मोबाइल से टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए (डेली 600 कमाइए)

Typing Karke Paise Kaise Kamaye – दोस्त क्या आप मोबाइल से टाइपिंग जॉब को करके घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, अगर आपका जबाब हाँ हैं , तो आज के इस Post को पढ़कर आप कही ख़ुशी से नाचने ना लगे ????, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको घर बैठे टाइपिंग करके पैसे कमाने के उन तरीको के बारे में बताएँगे |

जिसको करके आप Lifetime तक Typing करके पैसा कमाते रहेंगे, जिससे आपको कभी भी कही दुसरे शहर जाकर Job करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आप घर बैठे ही Online Typing Jobs को करके इतना सारा पैसा कमा लेंगे, जिससे आप अपने परिवार के खर्च को बड़ी ही आसानी से संभाल पाएंगे |

अब दोस्तों जैसा की आपको मालूम ही होगा, की आज के समय में जहाँ महँगाई बढ़ रही हैं, वही दूसरी और लोगो को आसानी से नौकरी भी नहीं मिल रही हैं, ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार को Support करने के लिए कुछ पैसे को कमाना चाहते हैं |

लेकिन आप कही बाहर जाकर नौकरी करना नहीं चाहते हैं, तो आप भी घर बैठे Typing Jobs को करके पैसे कमा सकते हैं, अब चलिए दोस्तों अब हम बिना किसी देरी के आपको “ Online Typing Karke Paise Kaise Kamaye ” के बारे में पुरी जानकारी को देते हैं |

Table of Contents

टाइपिंग करके कौन पैसे कमा सकता हैं ?

मैं जानता हूँ दोस्तों की आप में से ऐसे बहुत सारे लोग होंगे , जिनके मन में यह सवाल होगा, की क्या सभी लोग टाइपिंग का काम करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, तो देखिये दोस्तों Typing का जॉब एक ऐसा जॉब हैं, जिसे Housewife’s से लेकर Students तक बड़े ही आसानी से कर सकते हैं |

इस काम को लगभग हर एक प्रोफेशन के लोग कर सकते हैं, बस उनके पास एक बढ़िया सा मोबाइल फ़ोन और इन्टनेट होना चाहिए , इन चीज़ो के अलावा जो व्यक्ति मोबाइल से टाइपिंग जॉब करके पैसे कमाना चाहते हैं |

उनको Typing करके पैसे कमाने के किसी अच्छे तरीके के बारे में मालूम होना चाहिए, जिसके बारे में हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं |

घर बैठे टाइपिंग को करके पैसे कैसे कमाए – टाइपिंग करके पैसे कमाने के तरीके

#1. Blog Post टाइप करके पैसे कमाए

अब दोस्तों अगर आपको किसी विषय के बारे में Typing करना पसंद हैं, तो आप अपना खुद का एक Blog को बनाकर उसपर आर्टिकल को Typing करके रोज़ाना 1000 रूपए से अधिक रूपए तक कमा सकते हैं, अब अगर आपको Blog के बारे में कुछ IDEA नहीं हैं |

की आखिर Blog क्या होता हैं, और किस तरह हम Blogging के काम में Typing को करके पैसे कमा सकते हैं, तो आपको हम बता दे की Blogging के काम में आपको किसी चीज या विषय के बारे में लोगो को लिखकर जानकारी को देना होता हैं |

उदाहरण के लिए मैं अभी आपको ” टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए ‘ विषय के बारे में आप लोगों को लिखकर जानकारी दें रहा हूँ, मैंने भी इसे Typing करके ही लिखा हैं |

अब रही बात की आप किस प्रकार Blogging से पैसे कमा सकते हैं, तो आपको बता दे की Blogging से पैसा कमाने का सबसे Popular तारिका Google Adsense हैं |

Google AdSense के द्वारा आप अपने Blog पर Ads को लगा सकते हैं, इसके बाद जब भी कोई Users आपके Blog पर आकर Ads को देखता हैं, या उसपर Click करता हैं, तो इससे आपकी कमाई होती हैं , इसके अलावा भी Blogging से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं |

जिसको जानने के लिए आप चाहे तो हमारा पोस्ट ” Blogging Se Paise Kaise Kamaye ” को पढ़ सकते हैं, अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं, की आखिर हमने Blog Post को TYPE करके पैसे कमाने के तरीके को ही एक नंबर पर क्यों रखा हैं |

तो इसका जबाब हैं, की Blogging एक ऐसा काम हैं, जिससे आप लम्बे समय तक पैसे कमा सकते हैं, और ऐसा नहीं हैं, की Blog से पैसे कमाने के लिए आपको हमेशा Post Type ही करते रहना पड़ेगा, बल्कि जब आपके Blog पर अच्छा खाशा Traffic आने लगता हैं |

तो आप चाहे तो एक महीने में 2 से 4 Blog Post Typing करके भी महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं |

Blog Post Typing करके पैसे कमाने की शुरुआत कैसे करें

अब अगर आपको Typing करके पैसे कमाने के लिए Blog Post लिखने का निर्णय लिया हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले यह तय करना हैं, की आप किस Niches या कैटेगरी पर अच्छा Typing कर लेंगे, उदाहरण के लिए मुझे Job और Online Earing के बारे में लिखना अच्छा लगता हैं |

