बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाए – 14 सबसे आसान तरीके

बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाए – आज के समय बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर हैं, यहाँ तक की आज के समय पढ़े लिखे लोगो को आसानी से नौकरी नहीं मिल रही हैं | ऐसे में आज कल के लोग बिना कुछ किये घर पर खाली हाथ नहीं बैठना चाहते हैं, कुछ लोग तो नौकरी करने का मन भी नही करता हैं |

जिसका कारण यह हैं की अगर हमारे पास कोई ख़ास Skill नहीं हो, तो हमें 12 घंटे काम करने परेंगे और सैलरी के नाम पर सिर्फ 12000 रूपए मिलेंगे | इसलिए कई सारे लोग इन्टरनेट पर bina naukri ke paise kaise kamaye के बारे में सर्च करते रहते हैं |

और अगर आप भी ऐसे व्यक्ति हैं जो दुसरो का नौकर ना बनकर खुद का मालिक बनाना चाहते हैं और बिना नौकरी किये हुए पैसा कमाना चाहते हैं, तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत खाश होने वाला हैं,

हम इस पोस्ट में आपको बिना जॉब किये हुए पैसे कमाने के ऐसे तरीके के बारे में बताएँगे जिसे अगर आप सही तरीके से करते हैं, तो आप ,महीने के 1 लाख से ज्यादा वो भी घर बैठे कमा लेंगे, तो चलिए इस पोस्ट को अब शुरू करते हैं |

Table of Contents

बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाए

#1. ऑनलाइन फोटो बेचकर बिना नौकरी के पैसे कमाए

दोस्तों अगर आपको Photography का सौख हैं, तो आप ऑनलाइन फोटो को Sell करके बिना नौकरी किये हुए महीने के 50 हजार से ज्यादा रूपए कमा सकते हैं | इसके लिए आपको किसी चीज का बढ़िया सा Photo को तैयार करना होगा, फोटो तैयार करने के बाद उसे Photo Selling Website जैसे Shutterstock, Picxy, ImageBazar etc., पर बेचना होगा |

इसके बाद आप जब इन वेबसाइट से आपके Upload किये गए फोटो को डाउनलोड करेंगे तो इससे आपकी कमाई होगी, जिसे आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में भी मांगा सकते हैं, अगर आप इस काम को बिलकुल सही तरीके से करते हैं तो आपको 1 लाख रूपए महीने कमाने से कोई नहीं रोक सकता हैं |

???????? कृपया ध्यान दे – अगर आप फोटो को बेचकर महीने के 2 लाख से ज्यादा रूपए कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ” फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमाए ” को पढना चाहिए, जिसमे हमने फोटो को बेचकर पैसा कमाने के लगभग सभी तरीको के बारे में बताया हैं |

पर इसके लिए आपको High Quality Photos को तैयार करना होगा जिसे लोगो द्वारा अधिक पसंद किया जा सके, अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा हैं , की क्या हम इस काम को मोबाइल फ़ोन से कर सकते हैं, तो इसका जबाब हैं हाँ .. आप बिलकुल अपने मोबाइल फ़ोन के कैमरा से फोटो को तैयार करके तथा उसे Photo Selling Website पर बेचकर बिना नौकरी के पैसे कमा सकते हैं |

ऑनलाइन फोटो बेचकर बिना नौकरी के पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो

मिलिए मशहूर Youtuber Ishan LLB से जो आपको बताएँगे की आप अपने फोटो को किस तरह से Online Sell करके बिना नौकरी किये बिना महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं |



#2. Gromo App के द्वारा बिना नौकरी के पैसे कमा सकते हैं

आपको सबसे पहले बता दे की Gromo App एक पैसा कमाने वाला एप हैं, इस एप के द्वारा आप लोगो का बैंक अकाउंट खोलकर, उन्हें क्रेडिट कार्ड दिलाकर, लोन दिलाकर, डीमैट अकाउंट को खोलकर जैसे कामो को करके पैसे कमा सकते हैं, Gromo App से पैसे कमाना बहुत आसान हैं |

जैसे अगर आपके आस पास ऐसे लोग हैं जिनको अपना Bank Account Open करवाना हैं, तो आप Gromo App के द्वारा व्यक्ति का Account Open करके 750 रूपए तक कमा सकते हैं | लेकिन इसके लिए आपको Gromo App में मौजूद Banks में ही Account को खोलना होगा |

