2024 में गूगल से पैसे कैसे कमाए ( इन 14 तरीकों से लाखों कमाओ )

आज के इस पोस्ट में हम आपको Google Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने वाले हैं।

गूगल आज के समय एक ऐसी कंपनी बन गई है. जिसके वजह से आज के समय में करोड़ों लोग अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।

YouTuber से लेकर Blogger सभी लोग गूगल के जरिए ही पैसे कमाते हैं। इंडिया में लाखो लोग यूट्यूब से पैसा कमाते है जो की गूगल का ही एक कंपनी हैं।

वही लाखो लोग Blogging करके Adsense से पैसा कमाते है. यह भी गूगल का ही एक कंपनी हैं।

Google Se Paise Kaise Kamaye

अब दोस्तो गूगल से पैसे कमाने की बारी आपकी है. यहां नीचे हम आपको गूगल से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में बता रहे हैं।

यह भी पढ़िए

एक मजे की बात – गूगल आपको घर बैठे लाखों रुपये कमाने का मौक़ा देता हैं, अगर आप रोज़ाना 2 से 4 घंटे भी नीचे बताये हुए Platform पर काम करते है तो आपको ऑनलाइन गूगल से पैसे कमाने में ज़रुर एक सफल आदमी बनेंगे

Table of Contents


2024 में गूगल से पैसे कैसे कमाए ( ओवरव्यू डिटेल्स )

गूगल से पैसे कमाने के तरीकेएक महीने की कमाई
गूगल में जॉब करके पैसे कमाए₹775,129 से ₹1,592,782 (Average, Approx.)
Google Adsense के जरिये कमाइए ₹10,000 से ₹10,0000
Blogger के जरिये कमाई कीजिए ₹15,000 से ₹10,0000
Youtube के द्वारा गूगल से पैसे कमाए₹20,000 से ₹80,0000
Google Play Store से पैसे कमाइए ₹5000 से ₹10,000
Admob के जरिये कमाई कीजिए ₹18,000 से ₹90,000
Google Taskmate के जरिये कमाई कीजिए ( अभी बंद है )  ₹3000 से ₹40,000
Google Pay से पैसे कमाए₹2500 से ₹9000
Google AdWord के द्वारा पैसे कमाए₹24,000 से ₹95,000
Google Map से पैसे कमाए₹2500 से ₹6000
Google Opinion Reward से पैसे कमाए₹100 से ₹5000 तक का Play Rewards
Google Classroom से पैसे कमाए₹10,000 से ₹55,000
Google Play Book से पैसे कमाए₹3000 से ₹65,000
Google Analytics से पैसे कमाए₹4000 से ₹25,000

✅हम सब का एक ही मकसद हैं

अपने लाइफ का Chin Tapak Dam Dam ना करते हुए , अपने परिवार के हर ज़रूरतों को पूरा करना है, चिंता मत कीजिये घर बैठे, ऑनलाइन काम करके रोजाना ₹500 कमाइए अभी नीचे क्लिक कीजिये और जानिए कैसे!

गूगल से घर बैठे पैसे कमाने के तरीके ( Google Se Paise Kaise Kamaye )

#1. गूगल में जॉब करके पैसे कमाए

अगर आपने अपनी पढ़ाई Computer Science से कि हैं, तो आप गूगल कंपनी में जॉब करके हर महीने सैलरी के रूप में लाखों रुपए तक की कमाई कर सकते हैं । भारत के ऐसे बहुत सारे युवा हैं , जो गूगल में जॉब करके हर महीने लाखों रुपए की सैलरी ले रहे हैं |

ऐसे में दोस्तों अगर आप भी 2024 में गूगल से लाखों रुपए की कमाई करना चाहते हैं , और आपने अपनी पढ़ाई कंप्यूटर साइंस से की हैं | 

तो मेरे ख्याल से आपको गूगल में जॉब पाने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए , अब दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं, की आपको गूगल में जॉब अमेरिका, इंग्लैंड  जैसे दूसरे देशों में जाकर करना होगा, 

क्योंकि आज के समय में भारत में ही गूगल के 4 Office हैं , जो गुड़गाँव, बैंगलोर, हैदराबाद और मुंबई शहर में स्थित है , आप चाहे तो अपने देश में रहकर ही गूगल के इन ऑफिस में जॉब कर सकते हैं |

  • कितनी कमाई होगी : ₹50000 – ₹150000
  • कौन कर सकता है :  कंप्यूटर साइंस वाले

?नोट कीजिए – अगर आप गूगल कंपनी में जॉब करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट ” गूगल में जॉब कैसे पाए ” को ज़रुर पढ़े, इस पोस्ट में हमने गूगल में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई से लेकर पूरा Joining तक का पूरा प्रॉसेस बताया हैं |

गूगल में जॉब कैसे पाए / गाइड वीडियो



#2. AdSense के द्वारा गूगल से पैसे कमाए

अगर आप 2024 में गूगल के जरिए घर बैठे ही पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको मेरे ख्याल से Google Adsense को TRY करना चाहिए । 

वैसे दोस्तों अगर आप गूगल एडसेंस का नाम पहली बार सुन रहे है , तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह गूगल का ही एक वेबसाइट हैं। 

जिसके जरिए आप अपने यूट्यूब चैनल , वेबसाइट या ब्लॉग पर Ads दिखाकर पैसे कमा सकते हैं। 

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है, की गूगल एडसेंस ब्लॉग , वेबसाइट और यूट्यूब पर Ads दिखाने का काम करता हैं। 

आपने देखा होगा , को जब हम किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो वहां पर हमको गूगल एडसेंस का Ads दिखाई पड़ता है।

अब यहां पर अगर मैं इस Ads पर क्लिक कर दूं, तो इससे उस व्यक्ति को कुछ पैसे मिलेंगे, जिनका ये ब्लॉग या वेबसाइट हैं। 

अब ठीक इसी प्रकार दोस्तों , जब हम YouTube पर किसी Videos को देखते हैं , तो वहां पर Video के चलने से पहले Ads दिखाया जाता हैं , जिसे हम 5 या 6 Second बाद Skip करते हैं , या कभी कभी हमें पूरा Ads देखना पड़ता हैं |

इस Ads को भी AdSense के द्वारा दिखाया जाता है , जिससे YouTuber पैसा कमाते हैं|

✅नोट कीजिये – Dropshipping एक ऐसा ऑनलाइन बिजनेस हैं , जिसमे आप 20 रूपए इन्वेस्ट करके महीने के लाखों रूपए की कमाई कर सकते हैं , इस बिज़नेस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अभी हमारे पोस्ट ( Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़िए |

Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना होगा?