तो मैं अपने Blog पर भी हमेशा इसी विषय से सबंधित आर्टिकल यानी Blog Post को TYPE करके Publish करता हूँ, तो इसी तरह आपको भी सबसे पहले एक कैटेगरी जिसे हम Blogging के भाषा में Niches भी कहते हैं, उसको चुन लेना हैं |

इसके बाद आपको Blogger.com पर जाकर खुद का एक Free Blog को बना लेना हैं,

अब जब आप एक Blog बना लेते हैं, तो इसके बाद आपको उसपर आर्टिकल को टाइप करके Publish करना हैं, इसके बाद जब आपके Blog पर Traffic आने लगेगा, तब आप Google Adsense या ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के अन्य तरीको का इस्तेमाल करके अपने Blog से Income को Generate कर सकते हैं |

????????सुनिए ना भैयाजी – क्या आप Ludo को खेलकर घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो मैं आपको Personally Suggest करूंगा की आप जल्द से जल्द हमारा पोस्ट ” Paisa Kamane Wala Ludo ” को पढ़े |

यह भी पढ़े

Blog Post Typing करके घर बैठे पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#2. Content Writer बनकर Typing से पैसे कमाए

आपको बता दे Content Writer हो होते हैं, जो किसी Freelancer या Blogger के लिए Content लिखने यानि आर्टिकल टाइप करने का काम करते हैं, अब जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं, की आप Blogging में Blog Post को Type करके पैसे कमा सकते हैं |

ठीक उसी तरह आप Content Writer बनकर तथा दुसरे Blogger या Freelancer के लिए Blog Post को TYPE करके पैसे कमा सकते हैं, आपको बता दे की जब हम खुद का एक Blog बनाकर उसपर आर्टिकल typing का काम शुरू करते हैं |

तो हमें अपने Blog से पैसे कमाने में लगभग 4 – 6 महीने का समय लग जाता है, लेकिन वही अगर आप दुसरे ब्लॉगर के लिए आर्टिकल टाइपिंग यानि लिखने का काम करते हैं, तो आप अपने शुरुआती समय से ही पैसे कमाने लगेंगे |

Content Writing के काम में आपको PPW के आधार पर पैसा Charge करना होता हैं, इसका Full Form Pay Per Word होता हैं , सामान्य भाषा में इसका अर्थ हैं की आखिर आप 1 Word को लिखने के लिए कितना Charge करेंगे |

Content Writing Industry में जो नए Content Writer होते हैं, वो 10/PPW ही Charge करते हैं, यानी अगर वो कोई Blog Post 1000 Word का लिख देते हैं, तो उनको ₹100 दिए जाते हैं |

Content Typing करके पैसे कमाने की शुरुआत कैसे करें

अब अगर आप भी Content Writing का काम करके और Typing को करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो Content Writing का Job लेने के लिए आपके पास 2 विकल्प हैं, हम उन दोनों विकल्प के बारे में एक एक करके बता रहे हैं |

#1. Blogger को Email करें

ऐसे कई सारे Blogger हैं, जिन्हें अपने Content को लिखवाने के लिए Content Writer की जरुरत होती हैं, ऐसे में Content Writer का काम लेने के लिए मेरे हिसाब से सबसे आसान तारिका यही हैं, की आप सभी Blogger को Content Writing का काम करने के लिए Email करें |

जब आप किसी Blogger को Email करते हैं, तो इसके बाद अगर उन्हें सही में Content Writer की जरुरत होती हैं, तो वो आपको Content Writing के काम पर रख लेते हैं, इसके बाद वो आपको Topic देंगे, बस आपको उसपर आर्टिकल टाइपिंग करके उन्हें दे देना हैं |

जिसके बाद वो आपको Payment कर देंगे, अब जैसा की मैं भी एक Blogger हैं, तो हमने इस वक्त 2 Content Writer को रखा हैं, जिन्हें मैं रोज़ाना नए नए Topic देकर उसपर आर्टिकल लिखवाता हूँ , और जब वो आर्टिकल को TYPE कर लिख कर मेरे पास भेज देते हैं |

तो इसके बदले में मैं उन्हें पैसे दे देता हूँ ,

#2. Freelancing

अगर आप चाहे तो ऑनलाइन दुसरे लोगो के लिए भी Content Writing का काम करके पैसे कमा सकते हैं, इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी Freelancing Website हैं, जहाँ पर लोग दुसरे लोगो के लिए Content Writing का काम करके रोज़ाना 1000 से अधिक रूपए कमा रहे हैं |

तो अगर आप भी Content Writing का काम करना चाहते हैं, तो इसके लिए दूसरा सबसे आसान तारिका यही हैं, की आप Freelancing Website जैसे ” Fiverr.com, Peopleperhour, etc., पर अपने आप को Content Writer के तौर पर Register कर ले |

इसके बाद आपको ऑनलाइन ही Content Typing का काम मिलने लगेगा , अब अगर आप Content Writing से पैसे कमाने के बारे में बिलकुल डिटेल्स में जानना चाहते हैं, तो हम यहाँ निचे एक Guide Video दे रहे हैं, आप इसे एक बार ज़रुर देखे |

