OneCode ( Zet ) App से पैसे कैसे कमाए ( डेली ₹500 कमाइए )

दोस्तों Zet App जिसका पुराना नाम Onecode App हैं , यह एक ऐसा पैसा कमाने वाला एप जिसके जरिये आप दुसरे लोगो को Credit Card या लोन दिलाकर कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं ,

आपकी जानकारी के लिए बता दें दोस्तों की यह एप बहुत सारे Financial Company के साथ मिलकर काम करता हैं , आप तो जानते ही आज के समय में जितने भी Banks या अन्य कोई प्रकार की Financial हैं |

उनकी कमाई का मुख्य हिस्सा Credit Card और Loan ही हैं |

इसलिए आज के समय में हर एक Bank चाहती हैं , की लोग उनके क्रेडिट कार्ड का ज्यादा से ज्यादा USE करें और लोग हमसे ही लोन ले | जिससे हम ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमा सके |

इसी काम को आसान करने के लिए Bank तथा Financial Company Zet App के साथ काम करती हैं , बैंक इनको कहती हैं , की आप किसी भी तरह हमारे Loan Offer और Credit Card को लोगो तक पहुंचाइए |

इसके बदले में हम एक Credit Card Issue या एक लोन दिए जाने पर आपको इतना Amount Pay करेंगे |

अब Zet App Credit Card और Loan Sell करने के लिए हम जैसे लोगो को सहारा लेता हैं , मान लीजिए की Zet App में आपको SBI Bank का Credit Card दिलाने पर 500 Rupees मिलता हैं , तो इसका मतलब यह हैं , की SBI BANK ZET App को एक Credit Card Issue करने के बदले में 1000 Rupees दिया था ,

जिसमे से 500 रूपए Zet App अपने पास रख लिया , और बाकी का 500 हमको दे दिया हैं , तो आशा करते हैं की अब आप समझ गए होंगे , की आखिर Zet App कैसे काम करता हैं, और आखिर हमें यह क्रेडिट कार्ड दिलवाने या लोन दिलाने के बदले में पैसे क्यों देता हैं |

Table of Contents

Zet App Earning Proof को देखिये

यहाँ आप मेरी Zet App जिसका पुराना नाम OneCode App था , उससे होने वाली Earning का Proof देख सकते हैं, नीचे दिए गए Image में आप देख पा रहे होंगे , की मैंने अभी तक Zet App से सिर्फ 67 रूपए ही कमाए हैं ,

यह पैसे मैंने सिर्फ Zet App को Refer करके कमाया हैं , अब आप यह सोच रहे हैं , की मैंने इतना कम पैसा क्यों कमा पाया हूँ |

Zet App Earning Proof By Earnwithsonu

तो आपको बता दे की Onecode App यानि Zet App के जगह पैसे कमाने के लिए मैं Gromo App का USE करता हूँ , आपकी जानकारी के लिए बता दूं की Gromo App बिलकुल OneCode App की तरह है ।

लेकिन Gromo App , OneCode App के मुकाबले बहुत बढ़िया हैं ,

Onecode App में जहां आप दूसरे लोगो को सिर्फ Credit Card और Loan दिलाकर पैसे कमा पाते हैं,

वही Gromo App में आप दूसरे लोगो को क्रेडिट कार्ड और लोन दिलाने के साथ साथ Bank Account और डीमैट अकाउंट खोलकर भी पैसे कमा सकते हैं, हालांकि जब Onecode App नया नया मार्केट में आया था।

तो उस समय में इसमें बैंक अकाउंट ओपन करने का भी ऑप्शन था, लेकिन अभी यह ऑप्शन पूरे तरीके से हट गया हैं।

तो अगर आप हमसे पूछे की Gromo App और Onecode App में से किस ऐप का USE करना चाहिए , तो मैं आपको यही सलाह दूंगा, की आप Gromo App का USE कीजिए।

क्योंकि Zet App के मुकाबले Gromo App में पैसे कमाने के ज्यादा तरीके मौजूद हैं ,

खैर दोस्तों , चलिए अब हम आपको बिना किसी देरी के अब Onecode App से पैसे कमाने के बारे में STEP BY STEP सभी जानकारी को बता देते हैं ,

✅हम सब का एक ही मकसद हैं

अपने लाइफ का Chin Tapak Dam Dam ना करते हुए , अपने परिवार के हर ज़रूरतों को पूरा करना है, चिंता मत कीजिये घर बैठे, ऑनलाइन काम करके रोजाना ₹500 कमाइए अभी नीचे क्लिक कीजिये और जानिए कैसे!