अब दोस्तों अगर आप Google AdSense के जरिये गूगल से पैसे कमाना चाहते हैं , तो आप खुद का Website, Blog , या YouTube Channel को शुरू कर सकते हैं |

Blog या Website दोनों एक ही समान होते हैं , इनमें ज्यादा फर्क नहीं होता हैं , चलिए अब हम आपको Google AdSense से पैसे कमाने के इन दोनों तरीकों के बारे में अच्छे से समझा देते हैं |

#. YouTube के जरिये AdSense से पैसा कमाना

अब जैसा की मान लीजिए की आपको ऑनलाइन वीडियो बनाना पसंद है तो ऐसे में आपको YouTube पर काम करना चाहिए, आप अपने हिसाब से चुन सकते है की आप YouTube पर किस प्रकार की वीडियो बनाना चाहते हैं.

जब आप एक बार यह तय कर ले की आपको किस टॉपिक पर काम करना है तो फिर आपको YouTube पर काम करना शुरू कर देना चाहिए, चलिए अब समझते है की आपको YouTube पर काम करने के लिए किन चीज़ो की जरुरत पड़ेगी.

YouTube पर काम करने के लिए ज़रुरी चीज़े

अगर आप YouTube पर काम करते है तो आपके पास एक अच्छा मोबाइल, एक अच्छा वीडियो एडिटिंग ऐप और एक बढ़िया माइक होना चाहिए, इसके अलावा अगर आप कमरे के अन्दर वीडियो बना रहे है तो आपको Light पर भी ध्यान देना होगा.

इसके अलावा जब भी लोग YouTube पर काम करते है तो वह एक सही समय पर वीडियो अपलोड नहीं करते है, इसलिए अगर आप YouTube पर काम कर रहे हो तो आपको हमेशा एक सही समय चुनकर अपने वीडियो को अपलोड करना चाहिए ताकि आपका वीडियो वायरल हो सके.

Google AdSense के माध्यम से YouTube से पैसे कैसे कमाए

Google AdSense के माध्यम से YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको पहले अपने चैनल पर 1000 Subscriber तथा 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाता हैं, जब आप अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का Watch Time पूरा कर लेते है,

तो फिर उसके बाद आप एक Google AdSense Account बनाकर अपने चैनल से लिंक करके YouTube Channel को Monetization के लिए भेज देना हैं, जिसके बाद आपके चैनल को YouTube के टीम द्वारा देखा जाता है और अगर आपके चैनल में कोई दिक्कत नहीं है तो आपके चैनल को Monetize कर दिया जाता हैं.

अगर आपको YouTube से पैसे कमाने के बारे में और अच्छे से जानना है तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

यह भी पढ़े

#2. Website के जरिये AdSense से पैसे कमाइए

अगर आपको वेबसाइट के बारे में ज्ञान है तो आप वेबसाइट बनाकर भी Google AdSense के माध्यम से कमाई कर सकते हैं, अगर आप वेबसाइट बनाना नहीं जानते तो आप वेबसाइट बनाने वाले व्यक्ति से वेबसाइट बना सकते हैं या वेबसाइट बनाना सिख सकते हैं.

जब आप अपनी वेबसाइट बना लेते है तो उसके बाद अपने वेबसाइट का अच्छे से SEO करना हैं ताकि आपके वेबसाइट पर लोग आए, जब आपके वेबसाइट पर लोग आने लगते है तो आप Google AdSense के लिए Apply कर सकते हैं,

जिसके बाद Google AdSense के द्वारा बहुत सारे चीज़े को देखा जाता है और उसी के बाद आपके वेबसाइट को Monetize कर दिया जाता हैं, जिसके बाद आप अपने वेबसाइट से पैसे कमाने लगते हैं.

इसी प्रकार अगर आपको वेबसाइट के बारे में जानकारी है तो आप एक वेबसाइट बना सकते है और Google Adsense के माध्यम से आप अपने वेबसाइट को Monetize करवा सकते हैं, अब बहुत सारे लोगो के मन में सवाल आ रहा होगा की Website के लिए Eligibility Criteria क्या हैं,

तो आपको बता दे की Google AdSense के द्वारा कोई भी Criteria के बारे में नहीं बताया हुआ हैं, अगर आप आज अपनी वेबसाइट बना लेते है तो कल ही Google AdSense के लिए आवेदन कर सकते है लेकिन आपको Approval नहीं मिल पायेगा.

इसलिए ही आपको कम से कम 2 से 3 महीने बाद ही अपने वेबसाइट को Google AdSense के साथ जोड़ना चाहिए, ऐसे में आपको Google AdSense के टीम के द्वारा जल्द से Approval दे दिया जाता हैं.