????????नोट कीजिये दोस्तों – अब यहाँ पर हमने आपको Typing को करके Content Writing से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी को दे दी हैं , लेकिन अगर आप जानना चाहते हैं, की आखिर Content Writing करके हम कितना पैसा कमा सकते हैं, तो मैं आपको सलाह दूंगा की आप हमारा पोस्ट ” कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए ” को ज़रुर पढ़े |

Content को टाइप करके पैसा कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#3. Data Entry करके पैसे कमाए

अगर आप ऑनलाइन typing करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप Data Entry का भी काम शुरू कर सकते हैं, अब अगर आपको DATA Entry के बारे में मालूम नहीं हैं, की आखिर क्या होता हैं, तो आपको बता दे की DATA Entry के काम में आपको दुसरे लोगो के तरफ से कुछ DATA मिलता हैं |

जिसको आपको Excel में एक सही Format में बनाना होता हैं, डाटा एंट्री के काम में Salary Sheet, Entry Sheet, जैसे आवश्यक चीज़े बनती हैं, इसके आलवा Data Entry के काम में आपको कागज़ पर लिखा हुआ डाटा दिया जाता हैं, जिसे आपको कंप्यूटर सॉफ्टवेर में लिखना होता हैं |

अब अगर आप Online Data Entry का Jobs को करके अपने Typing Skill से पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Freelancing को करना होगा,

Freelancing के द्वारा DATA Entry का Job लेने के लिए सबसे पहले तो आपको Freelancing Website जैसे की Fiverr, Upwork , etc पर जाकर अपने आप को Data Entry Operator के तौर पर Register करना होगा,

इसके बाद ऑनलाइन ही दुसरे लोगो के तरफ से DATA Entry का काम मिलने लगेगा, यहाँ पर मैं आपको Fiverr जो की एक Freelancing Website हैं, उसपर काम कर रहे लोगो के Charges को दिखा रहा हूँ, की आखिर वो लोग एक घंटे Data Entry का काम करने के लिए कितने रूपए लेते हैं |

DATA Entry का काम कैसे शुरू करें

अगर आपको DATA Entry का काम करके पैसे कमाना हैं, तो DATA Entry का काम लेने के लिए आपको Freelancing Website को Join करना हैं, या Facebook पर ऐसे कई सारे Group हैं, जिसमे Join होकर आप DATA Entry का काम को कर सकते हैं |

अब अगर आपको अभी तक नहीं समझ में आ रहा हैं, की आखिर हमें किस तरीके से DATA Entry का काम करके अपने Typing Skill से पैसे कमाना हैं, और आखिर किस प्रकार हम बेहतरीन तरीके से डाटा एंट्री का काम को कर सकते हैं, तो मैं आपको सलाह दंगा की आप यहाँ निचे दिए गए Guide Video को देखे |

DATA Entry का काम करके अपने Typing Skill से पैसे कैसे कमाए / गाइड वीडियो



#4. Quora पर Answer टाइप करके पैसे कमाए

सबसे पहले दोस्तों अगर आपको Quora के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको बता दे की Quora एक Question Answer वेबसाइट हैं, जहाँ पर कोई भी व्यक्ति किसी भी विषय से सबंधित सवाल को पूछ सकता हैं, तथा दूसरा कोई आदमी उस व्यक्ति द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब दे सकता हैं |

कुछ दिन पहले ही Quora ने अपने Platform पर Monetization को Enable किया हैं, जिसके अनुसार अब कोई भी आदमी Quora पर सवाल जबाब को करके पैसे कमा सकता हैं , आपको बता दे की जब आप Quora पर किसी सवाल का जबाब देंगे |

या खुद से किसी विषय के बारे में आर्टिकल को लिखेंगे, तो आपके लिखे गए Content पर जितना ज्यादा Views आएगा, Quora आपको उतना ही Doller Pay करेगा, और Quora से जो आपको डॉलर मिलता हैं, उसे आप PayPal के जरिये सीधे अपने Bank Account में मांगा सकते हैं |

तो अगर आप मोबाइल से ही Typing करके पैसे कमाना चाहते हैं, और आपको सवाल जबाब करना भी अच्छा लगता हैं, तो हो सकता हैं की Quora आपके लिए एक बढ़िया वेबसाइट बन जाएँ, जहाँ पर आप सिर्फ सवाल और जबाब को Typing करके ही पैसा कमाना शुरू कर दे |

Quora पर टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए

Quora पर Typing को करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक Quora Space बनाना होगा, अगर हम आसान भाषा में कहे की आखिर Quora Space होता हैं, तो आप समझ लीजिए की Quora Space Facebook Page या YouTube Channel की तरह ही होता हैं |

अपने Quora Space में आप चाहे तो किसी विषय में आर्टिकल भी लिख सकते हैं, या लोगो के द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब भी दे सकते हैं , और ऐसा नहीं हैं की Quora Space से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा दिनों का इंतज़ार करना पड़ेगा,