???????? कृपया ध्यान दे – अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, वो भी महीने के 1 लाख से ज्यादा तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ” ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ” को पढना चाहिए, जिसमे हमने ऑनलाइन लाखों रूपए कमाने का Secret Tips बताया हैं |

ठीक वैसे ही अगर आपके पास पास कोई ऐसा व्यक्ति हैं जिनको Credit Card की जरुरत हैं, तो आप Gromo App के द्वारा उस व्यक्ति का Credit Card Issue करके एक क्रेडिट कार्ड जारी करने के बदले में 3000 रूपए तक कमा सकते हैं, यानी अगर आप महीने में 4 व्यक्ति का भी क्रेडिट कार्ड जारी कर देते हैं तो आप महीने के 12000 रूपए बिना नौकरी किये ही कमा लेंगे |

Gromo App से पैसा कमाने के बारे कुछ जरुरी बाते

  • Gromo App में आपको Governments Banks का Account खोलने का आप्शन नहीं मिलता हैं |
  • यहाँ पर आपको कुछ Popular Banks जैसे HDFC , ICICI जैसे प्राइवेट बैंकों में ही खाता खोलने का आप्शन मिलता हैं
  • Gromo App में आपको हरेक बैंक का खता खोलने पर मिलने वाला कमीशन अलग अलग हैं |
  • Gromo App के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा पोस्ट ग्रोमो एप से पैसे कैसे कमाए को पढ़े

Gromo App बिना नौकरी किये पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#3. Blogging के द्वारा बिना नौकरी के पैसे कमाए

दोस्तों अगर आपको लिखना पसंद हैं तो आप घर बैठे Blogging का काम करके बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं, Blogging में आपको एक Blog बनाकर उसपर लिखकर लोगो को जानकारी देना होता हैं, अगर आपको अब भी Blogging के बारे में समझ में नहीं आया तो, आपको बता दे की आप अभी जिस चीज को पढ़ रहे हैं यह भी एक Blog हैं |

जिसमे मैं आपको बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाए के बारे में लिख कर जानकारी दे रहा हूँ, आपको भी ऐसे ही लोगो को किसी विषय के बारे में लिख कर जानकारी देना होता हैं, लेकिन लिखने से पहले सबसे पहले आपको एक Blog बनाना होता हैं, अब Blog को आप Google के Product Blogger.com के द्वारा बिलकुल फ्री में भी बना सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास कुछ पैसे हैं तो आप अपना Blog WordPress पर भी बना सकते हैं |

इन दोनों में बस इतना फर्क हैं की Blogger में आपको अपने ब्लॉग को Customize करने के लिए आपको Coding आना चाहिए , जबकि WordPress में आप Plugin के द्वारा यह काम बड़े ही आसानी से कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको Blogging के बारे में कुछ Idea नहीं हैं, तो मेरे ख्याल से आपको अपना Blog गूगल के Free Product Blogger.com पर ही बनाना चाहिए |

ब्लॉग कैसे बनाया जाता हैं?

ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको Blogger.com पर चले जाना हैं , यहाँ पर आने के बाद आपको CREATE YOUR BLOG के आप्शन पर क्लिक करके Gmail Id के द्वारा अपने ब्लॉग को बना सकते हैं, इसके अलावा अगर आप ब्लॉग कैसे बनाया जाता हैं, इसके बारे में डिटेल्स में जानना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ” ब्लॉग कैसे बनाये ” को पढना चाहिए |

ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमा सकते हैं?

जब आप अपना ब्लॉग बनाकर उसपर किसी विषय के बारे में लोगो को लिखकर जानकारी देते हैं, तो इसके बाद लोग आपके ब्लॉग पर आने लगते हैं, तो ऐसे में जब आपको लगे की लोग आपके ब्लॉग पर आने लगे हैं तो आप अपने ब्लॉग पर Google Adsense के Ads को लगा सकते हैं, Ads लगाने के बाद जब भी कोई आदमी आपके ब्लॉग पर आएगा और Ads पर क्लिक करेगा या Ads को देखेगा, तो इससे आपकी कमाई होगी |

???????? कृपया ध्यान दे – आपको बता दे की ब्लॉग से पैसे कमाने के सिर्फ Google Adsense ही एक मात्र तारिका नहीं हैं, ब्लॉग से आप Affiliate Marketing, Paid Permotion etc, तरीको के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं, अगर आप इन सभी तरीको के बारे में डिटेल्स में जानना चाहते हैं, तो आप हमारा पोस्ट ” Blogging Se Paise Kaise Kamaye ” को जरुर पढ़े |