Zet App ( Previously OneCode ) क्या हैं ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Zet App जिसका पुराना नाम Onecode App हैं , यह एक पैसा कमाने वाला एप हैं ,

इस App के जरिए आप दूसरे लोगो को किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड दिलाकर या लोन दिलाकर कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं।

उदहारण के लिए दोस्तों अगर आप Zet App के माध्यम से किसी व्यक्ति को Axis Bank का Credit Card को दिलाते हैं , तो इसके बदले में Zet App आपको ₹2100 देता हैं |

ठीक इसी प्रकार अगर आप Zet App के माध्यम से किसी व्यक्ति को लोन दिलाते हैं, तो आपको इसके बदले में 3 से 4% तक का कमीशन मिलता हैं।

यह भी पढ़िए

Zet App से पैसे कमाने के लिए क्या करें

अगर आप Zet App से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा ,

#1. सबसे पहले कस्टमर ढूंढिए

अगर आप Zet App पर मौजूद क्रेडिट कार्ड या लोन को लोगो को दिलाकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको कस्टमर ढूँढना होगा ।

जिसको इन सब चीजों को Requirement हो, कस्टमर ढूंढने के लिए आप Zet App का ID Card को प्रिंट करके उसे लोगो में बाँट सकते हैं।

जिसके बाद अगर किसी व्यक्ति को Loan या Credit Card की जरूरत होगी, तो वो आपके Card पर मौजूद नंबर पर कॉल करके बात कर लेगा ।

जैसे मैं अपनी बात करूं, तो मेरी मार्केट में ही एक साइबर कैफ़े की दुकान हैं, जिसको मेरा छोटा भाई चलाता हैं, तो हम अपने दुकान के सामने ही लिख दिए हैं , की यहां पर लोन दिलाने और क्रेडिट कार्ड दिलाने को सुविधा उपलब्ध हैं।

इससे बहुत सारे कस्टमर लोन और क्रेडिट कार्ड लेने के लिए हमारे दुकान पर चले आते हैं,

तो कुल मिलाकर दोस्तों अगर आप Zet App से मोटी कमाई करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको कस्टमर को ढूँढना हैं, जिसको आप Zet App के जरिए क्रेडिट कार्ड या लोन दिला कर पैसे कमा सके |

#2. अब कस्टमर के पास लिंक शेयर कीजिये

अब मान लीजिये की आपने ऐसे कस्टमर को ढूंढ लिया हैं , जिन्हें Credit Dard या Loan की Requirements हैं | तो इसके बाद आपको Zet App में आकर उस क्रेडिट के लिंक को या अगर कस्टमर को लोन चाहिए |

तो लोन ऑफर के लिंक को कस्टमर के पास शेयर कर देना हैं | इसके बाद कस्टमर उस लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को भरेगा और एप्लीकेशन को Submit करेगा |

#3. चुने गए सर्विस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कीजिए

जब आप कस्टमर के मोबाइल पर Link को शेयर कर देते हैं | तो अगर कस्टमर को ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने नहीं आ रहा हैं |

तो आपको खुद से सभी डिटेल्स को FILL करके अच्छे से एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर SUBMIT करना हैं | इसके बाद Company आपके कस्टमर के एप्लीकेशन को अच्छे से Review करती हैं |

इसके बाद अगर आपका Credit Card या Loan Approve हो जाता हैं , तो आपका कमीशन आपके Zet App के Wallet में आ जाता हैं |

जहाँ से आप Bank Account के जरिये काफी आसानी से अपने पैसे को निकाल सकते हैं |

उम्मीद हैं, दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे , कि आखिर Zet App से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना होगा , अगर आपके मन में अभी भी Zet App से पैसे कमाने से सबंधित कोई कंफ्यूजन हैं,