????????कृपया ध्यान दे – अगर आप Typing करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको Blogging का काम शुरू कर देना चाहिए, क्योंकि ब्लॉग्गिंग में आपको लिख कर ही किसी चीज के बारे में लोगो को जानकारी देना होता हैं, इसलिए आज ही हमारे पोस्ट ” ब्लॉग कैसे बनाये ” को पढ़कर एक ब्लॉग बनाकर Blogging का Business शुरू करें |

Adsense के द्वारा गूगल से पैसा कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#3. Blogger के द्वारा गूगल से पैसे कमाए

आपको बताते चले की Blogger गूगल का ही एक पैसा कमाने वाली वेबसाइट हैं, जहाँ पर आप फ्री में ब्लॉग्गिंग को करके पैसे कमा सकते हैं, आपने शायद पहले सुना होगा की Blog बनाने का 2 सबसे बढ़िया Platform WordPress तथा Blogger हैं, लेकिन अगर आप WordPress पर अपना Blog बनाते हैं, तो वहां पर आपको कुछ इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत पड़ती हैं |

लेकिन Google का Product Blogger एक ऐसा Platform हैं, जहाँ पर आप बिलकुल फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं , वैसे अगर आपको Blogging के बारे में कुछ नहीं मालूम हैं, तो जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया था की जिस तरह Youtuber एक Youtube Channel बनाकर किसी विषय के बारे में लोगो को वीडियो के माध्यम से जानकारी देते हैं |

ठीक उसी प्रकार आपको Blogging में आपको एक Blog को बनाकर उसपर लिख कर लोगो को किसी चीज के बारे में जानकारी देनी होती हैं, और जिस तरह YouTube पर मुख्य रूप से Google AdSense के Ads के द्वारा Youtubar पैसे कमाते हैं, ठीक उसी प्रकार Blogger भी मुख्य रूप से अपने Blog पर AdSense के Ads लगाकर पैसे कमाते हैं,

हालांकि बहुत सारे Youtuber तथा Blogger Affiliate Marketing, Brand Promotion को करके भी अपने YouTube Channel या Blog से पैसे कमाते हैं, लेकिन अधिकतर Best Hindi Blogger AdSense के द्वारा ही अपने इनकम को जनरेट करते है |

अब हम वापस Blogger पर आते हैं, तो हम आपको बता रहे थे की गूगल के इस पैसा कमाने वाला प्रोडक्ट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Blogger.com पर जाकर के एक Blog बना के उसपर आर्टिकल को लिखना होगा, इसके बाद जब आपके ब्लॉग पर थोड़ा भी ट्रैफिक आने लगेगा,

तो आप अपने ब्लॉग पर AdSense के Ads लगाने के साथ साथ , Affiliate Marketing, Brand Promotion, Guess Post , Course Selling etc., जैसे कामों को करके अपने Blog से पैसे कमा सकते हैं ,

इन तरीकों के आलवा भी ऐसे बहुत सारे तरीके हैं , जिसके जरिये आप अपने Blog से पैसे कमा सकते हैं , अगर आप उन सभी तरीकों के बारे में अच्छे से समझना चाहते हैं , तो मैं आपको Personally Suggest करूँगा की , आप अभी हमारे पोस्ट ( Blogging Se Paise Kaise Kamaye ) को पढ़िए |

यह भी पढ़े

Blogger के द्वारा गूगल से पैसे कैसे कमाए / गाइड वीडियो



#4. Youtube के द्वारा गूगल से पैसे कमाए

मुझे यह लगता हैं की आज के समय में जी व्यक्ति भी इंटरनेट पर Active हैं, उनमें से शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो YouTube के बारे में नहीं जानता हो, आपको बता दे की YouTube भी Google Company के अन्दर आता हैं, जहाँ पर आप वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं |

हालाँकि YouTube को गूगल ने नहीं बनाया था, दरअसल YouTube को PayPal में काम करने वाले तीन कर्मचारी “जावेद करीम, चार्ड हुरले और स्टीव चैन” ने मिलकर सन 2005 मे यूट्यूब को बनाया था।

लेकिन आगे चलकर यूट्यूब जब थोड़ा पॉपुलर हुआ तो इसे गूगल ने ख़रीद लिया, और इस तरह यूट्यूब गूगल का कंपनी बन गया, जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं की YouTube गूगल का ही एक Product हैं, जहाँ पर आप बनाकर पैसे कमा सकते हैं,

आपको बताते चले की अगर आपको किसी Topic पर विडियो बनाना पसंद हैं, तो आप YouTube पर खुद का एक Channel बनाकर उसपर Video Upload कर सकते हैं,

इसके बाद जब आपके बनाये गए YouTube Channel पर 1000 Subscriber तथा 4000 घन्टे का Watch Time पूरा हो जायेगा, तब आप अपने YouTube Channel को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं |

अब वैसे अगर आपको यह मालूम नहीं हैं की आखिर किस तरीके से YouTube से पैसा कमाया जाता हैं, तो मेरे ख्याल से आपको इस Topic को अच्छे तरीके से समझने के हमारा पोस्ट YouTube Se Paise Kaise Kamaye को पढना चाहिए,

उस पोस्ट ने हमने आपको YouTube से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में बताया हैं | जिसको पढ़कर आप बढ़िया तरीके से जान पाएंगे की आखिर हम इस Google के Product YouTube से किस किस तरीके से तथा कितना रुपया कमा सकते हैं |

गूगल के प्रोडक्ट YouTube से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#5. Google play Store से पैसे कमाए

अब दोस्तों अगर आप एक Android User हैं , तो आपको तो मालूम ही होगा , की Play Store कितना उपयोगी प्रोडक्ट हैं , Play Store पर लगभग वो सभी Apps मिल जायेंगे , जो हमारे और हमारे फ़ोन को चलाने के लिए Useful हैं |

अब अगर आप सोच रहे हैं , की आखिर Play Store के जरिये किस तरह पैसा कमाना हैं , तो आपको बता दे की Play Store के जरिये पैसे कमाने के लिए आपको खुद का एक Application बनाकर उसे Google Play Store पर LIST करना होगा |

अब वैसे तो दोस्तों अगर आप एक Normal App भी बना देते हैं , तो उसमे भी आप Google Admob के Ads को दिखाकर पैसे कमा सकते हैं |