दरअसल जब आप अपना Quora Space बनाते हैं, उसी वक्त आप अपने Space का Monetization को Enable कर सकते हैं,

अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं, की आखिर हम Quora से कितने तरीको का Use करके Typing को करके पैसे कमा सकते हैं, तो आपको बता दूँ की Quora से पैसे कमाने के वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन इससे पैसा कमाने का Official तारिका सिर्फ 2 हैं |

Quora से पैसे कमाने के ये 2 तरीको के नाम कुछ इस प्रकार हैं |

  • Quora + Revenue Sharing
  • Space Subscription

#1. Quora + Revenue Sharing

Quora पर लिखे गए Content को Monetize करने का पहला तरीका Quora + Revenue Sharing हैं, जब आप इस विधि के द्वारा Quora पर लिखे गए अपने Content को Monetize करते हैं, तो Quora आपके लिखे गए Content में Ads Show करता हैं,

अब यहाँ पर Ads से Quora की जितनी भी कमाई होती हैं उसका कुछ हिस्सा Quora अपने पास रखकर बाकी का सारा पैसा आपको दे देगा, यहाँ पर याद रखे की आपके लिखे गए Content पर जितना ज्यादा View आएगा, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी |

#2. Space Subscription

वही Quora पर लिखे गए अपने Content को Monetize करने का दूसरा तारिका Space Subscription हैं, अगर आप इस तरीके के द्वारा अपने Quora Content को Monetize करते हैं, तो कोई भी व्यक्ति आपका Quora Space Content को तभी पढ़ पायेगा, जब वो आपका Subscription लेगा |

तो अगर आप सही में 2023 में टाइपिंग का काम करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो मैं आपको यही सलाह दूंगा की Quora आपके लिए एक Best Typing को करके पैसा कमाने वाली वेबसाइट बन सकती हैं, जहाँ पर आप सवाल जबाब को लिखकर पैसे कमा सकते हैं |

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं, की Quora एक Typing Karke Paisa Kamane Wala App हैं, जिससे पैसे कमाने के लिए आपको एक Space बनाना होगा, अब दोस्तों अगर आप इसके बारे में अच्छी तरह से समझना चाहते हैं, तो मैं आपको सलाह दूंगा |

Quora पर टाइपिंग को करके पैसा कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#5. Ebook Typing करके घर बैठे पैसे कमाए

ऑनलाइन घर बैठे Typing को करके पैसे कमाने का एक तारिका यह भी हैं, की आप E-Book बनाने का काम को शुरू कर दे, आपको बता दे की E-Book एक Digital Book होता हैं, जिसे हम Online Sell करके पैसे कमा सकते हैं, अब E-Book Typing करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपना eBook उस Niches पर बनाना होगा,

जो Niches लोगो को बहुत पसंद आता हैं, मेरे ख्याल से आज के समय में Love, Romance, Crime , General Knowledge से सबंधित E-Book को लोग ज्यादा Buy करते हैं |

तो आप अगर इस Niches पर eBook को बना सकते हैं, तो आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा, लेकिन अगर आपका किसी किसी और Niches में E-Book बनाने का मन कर रहा हैं, तो आप अपने मन मुताबिक़ Niches में भी eBook को बना कर Sell कर सकते हैं |

E-Book कैसे बनाये और कैसे Sell करें

अब अगर आप बढ़िया सा E-Book को बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको E-Book लिखने की आवश्यकता पड़ती हैं,

तो मैं आपको बता दूं कि Google Doc,s के जरिए आप अपने E-Book की टाइपिंग बड़े ही आसानी से कर सकते हैं, और e-book लिखने के बाद आप PDF Format में अपने लिखे गए eBooks को Save कर सकते हैं।

अब जब आपने E-book को टाइपिंग कर लिया हैं, तो इसके बाद आपको अपने E-Book का बढ़िया सा Cover Page बना लेना हैं।

E-Book का Cover Page आपको बहुत अच्छे तरीके से बनाना होगा, क्योंकि लोग Cover को ही देखकर यह तय करते हैं। की यह ई बुक कितना बढ़िया होगा ।

अब बात आई की आखिर हम अपना E-Book को सेल कैसे करें, तो आपको बता दे की ई बुक को बेचने के बहुत सारे तरीके हैं। हम यहां नीचे आपको कुछ ऐसे Platform के बारे में बता रहे हैं ।

जहां पर आप अपना E-Book को ऑनलाइन Sell कर सकते हैं।

  • Google Play Book
  • Amazon Kindle
  • InstaMojo
  • Razorpay

इन प्लेटफार्म पर अपना E-Book बेचने के साथ साथ आप चाहे तो खुद का एक ब्लॉग या यूट्यूब चैनल भी बनाकर उसपर E-Book को सेल कर पैसे कमा सकते हैं।

जब आप किसी प्लेटफार्म के जरिए अपने E-Book को Online Sell करते हैं। तो वहां पर आपको बताना होता हैं, की आखिर आप अपने E-Book को कितने रुपए में Sell करना चाहते हैं।