तो मैं आपको सुझाव दूंगा, की आप यहां नीचे दिए गए Guide Video को देखिए ।


Zet App Download कैसे करें

अगर आप Zet App को डाउनलोड करना चाहते हैं , तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह App आपको Google Play Store पर बहुत ही आसानी से मिल जायेगा , आप वहां से इस App को बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |

लेकिन दोस्तों , फिलहाल अगर आप IOS Users हैं , तो आप Zet App का USE नहीं कर सकते हैं , क्योंकि इसे अभी तक IOS Operating System के लिए नहीं बनाया गया हैं |

इसके आलवा दोस्तों , हम यहाँ नीचे Zet App का डायरेक्ट डाउनलोड लिंक दे रहे हैं , जिसपर क्लिक करके अगर आप Zet App को डाउनलोड करते हैं , तो आपको हमारे तरफ से कुछ EXTRA कमाई करने का मौका मिलेगा |

????यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिए – जब आप Zet App में Account बनाते हैं , तो वहां पर आपसे Referral Code माँगा जाता हैं , वहां पर आपको ” Litehindi ” लिख देना हैं , इससे आपको हमारे तरफ से कुछ Extra Earning हो जाएगी , और इससे हमें भी रेफरल का कुछ पैसा मिल जायेगा |

OneCode App पर Account कैसे बनाए?

अब वैसे तो दोस्तों Onecode App पर अकाउंट बनाने का Process बहुत आसान हैं , लेकिन अगर आपको Account बनाने में फिर भी कोई समस्या आ रही हैं |

तो आप बस यहाँ नीचे बताये गए Steps को Follow कीजिये |

1. App को Open कर Language चुने

जब आप पहली बार Winzo App को Open करते हैं , तो सबसे पहले आपको अपना Language चुनना होता हैं | अभी वर्तमान समय में आप इस App को मात्र 3 Language में ही USE कर सकते हैं |

हिंदी, इंग्लिश, तथा तेलुगू तो आपको इन तीनों भाषा में से अपना पसंदीदा भाषा को चुनकर Next के आप्शन पर क्लिक करना हैं |

2. अपना मोबाइल नंबर Verify कीजिये

अपनी पसंदीदा Language चुनने के बाद अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Send Otp के आप्शन पर क्लिक करना होगा , इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर Zet App के तरफ से 4 DIGIT का एक OTP आएगा |

जिसे आपको अच्छे से Verify करना पड़ेगा ,

3. अपनी Personal Details को फिल कीजिये

जब आप Zet App में अपना OTP Verify कर लेते हैं , तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का लुक आता हैं | यहाँ पर आपको अपना नाम , ईमेल आईडी , अपने एड्रेस का पिन कोड इत्यादि के बारे में जानकारी देनी होती हैं |

यहाँ नीचे आपको Have A Referral Code का भी एक आप्शन मिलेगा , आपको इस आप्शन पर क्लिक करके Litehindi लिख देना हैं |

यह हमारा Referral Code हैं |

3. OTP डाले

अब Zet App में अकाउंट बनाने के तीसरे स्टेप में आपको अपना Professional Details को भरना होता हैं , यहाँ पर आपको अपना Occupation, Work Experience इत्यादि के बारे में जानकारी देना होता हैं |

आपको बस इन सभी जानकारी को अच्छे से FILL करके नीचे दिए गए Continue के आप्शन पर क्लिक करना हैं , इसके बाद आपको बस अपना PAN CARD Details को भर देना हैं |

और फिर नीचे आकर आपको यह बताना हैं , की आखिर आप ZET App के कौन से प्रोडक्ट को SELL करना चाहते हैं ,

सभी जानकारी को भरने के बाद , जब आप Continue के आप्शन पर क्लिक करेंगे , तो आपका ZET App में अकाउंट बन जायेगा |

✅ जिओ में जॉब करना हैं – क्या आपको जिओ कंपनी में घर बैठे जॉब करना हैं , तो देर किस बात की अभी आप हमारे पोस्ट ( Jio Me Job Kaise Paye ) को पढ़िए |