लेकिन अगर अपने App के जरिये ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको ऐसा App प्लान बनाना होगा , जिसके जरिये आप लोगो को कुछ Service दे सके , उस आप उस Service के बदले में उनसे कुछ पैसे Charge कर सके |

उदहारण के लिए आप PNG PHOTO Download करने वाली App बना सकते हैं , या आप Photo Resize करने वाला App बना सकते हैं , तथा अपने App में Subscription Model को लगाकर अपने USERS के जरिये पैसे कमा सकते हैं |

गूगल का प्रोडक्ट Google Play Store से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

  • सबसे पहले एक ऐसी Category पर App बनाये जिसका मार्किट में बहुत डिमांड हो
  • Application को Good Looking & User Friendlily बनाये
  • अपने एप्लीकेशन में उपयोगी फीचर्स जुड़े , जिससे लोगो को फायदा मिले
  • Application बना लेने के बाद उसे Open Play Console के द्वारा Play Store में डाले
  • अब जब आपका App Google Play Store में Publish हो जायेगा
  • तो लोग आपके App को Download करेंगे
  • और आपके Paid Feature को खरीदेंगे
  • तो इससे आपकी कमाई होगी, वैसे आप चाहे तो अपने App पर Google Admob के Ads लगाकर भी अपनी App से पैसे कमा सकते हैं |

तो ये था तरीका जिसके द्वारा आप Google Play Store से पैसे कमा सकते हैं, अभी में Google Se Paise Kaise Kamaye के जितने भी तरीके के बारे में बता रहा हूँ,

उससे पैसे कमाने में आपको लम्बे समय तक का इंतज़ार करना पद सकता हैं | लेकिन इनमें कमाई भी दमदार होती हैं , मुझे मालूम हैं की आप लोगो गूगल से पैसे कमाने के ऐसे तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं जिसमे आप तुरंत पैसे कमा सके |

????????नोट कीजिए दोस्तों – दोस्तों अब मैं यहाँ Google से पैसे कमाने के जितने भी तरीके के बारे में बताने जा रहना हूँ, वो बहुत ही Easy हैं, अगर आप इस तरीकों का उपयोग करते हुए गूगल से पैसे कमाने के कोशिश करते हैं तो आप Instantly Google से पैसे कमा लेंगे | तो चलिए शुरू करते हैं गूगल से पैसे कमाने के तरीके के बारे में

Google Play Store से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#6. Google Admob के द्वारा पैसे कमाए

जिस तरह Google का AdSense हैं ठीक उसी प्रकार इसका Admob भी हैं, इन दोनों में सिर्फ इतना फर्क हैं की AdSense के द्वारा हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Ads लगाकर पैसे कमाते हैं, जबकि Admob के द्वारा हम अपने Apps पर Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं |

कुल मिलाकर AdSense Blog, Website, Youtube Channel ETC पर Ads दिखाने के काम करता हैं | जबकि Admob Mobile Application पर Ads दिखाने का काम करता हैं |

अब अगर आप गूगल के प्रोडक्ट Admob से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास Application होना चाहिए, लेकिन अगर आपको App बनाना नहीं आता हैं तो इसमें चिंता लेने वाली कोई बात नहीं हैं. क्योंकि आज के समय में इंटरनेट पर ऐसे सारे वेबसाइट हैं , जहाँ पर आप बिना किसी Coding Knowledge के सिर्फ 5 मिनट में अपना Apps बना सकते हैं, इन वेबसाइट में appsgeyser सबसे पोपुलर हैं |

जहाँ पर आप कुछ ही समय में एक बढ़िया सा App बिना किसी Coding के बना सकते हैं,

अब जब आपने एक App बना लिए हैं तब आप उसपर Google Admob का Ads लगायेंगे, इससे पहले आपको एक Admob Account बनाकर अपने App पर Ads दिखाने के लिए Admob का Approval लेना होगा, इसके बाद आप अपने Apps पर Admob का Ads लगाकर गूगल का अपना प्रोडक्ट Admob के द्वारा बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं |

गूगल का प्रोडक्ट Admob के द्वारा पैसे कैसे सकते हैं?

  • सबसे पहले एक बढ़िया App बना ले
  • अगर आपको App बनने नहीं आता हैं तो आप किसी App Developer की सहायता से भी अपना App बना सकते हैं |
  • इसके बाद Admob Account बनाये
  • अपने App पर Admob का Ads दिखने के लिए Admob का Approval ले ,
  • अब आप Admob Ads Create करके अपने एप्प पर लगाये
  • इसके बाद लोग आपके Apps को डाउनलोड करेंगे
  • और वहां दिखाई पड़ रहे Ads पर Click करेंगे तो इससे आपकी कमाई होगी |
  • और इस तरह आप Google का Product Admob के द्वारा पैसे कमा सकते हैं |

आशा करते हैं की यह जानकारी गूगल से पैसे कैसे कमाए आपको बहुत पसंद आ रही होगी, आप हमें कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं की यह पोस्ट आपको कैसा लग रहा हैं | और अगर आप Admob से पैसे कैसे कमाए के बारे में ज्यादा कुछ समझ नहीं आ रहा हैं तो आप नीचे दिए गए Guide Video को देख सकते हैं इससे आपको आसानी से पता चल जायेगा की किस तरह हम Admob से पैसे कमा सकते हैं |

यह भी पढ़े

Google Admob से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#7. Google Taskmate के द्वारा पैसे कमाए

गूगल Taskmate गूगल का एक धमाकेदार पैसा कमाने वाला Apps हैं, आपको बता दे की Taskmate पर गूगल आपसे कुछ Simple सवाल पूछता हैं जिसका जबाब देने पर आपको Taskmate आपको पैसे भी देता हैं, इससे कमाए हुए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में भी मांगा सकते हैं |

Google Taskmate में आपको आसान सा Task को Complete करना होता होता हैं, इसे आप सर्वे के नज़रिये से देख सकते हैं | दरअसल गूगल Taskmate App के द्वारा अपने कंपनी के गुणवता को Local Area के आधार पर विकसित करना चाहता हैं |