Blogging के द्वारा बिना नौकरी के पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#4. Freelancing करके बिना नौकरी के पैसे कमाए

Freelancing का मतलब होता हैं स्वंतत्र रूप से काम करना, मतलब अगर आप Offline किसी Company में जॉब करना नहीं चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन दुसरे लोगो के लिए काम करके बिना नौकरी के पैसे कमा सकते हैं, इसमें आपको अपने Skill का उपयोग करके ऑनलाइन दुसरे व्यक्ति का काम करना होता हैं, जिसके बदले में वो आदमी काम पुरे पर आपको पैसे देता हैं |

For Example – अगर आप बहुत अच्छा Video Editing करते हैं, तो आप Freelancing Website जैसे Fivver.com, Freelancer.com etc, पर जाकर अपने आप को Video Editor के रूप में रजिस्टर कर लेना हैं, रजिस्टर करते समय आप वहां अपनी Price Video के Duration के आधार पर सेट कर सकते हैं | जैसे आप वहां बता सकते हैं की अगर मैं 5 मिनट के विडियो एडिटिंग के लिए 500 रूपए चार्ज करता हूँ, और 10 मिनट के विडियो एडिटिंग के लिए 800 रुपया चार्ज करता हूँ |

जब आप अपने आप को सफलता पूर्वक Freelancer Website पर रजिस्टर कर लेंगे, तो आपने जिस भी Skill को Freelancing Website के बारे में बताया था, उसी से सबंधित आपको काम मिलना शुरू हो जायेगा, उदहारण के लिए हम यहाँ पर Video Editor के तौर पर अपने आप को रजिस्टर किया था. तो हमें अन्य लोगो के तरफ से Video Editing का काम मिलने लगेगा, जिस किसी को भी हमसे Video Editing का काम करवाना होगा, वो हमें Freelancer Website पर सम्पर्क करेगा |

वहां पर हमें वह बताएगा की हमें उसके दिए जाने वाले Video को किस तरह से Edit करना हैं, हमें जिस विडियो को एडिट करना हैं,वो विडियो हमें उस व्यक्ति के तरफ से Freelancer Website पर मिल जायेगा, हम वहां से उस Video को Download करके Edit करेंगे, और एडिटिंग का काम पूरा करने के बाद दुबारा उसी साईट पर एडिट किया हुआ विडियो को अपलोड कर देंगे, और बदले में उस आदमी के तरफ से हमें पैसे मिल जायेंगे, ओपर इस तरह आप Freelancing Website से पैसे कमा सकते हैं |

Freelancing से बिना नौकरी के पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#5. Youtube के द्वारा बिना नौकरी के पैसे कमाए

आपको तो शायद मालूम ही होगा की Youtube दुनिया का सबसे बड़ा Video Stremming Plateform हैं, Youtube पर हमें हर केटेगरी का विडियो देखने को मिल जाता हैं, अगर आप बिना नौकरी किये घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Youtube पर किसी विषय से सबंधित विडियो बना सकते हैं |

आपको बात दे की Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Youtube पर एक चैनल बनाना होगा, इसके बाद आपको अपने Youtube Channel पर किसी भी प्रकार का विडियो को अपलोड करना होगा, लेकिन यहाँ पर आपको एक बात का खास ध्यान रखना होगा, आप Youtube पर जो भी Video Upload करेंगे, वो आपका खुद का विडियो होना चाहिए,

जब आप अपना Youtube Channel बनाकर उसपर Video Upload करने लगते हैं, तो इसके बाद जब आपके चैनल पर 1000 Subscriber तथा 4000 घन्टे का Watch Time पूरा हो जाता हैं, तब आप अपने Channel को Monetize करके Adsense की मदद से Youtube से पैसे कमा पाएंगे |

यह भी पढ़े

Youtube से बिना नौकरी के पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#6. Instagram Reels बनाकर बिना नौकरी के पैसे कमाए

अगर आप नए जामने के लड़के या लड़की हैं , तो मुझे म्नालुम हैं की आप लोगो को Reels Video बनाना बहुत पसंद होगा, तो अगर आपको Reels बनाना पसंद हैं तो अब आप Reels Video बनाकर भी बिना कही काम किये पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको अपने Instagram Account को Creator Account में Switch कर लेना है |