E-Book को बनाकर पैसे कमाने के अन्य तरीके

अब दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नही हैं, कि आप अपने बनाए गए E-Book से सिर्फ एक ही तरीके से पैसे कमा सकते हैं, दरअसल अगर आप चाहे तो अपने E-Book में एफीलिएट मार्केटिंग को भी करके पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन आपको एफीलिएट मार्केटिंग आप उसी E-Book मे करना चाहिए, जिसमे आप किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बात कर रहे हैं।।

अब दोस्तों जैसे कि हमने एक E-Book बनाया जिसका Topic हैं, ” ₹10000 की रेंज में सबसे अच्छा मोबाइल फोन ” तो अगर मैं चाहूँ तो इस E-Book में मैं Amazon या Flipkart का Affiliate Link को दे सकता हूं।

जिससे कोई भी आदमी उस Link पर क्लिक करके अमेज़न या फ्लिपकार्ट से किसी मोबाइल फोन को खरीदेगा, तो इसके बदले हमे कुछ कमीशन मिलेगा ।

वही E-Book से पैसे कमाने का एक तरीका ब्रांड प्रोमोशन भी हैं, इसमें आपको अपने E-Book के जरिए किसी कंपनी के Product या Service के बारे में अपने Reader को बताना होता हैं ,

लेकिन Brand Promotion से पैसे कमाने का मौका सिर्फ बड़े Writer को मिलता हैं, जिनके E-Book बहुत Popular हैं, बाकी छोटे छोटे E-Book बनाने वाले लोगो को Brand Promotion का Offer नहीं मिलता हैं |

E-Book को सेल करके पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#6. Dailyhunt पर न्यूज़ टाइपिंग करके पैसे कमाए

अब दोस्तों इस ” Typing Karke Paise Kaise Kamaye ” पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले मैं आपसे एक बात पूछना चाहता हूँ, की क्या आप News Type करके पैसे कमाना चाहेंगे, अगर आपका जबाब हाँ हैं, तो मेरे ख्याल से Typing करके पैसे कमाने के लिए Dailyhunt Website आपके लिए एक Best Option हो सकता हैं |

अब वैसे अगर आप Dailyhunt का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो आपको बता दे की Dailyhunt एक News दिखाने वाली वेबसाइट हैं, जिसपर Monthly 68 Million का Traffic आता हैं |

अब दोस्तों भले ही Dailyhunt एक बड़ी News Company हैं, लेकिन यह बड़ी मुश्किल से Local News को Cover कर पाती हैं,

इसलिए कुछ साल पहले ही Dailyhunt के Team ने Dailyhunt Creator Program को Launch किया हैं, जिसके अनुसार कोई भी आदमी Dailyhunt पर News या आर्टिकल जैसे Content को लिख सकता हैं ,

इसके बदले में Dailyhunt उसके लिखे गए News या आर्टिकल पर आये Views के अनुसार पैसा देगा, तो अगर आपको News Type करना अच्छा लगता हैं, और आप घर बैठे ही टाइपिंग का जॉब करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से इससे बढ़िया मौका आपको कही नहीं मिलेगा |

Dailyhunt पर टाइपिंग करके पैसा कमाना कैसे शुरू करें

आपको बता दे दोस्तों की अगर आप Dailyhunt पर News को Type करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको https://dhcreator.dailyhunt.in/login पर जाकर एक Dailyhunt Creator Account को बनाना होगा, जब आप अकाउंट को बनाते हैं |

तो Dailyhunt Team आपको Manually Approve करती हैं, एक बार जब आपको DH Creator का Account Approve हो जाता हैं, उसके बाद आप Dailyhunt पर News या अन्य प्रकार की News Type करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं |

????????यात्रीगन कृपया ध्यान दे – क्या आप जानना चाहते हैं की आखिर हम Dailyhunt पर News या आर्टिकल को लिखकर कितना रुपया कमा सकते हैं, अगर आपका जबाब हाँ हैं, तो मैं आपको सलाह दूंगा की आप तुरंत हमारा पोस्ट ” Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye ” को कम से कम एक बार तो ज़रुर पढ़े |

Dailyunt पर टाइपिंग को करके पैसा कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#7. writer.pocketnovel.com पर कहानी लिखकर करके पैसे कमाए

सबसे पहले तो अगर आप कहानी लिखकर पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो writer.pocketnovel.com Website आपके लिए एक बढ़िया आप्शन हो सकता हैं, जहाँ पर आप अपनी कहानी को लिखकर पैसे कमाने के साथ साथ लोकप्रियता भी पा सकते हैं |

अब अगर आप writer.pocketnovel.com वेबसाइट का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो आपको हम बता दे की यह Pocket FM की एक Website हैं, Pocket FM के बारे में हम सभी लोग जानते हैं, की यह एक कमाल का Audio Book Platform हैं |

जहाँ पर हम Horror, One-sided Love, Love Triangle जैसे Topic से सबंधित Audio Book को सुन सकते हैं, और Writer.pocketnovel.com ” Pocket Fm ” का ही एक वेबसाइट हैं, जहाँ पर आप कहानी को लिखकर हर साल 10 लाख रूपए तक कमा सकते हैं |