दरअसल जब आप Task Mate में अपना Account बनाते हैं तो अकाउंट बनाते समय आपके Taskmate आपसे आपका Local Address, Local Language etc. के बारे में सारी जानकारियाँ आपसे मांगता हैं, और बाद में उसी Area और Language से संबंधित आपसे सवाल या सर्वे को पूछता हैं, जिसका जवाब देने पर आपको Task Mate के तरफ से पैसे मिलते हैं |

कई लोग जो गूगल से पैसा कमाने के सबसे आसान तरीका के बारे में जानना चाहते हैं तो उन लोगो के लिए Task Mate एक Best App हैं जहाँ पर आप आसान- आसान से सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं . और इससे कमाए हुए पैसे को सीधे अपने बैंक अकाउंट में भी मांगा सकते हैं |

गूगल का प्रोडक्ट TaskMate से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा?

  • सबसे पहले Google Play Store से Task Mate App को डाउनलोड करें
  • अपना Email Id को चुनकर “Get Started” के आप्शन पर क्लिक करें
  • अब Task Mate App को Location की परमिशन दे
  • अगर आपके पास GSTIN Number हैं तो उसकी जानकारी दे
  • आपको जो जो भाषा आता हैं अब उसे चुने
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारी Task आ जाएगी
  • जिसको पूरा करके आप Task Mate App के द्वारा पैसे कमा सकते हैं |
  • इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए Guide Video को ज़रुर देखे |

Google Taskmate से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#8. Google Pay से पैसे कमाए

जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की Google Pay गूगल का एक Banking Application हैं, इस App में Bill Payments के साथ साथ UPI के माध्यम से किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसे बिना किसी ज्यादा जानकारी भरे हुए भेज सकते हैं ” तथा खुद का UPI ID देकर आप अपने पास भी पैसे मांगा सकते हैं |

आपको बता दे की जब आप Google Pay से दूसरों को Payments करते हैं, तो Google Pay के तरफ से आपको हमेशा कोई ना कोई Rewards मिलता हैं, जिसका इस्तेमाल आप Online Shopping, करने के लिए कर सकते हैं |

जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो वहां पर आपको Discount Code का आप्शन मिलता हैं अगर आप Google Pay से मिले हुए Discount Rewards का Use करते हैं तो वहां पर आपको कुछ Extra Discount मिलता हैं |

इसके अलावा Google Pay में आपको Refer & Earn का भी आप्शन मिलता हैं, इसके तहद अगर आप अपने Google Pay के Link को दूसरों लोगो में शेयर करते हैं और अगर आपके शेयर किये Refer Link से कोई आदमी Google Pay को Download करके कम से कम ₹1 का Transaction करता हैं तो इसके बदले में Google Pay आपको ₹102 देता हैं |

गूगल का प्रोडक्ट Google Pay से पैसे कमाने के क्या करना होगा

  • सबसे पहले Google Play Store से Google Pay को डाउनलोड कर ले
  • इसके बाद अपने मोबाइल की सहायता से Google Pay Account बनाये
  • अब अपने बैंक अकाउंट को Add करें
  • अपना एक UPI ID बनाये
  • अब Refer & Earn के आप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद रेफर लिंक को दूसरे लोगो में शेयर करे
  • इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके शेयर किये गए Refer Link से G- Pay को Download करता हैं तो आपको Google Pay ₹102 देता हैं |
  • इस हिसाब से अगर आपके शेयर किये गए Refer Link से 4 लोग भी G-Pay को डाउनलोड कर लेते हैं तो आपकी इससे एक दिन की कमाई ₹408 हो जाती हैं |
  • और इस प्रकार आप Google के प्रोडक्ट Google Pay से पैसे कमा सकते हैं |

????????कृपया ध्यान दे – दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी Google Se Paise Kaise Kamaye आपको बहुत पसंद आयी होगी, और दोस्तों अगर आप गूगल पे से किस तरह से रोज़ ₹500 कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Guide Video को देखे |

Google Pay से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#9. Google AdWords (अब Google Ads) के द्वारा पैसे कमाए

दोस्तों Google AdWords जिसका नाम बदलकर Google ने Google Ads कर दिया हैं , यह Google का एक बहुत Useful Tool हैं , जिसके जरिये आप अपने बिज़नेस को Promote करके पैसे कमा सकते हैं , लेकिन दोस्तों अपने बिज़नेस को Promote कर पैसा कमाने के साथ साथ |

अगर आप Google Ads को अच्छे से सिख लेते हैं , तो आप बड़े बड़े Tech Company में जॉब को पा सकते हैं , तो दोस्तों यहाँ पर कुल मिलाकर आप 2 तरह से Google Ads के जरिये पैसे कमा सकते हैं , चलिए अब हम आपको Google Ads से पैसे कमाने के इन दोनों तरीकों के बारे में अच्छे तरीके से समझा देते हैं |

तो दोस्तों यहाँ देखिये Google Ads के जरिये पैसे कमाने के तरीके |

  • Google Ads का Skill सीख कर पैसे कमाए
  • Google Ads के जरिये अपने बिज़नेस को Promote करके पैसे कमाइए

#1. Google Ads का Skill सीख कर

अब दोस्तों अगर आप एक Smart Person हैं , तो आपको यह मालूम ही होगा , की आज के समय में सभी लोग अपने Business को Online लेकर आ रहे हैं , और यहाँ तक की Online ही अपने Business को Promote कर रहे हैं, और बात करें Online Business को Promote करने की , तो इसमें Google Ads का नाम सबसे ऊपर आता हैं |

Google Ads के जरिये हम YouTube, Google Search Results, Play Store etc, पर अपना Ads चला सकते हैं , तो अगर आप Google Ads का Skill अच्छे से सिख लेते हैं , तो आप इस Skill के बौद्लत किसी कंपनी में जॉब करके या फिर घर बैठे Freelancing करके महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं |

क्योंकि दोस्तों , आज के समय में लगभग हर Company चाहती हैं , की उनके पास कोई ऐसा Employee हो , जो कंपनी के लिए अच्छे से Ads को चला सके , ताकि कंपनी को ज्यादा फ़ायदा हो सके |

तो दोस्तों एक Expert होने के नाते मैं आपको यही सलाह दूँगा , की अगर आप गूगल के जरिये महीने के लाखों रूपए कमाना चाहते हैं , तो इसके लिए आज ही Google Ads का Skill सिख लीजिए |

#2. Google Ads के जरिये अपने बिज़नेस को Promote करके पैसे कमाइए

अगर आपका कोई Online Business हैं , तो आप अपने बिज़नेस को Online Google Ads के जरिये Promote करके अपने बिज़नेस को जल्दी से Grow करके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं ,

इसे आप एक उदाहरण के साथ समझे – अगर आप Affiliate Marketing का बिज़नेस करते हैं तो अगर आप बिना किसी Promotion के Affiliate Marketing करते हैं तो इससे आप ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं | क्योंकि आपका Product अधिक लोगो तक नहीं पहुँच पायेगा, और हम सभी को पता हैं की Affiliate Marketing के Business से हम तभी ज्यादा पैसे कमाएंगे जब हमारे Affiliate Link से कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं “

तो जैसे अगर आप Affiliate Marketing का Business करते हैं तो आप अपने Affiliate Product को Google Adword द्वारा Promote कर सकते हैं, जिससे आपके Affiliate Product को ज्यादा लोग खरीदेंगे, जिससे आपका बिज़नेस भी बढ़ेगा और आपकी कमाई में भी वृद्धि होगी ” और इस प्रकार आप गूगल के Product AdWords से पैसे कमा सकते हैं |

Google Ads का Skill कैसे सीखें

अब दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया हैं , की अगर आपको Google से महीने के लाखों रूपए कमाना हैं , तो इसके लिए आपको Google Ads का Skill सिख लेना चाहिए , अब दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं , की आखिर Google Ads का Skill हम कैसे सिख सकते हैं |

तो मेरे ख्याल से आप कुल 2 तरीकों के द्वारा Google Ads के Skill को सीख सकते हैं, ये तरीके कुछ इस प्रकार हैं |

  • Offline
  • Online

अब दोस्तों अगर आप City Area में रहते हैं , तो आपके शहर में कोई ऐसा Institute ज़रुर होगा , जो Google Ads का Course करवाता होगा , तो आप वहां पर जाकर Google Ads का Course कर सकते हैं ,

वही दोस्तों अगर आप Village Area से हैं , तो मुझे मालूम हैं की आपके आस पास ऐसा कोई भी Institute नहीं हैं , जो आपको Google Ads का Course करवा सके , तो ऐसी स्थिति में आप YouTube पर Wscube Tech YouTube Channel को Visit कर सकते हैं |

इन्होंने अपने YouTube Channel पर बिलकुल FREE में Google Ads का Course Upload करके रखा हैं |

Google Ads से घर बैठे पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#10. Google Map से पैसे कमाए

गूगल मैप गूगल का एक बेहतरीन एप्लीकेशन हैं आप Google Map के द्वारा कही का भी Map बिलकुल फ्री में देख सकते हैं, यही नहीं आप अपने बिज़नेस को गूगल मैप पर बिलकुल फ्री में Add कर सकते हैं | अगर आप किसी ऐसे शहर में जाते हैं जहाँ का रास्ता आपको मालूम नहीं हैं तो उस परिस्थिती में आप Google Map का सहारा ले सकते हैं |

अब आप यह सोच रहे होंगे की Google Map तो एक Normal सा Application हैं जिसमे हम सिर्फ मैप को देख सकते हैं, तो आखिर हम इससे पैसे किस तरह से कमा सकते हैं |

तो दोस्तों आपको बता दे की Google Map से पैसे कमाने के लिए आपको Local Guider बनना होगा, आपको बता दे की Google Local Guide हो होते हैं जो Google map पर नए नए जगहों को जोड़ते हैं तथा Google Map पर Review को लिखते हैं ”

क्योंकि Google Map Local Guider “Google Map” को बेहतर बनाते हैं, इसलिए गूगल समय समय पर अपने Local Guider का हौसला बढ़ाने के तरह तरह के Reward देते रहता हैं , इसके अलावा कभी कभी Google Map अपने Local Guider को Google Pay Credit भी देता हैं, यानि एक ऐसा कूपन जिसमे मौजूद पैसे को आप Google Pay में मांगा सकते हैं |

???????? यात्रीगन कृपया ध्यान दीजिए – गूगल मैप से पैसे कमाने के एक तरीका यह भी हैं, की अगर आपको Google Map पर दुकान, हॉस्पिटल, व्यवसाय, डालने आता हैं, तो आप दूसरे लोगो के बिज़नेस को Google Map पर जोड़ कर इसके बदले में आप उनसे कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं |

मैं खुद एक Local Guider हैं, इसलिए मुझे यह अच्छे से अनुभव हैं की आखिर आप Google Map से किस तरह पैसे कमा सकते हैं, आप चाहे तो मेरा Local Guider Profile भी देख सकते हैं जिसका लिंक यहाँ दिया गया हैं | Click Here

Google Map Local Guider बनकर किस तरह हम गूगल से पैसे कमा सकते हैं ?