अपने Account को Creator Account में Switch करने के बाद अब आपको अपने Instagram पर Quality Reels Video बनाकर Upload करना होगा, इसके बाद अगर आपके Reels Video पर ज्यादा View आते हैं (करीब 50K ) तो Instagram से आपको Reels Play Bonus मिलता हैं,

यह Reels Play Bonus $30 से लेकर $5000 तक हो सकता हैं, आपके Reels Video पर ज्यादा Views आयेंगे तो आपको ज्यादा डॉलर का Reels Play Bonus मिलेगा, अगर आपके Reels पर कम View आते हैं तो आपको कम Play Bonus मिलेगा |

लेकिन Instagram Reels Video से पैसे कमाने का सिर्फ Reels Play Bonus ही तरीका नहीं हैं, इसके अलावा भी Instagram Reels Video से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, इन तरीको में Affiliate Marketing, Brand Permotion, etc, जैसे पोपुलर पैसे कमाने के तरीके भी शामिल हैं |

???????? कृपया ध्यान दे – अगर आप घर बैठे Reels Video बनाकर महीने के 50 हजार से ज्यादा रूपए कमाना चाहते हैं, तो मुझे लगता हैं की आपको हमारा आर्टिकल ” Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye ” को पढना चाहिए

यह भी पढ़े

Instagram Reels से पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#7. Quora पर सवाल जवाव करके पैसे कमाए

आपको सबसे पहले बता दे की Quora एक Question Answer Website तथा एप हैं, यहाँ पर आप सवाल जवाव करके पैसे कमा सकते हैं, जो लोग बिना नौकरी के पैसे कमाना चाहते हैं Quora उनके लिए एक बेस्ट पैसा कमाने वाली वेबसाइट हो सकता हैं |

Quora से पैसे कमाने की लिए आपको Quora पर किसी एक विषय पर मंच (Space) बनाना होगा, इसके बाद आपको लोगो के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाव देना होगा, Quora पर लगभग सभी तरह के सवाल मिल जाते हैं जिसका जवाव आप लिखकर दे सकते हैं, आप यह काम अपने मोबाइल फ़ोन से भी कर सकते हैं |

आप जब Quora पर किसी व्यक्ति के सवाल का जवाव देते हैं, तो आपके द्वारा दिया गया जबाब आपके Space में Add हो जाता हैं, इसके बाद आप Quora Ads Sharing के द्वारा अपने Quora Space पर आये View के मुताबिक़ पैसे कमा सकते हैं | आप इतना समझ लीजिये की आपके लिखे गए जवाव पर जितना ज्यादा View आएगा, आपकी उतना ही अधिक कमाई होगा |

मेरे ख्याल से Quora उन लोगो के लिए बहुत बढ़िया वेबसाइट हैं, जो घर बैठे बिना नौकरी किये सवाल जवाव करके पैसे कमाना चाहते हैं | क्योंकि यहाँ पर आप सवाल का जवाव देते हैं और आपके जवाव को जितना अधिक लोग पढेंगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी, और इस तरह आप बिना नौकरी किये Quora से पैसे कमा सकते हैं |

यह भी पढ़े

Quora से बिना नौकरी के पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#8. Affiliate Marketing के द्वारा बिना नौकरी के पैसे कमाए

अगर आप घर बैठे रोज 1000 रूपए बड़े ही आसानी से कमाना चाहते हैं, तो मेरा सलाह हैं की आपको Affiliate Marketing का बिजनेस शुरू करना चाहिए, अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता हैं इसके बारे में कुछ नहीं मालूम हैं. तो हमने एक पोस्ट में इसके बारे में बताया था, इसलिए अगर आप इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा पोस्ट Affiliate Marketing क्या हैं को जरुर पढ़े |

वैसे हम यहाँ पर आपको Affiliate Marketing के बारे में थोड़ा Short Cut जानकारी दे रहे हैं, आपको बता दे की Affiliate Marketing एक ऐसी प्रक्रिया हैं जिसमे आप किसी Company के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ कर उस कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं जिसके बदले में वह कंपनी आपको पर प्रोडक्ट सेलिंग पर कुछ कमीशन देती है |