OneCode App से पैसे कमाने के तरीके

अब दोस्तों यहाँ नीचे हम आपको Onecode App से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में एक एक करके बताते हैं , अगर आप OneCode App के जरिये एक अच्छी कमाई करना चाहते हैं , तो नीचे बताये गए तरीके को अच्छे से समझिए |

1. Credit Card Issue करके पैसे कमाए

मेरे ख्याल से दोस्तों आज के समय में OneCode App से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका हैं , दुसरे लोगो को क्रेडिट कार्ड दिलवाना , आप OneCode App के माध्यम से कस्टमर को HDFC, ICICI, KOTAK, BOB, ETC बैंको के क्रेडिट कार्ड दिलवाकर कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं |

कुछ Bank के Credit Card Sell करने पर आपको अधिक कमीशन मिलेगा , तो कुछ बैंको के Credit Card Sell करने पर आपको थोड़ा कम कमीशन मिलता हैं |

उदहारण के लिए दोस्तों , अगर आप OneCode App के माध्यम से किसी व्यक्ति को IndusInd Bank का Credit Card दिलाते हैं , तो OneCode आपको इसके बदले में ₹3000 तक का कमीशन मिलता हैं | लेकिन वही अगर आप किसी व्यक्ति को Bank Of Baroda का Credit Card दिलाते हैं |

तो इसके बदले में OneCode App आपको ₹400 देता हैं ,

तो अगर आप OneCode App के जरिये क्रेडिट कार्ड Sell करके पैसे कमाना चाहते हैं , तो आज से ही आप ऐसे लोगो को ढूँढना शुरू कर दीजिये , जिन्हें क्रेडिट कार्ड की जरुरत हैं , इसके बाद उन्हें OneCode App के माध्यम से क्रेडिट कार्ड दिलाकर पैसे कमाइए ,

2. कस्टमर्स को लोन दिलाकर Onecode App से पैसे कमाए

जैसे की हमने आपको ऊपर बताया ही था , की आप OneCode App के माध्यम से कस्टमर को लोन भी दिलाकर पैसे कमा सकते हैं , आपको बता दूं की OneCode App के नए Update के बाद

इसके माध्यम से आप कस्टमर को Business Loan, Personal Loan, Gold Loan को दिलाकर कमीशन के रूप में कमाई कर सकते हैं |

आपको बता दे की OneCode App के साथ बहुत सारी लोन देने वाली एप तथा कंपनी काम करती हैं , जब आप OneCode App के माध्यम से किसी व्यक्ति को लोन दिलाते हैं |

तो जिस कंपनी से आप कस्टमर को लोन दिलाते हैं , वो कंपनी OneCode App को पैसा देती हैं , और OneCode आपको पैसे देता हैं |

तो अगर आपके AREA में ऐसे लोग रहते हैं , जिन्हें LOAN की हमेशा जरुरत रहती हैं , तो आप उनको OneCode App के माध्यम से LOAN दिलाकर अच्छी कमाई कीजिये , आपको कौन से लोन देने पर कितना कमीशन मिलेगा ,

यह आप अपने ZET App में देख सकते हैं ,

यह भी पढ़िए

3. Gold Loan दिलवाकर पैसे कमाए

OneCode App के माध्यम से आप किसी कस्टमर को Gold Loan दिलाकर भी पैसे कमा सकते हैं , आपको OneCode App में अन्दर ऐसी बहुत सारी कंपनी मिल जाएगी , जो लोगो को Gold Loan दिलाने का काम करती हैं ,

अगर आपके पास कोई ऐसा कस्टमर हैं , जिसे Gold देकर लोन लेना हैं , तो आपको OneCode App के माध्यम से किसी भी कंपनी में Gold Loan लेने के लिए Online Apply कर देगा हैं , इसके पास कंपनी का Agent आपके पास आकर आपके कस्टमर से Gold लेगा |

और इसके बाद आपके कस्टमर के बैंक अकाउंट में पैसा भेज देगा , एक बार जब Gold Loan कि प्रक्रिया पूरा हो जायेगा , तो इसके बाद आपका कमीशन आपके Bank Account में आ जायेगा |