  • सबसे पहले आप Google Map Local Guider को Join करें
  • अब कुछ जगहों को Google Map पर जोड़े
  • अपना Point बढ़ाये
  • इसके बाद समय समय पर Google Map आपको तरह तरह के Rewards भेजता रहेगा |
  • और उस तरह आप गूगल मैप से पैसे कमा पाएंगे “

यह भी पढ़े

जानिए कैसे गूगल मैप से पैसे कमाए जाते हैं, / गाइड वीडियो



#11. Google Opinion Reward से पैसे कमाए

वैसे दोस्तों अगर आप एक BGMI या Free Fire Game खेलने के सौखीन हैं, तो आपको Google के इस पैसा कमाने वाला एप के बारे में ज़रुर मालूम होना चाहिए, जिसका नाम Google Opinion Reward हैं, आपको बताते चले की Task Mate की तरह ही Google Opinion Reward App भी Google का Survey Application हैं |

अगर मैं अपने अनुभव के अनुसार कहूँ तो मेरे ख्याल से Google Opinion Reward से पैसा कमाना बहुत ही आसान हैं, आपको बता दे की Opinion Reward में आपको Google के तरफ से छोटे छोटे Survey को पूरा करने का काम मिलता हैं, जिसको अगर आप पूरा करते हैं तो आपको Survey पूरा करने के बदले में Opinion Reward आपको पैसे देता हैं |

लेकिन यहाँ पर हम आपको बता देना चाहते हैं की आप Opinion Reward जितना भी पैसे कमाते हैं, आप उसे अपने Bank Account में Transfer नहीं कर सकते हैं, आप केवल Opinion Reward से मिले हुए पैसे को Google Play Store के Balance के साथ Add कर सकते हैं |

इससे यह फायदा होगा की आपको Free Fire , या BGMI जैसे Game में कुछ Purchase करने के लिए अपने पास के पैसे को लगाकर Redeem Code बनाने की जरुरत नहीं पड़ेगी, आप Opinion Reward से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल करके Play Store पर मौजूद किसी भी Paid App, Book,. को ख़रीद सकते हैं |

Google Opinion Reward से पैसे कैसे कमाते हैं

  • सबसे पहले Google Play Store से Google Opinion Reward को डाउनलोड कर ले
  • अब अपने Gmail-Id की सहायता से Google Opinion Reward अकाउंट बना ले
  • इसके बाद आपको Opinion Reward द्वारा मांगे गए कुछ जानकारी को भरना होगा |
  • अब इसके बाद आपके सामने बहुत सारे “Survey” आ जायेगा
  • आप इन Survey को पूरा करके Google Opinion Reward से पैसे कमा पाएंगे
  • आपके कमाए हुए पैसे को आप अपने Play Store में Redeem भी कर सकते हैं |

#12. Google Classroom से पैसे कमाए

Google Classroom के द्वारा टीचर्स अपने स्टूडेंट्स को Online Assignment, Study Material इत्यादि दे सकते हैं, इसके अलावा आप Google Classroom की सहायता से अपने स्टूडेंट्स से कोई सवाल भी पूछ सकते हैं, हालाँकि आप Google Classroom से डायरेक्ट पैसे नहीं कमा सकते हैं |

लेकिन अगर आप एक टीचर हैं और आप Offline बच्चों को पढ़ाते हैं तो आप उन्ही बच्चों को किसी Online Teaching Apps ( जैसे Zoom ) के द्वारा पढ़ा सकते हैं , तथा उनका Study Material Google Classroom के द्वारा उन्हें दे सकते हैं ” आपको बारी बारी दे Students को Homework देने के जरुरत भी नहीं पड़ेगा |

बस आपको Students को जो भी Homework देने हैं उसे Google Classroom में दाल दे, इसके बाद जितने भी Students आपके Class को Join किये रहेंगे उन सब तक आपका दिया गया Homework पहुँच जायेगा |

तो यहाँ पर हमने देखा की आप Google Classroom से डायरेक्ट पैसे नहीं कमा सकते हैं, लेकिन आप Google Classroom की सहायता से स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़कर अपनी कमाई में वृद्धि कर सकते हैं, क्योंकि आपको तो मालूम ही होगा की आज के समय में offline से ज्यादा online Students पढना पसंद करते हैं |

#13. Google Play Book के द्वारा गूगल से पैसे कमाए

Google Play Book गूगल का एक E-BOOK Platform है, जहां पर आप E-Book को पब्लिश कर उसे बेचकर घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं। आपको बता दे की आप Google Play Book पर जिस भी Book को Upload करेंगे वो Google Play Store के E-Book वाले सेक्शन में दिखाई देगा।

जब आप Google Play Store पर अपना E-Book Publish करते हैं, तो वहां पर आपको E-Book का प्राइस सेट करने का भी ऑप्शन मिलता है, जहां से आप अपने E-Book का प्राइस अपने अनुसार सेट कर सकते हैं, इसके बाद जब भी व्यक्ति Google Play Store से आपके E-Book को खरीदता हैं, तो आपके सेट किए हुए प्राइस के पैसे आपको मिल जाते हैं।

इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप नीचे दिए गए गाइड वीडियो को ज़रूर देखे , इससे आप आसानी से समझ जाएंगे कि आखिर Play Store पर ई-बुक को कैसे बेचा जाता है।


#14. Google Analytics से पैसे कमाए

सबसे पहले आपको बताते चले की Google Analytics आपके वेबसाइट या ऑनलाइन किसी भी प्रकार के प्रोपटी पर आने वाले लोगो का डाटा रिकॉर्ड करके रखता हैं, Google Analytics का यूज आज के समय में लगभग हर वो कंपनी में होता हैं जो अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रमोट करती हैं | और हम अगर इसे साफ़ साफ़ शब्दों में कहे तो Google Analytics का उपयोग आज के समय में लगभग हर डिजिटल मार्केटिंग करने वाली कंपनी में होता हैं |

यही नहीं अगर आपको Google Analytics के बारे में अच्छी तरह से जानकारी हैं, तो आप इससे संबंधित फ्रीलांसिंग कामों को करके भी पैसे कमा सकते हैं, कई कंपनी या लोगो को ऐसे Expert की जरुरत होती हैं जो Google Analytics के बारे में बेहद अच्छे से जानता हो | तो कुल मिलाकर Google Analytics’ से पैसे कमाने के लिए आपको पहले Google Analytics को अच्छे तरीके से सीखना होगा |