भारत में भी ऐसे बहुत सारी Company हैं जो आपको एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का मौका देती हैं, इन Company में Amazon , Flipkart , Hostinger जैसे बड़ी कंपनी भी शामिल हैं | इनके एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का तरीका बहुत आसान हैं | उदहारण के लिए अगर आप Amazon के Affiliate Marketing Program को Join करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पहले इन Company के Affiliate Program से जुड़ जाना हैं |

इसके बाद आपको इन Company के प्रोडक्ट को अपने एफिलिएट लिंक में बदलकर अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर देना हैं, इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके शेयर किये गए एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं, तो उस प्रोडक्ट के प्राइस का कुछ हिस्सा आपको मिल जाता हैं , और इस प्रकार आप किसी भी ऑनलाइन कंपनी के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन करके बिना नौकरी के पैसे कमा सकते हैं |

Affiliate Marketing से बिना नौकरी के पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#9. Dailyhunt के द्वारा बिना नौकरी के पैसे कमाए

अगर आप घर बैठे News लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो Dailyhunt आपके लिए एक Best Option हैं, आपको बताते चले की Dailyhunt भारत का एक न्यूज़ पोर्टल हैं, जिसपर देश विदेश तक की ख़बरे पढने को मिलती रहती हैं, अब इन खबरों को लिखने के लिए Dailyhunt को हमेशा से भारी मात्रा में Local Reporter की जरुरत होती हैं. स्थानीय न्यूज़ को Dailyhunt Portel पर लिख सके |

बस आप इसी का फायदा उठाकर घर बैठे Dailyhunt कम लिए न्यूज़ या किसी विषय पर आर्टिकल लिखकर बिना नौकरी के अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं, Dailyhunt पर न्यूज़ लिखकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको dhcreator.dailyhunt.in पर जाकर एक Dh Creator Account बनाना होगा, अकाउंट बनाने के बाद Dailyhunt Team आपके अकाउंट को Review करती हैं, तथा इसे 15 दिनों के अन्दर अन्दर Approve कर देती हैं |

एक बार जब आपका Dailyhunt Account Approve हो जाता हैं, तो आप यहाँ पर न्यूज़ के साथ साथ किसी अन्य विषय के बारे में आर्टिकल लिख सकते हैं, आपके लिखे गए आर्टिकल या न्यूज़ पर जितना ज्यादा व्यू आएगा , Dailyhunt आपको उतना ही ज्यादा पैसे देगा जैसे अगर आपके लिखे गए News या आर्टिकल पर ज्यादा 10 हाजर View आ जाता हैं तो Dailyhunt इसके बदले में आपको लगभग 400 रूपए देती हैं | जिसे आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में भी मांगा सकते हैं |

???????? कृपया ध्यान दे – अगर आप Dailyhunt से पैसे कमाने के बारे में पुरी जानकारी चाहते हैं, तो आप हमारा पोस्ट ” Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye ” को जरुर पढ़े, जिसमे हमने Dailyhunt से पैसा कमाने तक से लेकर उसे Bank Account में Withdrawal करने का पूरा Process Step By Step बताया हैं |

Dailyhunt से बिना नौकरी के पैसे कमाने के बारे में / गाइड विडियो



#10. Facebook पर विडियो बनाकर बिना नौकरी के पैसे कमाए

हम से लगभग सभी लोग Facebook का इस्तेमाल करते हैं, हम फेसबुक का इस्तेमाल मुख्य रूप से अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट रहने के लिए करते हैं, पर क्या आपको मालूम हैं की जिस तरह आप Youtube पर एक Youtube Channel बनाकर ओर उसपर Video Upload करके Views के मुताबिक पैसे कमाते है |

ठीक उसी प्रकार आप Facebook पर एक Facebook Page बनाकर तथा उसपर Video Upload करके अपने Video पर आये Views के मुताबिक़ पैसे कमा सकते हैं | लेकिन जैसे Yourtube पर 1000 Subscriber तथा 4000 घन्टे का Watch Time पूरा करने पर ही आपके Channel का Monetization Enable होता हैं, ठीक उसी प्रकार Facebook पर जब आपके Page पर 1000 Followers तथा 600000 का Watch Minute Complate हो जाता हैं, तभी आप अपने Page को Facebook Ads द्वारा पैसे कमा सकेंगे |