और इस प्रकार आप OneCode App के माध्यम से दुसरे लोगो को Gold Loan दिलाकर पैसे कमा सकते हैं , अब आपको कौन से कंपनी से कस्टमर को Gold Loan दिलाने पर कितना कमीशन मिलेगा , यह आप सीधे अपने OneCode App में देख सकते हैं |

4. Refer करके OneCode App से पैसे कमाए

मेरे ख्याल से OneCode एक बढ़िया रेफर करके पैसा कमाने वाला एप हैं , अगर आपके Social Media पर अच्छे ख़ासे Followers हैं , तो अपने सोशल मीडिया के जरिये OneCode App को Refer करके हर एक रेफर के बदले में ₹600 तक कमा सकते हैं |

इन ₹600 के अलावा आप अपने रेफरल के कमाई का 5% लाइफ टाइम तक कमाते रहेंगे , अब आप यह समझिए , की आखिर OneCode App को एक रेफेर करके आप ₹600 किस तरह से काम करते हैं |

अब मान लीजिये , की आपके OneCode App के रेफेर लिंक से मैंने OneCode App को Download करके अकाउंट बना लिया , इसके बाद मैं जब पहली बार किसी व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड या लोन दिलाऊंगा , तो आपको ₹100 मिलेंगे |

वही जब मैं दूसरी बार किसी व्यक्ति को Loan या Credit Card दिलाऊंगा , तो आपको दूसरी बार ₹500 मिलेगा , इस प्रकार आप OneCode App को एक व्यक्ति के पास रेफेर करके ₹600 तक कमा सकते हैं |

इसके अलावा आप आपने जिन जिन लोगो को OneCode App को रेफर किया हैं , वह OneCode से जितना भी कमाएंगे , उनके कमाई का 5% आपको लाइफ टाइम तक मिलता रहता हैं |

ऐसा कौन सा एप है जिससे पैसे कमाए जा सकते हैं?

भारत में ऐसे बहुत सारे एप हैं , जहाँ पर आप छोटे छोटे टास्क को पूरा करके या गेम खेलकर बिलकुल रियल मनी कमा सकते हैं , यहाँ नीचे हम आपको कुछ ऐसे ही एप्लीकेशन के नाम बता रहे हैं |

  • Gromo App
  • Onecode App
  • Squadstack App
  • Winzo App

बाकी दोस्तों , अगर आपको इंडिया में सहित सभी पैसा कमाने वाला एप का लिस्ट चाहिए , तो आप हमारा पोस्ट ( Paisa Kamane Wala App 2024 ) को पढ़िए |

OneCode App से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों अगर आप किसी ऐसे पैसा कमाने वाला एप्लीकेशन के तलाश में थे , जिसके जरिये आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अच्छी इनकम कर सके |

तो मेरे ख्याल से आपको कम से कम एक बार Onecode App जिसका नया नाम Zet App हैं , उसको जरुर TRY करना चाहिए ,

बाकी दोस्तों अगर आपको Zet App के तरह ही बाकी सारे Earning App का लिस्ट चाहिए , तो उसके लिए आप हमारा पोस्ट ( पैसा कमाने वाला एप ) को पढ़िए |

और आपके मन में Onecode App से सबंधित अभी भी कोई सवाल हैं , तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछिए हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके सवाल का जबाब देने की कोशिश करेंगे |

FAQ – About OneCode App

Onecode App से पैसा कैसे निकालते हैं |

आप Onecode App से जितना भी पैसा कमाते हैं , उसे बड़े ही आसानी से आप Bank Transfer के जरिये निकाल सकते हैं |

कौन सा ऐप फ्री में रियल मनी देता है?

OneCode और Gromo सहित ऐसे बहुत सारे पैसा कमाने वाला एप हैं , जिससे आप Real Money को कमा सकते हैं , अगर आपको इन App के बारे में जानना हैं , तो कृपया करके अभी हमारे पोस्ट ( Paisa Kamane Wala App ) को पढ़िए |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

11 thoughts on “OneCode ( Zet ) App से पैसे कैसे कमाए ( डेली ₹500 कमाइए )”

Leave a Comment