इसके बाद आप Freelancing या किसी कंपनी में गूगल एनालिटिक्स से संबंधित कामों को करके गूगल के धमाकेदार टूल Google Analytics से पैसे कमा सकते हैं,

????????कृपया ध्यान दे – वैसे अगर आप Google Analytics से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट ” Google Analytics Se Paise Kaise Kamaye ” को ज़रुर पढ़े |

Google Analytics से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



????????ध्यान दीजिए ना – दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Google से घर बैठे पैसे कमाने के कुल 14 तरीकों के बारे में बता दिया हैं, इस पोस्ट में बताये गए तरीके के अलावा अगर हमें Google से पैसे कमाने के अन्य किसी तरीके के बारे में मालूम चलता हैं, तो हम उसके बारे में भी इस पोस्ट में बता देंगे |

गूगल से पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



गूगल से घर बैठे पैसा कैसे कमाए?

अगर आप गूगल से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप Google के Product Blogger.com के माध्यम से एक फ्री ब्लॉग बनाकर और उसपर Blog Post लिखकर घर बैठे पैसे कमाने का ज़रिया बना सकते हैं, क्योंकि एक बार जब आपके Blog पर ट्रैफिक आने लगेगा,

तो आप अपने Blog पर Google AdSense के Ads को लगाकर घर बैठे ही महीने के ₹30,000 बड़े ही आसानी से कमाने लगेंगे |


मैं गूगल से पैसे कैसे कमा सकता हूं?

अगर आपके मन में यह सवाल हैं, की आखिर मैं गूगल से पैसे कैसे कमा सकता हूँ, तो देखिये दोस्तों गूगल से पैसे कमाने का Top 2 पोपुलर तारिका Blogging और YouTube हैं , एक ब्लॉग बनाकर आप AdSense के Ads के जरिये गूगल से पैसे कमा सकते हैं |

वही YouTube जो की गूगल का ही प्रोडक्ट हैं, उसपर आप किसी टॉपिक पर Videos को बनाकर अपने Videos पर आये Views के मुताबिक़ पैसे कमा सकते हैं |

यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों आशा करते हैं की यह जानकारी “Google Se Paise Kaise Kamaye” आपको बहुत पसंद आयी होगी, हमने इस पोस्ट में आपको गूगल से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया हैं | हमने इस पोस्ट में गूगल से पैसे कमाने के जितने भी तरीके के बारे में बताया हैं | उनमें से कुछ तरीकों के माध्यम से मैं भी ऑनलाइन पैसे कमाता हूँ |

दोस्तों हमें इस पोस्ट को लिखने में बहुत मेहनत लगी हैं, इसलिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों में भी ज़रुर शेयर करें, ताकि वो भी इस पोस्ट को पढ़ के जान सके की आखिर Google से पैसा कैसे कमाया जाता हैं, बाकी आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में बताएगा की यह जानकारी “Google Se Paise Kaise Kamaye” आपको कैसी लगी हैं ”

इसके साथ ही अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं | हम आपके सवाल का जवाब 15 मिनट के अन्दर अन्दर देने की कोशिश करेंगे | बाकी नीचे आप गूगल से पैसे कैसे कमाए से संबंधित कुछ FAQ को देख सकते हैं |

FAQ – गूगल मुझे पैसे दो

गूगल प्ले स्टोर से पैसा कैसे कमाए

अगर आप Google Play Store से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऐसा App बनाना होगा जिसको Use करने के लोगो को आपके App का subscription लेना पड़ेगा, इसके बाद जब आप अपने App को Play Store में Publish कर देंगे तो लोग आपके App को Download करके subscription को खरीदेंगे जिससे आपकी कमाई होगी “

Google की मदद से हम घर बैठे कुछ पैसे कमा सकते हैं

जी हाँ आप गूगल के मदद से घर बैठे महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं, इसके लिए आप Google के प्रोडक्ट Blogger.com के माध्यम से अपना ब्लॉग बना सकते हैं, या आप गूगल का Product Youtube पर वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं |

क्या गूगल मैप समीक्षा और तस्वीरें देखने में भी गूगल की तरफ से समीक्षक को उपहार या पैसे दिए जाते हैं?

हाँ जब कोई भी व्यक्ति Google Local Guider बनकर Google Map में तस्वीरे जोड़ता हैं या किसी जगह का समीक्षा करता हैं तो समय समय पर उस व्यक्ति को Google Map के तरफ से Hotel Discount Coupon Code, Play Store Redeem Code, और अन्य कई तरह के आकर्षक इनाम मिलते हैं |

गूगल 1 दिन में 50000 कैसे कमाए?

अगर आप गूगल से एक दिन में 50000 रूपए कमाना चाहते हैं, तो आप Blogging या YouTube के Business को शुरू कर सकते हैं, इन दोनों Business में आपको Google AdSense के जरिये ही पैसा कमाना होता हैं |

chrome se Paise Kaise Kamaye

वैसे तो दोस्तों Google Chrome आपको ऑफिसियल तौर पर ऐसा कोई भी आप्शन नहीं देता हैं , जिससे आप Chrome का USE करके पैसे कमा सके , लेकिन आप खुद का Chrome Extension बनाकर और उसके द्वारा कोई Service Sell करके पैसे कमा सकते हैं , इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करके Guide Video को देख सकते हैं |

गूगल 1 दिन में ₹ 1000 कैसे कमाए?

अगर आप एक दिन में ₹1000 कमाना चाहते हैं , तो इसके लिए आप Squadstack App पर Part Time Calling के जॉब्स को करिए , आपको बता दे की Squadstack app एक पैसा कमाने वाला एप हैं , जिसपर आप Calling का Jobs को करके डेली 1 हजार रूपए बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

15 thoughts on “2024 में गूगल से पैसे कैसे कमाए ( इन 14 तरीकों से लाखों कमाओ )”

Leave a Comment