तो यहाँ पर मैं यही कहाँ चाहता हूँ की जो लोग घर बैठे बिना नौकरी किये पैसे कमाना चाहते हैं, वो Facebook पर विडियो बनाकर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं, आप फेसबुक पर कैसा भी Video बनाकर अपलोड कर सकते हैं, उदहारण के लिए अगर आपको Comedy करना पसंद हैं, तो आप Facebook पर Comedy Video बनाकर अपलोड कर सकते हैं ‘ वैसे ही अगर आपको Fact बताना पसंद हैं तो आप Facebook पर Fact Video बना सकते हैं |

???????? नोट कीजिये – अगर आप फेसबुक से जल्दी और 0 फोलोवेर्स पर पैसे कमाना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको हमारा पोस्ट ” Facebook Se Paise Kaise Kamaye ” को पढ़ सकते हैं “

यह भी पढ़े

#11. Zupee पर गेम खेलकर बिना नौकरी के पैसे कमाए

वैसे अगर आप बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाए के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको बता दे की आप Zupee App के द्वारा भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं, आपको बताते चले की Zupee App एक पैसा कमाने वाला गेम हैं, यहाँ पर आप Ludo, Snakes जैसे ढेर सारे Populer Games को खेलकर पैसे कमा सकते हैं |

लेकिन आपको Zupee App में मौजूद किसी भी गेम को खेलने से पहले कुछ रूपए Entry Fees के तौर पर देनी होती हैं, आप यह समझ लीजिये की आप जितना ज्यादा Entry Fees वाला गेम में भाग लेंगे जितने पर आपको उतना ही जिया रूपए मिलेंगे | लेकिन आपको बता दे की आप यह गेम तभी खेले जब आप गेम खेलने में चैंपियन हो नहीं तो आप इस से पैसे कमाने की जगह पैसे गवा भी सकते हैं |

यह भी पढ़े

जुपी से बिना नौकरी किये हुए पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#12. E-book बनाकर बिना नौकरी के पैसे कमाए

E-Book का नाम तो आपलोगों ने जरुर सूना होगा , आपको बता दे की E-Book को हम लोग इलेक्ट्रॉनिक्स बुक्स भी कहते हैं, वह किसी भी किताब का लॉक तोड़ने का उपाय जिससे कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल में आसानी से डाउनलोड करके पढ़ा जा सकता है, अगर आपको किसी दूसरे के बारे में लिखना अच्छा लगता है तो आप उसमें से कई बुक तैयार करके ऑनलाइन बेचकर बिना नौकरी किए पैसे कमा सकते हैं |

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने E-Book को तैयार करना होगा, जब आप अपने E-Book को तैयार कर ले, तो आप उसे Amazon Kindle, Google Play Book जैसे वेबसाइट पर अपनी E-Book को Sell कर सकते हैं, अगर आपका E-Book अच्छा होगा तो करीब लाखों लोग आपके e-book को ख़रीद सकते हैं क्योंकि आज के समय में लोग मोबाइल में ही किसी किताब को पढ़ना पसंद करते हैं |

E-Book बनाकर पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#13. Dailymotion से बिना नौकरी के पैसे कमाए

Dailymotion पर आप Youtube और फेसबुक की तरह ही विडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं, और इसमें आपको Youtube की तरह ही आपके विडियो पर ads चलती हैं, जिससे आपकी कमाई होती हैं, यहाँ पर अगर आप चाहे तो बिना विडियो बनाये भी पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको Youtube से विडियो Download करके Dailymotion पर अपलोड कर देना हैं |

और Dailymotion की खाश बात यह हैं की यहाँ पर आपको Youtube की तरह 1000 Subscriber तथा 4000 घंटे का Watch Time पूरा होने का इंतज़ार नहीं करना होता हैं, बल्कि आप यहाँ O Followers रहते हुए भी अपने, Dailymotion के विडियो को Monetize करके घर बैठे बिना नौकरी किये अच्छी-खासी इनकम कर सकते हैं |

DailyMotion से बिना नौकरी के पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



#14. MPL से बिना नौकरी के पैसे कमाए

सबसे पहले तो अगर आप ” MPL App ” के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको बता दे की Mpl एक पैसा कमाने वाला गेम हैं , जहाँ पर आप पैसा कमाने वाला लूडो गेम से लेकर बबल शूटर जैसे गेमो को खेलकर पैसे कमा सकते हैं | साथ ही इस App के द्वारा आप Cricket, Football, जैसे Sports Game के Fantasy Team भी बना सकते हैं |