दरअसल जब आप इस Website पर किसी कहानी को लिखते हैं, तो उसे Pocket FM की टीम बढ़ती हैं, और अगर उन्हें आपकी लिखी गई कहानी बढ़िया लगती हैं, तो उसका वो Audio Book बना देते हैं, जब आपकी लिखी गई कहानी का Audio Book बन जाता हैं |

तो इसके बाद आपके Audio Book को जितना ज्यादा लोग सुनेंगे, आपको उतना ही ज्यादा Pocket FM पैसे देगा , अब ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं, की अगर आपकी कहानी का Audio Book नहीं बनता हैं, तो आपको पैसे नहीं मिलेंगे |

दरअसल आप यहाँ पर जितना ज्यादा Word का कहानी को लिखेंगे आपको उतना ही ज्यादा पैसा दिया जायेगा, चाहे आपकी कहानी का Audio Book बने या ना बने ,

पर जब आपकी लिखी गई कहानी का Audio Book बन जाता हैं, तो इससे आपको ज्यादा पैसा मिलता हैं, और आपकी लिखी गई कहानी का Audio Book बनकर तभी Pocket FM पर Publish होगा, जब Pocket FM के टीम को आपकी कहानी अच्छी लगेगी |

writer.pocketnovel.com पर कहानी लिखना कैसे शुरू करें

अब दोस्तों अगर आप भी PocketNovel Website पर कहानी लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको writer.pocketnovel.com पर चले जाना हैं, इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर की सहायता से एक Account बना लेना हैं |

जब आप इस Website पर अपना Account बना लेते हैं, तो इसके बाद आप Create A New Novels के Option पर क्लिक करके अपने कहानी का नाम लिखना हैं, इसके बाद आपको Chapter By Chapter अपने कहानी को लिखकर Submit कर देना हैं |

इसके बाद आपका लिखा गया कहानी Pocket FM Team के पास चला जायेगा, अब वो आपकी कहानी को पढेंगे, और अगर उनको आपकी लिखी गई कहानी अच्छी लगती हैं, तो वो उसका एक Audio Book बनायेंगे, आपकी कहानी लिखने से जितनी भी कमाई होगी |

उसको आप इसी Website के Income वाले Section में जाकर देख सकते हैं, तथा यही से आप कमाए गए पैसे को अपने Bank Account में मांगा सकते हैं |

Pocket FM के लिए कहानी लिखकर पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#8. 2Captcha वेबसाइट पर कैप्चा टाइपिंग करके पैसे कमाए

आप में से ऐसे कई सारे लोग होंगे जो मोबाइल से Captcha Typing Jobs को करके पैसा कमाना चाहते होंगे, पर जैसा की आपको मालूम ही होगा की आज के समय में इन्टनेट पर बहुत सारे Froud Website आ गए हैं, जो आपसे Captcha Type तो करवा लेते हैं |

लेकिन इसके बदले में आपको एक भी रुपया नहीं देते हैं, लेकिन काफी सारा Research करने के बाद मुझे इन्टनेट पर एक रियल Captcha Typing की वेबसाइट मिली हैं, जहाँ पर आप Captcha Typing के काम को करके पैसे कमा सकते हैं |

इस Website का नाम 2 Captcha हैं, जो आपको 1000 Captcha Typing करने के बदले में $1 से लेकर $2.99 देती हैं, अब दोस्तों अगर आपके मन में यह सोच हैं, की हम Captcha Typing के Jobs को करके बहुत सारा पैसा कमा लेंगे, तो हम आपको बता देना चाहते हैं, की आप पुरी तरीके से गलत हैं |

क्योंकि आप खुद सोचिए की यह वेबसाइट आपको 1000 Captcha Slove करने के बदले में $1 से लेकर $2.99 तक देती हैं, जो Indian Rupees में लगभग ₹80 से ₹240 तक होता हैं , तो अगर आप खुद सोचिए की 1000 Captcha को Slove करने के लिए आपको कितना समय लगेगा |

और इसके बदले में सिर्फ आपको 80 रूपए से 240 रूपए तक ही मिल रहा हैं, तो अगर आपका मन कर रहा हैं, इस काम को करने के लिए तब ही आप 2Captcha Website पर जाकर अपना Account बनाये, नहीं तो आप Typing करके पैसे कमाने के लिए Blogging या Content Writing का काम को कर सकते हैं |

Captcha Typing करके पैसे कमाना कैसे शुरू करें

अब दोस्तों Captcha Typing का काम शुरू करने के लिए सबसे पहले तो आपको 2Captcha Website पर चले जाना हैं, इसके बाद आपको Captcha Solving Service के निचे Quick Start के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, इसके बाद आपको इस वेबसाइट पर अपने Email ID की सहायता से एक Account बना लेना हैं |

Account बना लेने के बाद अब आपको Captcha Slove करने का काम मिलते जायेगा, आपको बस उन Captcha को Box में Type करके Next के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं, इसके बाद जब आप Captcha Slove करके जब कुछ पैसे को कमा लेंगे |

तो कमाए गए पैसे को आप PayPal के जरिये बड़े ही आसानी के साथ अपने Bank Account में निकाल सकते हैं, और इस प्रकार आप 2 Captcha Website पर Typing को करके पैसे कमा सकते हैं |

