घर बैठे सरकारी जॉब को करें ) को पढ़िए |

Earnwithsonu के लिए कंटेंट राइटिंग का जॉब कैसे करें

अगर आप हमारे ब्लॉग के लिए Content Writing का काम करके पैसे कमाना चाहते हैं , तो आप हमारे ऑफिसियल ईमेल आईडी Litehindi@gmail.com पर हमें Contact कर सकते हैं ,

हमें Email के जरिये कांटेक्ट लिखते समय आप अपना Sample तथा Fees जरूर भेजिए , अगर आपका लिखा गया कंटेंट हमें पसंद आता हैं और हमारे पास कंटेंट राइटर की जॉब खाली होगी ,

तो हम आपको जॉब पर रख लेंगे , हमारे साथ कंटेंट राइटिंग का जॉब करके आप हर महीने कम से कम 5 हजार महीने की कमाई कर सकते हैं ,

हमें Email करने से पहले जान ले की हम सिर्फ Make Money , Job और सोशल मीडिया Niches पर कंटेंट लिखने वाले ही राइटर को Hire करते हैं ,

क्योंकि Earnwithsonu.com पर हम इन्ही टॉपिक पर कंटेंट को लिखते हैं ,

क्या कंटेंट राइटिंग आपको अमीर बना सकती है?

हाँ इस बात में कोई शक नहीं हैं अगर आप खुद का एक ब्लॉग बनाकर उसपर कंटेंट राइटिंग करना शुरू कर देते हैं , तो आप महीने के लाखों रुपए तक की कमाई कर सकते हैं यह बात मैं खुद के अनुभव के आधार पर बता रहा हूँ ,

कंटेंट राइटिंग कैसे सीखें

अगर आपको प्रोफेशनल कंटेंट राइटिंग के बारे में सीखना है तो Wscube Tech YouTube Channel पर Upload किया गया कंटेंट राइटिंग कोर्स के विडियो को देख सकते हैं , 4 घंटे के इस विडियो में आपको कंटेंट राइटिंग के बारे में Beginner से Pro तक के बारे में जानकारी दी गई है ,

यहाँ नीचे आप उस YouTube Video को देख सकते हैं ,


यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Content Writing Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी देते हुए कुल 7 ऐसे तरीकों के बारे में बताया है , जिसके जरिये आप अपने कंटेंट राइटिंग स्किल से पैसा कमा सकते हैं ,

हमें उम्मीद है की हमारे द्वारा लिखी गई यह जानकारी आपको बहुत पसंद आयी होगी , अब वैसे तो दोस्तों हमने इस पोस्ट को लिखते समय पूरी कोशिश की हैं की आपको कंटेंट राइटिंग से संबंधित सवालों के बारे में पूरी जानकारी को दे सके .

लेकिन इस पोस्ट को पढने के बाद आपके मन में कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए से संबंधित अभी भी कोई सवाल हैं , तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ,

हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देंगे |

FAQ – Content Writing Se Paise Kaise Kamaye

कंटेंट राइटिंग इंटर्नशिप क्या है?

कंटेंट राइटिंग इंटर्नशिप में आपको कुछ महीने या कुछ साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर कंटेंट राइटर का जॉब मिलता है, समय पूरा होने के बाद आपकी इंटर्नशिप पूरी हो जाती हैं.

सोशल मीडिया कंटेंट राइटर कैसे बने?

सोशल मीडिया कंटेंट राइटर बनने के लिए आपको किसी Social Media Influencer को संपर्क करना है, आपको उन्ही लोगो को संपर्क करना है, जहाँ पर आपको कंटेंट राइटर का जॉब मिलने का आशा हो.

how much do content writers charge per word in india

इंडिया में काम कर रहे Content Writer Per Word ₹0.05 लेकर ₹5 तक चार्ज करते हैं ,

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

5 thoughts on “2024 में कंटेंट राइटिंग करके पैसे कैसे कमाए , ( 7 सबसे आसान तरीके )”

Leave a Comment