तो अगर आप बिना नौकरी किये लाखों रूपए कमाना चाहते हैं, और आपको गेम खेलने या Cricket के बारे में जानकारी हैं, तो मेरे ख्याल से आपको कम से कम एक बार MPL App को ज़रूर TRY करना चाहिए |

लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं हैं की आप MPL App से लगातार पैसा कमाते ही जायेंगे, दरअसल आप यहाँ से पैसा कमाने के जगह पैसा को गँवा भी सकते हैं, क्योंकि जब आप MPL में कोई Game खेलते हैं |

तो सबसे पहले तो आपको Entry Fees को चुनना होता हैं, आप यहाँ जितना ज्यादा Entry Fees वाला गेम को खेलेंगे, जितने पर आपको उतना ही ज्यादा पैसे मिलेंगे, उदाहरण के लिए जैसे अगर आप यहाँ 10 रूपए Entry Fees वाला Game को खेलते हैं |

तो जितने पर आपको 17 रूपए मिलते हैं, और Entry Fees और Winning Amount MPL App में मौजूद लगभग सभी Game का समान ही होता हैं |

यहाँ पर Game को खेलने से पहले ही आपको अपने Entry Fees को UPI Apps के जरिये Deposit करना होता हैं, लेकिन वही अगर आप पहली बार इस App को Download कर अपने आप को Register करते हैं, तो आपको कुछ Bonus Amount दिया जाता हैं |

जिसका इस्तेमाल करके आप कुछ समय तक इस App में बिना पैसे को Deposit किये गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं , तो अगर आप घर बैठे बिना जॉब के पैसे कमाना चाहते हैं, तो मैं आपको यही सलाह दंगा की आप कम से कम एक बार MPL App को ज़रुर TRY करें |

MPL App की मदद से बिना नौकरी के पैसे कमाने के बारे में / गाइड वीडियो



यह भी पढ़े

निष्कर्ष

तो दोस्तों अब हमें आशा नहीं पुरी उम्मीद हैं, की आपको हमारा यह पोस्ट ” बिना नौकरी के पैसे कैसे कमाए ” बहुत पसंद आया होगा , मेरा इस Blog Post को लिखने के पीछे यही मकसद रहा हैं, की मैं उन लोगो को बिना नौकरी के पैसे कमाने के तरीके के बारे में बता सकूँ |

जो अपने जीवन में किसी के ऊपर काम करना नहीं चाहते हैं, अब दोस्तों अंत मैं हम यही कहना चाहते हैं, की हमने इस Blog Post ” Bina Naukri Ke Paise Kaise Kamaye “ को लिखने में काफी मेहनत की हैं | इसलिए अगर आप इस Post को अपने दोस्तों में शेयर करके अच्छा सा कमेन्ट कर देते हैं |

तो हम आपके बहुत आभारी हो जाते हैं, इसके आलवा दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट से सबंधित कोई समस्या या कोई सवाल हैं, तो आप हमें उसके बारे में नीचे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते हैं | हम 15 मिनट के अन्दर अन्दर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देने की कोशिश करेंगे |

बाकी आप यहाँ निचे बिना नौकरी के पैसे कमाने से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण FAQ को पढ़ सकते हैं, जिसे लोगो के द्वारा बहुतो बार पूछा जाता हैं |

FAQ – Bina Naukri Ke Paise Kaise Kamaye

बिना काम के बहुत सारे पैसे कैसे कमाए?

बिना काम के बहुत सारे पैसे कमाने के लिए आपको अपने पैसे को पहले शेयर मार्किट में लगाना होगा, क्योंकि पुरी दुनिया में सिर्फ शेयर मार्किट ही एक ऐसा तरीका हैं जहाँ पर आप बिना काम किये बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं |

गूगल से पैसा कैसे कमाया जाता है?

Google Adsense – गूगल का एक ऐसा प्रोग्राम हैं जिसके जरिये आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन (Ads) लगाकर पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा अगर आप गूगल से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारा पोस्ट ” गूगल से पैसे कैसे कमाए ” को पढ़े

बिना नौकरी के पैसे कमाना क्या सभव हैं

हाँ इन्टरनेट पर ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिसको करके आप बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं, इन तरीको में Blogging, Affiliate Markerting, Youtube etc, जैसे पोपुलर तरीके भी शामिल हैं |

Sonu Kumar is a professional blogger who writes content related to Make Money, Job, and Business on his blog Earnwithsonu.in

Leave a Comment