Captcha Typing को करके पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#9. News Website पर Typing करके पैसे कमाए

आप तो जानते हैं, की आज के समय में लगभग हर जगह News ही हैं, अगर आप छोटे शहर या गाँव में रहते हैं, तो आपने यह बात Notice किया होगा, की गाँव के जो खबर होते हैं, उन्हें अधिकतर बार बड़े बड़े Media Publication House Cover नहीं करते हैं |

और ना ही इसके बारे में अपने News Website पर कोई आर्टिकल लिखते हैं, तो अगर आप भी ऐसे गाँव से सबंध रखते हैं, जहाँ की खबरों को News Company अपने वेबसाइट पर नहीं लिखती हैं, तो आप एक News Website बनाकर उसपर typing करके न्यूज़ लिखने का शुरुआत कर सकते हैं |

हालाँकि इसके लिए आपको अपने शुरुआती समय में अपने पास से कुछ इन्वेस्टमेंट को करना पड़ेगा, लेकिन एक बार जब आपके News Website पर लोग News पढने आने लगेंगे, तो आप Adsense, Paid Promotion जैसे तरीको के द्वारा लाखों रूपए कमा सकते हैं |

News Website बनाकर उसपर टाइपिंग करके पैसे कमाने की शुरुआत कैसे करें

अब दोस्तों अगर आप एक News Website बनाकर उसपर News Typing करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ रूपए इकट्ठा करके Hosting और Domain को खरीदना होगा, इसके बाद आपको WordPress जो की एक CMC Portal हैं |

उसको अपने Hosting Server में Install करना होगा, इसके बाद आपका News Website बन जायेगा, जब एक बार आपका News Website बन कर तैयार हो जाता हैं, तो इसके बाद आप उसपर News लिखकर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लेने की कोशिश करें |

अब दोस्तों जब एक बार आपके News Website पर ट्रैफिक आने लगेगा, तो इसके बाद आप अपने Website पर Google AdSense का Ads लगाने के साथ साथ Paid Promotion के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं |

अब दोस्तों मुझे मालूम की एक News Website बनाकर उसपर News Type करके पैसे कमाने का काम थोड़ा मुश्किल हैं, और मुझे यह भी मालूम हैं की आप लोगों में से अधिकतर लोगो को यह मालूम नहीं होगा , की आखिर एक News Website कैसे बनाया जाता हैं |

लेकिन अगर आप इस चीज को YouTube पर Search करेंगे, तो आपके सामने बहुत सारा Video आ जायेगा, आप किसी भी Video को देखकर बड़े ही आसान Step में अपना News Website को बना सकते हैं |

यहाँ इस Video में देखिये की कैसे एक News Website को बनाया जाता हैं,

News Website पर टाइपिंग करके पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



दोस्तों मिलिए Blogger Pawan Rai से जो एक News Website को बनाकर आज के समय में महीने के 10 लाख रूपए कमा रहे हैं |



#10. घर बैठे Typing Jobs को करके पैसे कमाए

इन्टनेट पर आपको ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएँगी, जहाँ से आप घर बैठे टाइपिंग का काम शुरू कर सकते हैं, इस तरह के जॉब में बस आपको एक अच्छा मोबाइल फ़ोन की जरुरत पड़ती हैं, भारत में respin.iisc.ac.in नाम का एक वेबसाइट हैं,

यह एक सरकारी वेबसाइट हैं, जहाँ पर आप बहुत सारे प्रकार के Typing Jobs को घर बैठे ही कर सकते हैं, इस वेबसाइट पर आपको speech Recording and Transcription, Sentence Composition, Sentence Translation, और Content Writing का Work From Home Jobs मिलता हैं |

दरअसल इस वेबसाइट भारतीय कृषको के लिए खेती करने के तरीके के बारे Digital Content बनाने का काम करती हैं, जिसमे वो एक ही आर्टिकल को अलग अलग भाषा में ट्रांसलेट करवाती हैं, जिसके लिए उन्हें भरी मात्रा में translator की जरुरत होती हैं |

इसके आलवा यह वेबसाइट कृषको को खेती करने के सही तरीके के बारे में लोगो से आर्टिकल भी लिखवाती हैं, जिसके लिए इन्हें भारी मात्रा में Content Writer की जरुरत होती हैं, इस Website पर आपको भारतीय भाषा जैसे हिंदी , मराठी , तेलुगू इत्यादि का Typing Jobs मिलता हैं |

घर बैठे Typing Jobs को कैसे पाए

अब दोस्तों अगर आप respin.iisc.ac.in के जरिये घर बैठे Typing Jobs को करना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको सबसे पहले आपको respin.iisc.ac.in/ वेबसाइट पर जाना होगा , इसके बाद आपको View Opening के सामने View All के आप्शन पर क्लिक करना होगा ,

इसके बाद आपको Typing से सबंधित बहुत सारे घर बैठे जॉब मिल जायेंगे, अब बस आपको यहाँ पर अपने मनपसंद जॉब को चुन कर उसपर क्लिक कर देना हैं |

इसके बाद आपके सामने एक PDF हो जायेगा, और pdf में ही आपको Click Here To Online Apply का आप्शन मिल जाता हैं, बस Typing Jobs को Online Apply करने के लिए आपको इसी Option पर क्लिक कर देना हैं, जैसा की हम आपको नीचे दिए गए Guide Video में दिखा रहे हैं |

Click Here To Apply के Option पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक Google Form आ जायेगा, बस आपको उस Google Form को अच्छे तरीके से भर देना हैं, एक बार जब आप इस Website के जरिये Google Form को अच्छे तरीके से भर देते हैं |

तो Form भरने के लगभग 10 दिन के अन्दर अन्दर आपके Email या Mobile Number पर इस Website के Hiring Team के तरफ से Call या Massage आ जायेगा, जिसमे वो को Traning देकर Job पर रख लेंगे |

Typing Jobs को करके घर बैठे पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



????????नोट कीजिये दोस्त – तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको कुल 10 तरीके बताये हैं, जिससे आप Typing करके पैसे कमा सकते हैं, इसके आलवा अगर हमें Typing Job से सबंधित कोई अन्य तरीका मिलता हैं, तो हम उस तरीके के बारे में भी इस Post में बता देंगे |

घर बैठे टाइपिंग जॉब को करके कितना रुपया कमा सकते हैं ?

अब दोस्तों आप घर बैठे Typing Jobs को करके कितना रुपया को कमा सकते हैं, यह पुरी तरीके से इस बात पर डिपेंड करता हैं, की आप किस प्रकार के Typing Jobs को कर रहे हैं , अगर आप खुद का एक Blog बनाकर उसपर Typing का काम कर रहे हैं |

तो आप कुछ ही महीनों के अन्दर अन्दर अपने Blog से महीने के ₹40000 कमाने लगेंगे , वही अगर आप किसी अन्य Blogger के लिए Content Writing का Job कर रहे हैं, तो आप इससे हर महीने ₹15,000 बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |

मोबाइल से टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए

अगर आप मोबाइल से typing करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Blogger.com पर जाकर एक Free Blog को बनना होगा , इसके बाद आपको उसपर आर्टिकल को लिखकर Publish करना होगा, अब एक बार जब आपके Blog पर कुछ Traffic आने लगेगा |

तब आप अपने Blog पर Adsense के Ads को लगाकर पैसे कमा सकते हैं, तो अगर आप मोबाइल से टाइपिंग का काम को करके लम्बे समय तक पैसे कमाना चाहते हैं, तो मैं आपको Personally Suggest करुंगा की आप एक Blog बनाकर उसपर आर्टिकल typing का काम करें |

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं, की यह जानकारी जिसमे हमने आपको Typing Karke Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी दी हैं, वो आपको बहुत पसंद आयी होगी, अगर आप हमसे Reason पूछे की आखिर हमने इस Post को क्यों लिखा हैं |

तो मैं जानता हूँ, की आज के समय ऐसे बहुत सारे स्टूडेंट्स और महिलाएं हैं, जो घर बैठे अपने काम के साथ पैसे कमाना चाहते हैं, तो उनके लिए घर बैठे टाइपिंग का काम पैसे कमाने के बेहतरीन आप्शन हो सकता हैं, और हमने इस पोस्ट ऑनलाइन मोबाइल से टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए , को इसलिए लिखा हैं |

ताकि इन जैसे लोग बिना कही जाएँ घर बैठे काम करके पैसे कमा सके, अब दोस्तों इस पोस्ट के अंत में हम आपसे इतना कहना चाहते हैं, की हमने इस पोस्ट को लिखते समय पुरी कोशिश की है, की आपको घर बैठे टाइपिंग करके पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी को दे सके |

लेकिन अगर आपके मन में ” Online Typing Karke Paise Kaise Kamaye ” से सबंधित अभी भी कोई सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में निचे कमेन्ट बॉक्स पूछ सकते हैं, हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे |

बाकी आप यहाँ निचे Typing Karke Paise Kaise Kamaye से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं, जिसे लोगो के द्वारा बहुतो बार पूछा जाता हैं |

FAQ – Ghar Baithe Typing Job in Hindi

घर से टाइपिंग जॉब करने के लिए कौन सी कंपनी बेस्ट है?

अगर आप घर बैठे टाइपिंग का जॉब करना चाहते हैं, तो आपको हम बता दे की Fiverr एक बेस्ट फ्रीलांसिंग कंपनी जिसके वेबसाइट पर आप अपने आप को कंटेंट राइटर के तौर पर रजिस्टर करके ऑनलाइन typing का काम कर सकते हैं |

हम एक पेज टाइप करके जितना पैसा कमा सकते हैं?

एक अनुमान के मुताबिक़ आप एक पेज टाइप करके $4 से $6 तक कमा सकते हैं |

टाइपिंग जॉब में क्या करना होता है?

टाइपिंग के जॉब में आपको दुसरे लोगो के तरफ से किसी TOPIC के ऊपर आर्टिकल लिखने को मिलता हैं, वही कुछ Typing Jobs में आपको Client के तरफ से कुछ Videos मिलते हैं, जिसमे चल रहे Voice को आपको Type करना होता हैं |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

2 thoughts on “मोबाइल से टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए (डेली 600 कमाइए)”

Leave a Comment